शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

कोरोना नियमो का पालन करते हुए मनाये जाएंगे त्योहार 

 शहर की मुख्य सड़कों पर निकला गया फ्लैग मार्च, शांति समिति की बैठक कर दी जानकारी 


अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़



टीकमगढ़। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर, एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एबं धार्मिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में ये निर्णय लिया गया कि कोरोनाकाल को देखते हुए कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए धार्मिक त्यौहार मनाए जाएंगे। बैठक में कहा गया कि ईदमिलादुन्नबी पर जुलूस नही निकाला जाएगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। इसके अलाबा रावण दहन भी सांकेतिक किया जायेगा।
नवरात्र, दशहरा पर्व और ईदमिलादुन्नबी त्यौहार को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रशासन ने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए कोविड-19 के तहत पर्व मनाने की समझाइश दी। कलेक्टर सुभाष द्विवेदी और एसपी प्रशांत खरे के द्वारा नजरबाग स्थित नजरबाग मैदान का निरीक्षण किया गया ।
प्रशासन के द्वारा एक दिन पहले ही शांति समिति की बैठक में के रावण दहन का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते नजरबाग मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए । ने बताया कि कोविड-19 के तहत पहले रावण दहन का निर्णय नहीं लिया गया था ,लेकिन महामारी पर जिले में नियंत्रण की स्थिति के साथ ही शांति समिति की बैठक में हिंदू संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए केवल 5 व्यक्तियों के द्वारा के रावण दहन की व्यवस्था की जा रही है । जिससे बरसों पुरानी चली आ रही परंपरा जारी रहे।
नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा के साथ ही आपसी सौहार्द के साथ ही नवरात्र, दशहरा पर्व एबं ईदमिलादुन्नबी मनाने की अपील की गई l


कलेक्टर दीपक सिंह  ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

सागर से यशवंत चौधरी कि रिपोर्ट



सागर l सागर कलेक्टर दीपक सिंह  ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 3 नवंबर को मतदान होना हैl जिसको देखते हुए कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा कहा गया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए l मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र के व्यक्तियों से बात करते हुए कहा कि आपका मतदान केंद्र कहां है आपको वोट डालने में वहां तक जाने में कोई समस्या तो नहीं जिसमें उनके साथ निर्वाचन संबंधी अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी साथ थे l


शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र एवं महिला ज्ञानालयों के संबंध में आधारभूत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड




निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में महत्वकांक्षी योजना मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र एवं महिला ज्ञानालयों के संबंध में आधारभूत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज ओरछा स्थित शासकीय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा ज्ञानालय ग्रामों के पंचायत सचिवों का आधारभूत उन्मुखीकरण किया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा उत्साह एवं अभिरुचि के साथ दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने तथा बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से पूर्ण करने का आह्वान किया गया। साथ ही प्रौढ़ शिक्षा एवं शाला त्यागी बालिकाओं को समर्पित इस कार्यक्रम में महिला जनसमुदाय से सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर विशेषतः मॉडल आंगनवाड़ी की संकल्पना, उसके दायित्वों, बच्चों को प्रदाय की जाने वाले सुविधाओं इत्यादि की जानकारी दी गई एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के आवश्यक सुझाव तथा समस्यायें भी सुनी गई। इसके तरह नवीन पहल के रूप में महिला ज्ञानालय हेतु चिन्हित 3 ग्रामों लाडपुरा, बिरोराखेत तथा असाटी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पंचायत सचिवों को महिलाओं से ग्रह भेंट के द्वारा विशेष प्रयास कर ज्ञानालय कार्यक्रम से जोड़ने हेतु समझाईश दी गयी। कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री डीके दीक्षित तथा श्रीमती ऋजुता चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा ज्ञानालय ग्रामों के पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


ग्वालियर 15 विधान सभा प्रत्याशी सुनील शर्मा 23 अक्टूबर को विधान सभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे

ग्वालियर 15 विधान सभा प्रत्याशी सुनील शर्मा 23 अक्टूबर को विधान सभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव सुनील शर्मा के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे ।


आज का कार्यक्रम: 


सुबह 08 बजे


जनसंपर्क, जनसंपर्क वाई-12, हजीरा, 9 नं. पुलिया के पास l


दोप.03 बजे


जनसंपर्क 01, किशनगंज, डिडयालाl


शाम 6.30 बजे


 अरुण यादव  की जनसभा वार्ड- 11, चार शहर का नाका l


शाम 07 बजे


नुक्कड़ सभा, वार्ड- 04, कुशवाह मोहल्ला, बहोड़ापुर l


शाम 08 बजे


 अरुण यादव  की जनसभा वार्ड- 06, सत्यनारायण का मोहल्ला l


24 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि


आज कड़ी मेहनत और परीक्षा का समय है परंतु आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी रहेगी परिवार की सुख सुविधाओं के प्रति भी आपका पूरा योगदान रहेगा l
आज आप कन्या पूजन करें लाभकारी होगा l


वृष राशि


बदलते परिवेश की वजह से कुछ नीतियां जो आपने बनाई है वे आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी बीमा तथा निवेश संबंधी कार्यों में भी पैसा लगाना उत्तम रहेगा कुछ समय केंद्रित होकर अपने ही बारे में मनन व चिंतन करें इससे आपको अपने कई सवालों के उत्तर मिलेंगे l आज आप कन्याओं को वस्त्र प्रदान करें लाभकारी होगा l


मिथुन राशि


कुछ महत्वपूर्ण लोगों के सानिध्य में रहकर आपने जो अपनी कुछ पूर्ण योजनाएं बनाई है वे सफल होंगी समय से आपका ध्यान अपने व्यक्तित्व और पर्सनैलिटी को निखारने में भी लगा हुआ है और इसमें काफी हद तक आपको उपलब्धि भी हासिल हो रही है l आज आप कन्याओं को खीर खिलाएं लाभकारी होगा l


कर्क राशि


दूसरों पर अधिक निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें समय के साथ किए गए कार्यों के परिणाम भी उचित प्राप्त होते हैं इसलिए अपनी छिपी हुई प्रतिभा को समझें और उसको सही दिशा में लगाएं lआज आप व्यायाम और योग पर अधिक ध्यान देंगे तो उचित रहेगा l


सिंह राशि


परिवार में कुछ समय से चल रही अव्यवस्था और अनुशासनहीनता को दूर करने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाएंगे और उसमें कामयाब भी रहेंगे घर के किसी व्यक्ति के विवाह को लेकर मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी l आज आप दुर्गा जी को अनार का भोग लगाएं लाभकारी होगा l


कन्या राशि


सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में आपका समय व्यतीत होगा इससे आपके संपर्क सूत्र भी बढ़ेंगे और सामाजिक मान सम्मान में भी वृद्धि होगी किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद व शुभकामनाएं आपको वरदान की तरह प्रतीत होंगी l आज आप दुर्गा जी को नींबू अर्पित करें लाभकारी होगा l


तुला राशि


आज ग्रह स्थितियां यह संदेश दे रही हैं कि अपने बारे में ही सोचें और अपने लिए ही काम करें आज कोई भी सावधानीपूर्वक लिया गया निर्णय निकट भविष्य में आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां प्रदान करने वाला है l आप दुर्गा जी को चुनरी और नारियल चढ़ाएं लाभकारी होगा l


वृश्चिक राशि


कुछ पारिवारिक विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे जिससे आपसी संबंधों में पुन मधुरता आ जाएगी संतान की शिक्षा या कैरियर संबंधी किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर विचार विमर्श होगा आपका स्वाभिमान व आत्मविश्वास आपकी उन्नति में सहायक रहेगा l आज आप दुर्गा जी को नारियल बतासे चढ़ाएं लाभकारी होगा l


धनु राशि


इस समय ग्रह स्थितियां और भाग्य आपके पक्ष में है आपकी प्रतिभा और क्षमता सबके सामने उजागर होगी जिससे आपको अपनी कार्य क्षमता इस्तेमाल करने का उचित अवसर भी प्राप्त होगा समय आपके पक्ष में है इसका भरपूर सम्मान करें lआज आप दुर्गा जी को श्रंगार सामग्री चढ़ाएं लाभकारी होगा l


मकर राशि


 आज अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है अपनी क्षमताओं व ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें कुछ समय समाज सेवी संस्था की सहायता में भी व्यतीत होगा l आज आप सिद्धि कुञ्जिका स्त्रोत का पाठ करें लाभकारी होगा l


कुम्भ राशि


 अपनी कार्य क्षमता और योग्यताओं को पहचानें समय आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियां तैयार कर रहा है घर और समाज में आप किसी विशेष उपलब्धि को लेकर सम्मानित भी होंगे कोई धार्मिक यात्रा भी संपन्न हो सकती है lआज आप दुर्गा जी को खीर पूड़ी का भोग लगाएं लाभकारी होगा l


मीन राशि


 आज प्रतिदिन की दिनचर्या से हटकर कुछ नवीन तथा अपनी हॉबी संबंधी कार्यों में समय व्यतीत करेंगे जिससे आप अपने आपको हल्का फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे घर की साफ सफाई संबंधी कार्यों में भी आपका सहयोग रहेगा l आज आप दुर्गा पूजन करें लाभकारी होगा l


दशहरा पूजन 25 अक्टूम्बर को अबूझ मुहूर्त भी इस दिन

कई बार तिथियों का सूर्योदय समय बदलना सामान्य जन को  त्योहारों को मनाने में फर्क  लगता है आज मनाए या कल ऐसी स्थिति में तिथियो का निर्णय आवश्यक हो जाता है।
 ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अक्टूम्बर को अष्टमी तिथि सुबह 06:56 से शुरू होगी और इसी दिन दुर्गाष्टमी, महाष्टमी मनेगी।
24 अक्टूम्बर को सुबह 06:56 बजे से नवमी तिथि शुरू होगी 24 अक्टूम्बर को महानवमी पूजा उपासना रहेगी।
25 अक्टूम्बर को सुबह 07:41 बजे से दशमी तिथी शुरू होगी जो 26 अक्टूम्बर को  सुबह 09:00 बजे तक रहेगी ।
इस लिए 25 अक्टूम्बर को ही दोपहर के समय दशमी तिथि है। इसी दिन दशहरा पर्व शमी पूजा का पर्व मनाया जाना श्रेष्ठ है।
 शुभ मुहूर्त :-
दशमी तिथि प्रारंभ – 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट से
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 40 तक
अपराह्न पूजा मुहूर्त – 01 बजकर 11 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक
दशमी तिथि समाप्त – 26 अक्टूबर को सुबह 09:00 तक रहेगी।
बुराई पर अच्छाई की जीत है दशहरा पर्व। इस दिन का मुहुर्त अबूझ मुहूर्त है। इस दिन किसी से किसी भी कार्य का मुहूर्त न होने पर भी पूछने की जरूरत नही है।


गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

अंधविश्वास के चलते माँ ने की अपने ही बेटे की हत्या 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग  
पन्नाlआज करीब 02.30 बजे भोर मे ग्राम कोहनी चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना निवासी 50 वर्षीय महिला सुनिया बाई लोधी पति बहोरी लोधी द्वारा किसी अंध विश्वास के चलते उत्पन्न हुये घरेलू विवाद एवं कलह के कारण मानसिक दबाव , तनाव व आवेग की स्थित मे क्रोध वश घर मे सो रहे अपने ही 24 वर्षीय सगे बेटे द्वारका लोधी पिता बहोरी लोधी की गर्दन मे कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर देने का अत्यंत दुखद प्रकरण सामने आया है । परिजनो एवं ग्राम वासियो ने यह बताया कि आरोपिया श्रीमती सुनिया बाई लोधी पिछले कुछ समय से अंध विश्वास के कारण कई बार अपने घर मे कुछ अनाप सनाप बाते किया करती थी । जिस बात को लेकर आरोपिया के पति बहोरी लोधी एवं अन्य परिजनो द्वारा स्थानीय स्तर पर कुछ इलाज एवं झाड़ फूक भी कराने की बात बताई गई है । इसी बात के कारण परिवार मे तनाव और क्लेश का वातावरण बना था । इसी अंधविश्वास , क्रोध व मानसिक तनाव के चलते आरोपिया ने आज दिनाँक 22.10.2020 को भोर करीब 02.30 बजे घर मे कुल्हाडी लेकर अपने बेटे मृतक द्वारका लोधी के कमरे मे जाकर गर्दन पर कुल्हाडी मार कर निर्मम हत्या कर दी है । आरोपिया के पति बहोरी लोधी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 302 भादवि का दर्ज किया गया । मृतक द्वारका लोधी के शव की पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया है । पूँछतांछ पर आरोपिया ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये घटना मे प्रयुक्त रंक्त रंजित कुल्हाडी जिसे आरोपिया ने उसी कमरे मे रखी अनाज की बोरियो के पीछे छिपा कर रख दिया था , को बरामद करा दिया है । आरोपिया श्रीमती सुनिया बाई पति बहोरी लोधी निवासी ग्राम कोहनी को गिरफ्तार किया गया है , जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । घटना के कारण की जांच की जा रही है एवं घटना के वास्तविक कारण से जुडे अन्य साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है।


अ.भा कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदेश प्रभारी 23 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मप्र के प्रभारी मुकुल वासनिक आज 23 अक्टूबर को सांयकाल 5 बजे कांग्रेस भवन शिंदे  की छावनी पर कांग्रेसजनो की बैठक को संबोधित करेंगे। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा बताया कि मप्र शासन के पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद, कांग्रेस प्रत्याषी, प्रदेष पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, शहर, ब्लाॅक, मंडलम, सेक्टर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस के सभी पदाधिकरियो सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगें। 


स्काउट की मतदान जागरूकता रैली निकली, विनय अग्रवाल ने झंडी दिखाई



Sandhyadeshग्वालियर। मतदान को लेकर भारत स्काउट एवं गाइड के हेडक्वार्टर ओपन रोवर क्रू ग्वालियर द्वारा आज सायं मतदान जागरूकता सायकल रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी जिला स्काउट के सहायक कमिश्रर विनय अग्रवाल ने दिखाई। रैली मेंं शामिल रोवर व स्काउट अधिक से अधिक मतदान हेतु हाथों में तख्तियां लिये हुये थे। 

मतदान जागरूकता रैली का आयोजन पडाव डफरन सराय स्काउट मुख्यालय के हेडक्वार्टर ओपन रोवर क्रू द्वारा किया गया था। रैली पडाव डफरन सराय से शुरू होकर फूलबाग चौराहा, सेवानगर, किलागेट , हजीरा, तानसेन रोड, लोको , लक्ष्मणपुरा, पडाव थाना होकर डफरन सराय पहुंची। सायकल रैली के मौके पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त ग्वालियर संभाग मदन मोहन गुप्ता, जिला सचिव एसडी उपाध्याय , आदेश कुमार द्विवेदी, कमल राठौर, डीओसी शंकर सिंह , कार्यालय सहायक स्काउट सुजीत जैन, अनुपम जादौन, नरेन्द्र पिप्पल , प्रताप माहौर, संजू आदि सहित दो दर्जन रोवर भी शामिल थे। 

 


हत्या के आरोपी और लिपिक पर पुलिस अधीक्षक ने किया इनाम घोषित

  अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़



टीकमगढ़ lपुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बीते दिनो हत्या के आरोपी और धोखा धड़ी करने वाले लिपिक पर इनाम घोषित कर दिया है।पुलिस ने बताया की थाना मोहनगढ़  क्षेत्र के कुमरऊ गाँव निवासी मृतक रामप्रकाश विश्वकर्मा की मारपीट कर बीते दिनो हत्या कर दी गईं थी।जिस मामले मे आरोपी चन्द्रभान पाल,वृगभान पाल,कोमल पाल,बबलू पाल,रानू शुक्ला पर पाँच-पाँच हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया।वही जतारा जनपद मे लाखो रूपये का घोटाला करने वाले लिपिक वृगपाल सिंह उर्फ दिलीप सिंह पिता दयाराम घोष उम्र35 साल निवासी प्रेमनगर थाना दिगौडा पर धारा 406,409,420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद से आरोपी फरार बना हुआ है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी लिपिक पर 3 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया है


 मध्य भारत शिक्षा समिति ने पत्रकारों को किया सम्मानित


ग्वालियर। मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय में गुरूवार को कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभाषक विवेक खेडकर पूर्व असिस्टेंट सॉलीसीटर जनरल ऑफ इंडिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय अध्यक्ष प्रवीण नेवासकर ने की। सम्मान समारोह में खेडकर ने कहा कि पत्रकारों को सम्मान करने के लिए सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोरोना महामारी के दो महीने के बीच पत्रकारों द्वारा उनकी मेहनत व साहस का कार्य लोगों के लिए बेहद योगदान का कार्य रहा, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। वहीं  नेवासकर ने कहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है और इस वायरस से लाखों लोग संक्रमित है, जबकि कई हजार लोगों की मौत हो चुकी है तथा भारत मे यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लॉक डाउन के बीच कोरोना वॉरियर्स के रूप में पत्रकार अपनी जान की परवाह किए बैगर लोगो तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए मैदान में डटे है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीति पांडे, मीडिया प्रभारीरीना रानी जाट, तन्या लिमये, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे।
यह हुये सम्मानित :
इस मौके पर अतिथियों द्वारा पत्रकार महेश गुप्ता, लोकेन्द भार्गव, आशीष शर्मा, राजलखन सिंह, सुजान सिंह बैस, प्रशांत शर्मा, राजेश जायसवाल,मुकेश बाथम, हरीश दुबे, संतोष गुप्ता,  अजय मिश्रा ,अनिल शर्मा, रघुवीर कुशवाह,नरेन्द्र परिहार, रविकांत दुबे ,केसी राजपुरिया  आदि को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकरसम्मानित किया गया। 


Featured Post

बिहार चुनाव से पहले नया धनकड चुनने की मजबूरी

  बिहार विधानसभा चुनाव में हार का डर सत्तारूढ दल को इतना ज्यादा सता  रहा है कि केंद्र ने नये उपराष्ट्रपति  का चुनाव बिहार विधानसभा से पहले क...