रविवार, 25 अक्टूबर 2020

क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य - प्रद्युम्न सिंह तोमर


ग्वालियर l शनिवार को ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 36 में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने मोहल्ले, गली और कॉलोनी जाकर वोट मांगे। इस दौरान लोगों ने उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जबकि कई जगह पर तुलादान भी हुआ। भाजपा प्रत्याशी तोमर ने गेंडे वाली सड़क से जनसंपर्क की शुरुआत की और उसके बाद बकरा मंडी, मूर्ति मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, पचौरी मोहल्ला, जीवाजीगंज, नला पट्टर, कार्तिकेय मन्दिर, मोटे महादेव, गोल का मंदिर क्षेत्र में पहुंचकर वोट मांगे।


जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं वह आपकी वजह से, आपने एक-एक वोट देकर इस सेवक को सेवा का अवसर दिया। आपकी सेवा में कोई कमी नही रहने दूंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जो चहुमुंखी विकास का मंत्र है उसमें खरा उतरूंगा। उन्होंने आमजन से तीन नवम्बर को कमल के फूल का बटन दबाकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर खेमचन्द गुरबानी, गुरुमुख करोसिया, शब्बीर खान, मोहन विश्वकर्मा, सचिन पचौरी, विनोद अष्ठया, देव बड़ोरी, नितिन जोशी, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।


जनता को गुमराह करने वालों मतदाता सबक सिखाये-सिकरवार


ग्वालियर। आपने जिसको जनमत से चुनकर जनप्रतिनिधि बनाया, उसने अपने निजी स्वार्थ के लिए आपके जनमत और विश्वास को बेच दिया, उससे बदला लेने का समय आ गया है। वर्ष 2018 में झूठे वादे करके और जनता को गुमराह करके जनमत हासिल कर चुनाव जीत लिया और उसके बाद आज तक वो व्यक्ति आपके द्वार वापस नहीं आया है और अब वो वापस आ रहा है, फिर से आप सभी से झूठे वादे करने और जनमत मांगने। लेकिन अब उसे जनता जनमत नहीं उसके द्वारा बेचे गए जनमत की सजा देगी। यह बात ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांवोस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने बैठकों एवं जनसंपर्क के दौरान कही।


उन्होंने न्यू अशोक कॉलोनी, सिद्धेश्वर नगर. ओम नगर, रोहित नगर, सुरेश नगर, न्यू सुरेश नगर, फूलसिंह बरैया वाली गली, पी.एन.टी. कॉलोनी, खलिपा कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, मधुवन कॉलोनी, सब्जी मंडी, मयूर मार्केट, मयूर नगर, बंगाली वाली गली, वनखंडेश्वर नगर, गोदाम बस्ती, न्यू नेहरू कॉलोनी, गोपालपुरा में घर-घर जाकर सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया।


शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

सुर्खी उपचुनाव: शांतिपूर्ण निष्पक्षता से चुनाव कराने के निर्देश सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला  ने दिये

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला  ने सुर्खी उपचुनाव को देखते हुए शांतिपूर्ण निष्पक्षता से चुनाव कराने की निर्देश निर्वाचन के सभी कर्मचारियों को समझाते दिये।उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गलती नहीं होना चाहिए । बैठक में सागर जिला कलेक्टर  भी शामिल हुए l


कलेक्टर आशीष भार्गव ने जिले के नागरिकों को महाअष्टमी, नवमीं और विजयादशमी की बधाई दी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  



निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव ने जिले के नागरिकों को महाअष्टमी, नवमीं और विजयादशमी की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पारंपरिक हर्ष और उल्लास के साथ पर्व मनाएं। यह पर्व आमजन के जीवन में सुख-समृद्धि लाए तथा नागरिकों के जीवन में खुशहाली बढ़े। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि करोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं जागरूक रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
सोमवार को भी दशहरे का अवकाश घोषित
    श्री भार्गव ने बताया कि विजयादशमी 25 और 26 अक्टूबर को दोनों दिन मनाई जा रही है। इसके दृष्टिगत मध्यप्रदेश शासन द्वारा 26 अक्टूबर सोमवार के दिन भी शासकीय अवकाश रहेगा। दशहरे का यह शासकीय अवकाश, पूर्व में घोषित रविवार के अवकाश के अतिरिक्त रहेगा। पूर्व में रविवार को घोषित विजयादशमी का शासकीय अवकाश यथावत रहेगा।  


 


मीडिया अवार्ड के लिये  20 नवम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग  


निवाड़ी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये 4 श्रेणियों में 20 नवम्बर 2020 तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। मीडिया समूह की मतदाता जागरूकता अभियान की गुणवत्ता, कवरेज/मात्रा की सीमा, जनता पर प्रभाव के सबूत और कोई अन्य प्रासंगिक कारक संबंधी कार्यो के आधार पर प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और सोशल मीडिया के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर यह पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
    पुरस्कार के लिये प्रविष्टियाँ श्री पवन दीवान अवर सचिव (संचार) भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोका रोड, नई दिल्ली पिन कोड 110001  के पते पर  20 नवम्बर 2020 तक पहुंच जाना चाहिये। प्रविष्टियों में नाम, पता, फोन, फैक्स नम्बर और ई-मेल एड्रेस अवश्य लिखा हो। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2021 को यह पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।





अब सभी कर्मचारियों की, कार्यालयों में उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  
निवाड़ी । भारत सरकार के अनलॉक-5 के निर्णय एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगातार किए जा रहे अनुरोध के परिप्रेक्ष्य में, कार्यालयों में कार्यक्षमता में वृद्धि करने की दृष्टि से अब अधिकारियों के ही समान सभी कर्मचारियों की, सभी कार्यालयों में उपस्थिति भी शत-प्रतिशत रहेगी। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
      कार्यालयों में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक कर्मचारी को स्वयं एवं अन्य की सुरक्षा के हेतु मास्क का उपयोग करना होगा। प्रत्येक कर्मचारी के लिए अनिवार्य होगा कि वह कार्यलयीन अवधि में मास्क से मुँह एवं नाक ढंककर रखें तथा बात करते समय मास्क को नीचे न करें। कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग के लिए परस्पर पर्याप्त दूरी रखें। सम्पर्क में आने वाली सतहें, दरवाजों के हैंडल, हैंण्डरेल, शौचालय इत्यादि को नियमित रूप से सेनेटाईज किया जाए। अभिवादन के लिए आपस में हाथ न मिलायें तथा एक साथ बैठकर चायध्भोजन इत्यादि न करें। नियमित रूप से साबुन-पानी तथा एल्कोहल युक्त हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करें। कोविड-19 संबंधी कोई भी लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण हों तो तत्काल फीवर क्लीनिक में परीक्षण करायें तथा संबंधित कार्यालय प्रमुख को सूचित करें।  


 


विधायक की पहल : होल्ड लगे प्रधानमत्री आवास के हितग्राही निकाल सकेगे राशि

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 



टीकमगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगरीय निकाय द्वारा हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा हितग्राहियों के खातों पर उनके स्वामित्व प्रमाण पत्र लेने के लिए खातों पर होल्ड लगाया गया था। इससे हितग्राही राशि निकालकर निर्माण कार्य नहीं करा पा रहे थे।
इस बात को लेकर नगर के हितग्राहियों ने क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी गोस्वामी से शिकायत की। शिकायत को विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल ही पत्राचार किया। इसमें कलेक्टर और नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखते हुए खातों से होल्ड हटवाने को कहा गया। विधायक की पहल के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीता कैलासिया ने हितग्राहियों के खातों से होल्ड हटा दिया है। अब हितग्राही उन खातों से योजना की राशि का आहरण कर सकते हैं। खातों से होल्ड हटने के बाद हितग्राहियों में खुशी देखी गई l


आईपीएल का सट्टा खिलाते दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मौके पर  दबोचा

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 



टीकमगढ़ l पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एस.डी.ओ.पी.कृष्ण पाल सिंह के द्वारा जुआड़ियों एवं सटोरियों को पकडऩे हेतु सख्त आदेश दिये गये । आदेश के पालन मे थाना प्रभारी कोतवाली सुनील शर्मा ने उपनिरीक्षक अनफासुल हसन ,आरक्षक कपिल शर्मा ,आरक्षक आशीष, आरक्षक भूवनेश्वर ,आरक्षक शैलेन्द्र की एक टीम गठित की गई  है l इस टीम के द्वारा शिवम जैन तनय श्रीपाल जैन उम्र 21बर्ष निवासी राजमहल रोड़ टीकमगढ़ एवं पप्पू उर्फ अरूण जैन तनय रामकिशोर जैन उम्र 53 बर्ष निवासी इंद्रपुरी कालोनी को आईपीएल किक्रेट मैच का सट्टा बुकिंग कर सट्टा खिलाते सट्टा की पर्चीयां डोट पेन एवं बीस हजार रूपये नगदी सहित गिरफ्तार करने मे सफलता पाई l सटोरियों के विरूद्ध सट्टा एकट के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।



निवाड़ी नगर के वार्ड क्रमांक 1 मे हुई भव्य महा आरती और वितरित हुआ छप्पन भोग का प्रसाद 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  



निवाड़ी l नगर में जगह-जगह देवी प्रतिमा की स्थापना की गई है जैसा की नवरात्रि का आज आठवां दिन है इसी उपलक्ष्य मे आज नगर के वार्ड क्रमांक 1 तकिया मोहल्ला मैं मूर्ति स्थापना कमेटी के द्वारा भव्य महा आरती एवं छप्पन भोग प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने मां जगदंबे की महाआरती में भाग लिया साथ ही कमेटी के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने कोरोना की इस घातक महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया और मास्क लगाकर आरती में भाग लिया कमेटी के सदस्यों ने छप्पन भोग के प्रसाद को समस्त आरती में आए हुए भक्तों को वितरित किया


हवन पूजा के साथ कन्या भोज शुरू


ग्वालियर। सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग के संयोग में आज शनिवार को दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है। नवरात्रि के आठवे दिन को माता आदि शक्ति के महागौरी स्वरूप की पूजा हो रही है और घरों में कन्या पूजा व भोजन कराया जा रहा है। कोरोना के कारण इस साल भंडारे व कन्या भोजन के बराबर हो रहे हैं। आज सुबह से ही भगवती के दरवार में हवन शुरू हो गए और कन्या भोज के साथ प्रसादी वितरण किया जा रहा है। देवी मंदिरों में भक्तों की भीड लगे हई है और भक्त मंदिर के बाहर कन्याओं को उपहार भी दे रहे है। महामाई के दरबार में अरदास करते हुए भक्त सुख समृद्धि और खुशहाली की दुआ मांग रहे हैं तो वहीं भक्तों की टोलियां भी भक्ति की शक्ति मां दुर्गा के दरबार में पहुंच रहे हैं। आज अष्टमी पर देवी मंदिरों में सबसे ज्यादा भीड़ नजर आ रही है। शहर में स्थित मांढरे वाली माता, नहर वाली माता, मंशा देवी, चामुण्डा देवी, छोटी करौली, वैष्णो देवी, भेलसे देवी माता सहित शतला माता मंदिर पर भक्तों की अपार भीड़ है और भजन पूजन किया जा रहा है।


इस चुनाव में जनता कालिया नाग का मर्दन करेगी -अभिलाष पांडे


ग्वालियर l चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बिगड़ते बोलों के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कहा है कि इस चुनाव में जनता कालिया नाग का मर्दन करेगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व  सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा मंत्री श्रीमती इमरती देवी को लेकर की गई आइटम वाली टिप्पणी अब उनके लिए एटम बम साबित होगी, यह बम 3 नवंबर को फटने वाला है। यहां बीजेपी के इलेक्शन वार रुम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पांडे ने कहा कि यह चुनाव असाधारण चुनाव है। इस बार सत्य और असत्य के बीच सीधी जंग है।


एक तरफ प्रदेश के युवा, महिलाओं और किसानों से झूठ और छल के बल पर सत्ता हथियाने वाले लोग हैं और दूसरी ओर मध्यप्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाने वाली पार्टी है। जनता के बीच हमारा नीचे तक पहुंच रखने वाला संगठन तो है ही, साथ ही 15 साल तक प्रदेश की जनता के बीच विश्वास का गहरा रिश्ता भी है। दोनों दलों की चुनावी रणनीति में बड़े अंतर के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे वरिष्ठ नेतृत्व की लंबी श्रृंखला है तो दूसरी ओर एक व्यक्ति घूम रहा है जबकि बाकी सब नेता अलीगढ़ के ताले में बंद हैं। खास बात ये भी है कि अगर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कहीं भी प्रचार के लिए जाएंगे तो भाजपा के 10 हजार वोट वैसे ही बढ़ जाएंगे। चुनाव में युवा मोर्चा की भूमिका के सवाल पर श्री पांडे ने कहा कि युवा मोर्चा ने पंचायत स्तर पर स्पेशल 11 की टीम तैयार की है। साथ ही हर बूथ पर युवाओं का दल तैनात रहेगा। लोगों तक सरकार की नीति व योजनाओं को पहुंचाने के लिए बाइक रैली, नवमतदाता सम्मेलन, युवा सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों पर खास फोकस रखा गया।


 


Featured Post

कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन : भुवनेश्वर वाजपेई (सोनू), अध्यक्ष संजय दीक्षित सचिव बने

     ग्वालियर ।कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन कान्यकुब्ज सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष  श्री कौशल वाजपेई की अध्यक्षता और सचिव संज...