रविवार, 18 अक्टूबर 2020

ग्वालियर में 12 प्रत्याशियों के नामांकन फार्म निरस्त ,19 अक्टूबर नाम वापिसी का आखिरी दिन


 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्राप्त हुए नाम-निर्देशन पत्रों की शनिवार 17 अक्टूबर को संवीक्षा (जाँच) की गई। जाँच में जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 39 उम्मीदवारों के नाम-निर्देशन पत्र विधिमान्य (सही) पाए गए हैं, जबकि 12 उम्मीदवारों के नामांकन विभिन्न त्रुटियों की वजह से अस्वीकार (निरस्त) हो गए हैं। 
जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने यहाँ कलेक्ट्रेट स्थित अपने-अपने कक्षो में नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। इस दौरान प्रत्याशीगण एवं उनके अभ्यर्थी भी मौजूद रहे। संवीक्षा की कार्रवाई प्रेक्षकगणों ने भी देखी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में एक उम्मीदवार, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में 7 उम्मीदवार एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) में 4 उम्मीदवार का नामांकन अमान्य घोषित किया गया। 
जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। इनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर में 11 उम्मीदवार, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में 14 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा.) के 14 उम्मीदवार शामिल हैं। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमायेंगे, इसकी तस्वीर नाम वापसी के बाद साफ होगी। 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपनी अभ्यर्थिता (नाम) वापस ले सकते हैं। इस दिन यह प्रक्रिया प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संपादित होगी। नाम वापसी के बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव चिन्ह आवंटित कर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी। 
इनकी नामजदगी हुई निरस्त
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर –  शक्तिराज शर्मा । 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व –  आनंद सिंह कुशवाह,  शोभा सिंह, राजेश,  निरोत्तम, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान,  भुवनेश सिंह तोमर (लवली) व  नरेश चन्द्र शर्मा। 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा) –  आकाश धानुक, प्रभा गाँधी, रणवीर सिंह व  धर्मेन्द्र चौधरी । 
विधानसभा क्षेत्रवार अब तक चुनाव मैदान में इतने उम्मीदवार 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर –  प्रद्युम्न सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी, सुनील शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस,  हरपाल मांझी बहुजन समाज पार्टी,  अनिल कुमार परिवर्तन समाज पार्टी,  चीना बेगम पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) व रोशन बेग समाजवादी पार्टी।  जितेन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह तोमर, धीरज यादव, राज डण्डौतिया माई के लाल व सुनील शर्मा सभी निर्दलीय । 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – महेश बघेल बहुजन समाज पार्टी,  मुन्नालाल गोयल (मुन्ना भैया) भारतीय जनता पार्टी, डॉ. सतीश सिकरवार इंडियन नेशनल कांग्रेस,  सुनील शर्मा सपाक्स पार्टी व  हेमन्त राम पुरे पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)।  केशकली जाटव, जावेद खान, नरेश कुमार सिंह, पोहप सिंह वर्मा, बालमुकुंद नामदेव, महेन्द्र कुमार बघेल, मुकेश, विनोद कदम व  मीनाक्षी जैन सभी निर्दलीय । 
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) -  इमरती देवी भारतीय जनता पार्टी,  सुरेश राजे इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री संतोष गौड़ बहुजन समाज पार्टी,  अवतार सिंह राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा,  जसवंत सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) व  राकेश सिंह परिहार समाजवादी पार्टी । सर्वश्री अनिल अगरैया, धर्मेन्द्र सिंह, आर डी मण्डेलिया, मिथुन कोरी, राजेन्द्र सिंह, लाल कृष्ण इंजीनियर, हरचरण लाल राजौरिया व प्रीति जाटव सभी निर्दलीय । 


डेढ़ महीने में पहली बार कोविड के उपचाराधीन रोगियों की संख्या आठ लाख से नीचे

डेढ़ महीने में पहली बार कोविड के उपचाराधीन रोगियों की संख्या आठ लाख से नीचे कुल संक्रमितों के केवल 10.70 प्रतिशत सक्रिय मामले
भारत ने कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। डेढ़ महीने के बाद पहली बार कोविड के उपचाराधीन रोगियों की संख्‍या आठ लाख से नीचे आई है।
देश के कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज 7,95,087 है। यह आंकड़ा कुल मामलों का केवल 10.70प्रतिशत ही है। इससे पहले 1 सितंबर को कोविड मामलों की संख्या 8 लाख से नीचे (7,85,996) थी।
हर दिन ठीक होने वाले कोविड रोगियों की अधिकतम संख्या के साथ ही, भारत में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज करने का चलन जारी है।
भारत में इस महामारी से उबरने वालों की संख्या भी सर्वाधिक है। कुल 65 लाख से अधिक (65,24,595) रोगी इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामलों और स्वस्थ होने वालों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और अब यह 57,29,508 तक पहुंच चुका है।
पिछले 24 घंटों में 70,816 रोगी ठीक हुए और उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि 62,212 नए पुष्ट हुए मामले हैं। देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 87.78 प्रतिशत हो गई है।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा संवर्धित देशव्यापी चिकित्सा अवसंरचना, केंद्र के मानक उपचार प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन और डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और पहली पंक्ति के कार्यकर्ताओं के समग्र समर्पण तथा प्रतिबद्धता के कारण ही भारत में मृत्यु दर में कमी आई है और इसके साथ ही रोगमुक्त होने वालों की कुल संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां पर सर्वाधिक कोविड मरीज़ ठीक हुए हैं और यह विश्व स्तर पर सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है। भारत में मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है। ये सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट के परिणामस्वरूप हैं।
पुष्ट हुए नए मामलों में से लगभग 78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से ही सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में केवल एक दिन में 13,000 से अधिक मरीज़ स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद कर्नाटक में 8,000 से अधिक रोगी संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में 62,212 नए पुष्ट मामले दर्ज किए गए।
इनमें से 79 प्रतिशथ मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। महाराष्ट्र अभी भी 11,000 से अधिक मामलों के साथ सबसे आगे है इसके बाद कर्नाटक और केरल आते हैं। इन दोनों राज्यों में 7,000 से अधिक नए मामलों की संख्या दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में 837 कोविड मरीज़ों की मौत हुई है। इनमें से लगभग 82 प्रतिशत मौतें दस राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में ही हुई हैं।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक एक दिन में 306 रोगियों की मौतें हुई हैं।
केंद्र, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में राज्य और केंद्रशासित प्रदेश सरकारों का पूरी तरह से समर्थन कर रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में उच्च स्तरीय केंद्रीय दलों की प्रतिनियुक्ति की है। इन राज्यों में हाल के दिनों में नए कोविड रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है।
केंद्रीय दल कोविड महामारी के नियंत्रण, निगरानी, ​​परीक्षण, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण उपायों तथा पॉजिटिव मामलों के कुशल नैदानिक ​​प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में राज्य के प्रयासों में पूरी मदद करेंगे। केंद्रीय दल समय-समय पर निदान और आगे की कार्रवाई से संबंधित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने में भी इनका मार्गदर्शन करेंगे।


रूसी वैक्सीन को भारत में तीसरे चरण के परीक्षण को मंजूरी

नई दिल्ली lभारत में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के दूसरे और तीसरे चरण के प्रायोगिक परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने परीक्षण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। परीक्षण से देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीन के असर का पता लगाया जा सकेगा।


16 सितंबर को रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) और डॉ. रेड्डी के बीच भारत में स्पुतनिक वी के परीक्षण और वितरण को लेकर सहमति बनी थी। डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरी के सह-प्रबंधक और प्रबंध निदेशक जी.वी.प्रसाद के अनुसार यह एक महत्वपूर्ण विकास है, जो हमें भारत में क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने की स्वीकृति देता है। उन्होंने कहा कि हम महामारी से निपटने के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले आरडीआईएफ ने कहा था कि भारत में हैदराबाद की कंपनी डॉ. रेड्डी को वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक आपूर्ति की जाएगी l


 


शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

सरकार करेगी डिजिटल मीडिया पत्रकारों को पीआईबी मान्यता देने पर विचार

नई दिल्ली। | सरकार ने शुक्रवार को कहा कि निकट भविष्य में वह डिजिटल समसामयिक विषयक एवं समाचार मीडिया निकायों के संवाददाताओं, छायाकारों और वीडियोग्राफरों को पीआईबी मान्यता जैसे लाभ देने पर विचार करेगी। केंद्र ने डिजिटल मीडिया निकायों से अपने हितों को आगे बढ़ाने एवं सरकार के साथ संवाद के लिए स्वय-नियमन संस्थाओं का गठन करने की भी अपील की।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि यह कदम उद्योग संवर्धन एवं अंदरूनी व्यापार विभाग के प्रेस नोट के अनुरूप सरकार के निर्णय की दिशा में उठाया गया है। सरकार ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से समसामयिक विषयों एवं खबरों के अपलोडिंग/स्ट्रीमिंग के लिए सरकारी अनुमोदन मार्ग से 26 फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी दी थी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फिलहाल पारंपरिक मीडिया (प्रिंट एवं टीवी) को जो लाभ प्राप्त हैं, भविष्य में उन्हें उन निकायों को देने पर वह विचार करेगा जो डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी समसामयिक विषयों एवं खबरों के अपलोडिंग/स्ट्रीमिंग में लगे हैं।
बयान के अनुसार ऐसे मीडिया को जो सुविधाएं देने पर वह गौर करेगी , उनमें उसके संवाददाताओं , छायाकारों, वीडियोग्राफरों को पीआईबी मान्यता, आधिकारिक संवाददाता सम्मेलन में भागीदार समेत पहुंच आदि शामिल हैं। उसके बाद ऐसे लोगों को सीजीएचएस लाभ, रियाायती रेल किराया आदि भी मिल पायेंगे।Hindustan


कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प ले - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

 सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट


 


सागर l आज सागर की  सुरखी विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश  के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  का आगमन हुआ जिसमें राहतगढ़ क्षेत्र की दशहरा मैदान में एक सभा  का आयोजन रखा गया l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया एवं सुरखी की विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को प्रचंड बहुमत से जिताने व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से कहा गया कि कार्यकर्ता ही पार्टी को जीत दिलाते है।


कार्यक्रम में  कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर सांसद राजबहादुर से नरयावली विधानसभा विधायक प्रदीप लारिया  सागर विधायक शैलेंद्र जैन भाजपा जिला अध्यक्ष एवं सभी जिले की भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे l


नवरात्रि को लेकर वल्देवगढ़ थाना परिसर में शांती समिति बैठक आयोजित

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़



टीकमगढ़-(वल्देवगढ़)l नवरात्रि को लेकर आज वल्देबगढ़ थाना परिसर मे शान्ती समिति की बैठक रखी गई जिसमे माता पंडाल के सदस्यो,टेन्ट हाउस बालो को आमंत्रित किया गया यह शान्ती समीती की बैठक एसडी एम संजय कुमार एवं थाना प्रभारी वैजनाथ शर्मा की उपस्थिति मे संपन्न की गई एसडीएम संजय कुमार ने माता पंडाल के सदस्यो एवं टेन्ट बालो को सोशल डिस्टेंसींग के नियम बताये और कहा की डी जे पूर्णतरूबन्द रहेगा सभी लोग उचित दूरी बनाकर रहेगे मुह पर मास्क जरूर लगाये।थाना प्रभारी वैजनाथ शर्मा ने हिदायत दी की जहा जहा माता बिराजमान है वहा के सभी माता पंडाल के सदस्य थाना परिषर मे सूचित करे यदि पंडाल परिषर मे कोई व्यक्ति उपद्रव करता है तो इसकी सूचना तुरंत थाने मे दे और कहा की ज्यादा भीड इकठ्ठा ना करे सोशल डिस्टेंसींग का पालन करे डी जे पूर्णतरूबन्द रहेगा रेली ना निकाले माता विसर्जन मे 10से12 लोग जा सकेगे इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार,थाना प्रभारी वैजनाथ शर्मा सीएमओ त्रिपाठी जी और देवी पंडाल के सदस्य एवं टेन्ट शामयाना वालो के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।



 अग्रसेन जयंती पर निकली प्रभात फेरी


ग्वालियर।   आज शनिवार को अग्रवाल समाज के वंशज महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चन करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अग्रसेन जयंती पर होने वाली प्रतियोगिताओं को कोरोना संक्रमण के चलते लॉक कर दिया गया है। अग्रसेन जयंती पर आज सुबह दौलतगंज स्थित अग्रसेन पार्क से विशाल प्रभात फेरी निकाली गई।


इस प्रभात फेरी में समाज के लोग बैंडवाजों के साथ ध्वज लेकर चल रहे थे। प्रभात फेरी दौलतगंज अग्रसेन पार्क से शुरू होकर महाराज बाडा. सराफा बाजार, राम मंदिर, दाल बाजार पहुंची जहां समाजबंधुओं व व्यापारियों ने स्वागत किया। इसके बाद यह प्रभात फेरी लोहिया बाजार, पाटनकर बाजार, दौलतगंज होते हुए अग्रवाल उद्यान पर पहुंची, जहां महाआरती महाराजा अग्रसेन की गई। इस मौके पर मनोज गोयल, संदीप सांघी, सचिन अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रविंद्र सिंघल, प्रमेद गर्ग, प्रेम सरावगी, जगदीश सिंघल, संजय अग्रवाल, संजय सिंगल, दीपक जैन, सुरेश बंसल, राजेश ऐरन, राजकुमार सिंघल, अशोक सिंघल, कमल गोयल, प्रशंत गर्ग, मनीष वांदिल, अशोक गर्ग, गिरधारी अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल सहित सैकड़ों  बधु शामिल थे ।


नवरात्रि का महापर्व शुरु, पंडालों में विराजी सिंहवाहिनी


 ग्वालियर। सिंहवाहिनी मां दुर्गा आज सुबह से पंडालों में गाजे- रातभर बाजे के साथ शुभ मुहूर्त में पहुंच रही हैं। दुर्गा प्रतिमा स्थापना से 7.पहले विधि-विधान के सथ घट स्थापना की गई। आज शनिवार शैलपुत्री को शारदीय नवरात्रि का पर्व विशेष संयोगों के सथ शुरू हो गया जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। कोरोना संक्रमण के चलते माता की कोरोना मूर्ति स्थापित करने वाले भक्त एहतियात बरत रहे हैं और विधि विधान के साथ प्रतिमाओं को स्थापित किया जा रहा है। नवरात्रि हिदायत के पहले दिन मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ नजर आरही है। व्रतधारी कर भी माता की भक्ति करते हुए सुबह से व्रत रखे हुए है।


 सिंहवाहिनी मां दुर्गा की प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित करने के लिए सुबह से ही भक्त मूर्तिकारों के यहां खड़े नजर आ रहे है और मूर्तिकर भी प्रतिमाओं को फइनल टच देने के लिए में रातभर जुटे रहे।


 कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया

15 माह में कांग्रेस सरकार ने निभाए - थे 574 वचन: नाथ 



भोपाल । प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया। जिसमें उसने 52 नए वचन दिए हैं। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के पहले उनका जारी हुआ वचन पत्र के उन्होंने 574 वादे पूरे कर दिए थे।


नाथ ने कहा कि वे (बीजेपी) चुनाव में पाकिस्तान,चीन की बात कर रहे थे, इन्होंने बेरोजगारी, किसानों की बात नहीं की, वे चाहते हैं कि जनता का ध्यान दूसरी तरफ लग जाए।लेकिन इस बार जनता शिवराज सिंह के बातों में नहीं आने वाली उपचुनाव में तमाचा मारेगी।नाथ ने बताया कि इस वचन पत्र में गोवर्धन सेवा योजना, किसान कर्ज माफी पूरी करना। बिना ब्याज किसानों को कर्ज देना भी इसमें जोड़ा है। हमने प्रदेश के भविष्य का तीन साल का नक्शा बनाया है। भाजपा ने प्रदेश का भविष्य चौपट किया है। नाथ ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि 40 साल तक किसी ने मुझ पर कोई आरोप लगाया नहीं। ये व्यापमं, डंपर, ई-टेंडरिंग की बात नहीं करते।ये जानते थे कि यदि सरकार नहीं गिराई तो अगले महीने से इनके खुलासे होने वाले थे। नाथ ने कहा कि सात महीने से इनका चुनाव चल रहा था हमारा तो 4 दिन से चुनाव शुरू हुआ है।


 


18 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष 



 छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे। व्यवसायी जन सफलता से खुश रहेंगे। धन के आगमन की संभावना रहेगी। आई टी और मीडिया  में जॉब करने वालों को सफलता मिलेगी। राजनीतिसे सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। किसी नए व्यवसाय के बारे में योजना बना सकते हैं। दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा। लाल रंग शुभ है। नेत्र  विकार  से कष्ट संभव है।श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।


वृष 



 धन के आगमन की व्यवस्था बनेगी।मीडिया तथा बैंकिंग की सर्विस करने वाले उन्नति करेंगे। स्टूडेंट्स अपने करियर में सफलता से प्रसन्न रहेंगे। आई टी और मैनेजमेंट फील्ड के जातक भी आशातीत सफलता की प्राप्ति करेंगे। जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा। लव लाइफ शानदार रहेगी। मधुमेह विकार से कष्ट संभव रहेगा। नारंगी रंग शुभ है। गो माता को केला खिलाएं। माता दुर्गा के मंदिर में कपूर जलाएं।


 मिथुन 



 किसी को दिए  गए धन के वापसी की संभावना रहेगी। कई दिनों से लंबित कार्य पूर्ण होगा। लव लाइफ तनाव पूर्ण  रहेगी।  श्री कृष्ण मंदिर में तुलसी का पत्ता चढ़ाएं। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगा। नीला रंग समृद्धि कारक है। रोग वृद्धि  की संभावनाएं रहेंगी। गाय को पालक खिलाना  पुण्य दायी हैं। दुर्गाशप्तशती का पाठ करें।


 कर्क 



आपका मन चंचल रहेगा। धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे। आध्यात्मिक उत्कर्ष की प्राप्ति होगी। घर के कार्यों में रुचि रहेगी।   बैंकिंग ,टीचिंग और आई टी के जातक सफलता की प्राप्ति करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन भाग्यवृद्धि कारक है। स्वास्थ्य से सुख मिलेगा। सफेद रंग शुभ है। चावल का दान करें। माता काली की पूजा करें।


 सिंह 



व्यापार  में सफलता की प्राप्ति होगी। मीडिया और आई टी फील्ड में आपके कार्यों से आपके अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। इंजीनियरिंग और एम बी ए के छात्रों को नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। किसी रिश्तेदार के आगमन से खुश रहेंगे । लव लाइफ अच्छी नहीं रहेगी। बहते जल में नारियल प्रवाहित करें। आज का शुभ रंग है नारंगी। पीला रंग समृद्धि कारक है। वैवाहिक जीवन  खुशहाल रहेगा। गाय को केला खिलाएं। 


 कन्या 



 धार्मिक कार्यों में रुचि से मन प्रसन्न रहेगा। आई टी और मार्केटिंग फील्ड के जातक अपने काम में उन्नति करेंगे। प्रगति के मार्ग में आने वाली बाधाएं खत्म होंगी। धन के आगमन के रास्ते बनेंगे। जीवन साथी द्वारा दिया उपहार आपको प्यार से भर देगा। आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी। आज धन के व्यय को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। बी पी से परेशांनी हो सकती है। हरा रंग शुभ है। कौए को रोटी खिलाएं ।


 तुला  



जॉब सम्बंधित रुका कार्य सफल हो सकता है। मार्केटिंग ,आई टी और बैंकिंग में  कार्य करने वाले जातक आज अपने कार्य से खुश रहेंगे। धन का व्यय होगा। अपनी प्रगति से खुश रहेंगे। प्रेम भरे जीवन में खूबसूरत यात्रा हो सकती है। स्वास्थ्य सुख में बढ़ते सुगर से परेशानी हो सकती है। माता दुर्गा  का ध्यान करते रहें। बहते जल में  तांबा प्रवाहित करें।



वृश्चिक 



आई टी और मीडिया के लोग अपने करियर को आज नया मोड़ देंगे। आज धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे। धन का आगमन कुछ ज्यादा हो सकता है। लव लाइफ अच्छी नहीं रहेगी। श्री कृष्ण उपासना करें। दाम्पत्य जीवन में जीवन साथी को समय दें। पुत्र को लेकर प्रसन्न रहेंगे। सफेदऔर नारंगी रंग शुभ है। मसूर की दाल का दान करें। सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ करें।


धनु 



उच्चाधिकारियों से प्रसन्न रहेंगे। आज अपने कार्यों से आप संतुष्ट भी रहेंगे। आई टी, मार्केटिंग और मीडिया फील्ड के जातकों के लिए कई नवीन अवसर उपलब्ध रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति होगी।  नारंगी रंग शुभ है। दुर्गा के मंदिर में कपूर जलाएं


 मकर 



आपकी  मेहनत और काम के प्रति लगन आज सफलता का नया आयाम दिलवा सकती है। रुके कार्य पूरा करेंगे।  मार्केटिंग,सेल्स और आई टी फील्ड के जातक अपने टारगेट को प्राप्त करेंगे। छात्र सफल रहेंगे।  सफेद और नीला रंग शुभ है। हेल्थ बहुत अच्छी रहेगी । तिल का दान करें। 


कुंभ



 धन का व्यय आज कुछ ज्यादा ही हो सकता है। आई टी और मैनेजमेंट फील्ड के लोगों के जाब चेंज के अवसर बन सकते हैं।  रियल स्टेट तथा मार्केटिंग से सम्बद्ध लोग अपने टारगेट को प्राप्त करेंगे। दाम्पत्य जीवन में  किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। लव लाइफ सुखी नहीं नहीं रहेगी। श्री कृष्ण मंदिर में पीत वस्त्र का दान करें। 
 मीन 



 छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। इंजीनियरिंग और मेडिकल के विद्यार्थी सफल रहेंगे। आई टी, बैंकिंग और मैनेजमेंट से सम्बद्ध जातक सफल रहेंगे। मधुमेह के रोग से परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। पीला और सफेद रंग समृद्धि कारक है। चने की दाल का दान करें। माता  दुर्गा के मंदिर में कपूर जलाएं और लौंग अर्पित करें। 


 


पंचायत नयाखेरा के रोजगार सहायक ने हमारे घर के दरवाजों को बंद करा दिया, आदिवासियों का आरोप 

रोजगार सहायक ने आरोप को गलत बताया, कहा नियमानुसार कार्यवाही की गई


प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड   


 




निवाडी । पंचायत  नयाखेरा के आदिवासी लोगों ने रोजगार सहायक पर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत नयाखेरा मैं पदस्थ महेंद्र प्रताप सिंह गौर रोजगार सहायक ने सचिव एवं सरपंच के साथ मिलकर आदिवासी लोगों के मकानों के दरवाजों को जेसीबी मशीन से दरवाजों के आगे मिट्टी डालकर दीवाल निर्माण कार्य कर दरवाजों को बंद कर दिया है लोगों ने आरोप लगाया है कि रोजगार सहायक मंदिर की बाउंड्री की आड़ में आदिवासी गरीब लोगों के मकानों के दरवाजों को बंद करा रहा है साथ ही पहले से स्थित रास्ते को बंद करके उस पर दीवाल निर्माण का कार्य कर दिया गया है आदिवासी लोगों ने मांग करते हुए कहा है कि रोजगार सहायक को घरों के आगे रास्ता देना होगा और साथ ही बरसात के पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य किया जाना होगा साथ ही ग्रामीण आदिवासी लोगों ने बताया है कि हमने कलेक्टर  निवाड़ी तहसीलदार  निवाड़ी जनपद सीईओ निवाड़ी एवं अन्य विभागों में आवेदन पत्र दिया है,लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है ।
इनका कहनाः-
रोजगार सहायक महेंद्र प्रताप सिंह गौर कहना है कि यह जो कार्य किया जा रहा है वह आगनवाड़ी की भूमि मे किया जा रहा है साथ समस्त ग्राम हित के लिए ही कार्य कराया जा रहा है आंगनबाड़ी की भूमि मे जो बाउंड्री बनाई जा रही है उसके बगल से 3 आदिबासी लोगो के मकान है जो की अतिक्रमण किए हुये है और सरकारी कार्य मे बाधा डाल रहे है जिन दरबाजों को बंद किए जाने की बात किए जाने की बात की जा रही है  वह उनका पीछे का हिस्सा है शासकीय भूमि मे है इन लोगो के घरो के दरवाजे पक्की सड़क की ओर है इन लोगो के आरोप झूठे है एवं निराधार है ।
 


Featured Post

वर्षा जल निकासी के लिये नालों से हटाया अतिक्रमण

  ग्वालियर  29 जुलाई ।  नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्...