सोमवार, 9 नवंबर 2020

मतगणना कल, मुरैना और ग्वालियर में तैनात रहेगा अतिरिक्त सुरक्षा बल

भोपाल l  28 विधानसभा सीटों मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे से होगी। ग्वालियर और चंबल संभाग की 16 सीटों की संवेदनशीलता को देखते हुए चुनाव आयोग काफी सतर्क है और अतिरिक्त बल तैनात करने को निर्णय लिया है। वहीं, वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय कैमरों के जरिये सीधे नजर रखेगा। आयोग के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एमके दास पूरे समय मौजूद रहेंगे ताकि विशेष परिस्थितियों में तत्काल निर्णय लिया जा सके। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि सभी 19 जिलों में मतों की गणना होगी। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में दर्ज मतों की गणना का काम शुरू होगा


काले धन को कम करने में मिली मदद, बढ़ी पारदर्शिता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 



नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नोटबंदी के चार साल पूरे होने के मौके पर कहा कि इससे काले धन को कम करने में मदद मिली है। वहीं, उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कर जमा करने में वृद्धि हुई है और पारदर्शिता बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर, 2016 की आधी रात से 500 रुपए और 1000 रुपए नोटों को बंद करने की घोषणा की थी, जो उस समय चलन में थे।


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर विमुद्रीकरण के अपनी सरकार फैसले के लाभों को गिनाया। उन्होंने ट्वीट किया, नोटबंदी ने कालेधन को कम करने में, कर अनुपालन बढ़ाने में तथा पारदर्शिता सुदृढ़ करने में मदद की है। नोटबंदी ये परिणाम देश की प्रगति के लिए बहुत लाभकारी रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक ग्राफिक भी साझा किया है, जिसमें दर्शाया गया है कि किस तरह से विमुद्रीकरण कर जमा होने में वृद्धि हुई, तथा जीडीपी अनुपात बढ़ा, भारत अपेक्षाकृत कम नकदी आधारित अर्थव्यवस्था बना और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिली। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नोटबंदी से कालेधन पर अभूतपूर्व तरीके से अंकुश लगा और टैक्स संग्रह की दिशा में बेहतर अनुपालन देखने को मिला। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए, मोदी सरकार ने आज से 4 साल पहले, आज ही के दिन विमुद्रीकरण लागू किया था। यह काले धन पर एक अभूतपूर्व हमला था, इस कदम ने बेहतर कर अनुपालन और डिजिटल ४ अर्थव्यवस्था को एक बड़ा सहारा दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि विमुद्रीकरण के बाद पहले चार महीनों में 900 करोड़ रुपए की अघोषित आय जब्त की गई थी। और पिछले तीन वर्षों में, 3,950 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई।


पांच नेताओं को कांग्रेस से निष्कासित करने की अनुशंसा

ग्वालियर l विधानसभा के उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान समाप्त हो जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ कार्य करने वाले कांग्रेस नेताओं पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।


शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को ईमेल के जरिए भेजे पत्र में पूर्व पार्षद केशकली जाटव, ब्लॉक क्रमांक दो के अध्यक्ष विवेक तोमर, वंदना भूपेंद्र प्रेमी, भूपेंद्र प्रेमी और अनूप तिवारी को छह साल के लिए निष्कासित करने की अनुशंसा की है। कांग्रेस कार्यकर्ता जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के पक्ष में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 2 के अध्यक्ष विवेक तोमर द्वारा कार्य किया गया। कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिनेश यादव द्वारा कांग्रेस कमेटी को दिए गए पत्र मे विवेक तोमर के खिलाफ जानकारी दी है। इस आधार पर विवेक तोमर को ब्लॉक अध्यक्ष पद से हटाए जाने एवं 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्काषित करने की अनुशंसा की गई है।


रविवार, 8 नवंबर 2020

कैट का राज्य स्तरीय व्यापार एवं औद्योगिक सम्मेलन ग्वालियर में

महिला उद्यमियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन राजभवन भोपाल में होगा



 ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा राज्य स्तरीय व्यापार एवं औद्योगिक सम्मेलन 21 नवम्बर को ग्वालियर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया जायेगा। यह आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय में नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। यह निर्णय कैट मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक में आज लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मध्यप्रदेश कैट अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने की, जबकि स्वागत भाषण वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने रखा। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
 कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग में सभी जगह जिला इकाईयां गठित हो चुकी हैं और इन सभी का संयुक्त शपथ ग्रहण समारोह इस राज्य स्तरीय व्यापार औद्योगिक सम्मेलन में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में लगभग 500 से अधिक सदस्य कैट परिवार से जुडे हैं। उन्हें भी इस भव्य समारोह में सदस्यता दी जायेगी और ग्वालियर चंबल अंचल की ज्वलंत व्यापारिक औद्योगिक समस्याओं पर गहन चिन्तन होगा। इसके निराकरण के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर उनके निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
 कैट मध्यप्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग एक वर्ष से राज्य स्तरीय महिला उद्यमी सम्मेलन राजभवन में प्रस्तावित है जो कोविड-19 के कारण नहीं हो सका था। हम शीघ्र ही मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भेंट करेंगे और दिसम्बर में इसे राजभवन में आयोजित करने का प्रस्ताव देंगे। ताकि उनके मुख्यातिथ्य में यह सम्मेलन आयोजित हो सके। 
 कैट पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश कैट स्टेट गवर्निंग काउंसिल की बैठक 21 नवम्बर को सायाजी होटल इन्दौर में आयोजित की गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मध्यप्रदेश के समस्त जिलों से प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं व्यापारी इस बैठक में भाग ले रहे हैं और प्रदेश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास में यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम होगी। 
 कैट के राष्ट्रीय संयोजक खाद्य सुरक्षा नरेन्द्र मांडिल ने मध्यप्रदेश सरकार की मिलावटखोरों की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि हम मिलावटखोरों को बेनकाब करेंगे, जबकि ईमानदार और सच्चे व्यापारी को प्रताड़ित नहीं होने देंगे। इसके लिए शीघ्र ही सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कैट की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रीना गाँधी, श्रीमती बबीता डाबर एवं  गंगाधार गोयल शिवपुरी ने बताया कि कैट महिला विंग को लेकर महिला उद्यमियों के उत्पादों की प्रदर्शनी शीघ्र ही लगाई जा रही है और इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं। 
 कैट के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में उपाध्यक्ष पवन जैन शिवपुरी, डॉ. प्रकाश अग्रवाल एवं डॉ. दीपेन्द्र टमोटिया ने अपने विचार रखे। उन्होंने मध्यप्रदेश में कैट के विस्तार एवं ग्वालियर चंबल संभाग में सदस्यता अभियान को बढाने की बात कही। कैट के प्रदेश सचिव महेश गर्ग, राजकुमार कुकरेजा एवं बाबूलाल जैन ने कैट का एक स्थाई भवन ग्वालियर में बने, इस पर अपने विचार रखे। मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नामांकित हरिकांत समाधिया एवं राकेश सिंह राठौर ने बताया कि कैट ने जो ‘भारत ई मार्केट डोट कोम‘ पोर्टल लांच किया है इस पर अधिक से अधिक व्यापारी सक्रियता से जुडें और अकेले ग्वालियर जिले से 10 हजार से अधिक व्यापारियों को जोडने का लक्ष्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने दिया है। उद्योगपति गिर्राज बंसल, लैंड डेब्लपर्स शैलेष जैन ने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग के सार्थक विकास के लिए कैट को बहुत ही सक्रियता से कार्य करना होगा और हम युवा उद्यमियों को साथ लेकर उनके व्यापार के लिए सहयोग करने वाले कार्यों की शुरुआत करेंगे। बैठक में आभार प्रदर्शन प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी मनोज चौरसिया ने किया। इस अवसर पर ग्वालियर कैट के संयुक्त सचिव मयूर गर्ग उपस्थित थे।


रविवार को ग्वालियर में 70 नये कोरोना पॉजिटिव केस


9 नवबंर 2020 का राशिफल

 मेष राशि



अगर कोई स्थान परिवर्तन करने का विचार बन रहा है तो समय उत्तम है इस समय ग्रह स्थिति तथा भाग्य आपके पक्ष में बेहतरीन योग बना रहे हैं आपका प्रैक्टिकल होकर निर्णय लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा तथा आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास व आत्म बल बना रहेगा l


 वृष राशि


आज आप बहुत ही मनोरंजन तथा मस्ती के मूड में रहेंगे दिमाग में बहुत सी योजनाएं बनेंगी नजदीकी मित्रों के सहयोग से आपके काफी काम सफल भी होंगे साथ ही अध्यात्म तथा धार्मिक गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा l


मिथुन राशि


आज आपका पूरा ध्यान अपने स्वयं के व्यक्तित्व को निखारने तथा पर्सनल कार्यों में ही लगा रहेगा घर में नवीन मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है आप पूरे जोश व ऊर्जा के साथ अपने अधिकतम कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम भी रहेंगे l


 कर्क राशि


आज भाग्य और समय आपके पक्ष में हैं इसका भरपूर फायदा उठाएं कोई भी नीति अपनाकर अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे तथा आप अपनी ऊर्जा और आत्मविश्वास से किसी भी परिस्थिति का सामना करने में सक्षम भी रहेंगे l


सिंह राशि
आज आपका अधिकतर समय बाहरी कामों में व्यतीत होगा विद्यार्थियों को भी अपने कंपटीशन संबंधी कार्य में सफलता हासिल होगी आपकी व्यवस्थित कार्य प्रणाली व दिनचर्या आपको मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ व ऊर्जावान बनाकर रखेगी l 


 कन्या राशि
अगर कोई प्रॉपर्टी संबंधी पारिवारिक मामला चल रहा है तो उसे बहुत ही आसानी से हल किया जा सकता है सकारात्मक तरीके से इस पर कार्य करें अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए भी आज का दिन बहुत उत्तम है l


तुला राशि


आपके जीवन में पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत में सुधार आएगा तथा आप दोबारा पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे पारिवारिक व्यक्तियों का सहयोग भी आपके आत्म बल को और मजबूत करेगा l


 वृश्चिक राशि


आज आप किसी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपके लिए हितकारी रहेगी इसलिए उस पर अवश्य ही अमल करें व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों व परिवार के लिए समय निकालेंगे इससे आपसी संबंध और अधिक मजबूत तथा मधुर होंगे l


धनु राशि


आपके जीवन में पिछले कुछ समय से चल रही स्थान परिवर्तन संबंधी योजना आज कार्य रूप में परिणत होने की संभावना है इसलिए प्रयासरत रहें साथ ही किसी नजदीकी मित्र की सलाह भी आपके लिए बहुत अधिक उपयोगी साबित होगी आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी l


मकर राशि


आज राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में आपको विशेष उपलब्धि हासिल हो सकती हैं इसलिए अपने जनसंपर्क का दायरा और अधिक विस्तृत करें कोई पुराना मतभेद भी हल होने से आपकी तरक्की के रास्ते प्रशस्त होंगे l


कुम्भ राशि


आज आपका अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना तथा कुछ समय धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में व्यतीत करना आपके व्यक्तित्व और स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है इससे जीवन के प्रति आपके दृष्टिकोण में भी आश्चर्यजनक परिवर्तन आएगा जो कि आपको अपना टारगेट हासिल करने में मदद करेगा l


मीन राशि
इस समय निवेश संबंधी कार्यों में अपना ध्यान केंद्रित रखें आपको धन संबंधी कुछ उपलब्धियां भी हासिल होने वाली हैं इस समय लाभदायक ग्रह गोचर चल रहा है इसका भरपूर सदुपयोग आपकी क्षमता पर निर्भर करता है l


 


 


 


शनिवार, 7 नवंबर 2020

आईटीआई में प्रवेश की तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ी

ग्वालियर | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश की अंतिम तिथि 20 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। वर्तमान में आईटीआई में संचालित विभिन्न व्यवसायों की कुल 1495 सीटें खाली हैं। इनमें आईएमसी की 185 एवं डीएसटी की 160 सीटें शामिल हैं। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।
   क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कौशल विकास से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया गत 3 नवम्बर से शुरू हो चुकी है। अधिक जानकारी के लिये किसी भी नजदीकी शासकीय आईटीआई में संपर्क किया जा सकता है।


इस बार भाईदौज पर जेलों में खुली मुलाकात नहीं होगी

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर लिया गया है निर्णय
ग्वालियर | केन्द्रीय जेल ग्वालियर एवं इस सर्किल की सभी जिला व सब जेलों में दीपावली की भाईदौज (16 नवम्बर) पर कैदियों से खुली मुलाकात की व्यवस्था पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। केन्द्रीय जेल के अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकरणों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।


विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 8 नवम्बर को ग्वालियर आयेंगे

ग्वालियर | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 8 नवम्बर को ग्वालियर आयेंगे। मृणाल कांति दास इस‍ दिन दोपहर एक बजे ग्वालियर पहुँचेंगे। विशेष प्रेक्षक 9 नवम्बर को ग्वालियर में मतगणना स्थल का जायजा लेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे।
   विशेष प्रेक्षक मृणाल कांति दास 10 नवम्बर को मुरैना में मतगणना का पर्यवेक्षण करेंगे। मतगणना सम्पन्न होने के बाद ग्वालियर पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे। मृणाल कांति दास 12 नवम्बर को प्रात: 10 बजे ग्वालियर से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।


अभी भी  खुले मौत के गड्ढे,इंजी प्रसन्न अहिरवार ने गड्ढे बंद करने की मांग की

अजय कुमार ब्यूरो चीफ ADnews 24



 


जतारा।विधानसभा क्षेत्र के गांव मरगुवां, मड़ोरी में आज  भी खनन करके मौत के गड्ढे खुले पड़े हैं। बोरवेल के लिए खनन कराया जाता है लेकिन पानी ना निकलने पर ग्रामीणों के द्वारा उन्हें खुला छोड़ दिया जाता है। लगभग एक सैकड़ा से अधिक खुले हुए बोरवेल के गड्ढे क्षेत्र में है। समाजसेवी संस्था द लाइट्स टीम के संस्थापक इंजी प्रसन्न अहिरवार ने टीकमगढ़ कलेक्टर से अपील करते हुए उन्होंने कहा ऐसे खुले हुए बोरवेल के गड्डो के लिए  प्रशासन द्वारा इन्हें बंद कराया जाए एवं खनन  पूर्ण रूप से प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं होना चाहिए। एवं उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को भी इसके लिए जागरूक होना चाहिए ऐसे गड्डे जहां भी दिखाई दें। उन्हें तत्काल बंद कराना चाहिए जिससे निवाड़ी जैसी घटना और सामने ना आ सके। आपको बता दें निवाड़ी जिले की सैतपुरा गांव में 4 वर्षीय मासूम ऐसे ही बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा है जिसे प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है।


 


 


सिविल लाइन छावनी परिषद के हाइट बेरियल को किया क्षतिग्रस्त

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सिविल लाइन छावनी परिषद के हाइट बेरियल को एक बोलेरो पिकअप वाहन ने छतिग्रस्त कर दिया। यह हाइट बेरियल कलेक्टर मार्ग एसपी मार्ग सिविल लाइन चैराहे के पास इसलिए लगाया गया था क्योंकि भारी वाहनों की आवाजाही ना हो सके । पिकअप वाहन को जप्त कर कार्रवाई की गई ।


 


Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...