गुरुवार, 5 नवंबर 2020

महिलाओं ने अर्घ्य देकर 'चांद का किया दीदार 


ग्वालियर l अखण्ड सुहाग का प्रतीक करवाचौथ का त्यौहार बुधवार को श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया। इस दिन महिलाओं ने दिनभर बिना जल और अन्न के रहकर 13 घण्टे से अधिक का निर्जला व्रत किया और रात्रि में छलनी में चांद का दीदार करके अपने पति के हाथ से जल ग्रहण किया। इसके बाद पति की पूजा करके अखण्ड सौभाग्यवति होने का वरदान पाया। सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का त्यौहार बहुत मायने रखता है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से पति की आयु बढ़ती है। अतः नवविवाहिताओं ने खासकर इस और उनके साथ त्यौहार को अपने-अपने अन्दाज में मनाया।


बुधवार, 4 नवंबर 2020

हाईकोर्ट ग्वालियर में 7 नवम्बर को ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन

ग्वालियर | वर्तमान में कोविड-19 महामारी का प्रकोप होने के कारण नेशनल लोक अदालत का आयोजन नहीं हो पा रहा है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
   उक्त अनुक्रम में 7 नवम्बर शनिवार को उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। विमल प्रकाश शुक्ला, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार द्वारा बताया गया कि उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु न्यायाधिपति श्री विशाल मिश्रा एवं जे.डी. सूर्यवंशी सीनियर एडवोकेट की खण्डपीठ गठित की गई है। लोक अदालत में न्यायालय के समक्ष लंबित मोटर दुर्घटना क्लेम से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया जायेगा। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण होने पर पक्षकार पूर्व में अदा की गई कोर्ट फीस वापस प्राप्त कर सकते हैं।
 


 इंजीनियरिंग संस्थान में एप्लीकेशनस ऑफ न्यूरल नेटवर्क एडं ईमेज प्रोसेसिंग ' पर वेबिनार का आयोजन


 ग्वालियर l इंजीनियरिंग संस्थान में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों के लिये एप्लीकेशनस ऑफ न्यूरल नेटवर्क एडं ईमेज प्रोसेसिंग ' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।


इंजीनियरिंग संस्थान के डायरेक्टर, डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने छात्रो से कहा कि आज समय के साथ टेक्नोलोजीज को लगातार सीखते रहना चाहिये तभी वह योग्य प्रोफेशनल की तरह मल्टीपल स्किलस में पारंगत होकर अवसरों को पाने में सफल हो सकेगे। प्रथम सत्र में स्पीकर  प्रियांक गुप्ता, सी.टी.ओ.. प्रेडिको ग्लोबल रिसर्च प्रा. लि. ने न्यूरल नेटवर्क एड इटस एप्लीकेशनस' विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि न्यूरल नेटवर्क (एन.एन) या आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क (ए.एन.एन) एक लर्निंग सॉफ्ट टेक्नोलोजी है जो मानव मस्तिष्क में स्थित न्यूरॉन से प्रेरित होकर तैयार की गई है जिसने आज इंजीनियरिंग, बिजनिस, और रोजमर्रा की जिंदगी में एक नई क्रांति लाई है। यह इंफोरमेशन प्रोसेसिंग का एक प्रकार है जिसमें कम्प्यूटरस और मशीनों को मूल रूप से मानव मस्तिष्क का कम्प्यूटर मॉडल बनाकर इस कदर स्मार्ट बनाया जाता है कि वह बिल्कुल मानव मस्तिष्क की तरह खुद से समझकर डिसिजन लेने, अनुभव करने, अपनी गलतीयों को समझकर उसमें सुधार कार्य करने की क्षमता डवलप की जाती है। इसका उपयोग बड़ी मात्रा में जटिल और अव्यवस्थित डाटा के बीच में छिपे पेटर्न से अर्थ निकालने और रूझानों का यह पता लगाता है । न्यूरल नेटवर्कस का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि एक बार प्रशिक्षित होने के बाद, यह अपने दम पर सीखते हैं तथा इसका मुख्य उददेश्य तेजी से विभिन्न कम्प्युटेशनल कार्यों को करना है।


सी.टी.ओ श्री गुप्ता, ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एवमं इसके प्रकारों की चर्चा करते हुये आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क के आर्किटेक्चर को प्रदर्शित किया गया। न्यूरल नेटवर्क बेस्ड प्रोजेक्टस को बताते हुये कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशनस को समझाया गया। उन्होंने वर्तमान में प्रयोग हो रही न्यूरल नेटवर्क की इंजीनियरिंग एप्लीकेशनस की चर्चा करते हुये फ्लाइट कंट्रोल, डायनिमिक मोडलिंग ऑफ केमिकल प्रोसेस सिस्टम, पॉवर प्लांटस, ऑटोमोटिव कंट्रोल, मेडिकल सिस्टम, ऑयल एडं गैस, चिप फेलियर एनालिसिस, ऑटोमेटिड इंन्फोरमेंशन सर्विस आदि की चर्चा की गई। अतं में स्टोक मार्केट एनालिसिस एडं फॉरकास्टिंग के क्षेत्र में डवलप किये गये न्यूरल नेटवर्क बेस्ड सिस्टम का लाइव डिमोंस्ट्रेशन देकर छात्रो को प्रक्टीकल पहलू से अवगत कराया गया।


द्वितीय सत्र मे स्पीकर प्रो. सतीश बंसल, कम्प्यूटर एप्लीकेशनस विभाग, पी.आई.एम. एस. ने मेडिकल इमेज प्रोसेसिंग' विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, न्यूरल नेटवर्क जैसी टेक्नोलोजी के बडते प्रयोग और डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग तकनीकों के तेजी से हुये विकास से आज आतंरिक बीमारियों को पहचानने, अध्ययन करने, और उनका उपचार करने में बडी सफलता प्राप्त हुई है। आज मेडिकल के क्षेत्र में एम.आर.आई..सी.टी. स्कान, अल्ट्रासाउंड जैसी इमेज मोडलिटीज के उपर इमेज प्रोसेसिंग ऑपरेशन्स परफॉर्म कर बेहतर बनाया जाता है और टिश्यूस या ऑर्गन से संबंधित छोटी से छोटी लेकिन महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन को सरलता से निकाल कर अध्ययन किया जाता है। यह कम कीमत में बिना साइड इफेक्ट के रोग को पहचानने, और इलाज करने में बहुत अधिक सहायक है। प्रो. बंसल ने इमेज प्रोसेसिंग तकनीक जैसे इमेज रिकॉगनिशन, इमेज एनालिसिस, इमेज एनहांसमेंट तथा इमेज सेगमेंटेशन, क्लासिफिकेशन और एप्लीकेशनस को विस्तार से समझाया गया।


आयोजन का संचालन नयना शर्मा द्वारा एक्सपर्टस के परिचय एवं स्वागत के साथ किया गया। अंत में अभिषेक कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकगण तथा छात्रों ने वेबिनार में भाग लेकर अपनी सहभागिता दी गई।


विधायक प्रदीप लारिया की पहल: यातायात की सुगमता के लिए घाटी कटाव का काम प्रारंभ 

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट




सागर l आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के भैंसा  पहाड़ी गढ़पहरा ओल्ड छभ् 26 रोड का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने निरीक्षण किया स इस घाटी पर चढ़ाव के कारण यातायात में काफी दिक्कत  थी  यातायात की सुगमता के लिए इस घाट का कटाव की आवश्यकता थी जिसको विधायक लारिया ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे आज घाटी कटाव का काम प्रारंभ हो गया l
ज्ञात हो एनएच 26 सिरोंज बमोरी बिका से मकरोनिया सदर होते हुए गढ़पहरा घाटी तक निर्माण होना है जो लगभग ₹38करोड़ की राशि से स्वीकृत  कराया था जिसमें मकरोनिया  सदर में फोर लाइन सीसी निर्माण भी था लगभग बनकर तैयार है घाटी के कटाव की अलग से स्वीकृति करा कर घाटी के कटाव का कार्य प्रारंभ  कराया  घाटी लगभग 12 से 15 फुट कटेगी साथ ही जो  मोड है उनको भी समाप्त करने के लिए आधिकारियों को निर्देश दिए आए हैं उसी के साथ कबुलापुल के चैराहे पर भी मा.विधायक जी के निर्माण कार्य का निरिक्षण कर चैराहे को जल्द से जल्द बनने के निर्देश दिए इस दौरान बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी गंण उपस्थित रहे l


5 नवंबर 2020 का राशिफल

मेष राशि – 
आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आपके जीवन में कई बदलाव होंगे। आज कई नये लोगों से संपर्क बनने का योग बन रहा है। जिनसे मिलकर व्यक्तित्व और क्षमताओं का विकास होगा । समाज में आपकी अलग पहचान बनेगी। दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने के लिये जायेंगे। इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुयें है आज उन्हें काफी फायदा होने वाला है। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। सेहत का पूरा ध्यान रखें। स्वास्थ्य आज फिट रहने वाला हैं।


 वृष राशि – 
आज आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े।


मिथुन राशि – 
आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। मित्रों के साथ पार्टी, पिकनिक का आयोजन कर सकते हैं। नए कपड़े, गहने और वाहन की खरीदारी का योग है। मन में आनंद छाया रहेगा। सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलेगा। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा। ऑफिस या व्यवसाय में अत्यधिक कार्य के कारण थकान होगा।


कर्क राशि – 
आज का दिन सामान्य रहने वाला है। पिछले कई दिनों से आप किसी बात को लेकर काफी परेशान चल रहे थें। आज अपनो की मदद से समाधान मिलना तय है ।किसी जरुरी काम से मिला हुआ फायदा आपके हांथ से निकल सकता है । बेहतर होगा विरोधियों से सावधान रहें। आज आपका तनाव बढ़ सकता है। बेहतर होगा शाम को ऑफिस से आने के बाद आराम करें। इस राशि के जो लोग स्वीट्स हाउस के मालिक हैं आज उन्हें कारोबार में वृद्धि करने के लिये अवसर मिलेंगे। शारीरिक रूप से आज आप तंदरुस्त रहेंगे।


सिंह राशि – 
आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। अपने प्रिय को आज निराश न करें क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।


कन्या राशि –
आज कुछ मामलों में प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ सकता है। आज स्वास्थ्य नरम रहेगा। माता के साथ सम्बंधों में तनाव हो सकता है। स्वजनों के साथ वाद-विवाद ना हो, इसका ध्यान रखें। स्वाभिमान भंग न हो ख्याल रखें।नए कार्य का श्रीगणेश करने के लिए दिन अनुकूल है। भाग्यवृद्धि और धनलाभ की संभावना हैं।


तुला राशि – 
आज पूरा दिन बेकार के तनाव से आप परेशान हो सकते हैं। आज बेहतर होगा दोस्तों के साथ खुशी के पल बीतायें, वरना आपकी परेशानी धीरे-धीरे और भी बढ़ती जायेगी। आज आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में वृद्धि के लिये आज आपके मन में कुछ नये आइडिया आयेंगे। जिसकी जांच-परख करने के लिये आज का दिन ठीक है। आज का दिन खुशनुमा बनाने के लिये मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं। शारीरिक रूप से आप स्वस्थ् रहेंगे। आज मंदिर के बाहर जरुरतमंदों को कपड़ा दान करें, मानसिक सुख प्राप्त होगा।


वृश्चिक राशि – 
आज ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। कोई पौधा लगाएँ। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।


धनु राशि – 
आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है रहेगी। व्यवसाय में सरकार का हस्तक्षेप बढ़ेगा। धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा। आध्यात्मिक और धार्मिक व्यवहार में वृद्धि होगी। बाईं आंख में तकलीफ और कर्ज की आशंका है। स्त्री तथा संतान की चिंता रहेगी।मांगलिक कार्य और नए कार्यों का आयोजन करने के लिए अत्यंत शुभ दिन है। अविवाहितों के विवाह के प्रसंग बनेंगे।


मकर राशि – 
आज का दिन अच्छा रहना वाला है। आज ऑफिस में आप अधिकारीयों के निकट रहेंगे साथ ही सहकर्मियों से किसी काम में सहयोग मिलेगा। व्यवसाय को लेकर भाग-दौड़ बनी रहेगी। आर्थिक स्थितीकाफी मजबूत रहेगा। संपत्ति से जुड़े कार्य को आज पूरा कर लें। वरना काम पेंडिंग में जा सकता है। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव भी मिलेगा। लवमेट आज एक दसरे को अच्छी ड्रेस गिफ्ट करें, रिश्तों में मजबूती आयेगी। शारीरिक दृष्टि से सेहत आज फिट रहेगी।


कुंभ राशि – 
आज सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। कामकाज पर ध्यान की बजाय ज़्यादा सोशल मीडिआ का उपयोग आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों।


मीन राशि – 
आज गृहस्थ जीवन और दांपत्य जीवन में सुख और संतोष की भावना का अनुभव होगा। गणेशजी के आशीर्वाद से आपके हरेक कार्य सफलतापूर्वक सफल होंगे। नौकरी और व्यवसाय में प्रमोशन और वृद्धि होगी। व्यापारियों के रुके हुए पैसे मिलेंगे। पिता तथा बुजुर्गवर्ग से लाभ होगा। आर्थिक लाभ और परिवार में आनंद छाया रहेगा। सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा।


मंगलवार, 3 नवंबर 2020

सुरखी क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह दिखा मतदान को लेकर




 सागर  यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l  सुरखी विधानसभा क्षेत्र मैं आज सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई थी सभी मतदान केंद्रों पर इस चुनाव में कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष रुप से ध्यान रखा गया मतदाताओं की सुविधा के लिए शासन प्रशासन ने एक अच्छी व्यवस्था की थी सुरखी क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह दिखा मतदान को लेकर l

 


 

 




 


ग्वालियर में इन नेताओं और प्रशासनिक - पुलिस अधिकारियों ने किया मतदान


राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सपत्नीक



आईजी अविनाश शर्मा ने  पत्नी रेखा शर्मा , एसपी अमित सांघी ,  निगम आयुक्त संदीप माकिन सपत्नीक


 


 


मेरे रहते किसी निर्दोष पर नही होगी गलत कार्यवाही- एसपी प्रशांत खरे 

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News 24



टीकमगढ़ l बीते दिनों ईद के मौके पर निकले जुलूस में शामिल लोगों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी लेकिन कुछ फितरती लोगो द्वारा पुलिस को गुमराह कर कुछ निर्दोष लोगों के नाम भी एफआईआर में जुड़वा दिए गए थे।  जिसकी जानकारी लगते ही कोतवाली प्रभारी सुनील शर्मा द्वारा अपने स्तर पर जांच शुरू की गई, लेकिन इसके लिए बरिष्ठ अधिकारी के निर्देश लेना जरूरी था। इसके लिए कोतवाली टीआई सुनील शर्मा द्वारा आबेदको से कहा गया कि एसपी प्रशांत खरे को ज्ञापन दीजिये जिनके निर्देश के बाद मैं कुछ कर सकता हूं। इसके बाद आवेदकगणों ने एसपी प्रशांत खरे से गुहार लगाई जिसपर एसपी ने आवेदकों से कहा कि मेरे होते हुए किसी निर्दोष पर कार्यवाही नही की जाएगी। इसके बाद एसपी ने तत्काल अग्रिम कार्यवाही के लिए आवेदन को संबंधित पुलिस अधिकारी को भेज दिया ।


 


4 नवबंर 2020 का राशिफल

मेष राशि


आज आप किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग व सलाह से आपके आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी तथा अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होने से आप अपनी कार्य क्षमता पर गर्व महसूस करेंगे धार्मिक अनुष्ठान के संपन्न होने संबंधी योजना भी बनेगी l


वृष राशि


आज आपका समय प्रतिदिन की गतिविधियों के अलावा कुछ नई बातें सीखने में भी व्यतीत होगा आप कुछ ऐसी उपलब्धि भी हासिल करने में सक्षम रहेंगे जिसकी पिछले काफी समय से आपको चाह थी सामाजिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा l


मिथुन राशि


आज समय बेहतरीन रहेगा दूरदराज रह रहे लोगों से संपर्क बनेंगे तथा मान प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी अप्रत्याशित लाभ की संभावना है इसलिए हाथ में आए मौके को नजरअंदाज ना करें नजदीकी रिश्तेदारों के साथ भी मेलजोल होगा l


कर्क राशि


आप सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे आप की दबी हुई कोई प्रतिभा लोगों के समक्ष उजागर होगी जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा मान सम्मान में भी वृद्धि होगी घर की सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी परिवार के साथ समय व्यतीत होगा l


सिंह राशि


आज दिनचर्या की गतिविधियों से हटकर किसी विशेष बात को गहराई से जानने के लिए समय व्यतीत करेंगे तथा अध्यात्म से जुड़े विषयों में विशेष रूचि रहेगी अगर पैतृक संबंधी कोई मामला रुका हुआ है तो आज किसी की मध्यस्थता से हल हो सकता है l


कन्या राशि


किसी को उधार दिया हुआ या रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है इसलिए उसे वसूल करने में अपना विशेष रुप से ध्यान केंद्रित रखें आज रिश्तेदारों अथवा पड़ोसियों के साथ किसी गंभीर विषय पर चर्चा हो सकती हैं इस चर्चा में आपके द्वारा रखा गया मजबूत पक्ष आपके मान सम्मान में वृद्धि करेगा l


तुला राशि


पारिवारिक लोगों की जरूरतों को पूरा करने तथा शॉपिंग वगैराह करने में समय व्यतीत होगा आज प्रतिदिन की व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सुकून और मौज मस्ती के लिए भी निकालेंगे घर में रिश्तेदारों का भी आगमन होगा l


वृश्चिक राशि


पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप स्वयं को तनाव मुक्त महसूस करेंगे नजदीकी रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा और उनके साथ किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा l


धनु राशि


आज कुछ समय बच्चों की परेशानियों को समझने व सुलझाने में भी व्यतीत करें इससे बच्चों में आत्मविश्वास जागृत होगा घर के वातावरण को सामान्य बनाने के लिए कुछ मनोरंजन व आमोद प्रमोद संबंधी कार्यों में खर्च भी करें l


मकर राशि


आज घर की सुख सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में समय व्यतीत होगा अपनी प्रतिभा और क्षमता को पहचानें तथा अपने किसी विशेष कार्य के प्रति इनका उपयोग करें अवश्य ही आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार आएगा तथा समाज में भी आपकी छवि निखरेगी l


कुम्भ राशि


दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखना आपको अधिक सफल बनाएगा इस समय में ग्रह गोचर आपको हर परिस्थिति का आसानी से हल निकालने की क्षमता प्रदान कर रहे हैं आर्थिक स्थिति भी बेहतर होना शुरू हो जाएंगी l


मीन राशि


आपके किसी सराहनीय काम जैसे आपकी योग्यता व काबिलियत की घर तथा समाज में प्रशंसा होगी और आपको भी अपनी उपलब्धि पर गर्व महसूस होगा विद्यार्थियों को भी अपनी पढ़ाई संबंधी उचित परिणाम मिलने से सुकून रहेगा l


 


शहर के जागरूक लोगों से अधिक ग्रामीण अंचल के लोग ले रहे हैं मतदान में अधिक रूचि

ग्वालियर विधानसभा एक घंटे में बढ़ा 8 प्रतिशत मतदान


 ग्वालियर l  जिले में हो रहे डबरा , ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर विधानसभा में सुबह 9 बजे तक मतदान में जहां डबरा विधानसभा सबसे आगे चल रही थी। वहीं सुबह 10.30 बजे ग्वालियर विधानसभा आगे निकल गई है। ग्वालियर विधानसभा में एक घंटे के अंदर ही करीब 10 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि ग्वालियर पूर्व विधानसभा सबसे पीछे चल रही है।
सुबह 10.30 बजे तक शहर के जागरूक लोगों से अधिक ग्रामीण अंचल के लोग मतदान में अधिक रूचि ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लोग सुबह से ही अपने घरांे से बाहर निकलकर मतदान को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। वहीं ग्वालियर के सबसे पॉश इलाके वाली विधानसभा जहां अधिकांश व्यापारी, बुद्धिजीवी एवं नौकरीपेशा वर्ग रहता है वहां का मतदान सबसे धीमा और कम चल रहा है। डबरा विधानसभा में 18.3 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि ग्वालियर पूर्व विधानसभा में इस समय मतदान बेहद कम रहा। इस दौरान यहां पर मात्र 16.36 प्रतिशत मतदाता ही घरों से निकलें हैं। वहीं ग्वालियर विधानसभा में मतदान 17.02 प्रतिशत हो चुका है।


 


मुरैना के सुमावली में मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग, एक व्यक्ति घायल


ग्वालियर l मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसमें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 14 सीटें भी शामिल हैं। जिनमें ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, गोहद, मेहगांव, अंबाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली, जौरा, करैरा, पोहरी और बड़ा मलहरा शामिल हैं।
मुरैना के सुमावली विधानसभा के पचौरी का पुरा मतदान केंद्र के बाहर हुई फायरिंग। घटना में बघेल कुशवाह को गोली लग गई। आधा घंटे तक वोटिंग बंद रही। भारी पुलिस बल पहुंचा तब बहाल हुई मतदान व्यवस्था। जतावर पंचायत के पाठकपुरा पोलिंग बूथ की घटना। पचौरी का पुरा पोलिंग पर लाइन में लगे कुशवाह समाज के लोगों पर गुर्जर समाज के लोगों ने आकर लाठियां चलाईं और गोली चलाई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।


Featured Post

जगदीप धनकड जन अदालत में हाजिर हों!

  देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...