शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 29 नवंबर

ग्वालियर। यूजीसी ने जीवाजी विश्वविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2020 तक बढ़ा दी है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी B.Voc पाठ्यक्रम, (फूड प्रोसेसिंग, पाक कौशल और कला, पर्यटनलॉजिस्टिक्स प्रबंधन, कॉस्मेटिक साइंस एंड ब्यूटी कल्चर) और डिप्लोमा इन हर्बल हेल्थ केयर एंड वेलनेस एंड सर्टिफिकेट कोर्स इन पंचकर्म में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से एमिशन फॉर्म जमा किए जाने हैं। अन्य सभी विवरण जीवाजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।


 


आज कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

ग्वालियर। विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते छह नवम्बर शुक्रवार को सुबह दस से मध्यान्ह दो बजे तक आरा मिल, न्यू कॉलोनी-2, कॉलोनी नम्बर-1 व 3, गोसपुरा नम्बर-2, ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नम्बर-4,506, बदनापुरा, शंकरपुर, लक्ष्मणपुरा, बिरखा कोरी का बाड़ा, लोको, तानसेन रोड, इन्द्रानगर, चमड़ा मिल, पीएचई कॉलोनी, भीकमपुर, चौड़े के हनुमान, शर्मा फार्म रोड, न्यू नरसिंह नगर, तेली की बगिया, डीआरपी लाइन, आदर्श मिल के सामने, कामदगिरि अपार्टमेंट, पुलिस क्वार्टर, मेंटल हॉस्पीटल, जेल क्वार्टर, सुनारों की बगिया, डीआरपी लाइन क्वार्टर, श्री विहार कॉलोनी, मानस विहार कॉलोनी, रहमत नगर, घोसीपुरा रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।


चेम्बर ऑफ कॉमर्स में डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के चुनाव कल


 ग्वालियर l मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स में डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के चुनाव सात नवंबर शनिवार को होने जा रहे हैं lयह चुनाव चेम्बर की कार्यकारिणी में शाम को 4.30 बजे संपन्न होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरयूसीसी के चुनाव में अभिनंदन जैन, सुनील गर्ग (बबलू), रवि प्रताप अग्रवाल, मनोज सरावगी एवं गौरव जैन चुनावी मैदान में हैं। वहीं एसआरयूसीसी के चुनाव में दीपक श्रीचंद जैसवानी, मुकुंद माहेश्वरी, मुकेश सांघी, रवि प्रताप अग्रवाल,  मनोज सरावगी भी मैदान में है। जानकारी के अनुसार अगर डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी में उम्मीदवार अपने नाम वापस नहीं लेते हैं तो इन चुनाव में मतदान होगा। मतदान कार्यकारिणी के सदस्य करेंगे।


पति की मौत का सदमा नहीं झेल सकी पत्नी त्यागे प्राण, एक साथ उठी दो अर्थियां  

ग्वालियर।गांधी नगर डिफेंस कॉलोनी  में रहने वाले कमलकिशोर पुत्र स्व. वासुदेव गर्ग उम्र 74 वर्ष व्यापारी थे। हर दिन की तरह वह बीते रोज भी एक्टिवा लेकर घर से निकले थे। पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित गिरनार गेस्ट हाउस के पास उनको बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी।


सड़क दुर्घटना में घायल कमलकिशोर को गंभीर हालत में लक्ष्मीबाई कॉलोनी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने गुरुवार तड़के चार बजे के करीब दम तोड़ दिया। कमलकिशोर की मौत के बाद उनका शव विच्छेदन गृह भेजा। शव विच्छेदन के बाद दोपहर के समय कमलकिशोर का शव घर ले जाया गया। घर पर मुक्तिधाम ले जाने की तैयारी की गई। बताया गया है कि कमलकिशोर के अंतिम दर्शन करने के लिए पत्नी अंगूरी देबी उम्र 73 वर्ष को लाया गया। अंतिम दर्शन के बाद परिक्रमा लगाते हुए चरणों में प्राण त्याग दिए। परिजन और रिश्तेदार उस समय हैरान रह गए जब अंगूरी देवी जमीन पर ही बैठ गई। पहले तो लोग समझ नहीं सके और उनको संभाला गया लेकिन उनके प्राण निकल चुके थे। पति की मौत का सदमा वह सहन नहीं कर सकीं और उन्होंने ने भी दम तोड़ दिया। गांधी नगर डिफेंस कॉलोनी से एक साथ पति-पत्नी की दो अर्थियां निकली तो कॉलोनी के लोगों की आंखे नम हो गईं और राहगीर आपस में यह चर्चा करते सुने गए कि भगवान ने क्या जोड़ी बनाई है। साथ-साथ जीए और साथ ही दुनिया से विदा हो गए।


चेम्बर के उपाध्यक्ष पारस जैन चौथी मंजिल से नीचे गिरकर घायल


ग्वालियर l मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष एवं कारोबारी पारस जैन गुरुवार को सुबह नेहरू कॉलोनी की एक इमारत की चौथी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल श्री जैन अपने मित्र बिल्डर हरीश शर्मा से मिलने गए थे। चौथी मंजिल पर उन्होंने लिफ्ट का बटन दबाया। फिर वह एक हाथ से लोहे का शटर खोलकर आगे बढ़ गए। किन्तु लिफ्ट का केबिन उस मंजिल पर किसी तकनीकि खामी की वजह से नहीं आ पाया था, जिससे वह सीधे लिफ्ट के धरातल पर आ गिरे। उनके गिरने की सूचना के बाद कुछ लोग उन्हें लेकर ग्लोबल अस्पताल पहुंचे। उनके कंधे, छाती और पैर में गंभीर चोट हैं और बीपी भी स्थिर नहीं है।


गुरुवार, 5 नवंबर 2020

उम्मीदवारों को सुविधा के लिए एलसीडी लगाई

 सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बहेरिया मैं स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगाई गई एलसीडी सीसीटीवी एलसीडी द्वारा उम्मीदवार कर सकेंगे स्ट्रांग रूम की निगरानी इस विशेष व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर द्वारा विशेष प्रबंध निगरानी उम्मीदवारों को सुविधा के लिए यह एलसीडी लगाई गई हैं


बोरबेल के गड्ढे में 3 साल का बच्चा गिरा, रेस्क्यू आपरेशन जारी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी । जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सैतपुरा गांव में कल सुबह 10 बजे से 3 वर्षीय बालक प्रहलाद बोरबेल के गड्ढे में 60 फिट की गहराई में फंसा हुआ है, जिसका सेना की मदद से 23 घंटे के अधिक समय से रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। इस अवसर पर मौके पर निवाड़ी विधायक  अनिल जैन कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी श्रीमती वाहिनी सिंह, सेना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू आपरेशन की ताजा जानकारी अनुसार अभी तक 50 फुट की गहराई तक बोरवेल्स के पास गड्ढा किया जा चुका है अभी भी 10 फुट की खुदाई शेष बताई जो 4 पोखरन मशीनों से निरंतर जारी रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन, सेना एवं आपातकालीन टीमें मुस्तेदी से काम कर रही है। फिलहाल प्रह्लाद की स्थिति स्थिर है। मौके पर जिला प्रशासन का अमला उपस्थित है।


एडमिशन न मिलने से नाराज छात्रों से मिलने पहुंचे तहसीलदार’    

अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD news 24



वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर सीटें बढ़ाने का दिया आश्वासन’ 
पलेरा। किसी भी छात्र का भविष्य बर्बाद नही होने देंगे। यह आश्वासन’ पलेरा तहसीलदार कमलेश कुशवाहा ने दिया और कहा  की कलेक्टर से बात करके सीटें बड़बाने का प्रयास किया जाएगा।
पलेरा के शासकीय महाविद्यालय में सीएलसी राउंड चल रहा है जिसमें केवल 13 सीटें बीए की उपलब्ध हैं और अभी 150 से 170 छात्र कॉलेज में एडमिशन लेने से वंचित हैं, जिसकी वजह से कॉलेज के सामने छात्र छात्राएं नाराज बैठे हुए थे। इसकी जानकारी जैसे ही पलेरा तहसीलदार कमलेश कुशवाहा को लगी तो वह तुरंत ही शासकीय महाविद्यालय पहुंचे और छात्रों से बात की और उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही। तहसीलदार कुशवाहा के द्वारा कहा गया कि हम जल्द ही कलेक्टर  से बात करके सीटों को बढ़ाये जाने की बात कहेंगे जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब ना हो और उनकी पढ़ाई में कोई अवरोध ना आए। वही छात्र छात्राओं ने बताया कि यदि हम लोगों का इस वर्ष कॉलेज में एडमिशन नहीं होता है तो हम लोगों की 1 साल बर्बाद हो जाएगी।


विधायक के मुख्य आतिथ्य में मना दशहरा मिलन और ट्राई साइकिल वितरण समारोह 

अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD news 24



 पलेरा । किसी जरूरतमंद की समस्या हल करने या किसी दिव्यांग की मदद करने में जो खुशी मिलती है बो अन्य किसी गतिविधि से नही मिलती। इसीलिए मैंने दशहरा मिलन समारोह के अवसर पर समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन से मिलने का अवसर भी निश्चित किया था। उक्त उदगार खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने नगर के रामजी मैरिज गार्डन में आयोजित दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राहुल सिंह खरगापुर विधानसभा विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि ग्रामीण क्षेत्र की लोगों से मिलना जुलना हो सके और उनकी समस्याएं जान सके। जिसमें खरगापुर विधानसभा के विधायक राहुल सिंह लोधी ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनका मोके पर निराकरण भी किया। कार्यक्रम में विधायक राहुल सिंह लोधी के द्वारा एक सराहनीय कार्य यह भी किया गया की विधायक निधि से दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल वितरित की। इस अवसर पर खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यह है की जो भी दिव्यांग लोग होते हैं उनकी सेवा करनी चाहिए एवं उनकी परेशानियों को दूर करना चाहिए यही अपना धर्म है। विधायक राहुल सिंह ने लोगों से भी अपील की कि दिव्यांग लोगों कि अधिक से अधिक मदद करें। विधायक राहुल सिंह लोधी के द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि खरगापुर विधानसभा में अब विकास की नदी बहेगी और विधानसभा के हर गांव में विकास के कार्य किए जाएंगे साथ ही किसान भाइयो को कृषि से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी। खाद बीज वितरण में भी किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं आने दी जाए


 


स्व. अर्जुनसिंह को कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं  ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की


ग्वालियर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह को आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिटीसेन्टर ।, 5 साइड नम्बर 1 पर शत नमन कर,भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यदुनाथ सिंह तोमर ने कहा कि देश की राजनीति के मूर्धन्य विद्वान, राजनीति के चाणक्य, अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम उपाध्यक्ष, तीन बार अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहें, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल, मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रति पक्ष और मध्यप्रदेश की काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहें जो सर्वहारा वर्ग के हितचिंतक थे ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी परम  दाऊ साहब अर्जुन सिंह  द्वारा की गई देश सेवा को देश सदैव याद रखेगा। 


आतिशबाजी मेले के लिए दुकानों का आवंटन आज

ग्वालियर l दीपावली के त्यौहार पर ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में लगने वाले आतिशबाजी मेले के लिए दुकानों का आवंटन गुरुवार को दोपहर दो बजे कलेक्टर सभागार में किया जाएगा। आतिशबाजी फुटकर विक्रेता संघ के सचिव हरीश दीवान ने बताया की 210 दुकानों के लिए लाटरी पद्धति से दुकानों का आवंटन जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार दोपहर दो बजे सभागार में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें।


Featured Post

भाषा अध्ययन केंद्र जीवाजी विश्वविद्यालय में संस्कृत दिवस पर एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख   ग्वालियर । जीवाजी विश्वविद्यालय भाषा अध्ययन केंद्र में संस्कृत विभाग द्वारा आज संस्कृत दिवस का आयोजन  मंगलवार क...