शनिवार, 28 नवंबर 2020

नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को 5 लाख की रिश्वत लेते ईओडब्लू ने पकड़ा

ग्वालियर । नगर निगम में पदस्थ सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को आज ईओडब्लू ने पांच लाख की रिश्वत के साथ पकड़ा है। बताया गया है कि सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा ने 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। एंटी माफिया मुहिम की आड़ में ये मांग की जा रही थी।

तीन दिन बैंक बंद ATM पर लगी भीड़

ग्वालियर।यदि आपको बैंक में पैसे जमा कराने हैं या लोन संबंधित कोई काम है तो भूल जाइए। क्योंकि अब अगले तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। जी हां केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के विरोध में गुरुवार को विभिन्न कर्मचारी, मजदूर संगठनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल रखी थी। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर अन्य सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा था। शुक्रवार को बैंक खुले, लेकिन शनिवार से फिर तीन दिन के लिए बैंक बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर के एटीएम पर लोगों की भीड़ लगी रही है। महाराज बाड़ा के आसपास के एटीएम पर सबसे ज्यादा लोड रहा है। 28 नवंबर को चौथा शनिवार, 29 को रविवार व 30 नवंबर को गुरुनानक जयंती के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। गुरुवार को हड़ताल के कारण इस सप्ताह केवल चार दिन ही बैंकों में काम हुआ है। अब अगले तीन दिन बैंक बंद होने से लोगों की परेशानी खासी बढ़ गई है। विशेष रूप से जिन व्यापारियों को रोजाना कैश जमा कराना होता है, उनकी ज्यादा दिक्कत झेलना पड़ेगी। क्योंकि बैंक बंद होने के कारण कैश अब दुकान या घर पर ही रखना होगा। आमतौर पर एक या दो दिन में पैसा बैंकों में जमा करा देते हैं। इससे सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं होता है। अब बैंक बंद होने के कारण व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है।

रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर के सुभाष नगर इलाके में बीती रात कपड़ों की एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग की लपटों में घिरकर संबंधित मकान के क्षतिग्रस्त हो जाने से भी काफी नुकसान हुआ है। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रात में लगभग डेढ़ बजे आग भड़कने का अनुमान है। लोगों ने जब आग की लपटों और धुंए को देखा तो पौने दो बजे फायर ब्रिगेड को खबर की। मौके पर पहुंचे दमकल अमले ने दो गाड़ी पानी फायर करते हुए करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना सुभाष नगर के तिकोनिया पार्क के पास की है। यहां कुशल कुमार चंदेरिया की रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आग लगने से पूरा माल जलकर राख हो गया। साथ ही दुकान समेत इमारत भी जर्जर होने से करीब 25 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

रोको-टोको अभियान : मास्क न पहनने पर युवकों को मिलीकोरोना पर निबंध लिखने की सजा

ग्वालियर । कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लापरवाही बरतने वाले युवाओं को बैठना पड़ा खुली जेल में ।जेल में सजा के रूप में युवाओं से लिखाया गया कोरोना के संबंध में निबंध। रोको-टोको अभियान के तहत गुना जिले में किया गया अनूठा प्रयोग। संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना की पहल पर ग्वालियर संभाग में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये रोको-टोको अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत गुना जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम ने शहर में भ्रमण के दौरान 43 युवाओं को बिना मास्क के घूमता पाया। युवाओं को मांगलिक भवन पर ले जाकर खुली जेल में रखा गया और सभी युवाओं को कोरोना के संबंध में निबंध लिखने की सजा सुनाई गई। इस विशेष प्रयोग के दौरान इस बात का ध्यान रखा गया कि 20 वर्ष से 50 वर्ष तक के युवकों को ही खुली जेल में रखकर निबंध लिखाने की सजा सुनाई गई। महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को आवश्यक समझाइश देकर मास्क दिए गए और घर से निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करने की हिदायत दी गई। रोको-टोको अभियान के तहत विशेष प्रयास किए जा रहे हैंलोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा हाथों को सेनेटाइज करने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही संकल्प पत्र भी भरवाए जा रहे हैं। शहर में बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को मास्क की आवश्यकता एवं महत्व बताया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खुली जेल में रखकर लोगों को सजा देना उद्देश्य नहीं है बल्कि कोरोना के प्रति सचेत करना उद्देश्य है। युवाओं को विशेष तौर पर मास्क की आवश्यकता को ध्यान में रखना जरूरी है। सभी युवाओं को बिठाकर कोरोना के संबंध में निबंध लिखवाया गया और लगभग दो घंटे रुकने के पश्चात उन्हें जलपान कराकर मास्क प्रदान किए और उनके घर के लिये रवाना किया। यह अभियान जिले में निरंतर जारी रहेगा

29 नवबंर 2020 का राशिफल

मेष राशि – रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। आपको अपने जीवन साथी के साथ सुखस समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। सारा दिन बर्तन मांजने और कपड़े धोने जैसे घरेलू कामों में बिताना वाक़ई बोझिल कर देता है। इसलिए दिन का बेहतर उपयोग करने की योजना बनाएँ। वृष राशि – आज अपना मनोबल पॉजिटिव दिशा में रखेंगे तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आज कार्यक्षेत्र में आप कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं, जिससे आपको काफी धन लाभ भी होगा। इस राशि के लोगों को आज निजी काम से यात्रा भी करनी पड़ सकती है। आज परिवार के सदस्यों के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा। आज अपनों से बड़ों का आशीर्वाद लें, आपका दिन बेहतर गुजरेगा। मिथुन राशि – आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। आज अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। आपकी आय में वृद्धि और व्यापार में लाभ मिलेगा। कारोबार और परिवार में सामंजस्य स्थापित होगा। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आखिरी वक़्त पर टल सकती है। मनोरंजन पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें। आप पारिवारिक जीवन में सुख-संतोष की भावना अनुभव करेंगे। व्यवहार और कार्यक्रमों को लचीला रखें। किसी भी तरह के नए ऑफर के लिए तैयार रहें। पहले ठीक से विचार कर लें। कहीं अटका हुआ पैसा भी मिल सकता है। कर्क राशि – क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है। सिंह राशि – आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। पास के किसी मंदिर में दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। आज आपकी मुलाकात किसी बचपन के मित्र से हो सकती है।आज शुरू किया हुआ कोई भी काम आगे चलकर आपको काफी धन लाभ कराएगा। आज स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए नियमित खान-पान पर जरूर ध्यान दें, इससे आपको फायदा होगा। आज तांबे के बर्तन में पानी पिएं, सब अच्छा रहेगा। कोई बड़ा काम भी पूरा होगा। सेहत बिगड़ सकती है। आपके द्वारा किया गया कठिन परिश्रम आपको भविष्य में लाभ देगा। कन्या राशि – आज किसी बात को लेकर तनाव न लें। किसी का विरोध न करें। आज कुछ काम आपकी मर्जी से नहीं हो पाएंगे, इसके लिए आप खुद को तैयार रखें। परेशान न हों। आप किसी बात पर झुंझला भी सकते हैं। आत्मविश्वास में कमी होगी एवं कार्यों में सफलता मिलने में संदेह है। पूर्व में हुई गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा। आज आपका अपने परिवार के लोगों के साथ झगड़ा होने की प्रबल संभावना है। इसलिए जरा अपनी कथनी पर काबू रखें। अगर आप किसी करण उत्तेजित हो भी जाएं तो बात को समझते हुए अपने गुस्से पर काबू रखें। किसी बहस में पड़ने से आपकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ेगा। तुला राशि – ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ। अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है। वृश्चिक राशि – आज आपका पूरा दिन सामाजिक कामकाज में बीतेगा। आज शाम को साथ में डिनर करने से दोनों के रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। अगर आज किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो यात्रा आपके लिए लाभदायक होगी। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है। आज सोसाइटी में आपकी छवि अच्छी बनेगी। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। आज धार्मिक कार्यों में सहयोग दें, आपका दिन अच्छा बीतेगा। व्यापार में लाभ होगा। वित्तीय मोर्चे पर धीरे धीरे मजबूती आने की उम्मीद है। आप खुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस कर रहे होंगे। इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। धनु राशि – आप पूरे दिन शारीरिक और मानसिक थकान महसूस करेंगे। परिश्रम की अपेक्षा कम सफलता मिलने से हताश होंगे। सत्ता के संबंध में थोड़ा चिंतित रहेंगे। प्रयोग और प्रयासों के लिए अच्छा समय है। सफलता का प्रतिफल बेहतर रहेगा। हर्ष आनंद से समय बीतेगा। सेहत के मामलों में समझौता न करें। काम की भाग-दौड़ में परिवार की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे। यात्रा करना टालें। पाचनतंत्र संबंधी शिकायत टालें। आपका निर्धारित व्यवहार किसी को हानि न पहुंचाए इसका ध्यान रखें। अकारण किसी चिन्ता के काराण मन व्यथित हो सकता है, अत: आप-अपने मन को केन्द्रित करने का प्रयास करें। मकर राशि – छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है – इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं। संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग़ से सुलझाने की कोशिश करें। क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है। इसके चलते आँखों में तनाव भी हो सकता है। कुंभ राशि – आज आपका दिन शानदार रहेगा। रिश्तों में मजबूती आने से आपके साथ सब अच्छा ही अच्छा होगा। स्टूडेंट्स किसी नए कोर्स को ज्वॉइन करने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन शुभ है। आज कोई करीबी मित्र आपसे मिलने घर आ सकता है। इस राशि के विवाहित आज कहीं पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आज काले तिल किसी धार्मिक स्थल पर दान करें, आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। नौकरी व व्यवसाय आदि के क्षेत्र में यदि आप पूर्ण सुधार चाहते हैं तो आपको आलस्य को त्यागना पड़ेगा। आप आकर्षक जगह की यात्रा पर जा सकते हैं। मीन राशि – आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं है, इसलिए हाथ में आया हुआ अवसर अनिर्णायकता के कारण आप गंवा सकते हैं और उसका लाभ नहीं ले पाएंगे। विचारों में खोए रहेंगे इसलिए कोई निश्चित निर्णय नहीं ले पाएंगे। आज किसी नए काम का प्रारंभ करना हितकारी नहीं है। परंतु मध्याह्न के बाद आप के व्यावहारिक निर्णयों में दुविधा बढ़ेगी। संभव हो तो नया कार्य मध्याह्न से पूर्व ही संपन्न कर दीजिएगा। भाई-बंधुओ के साथ संबंध में प्रेम और सहकार की भावना रहेगी। वैवाहिक संबंधों में संभल कर चलने का दिन है जीवन साथी के साथ वैचारिक मतभेद विवाद उत्पन्न कर सकते हैं। यही स्तिथि साझेदारी में कार्य कर रहे जातकों के साथ भी रहेगी।

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

महाराज बाड़े की नहीं सुधर रही स्थिति, शुक्ला का वापिस बुलाया

ग्वालियर। महाराज बाड़ा की सड़कों पर बैठे हॉकर्स को नगर निगम और पुलिस सोमवार को भी नहीं हटा पाई। सोमवार को लोग जब खरीदारी के लिए महाराज बाड़ा पहुंचे तो कई बार ट्रैफिक जाम के हालात बने। गोरखी स्काउट के पास से सराफा बाजार तक जाम लगता रहा। उधर, निगम आयुक्त संदीप माकिन ने एक बार फिर सहायक वर्ग-3 शशिकांत शुक्ला को मदाखलत अधिकारी का प्रभार सौंप दिया है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा का प्रभार देख रहे एपीटीओ महेश पाराशर और दक्षिण विधानसभा के मदाखलत प्रभारी एएचओ भीष्म कुमार पमनानी को हटाकर ये प्रभार श्री शुक्ला को सौंपा है। श्री शुक्ला की वापसी होने पर सुभाष मार्केट एसोसियेशन के महासचिव गोपाल छाबड़ा व उपाध्यक्ष अनिल केसवानी ने श्री शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि उनके आने से महाराज बाड़ा में चल रही जाम की स्थिति से निजात मिलेगी ।

11वी शरीफ के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पढ़ी सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज

अजय कुमार ADNews24 टीकमगढ़ । आज 11वी शरीफ के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पढ़ी सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज, नही निकाला जुलूस, पुलिस के युवा कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह की समझाईश के बाद माने शहरवासी, बीते दिनों 12वी शरीफ के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा जुमे की नमाज अदा कर शहर में जुलूस निकाला था, जिसको रोकने का पुलिस ने प्रयास किया था साथ ही पहले भी पुलिस ने जुलूस नही निकालने की अपील की थी, लेकिन कुछ लोगो ने पुलिस की समझाईश को दरकिनार करते हुए जुलूस निकाला था, जिस पर पुलिस ने आधा सैकड़ा से अधिक लोगो पर मामला भी दर्ज कर लिया है, वही आज शुक्रवार को 11वी शरीफ के अवसर पर युवा थाना पर प्रभारी रघुराज सिंह की समझाईश और पुलिस की शहर में चाक-चैबंद व्यवस्था के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सोशल डिस्टेंस के साथ नमाज अदा की और अपने-अपने घरों को चले गए, कुछ लोगो ने जुलूस निकालने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस के आगे किसी की एक नही चली !

मांगों को लेकर मंत्री भारत सिंह को प्रायवेट स्कूल एसोसियेशन ने ज्ञापन दिया

रविकांत दुबे ग्वालियर। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में उद्यान एवम परसंस्करन मंत्री भारत सिंह कुशवाह से स्कूल खोले जाने एवं आटीई भुगतान शीघ्र कराने की मांग को लेकर मिला। संभागीय अध्यक्ष दीक्षित ने बताया की मार्च माह से दिसबंर तक कोरोना के कारण विद्यालय बंद से संचालकों की आर्थिक स्थिति खराब है । स्कूल बंद के बावजूद विभिन्न जानकारियां मांगी जा रही है इसे रोका जाए । आरटीई का अनुमोदन के बावजूद विद्यालयों को भुगतान नही किया जा रहा है । ज्ञापन देने वालो मे राजकर्ण सिंह भदोरिया, गोविंद सिंह राठौर, के. के श्रीवास्तव, नरेश श्रीवास्तव, पवन गोले, रविकांत दुबे सहित अन्य स्कूल संचालक मौजूद थे ।

मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति ने किया मीडिएशन सेंटर का शुभारंभ

रविकांत दुबे ग्वालियर। कायस्थ समाज द्वारा एक मेडिएशन सेंटर शास्त्री मार्केट पड़ाव पर खोला गया। सेंटर का शुभारंभ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति श्री संजय यादव जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मप्र हाईकोर्ट के जज, मप्र विधिक प्राधिकरण के पदाधिकारीगण उपस्थति थे। समाज की ओर से इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज द्वारा ग्वालियर एवं चंबल संभाग में प्रकरणों को आपसी सहमति और कम खर्च पर सुलझाने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम जबलपुर के सहयोग से संपन्न किया गया था। उसी परिपेक्ष्य में आज विधिवत मेडिएशन सेंटर का माननीय न्यायाधिपति र्हाईकोर्ट श्री संजय यादव जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्वालियर-चंबल संभाग के लगभग 13 प्रतियोगियों ने मेडिएशन की ट्रेनिंग को सफलता पूर्वक किया था। जिनमें डॉ.धर्मेन्द्र सक्सेना एडवोकेट, डॉ.हेमलता सक्सेना, सचिन श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, सुगंधा सक्सेना, अंकिता माथुर शामिल हैं। आज आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के विधिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ.धर्मेन्द्र सक्सेना, केपी श्रीवास्तव, डीसी अष्ठाना, दीपक श्रीवास्तव, संजय सक्सेना, रवि श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, अशोक निगम सहित कई गणमान्यजन उपस्थिति थे।

अक्टूबर 2021 तक सभी को मिले 24 घंटे पानी - कलेक्टर दीपक सिंह

सागर से यशवंत यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट सागर । सागर और मकरोनिया मैं 24 घंटे 365 दिन पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए कलेक्टर दीपक सिंह ने सभी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली, बैठक में स्पष्ट किया कि अक्टूबर 2021 तक यह कार्य कराया जाए और साथ में कहा कि जिन जिन स्थानों पर पानी की टंकी या नहीं है वहां पर जल्द से जल्द टंकियां बनाई जाएं साथ में ठेकेदारों और कंपनी के कर्मचारियों को भी आदेशित किया कि समय पर यह कार्य कर कर दें ।

संबल योजना के हितग्राही शालेय बच्चों से नहीं ली जाएगी परीक्षा फीस

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड निवाड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संबल योजना के हितग्राही शालेय छात्र-छात्राओं से मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में फीस नहीं ली जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजना के हितग्राही बच्चों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा दी जा रही सहूलियत की जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना गरीब परिवारों का संपूर्ण सुरक्षा चक्र है। यह योजना पूरे देश में एक विशिष्टि योजना मानी गयी है। योजना के क्रियान्वयन में आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाकर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। योजना में गरीबों, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सर्वांगीण कल्याण की संभावनाएं है। अतरू गरीबों को योजना का लाभ प्राथमिकता से मिले। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, संबंधित अधिकारी तथा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारी मौजूद थे।

Featured Post

सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस

वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...