रविवार, 29 नवंबर 2020
रोको टोको अभियान :बिना मास्क के घूमते पाए जाने वाले लोगों पर की चालानी कार्यवाही
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी। शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर आशीष भार्गव के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय एवं जिले के समस्त नगर पंचायत मुख्यालय पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों के लिए ’रोको-टोको अभियान’ चलाया जा रहा है। जिले में पुलिस एवं नगर परिषद/नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मिलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क आदि के घूमते पाए जाने वाले लोगों पर रोको टोको अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। रोको-टोको अभियान अंतर्गत आज नगर परिषद पृथ्वीपुर सहित समस्त नगर परिषदों में बिना मास्क के घूमते पाए जाने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई।
थाना चंदेरा द्वारा अवैध रेत के ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई
अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के आदेश के पालन में व अनुविभागीय अधिकारी जतारा योगेंद्र भदौरिया के निर्देशन में थाना चंदेरा में 28 नबम्बर को ग्राम हरकनपुरा के पास देहात भ्रमण दौरान एक स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक up 93 Z 6120 की ट्रॉली में बजरी परिवहन करते मिलने पर उक्त ट्रैक्टर को रोककर चालक मनीराम कुशवाहा निवासी ग्राम विजरावन को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को ट्रैक्टर ट्राली में भरी रेत की रॉयल्टी पेश करने को कहा लेकिन चालक द्वारा रॉयल्टी ना होना बताया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रेत होने से वा चालक द्वारा अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने से चालक मनीराम कुशवाहा के विरुद्ध कार्यवाही कर रेत से भरी ट्राली ट्रेक्टर को जेवर चौकी में रखा गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग टीकमगढ़ को भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव, एएसआई रेवाराम, आरक्षक जयकांत व आरक्षक अवनीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्री राम राजा सरकार के दर्शन किए
निवाड़ी । आज श्री राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आगमन हुआ और उन्होने श्री राम राजा सरकार के दर्शन किए साथ ही प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज तिवारी कुडार ,नरेंद्र सिंह दाँगी जिला अध्यक्ष निवाड़ी, जिला उपाध्यक्ष अजीत कटारे, भूपेश पांचाल जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार भार्गव जिला मंत्री के द्वारा पेट्रोलियम मंत्री आदरणीय श्री धर्मेंद्र प्रधान जी को रामराजा परिवार की तस्वीर भेंट की और उनका स्वागत किया द्य
प्रवेश प्रजापति ।AD News 24 सागर संभाग हेड
वैकुंठ चतुर्दशी श्रद्धाभाव के साथ मनाई जाएगी
ग्वालियर । कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को वैकुंठ चतुर्दशी नाम से जाना जाता है। रविवार को धाता योग प्रजापति योग में वैकुंठ चतुर्दशी श्रद्धाभाव के साथ मनाई जाएगी। इस दिन वैकुंठ के अधिपति भगवान विष्णु व भगवान शिव की पूजा की जाती है। कैलाश टाकिज के पास, सूबे की गोठ में स्थित हरिहर मंदिर में भी रविवार को वैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर विशेष पूजन होगा। मंदिर में करीब 250 साल पुरानी हरिहर भगवान की प्रतिमा स्थापित है, जिसके दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर के पुजारी दिलीप पराड़कर ने बताया कि वैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु व भगवान शिव का भस्मासुर के वध के बाद मिलन हुआ था। चुंकि सुबह 4 बजे मिलन हुआ था, इसलिए मंदिर में सुबह 4 बजे अभिषेक व काकड़ आरती की जाती है। रविवार को मंदिर में स्थापित भगवान का फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। हवन एवं पूजन के बाद प्रसाद वितरण होगा। गौरतलब है कि मंदिर में आधे विष्णु, आधे शंकर, लक्ष्मी-पार्वती व चारों देवी देवताओं के वाहनों की संयुक्त मूर्ति है। यह मूर्ति करीब 250 वर्ष पहले एक कुएं में मिली थी, जिसे बाद में स्थापित किया गया।
गोशाला में हुई 200 से ज्यादा गायों की मौत, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
ग्वालियर । सर्दी का मौसम आते ही बीमार गायों की स्थिति खराब होने लगी है। नगरनिगम की लालटिपारा गोशाला में विगत 10 दिनों में 200 से अधिक गोवंश की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही गायों की मौत को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एडीएम किशोर कान्याल, अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने गोशाला का निरीक्षण किया। साथ ही गोशाला में हो रही गायों की मौत की वजह जानी और गायों के बेहतर रखरखाव के लिए उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से मदद देने का आश्वासन भी दिया।
शनिवार, 28 नवंबर 2020
ग्राम बम्होरी कला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं अज्ञात कारणों से लगी आग
अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़- ग्राम बम्होरी कला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बाउंड्री वॉल ना होने से ग्राम के मोहल्ला वासी कचरा डालते हैं जहां पर पीछे कचड़े के ढेर लगे हुए हैं वहां पर सूअर मवेशी गंदगी फैलाते हैं जहां पर कचड़ा के ढेरों का अंबार लगा हुआ है किसी कारण बस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे लगे कचरे के ढेरों में रात्रि में आग लग गई जिससे यहां पर प्रसव लेबर रूम मैं डिलीवरी हुई थी जिस में नवजात शिशु एवं प्रसूति साथ में परिवार वाले लेटे हुए थे अचानक पीछे से आग की लपटें देखी तो हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया आनन-फानन में नवजात शिशु एवं प्रसूति को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया और बड़ा हादसा होते बचा जब एएनएम मैदा प्रजापति ने सेक्टर सुपरवाइजर शिव कुमार शुक्ला को सूचना दी तो शुक्ला जी आनन-फानन में मोहल्ला के लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए और आग पर काबू पा लिया लेकिन अस्पताल के लेबर रूम वैक्सीन रूम वार्ड रूम ऑपरेशन थिएटर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए यहां पर ना तो कोई डॉक्टर रहता है और ना कोई कर्मचारी जबकि यहां पर डॉक्टर सहित 17 कर्मचारी पदस्थ हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 56 गांव आते हैं लेकिन यहां पर डॉक्टर की सुविधा ना होने से इलाज के लिए एवं प्रसव के लिए मऊरानीपुर उत्तर प्रदेश जाना पड़ता है यहां की बिल्डिंग के चारो तरफ गंदगी पड़ी है शुक्ला जी का कहना है की जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन यहां पर बाउंड्री वाल नहीं बन पाई जिसके कारण आगे हादसा डाले नहीं जा सकते हैं आए दिन हादसा होते हैं जब ऑपरेशन थिएटर प्रसूति वार्ड वैक्सीन रूम के पीछे गंदगी के अंबार लगे हुए हैं तो कहां तक गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है ग्राम एवं क्षेत्रवासियों की जिला प्रशासन से मांग है कि यहां की बाउंड्री वॉल एवं डॉक्टर की व्यवस्था की जाए जबकि यहां पर डॉक्टर के ना होने से एक्सीडेंटल केसों को एवं थाने की एमएलसी के लिए पच्चीस तीस किलोमीटर पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है
निवाड़ी जिले के विकास लिये सभी का सहयोग आवश्यक है-कलेक्टर आशीष भार्गव
प्रवेश प्रजापति AD News24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में गुरूवार को देर शाम ओरछा स्थित होटल में जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष ओरछा चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा परिचयात्मक उद्बोधन दिया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि निवाड़ी नया जिला है अतः इसके बेहतर विकास लिये सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ ही स्थानीयजनों की सहभागिता से इस कार्य को गति दी जानी है। इस हेतु आज जिले के उद्यमियों के साथ यह इंटरेक्टिव मीटिंग रखी गई है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जिले की विशेष आवश्यकताओं के बारे में बताया गया, जिसके संबंध में उपस्थित उद्यमियों ने अपना पूरा सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजशेखर पांडे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी, जिला श्रम अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र महदेले, संबंधित अधिकारी एवं जिले के उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस दौरान नीति निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा निवाड़ी में औद्योगिक निवेश, एक जिला एक उत्पाद, वोकल फोर लोकल, लॉजिस्टिक विकास, वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश-आत्मनिर्भर निवाड़ी, निर्यात प्रोत्साहन, पर्यटन उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग, बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंकेज सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में कौशल विकास (आईटीआई), उद्यमिता विकास, स्किल डिमाण्ड-सप्लाई तथा रोजगार सृजन के संबंध में उपस्थित जनों से चर्चा की गई।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कलेक्टर श्री भार्गव के मार्गदर्शन में सीएसआर मद की सहायता से 20 आदर्श आंगनवाड़ी एवं 3 महिला ज्ञानालय तैयार किये जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने मॉडल आंगनवाडी की अवधारणा के संबंध में पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई। जिसमें 0-6 वर्ष के बच्चों हेतु एसे सुविधा सम्पन्न, बच्चों के अनुकूल सुरम्य, वातावरण व सीखने के स्थल का निर्माण करना, प्राइवेट क्षेत्र के प्ले स्कूल एवं किंडर गार्डन की तरह के आकर्षक सुरक्षित तथा सर्व सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों हेतु उपलब्ध कराना, कुपोषण व समुचित पूर्व देखभाल न मिल पाने के कारण उपजी समस्याओं को आकर्षक माहौल व सुविधाओं से दूर करने का प्रयास तथा आंगनवाडी के विषय में मूल दुर्भावना को बदलने का प्रयास के संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर शाला त्यागी बालिकाओं, निरक्षर महिलाओं व प्रौढ शिक्षा हेतु एक वाचनालय की आवश्यकता को देखते हुए चयनित 3 ग्राम पंचायतों में विशेषकर ग्रामीण महिलाओं की आवश्यकतानुसार पठन-पाठन सामग्री एवं कक्ष की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर ज्ञानालयों का संचालन किया जा रहा है। इससे शाला त्यागी बालिकाओं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बालिकाओं तथा ग्रामीण निरक्षर महिलाओं हेतु सुविधा संपन्न माहौल व उत्तम कोटि की पठन पाठन सामाग्री उपलब्ध कराकर ऐसे सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना जो उन्हें शिक्षा की मुख्य धरा से जोड़ सके।
इसके साथ ही एडवांटेज इन निवाड़ी जिसमें निवाड़ी में सड़क, जल, बुनयादी ढांचे में लाभ के साथ स्वच्छ निवाडी-सुंदर निवाड़ी तथा आओ चलो निवाड़ी बनाएं जैसे विषयों पर विचार-विमर्ष किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों के बीच प्रश्न-उत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों के साथ ही कलेक्टर श्री भार्गव ने भी उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। अंत में अध्यक्ष ओरछा चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
किसानों व आमजन को सुविधा देने संबंधी मामलों पर चर्चा - दिग्विजय सिंह
जनहित कार्यो को लेकर हुई जिला पंचायत की समीक्षा बैठक
अजय अहिरवार AD news 24
टीकमगढ़ । जनहित कार्यो को मूर्त रूप देने के संबंध में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक शनिवार 28 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस दौरान पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन , कृषि विभाग , सहकारिता विभाग , आदिम जाति कल्याण विभाग , शिक्षा विभाग , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , 15 वें वित्त आयोग क्रियान्वयन हेतु जिला एक्शन प्लान पर चर्चा एवं अनुमोदन , कार्यालयीन निर्माण कार्य तथा अन्य विषयों की समीक्षा की गई| जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने उक्त बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में जिला पंचायत द्वारा किसानों एबं आमजन को लाभ पहुंचाए जाने संबन्धी कार्यो की समीक्षा करने के साथ साथ पूर्व में निर्धारित किये गए कार्यो का अवलोकन किया गया।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वत लाल अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर, जिल पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
अवैध कट्टा कारतूस सहित युवक को किया गिरफतार
अजय कुमार AD News24
टीकमगढ। अवैध कटटा कारतूस सहित आरोपी गिरफतार पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम. एल. चैरसिया तथा एसडीओपी जतारा योगेन्द्र भदौरिया के मार्गदर्शन में बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार 25 नवम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यकति अपराध घटित करने की नियत से दिगौडा तालाब के पास बैठा है । मुखबिर सूचना को गम्भीरता से लेते हुये थाना प्रभारी दिगौडा बजेश कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने से उपनिरीक्षक सुबोध मिश्रा , उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सक्सैना , एवं अन्य स्टाफ को साथ लेकर दिगौडा तालाब के पास रेड कार्यवाही के दौरान एक व्यकति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस स्टाफ द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम बलराम तनय दुर्गाप्रसाद वंशकार उम 23 वर्ष निवासी दलपुरा थाना लिधौरा जिला टीकमगढ बताया उक्त व्यकति की तलाशी लेने पर उसके पेंट के अंदर दाएं तरफ 12 बोर का एक देशी कटटा तथा पेंट की दाहिनी जेब 12 बोर का जिंदा कारतूस रखा मिला आरोपी के पास कटटा कारतूस का लायसेंस न होने से आरोपी के कब्जे से उपरोक्त कटटा दृ कारतूस जप्त कर आरोपी को मौके पर ही गिरफतार कर आरोपी के विस्व प्रकरण धारा 25ध्27 आर्स एक्टकिया गया है । उक्त गिरफतारशुदा आरोपी बलराम वंशकार ने पूछताछ के दौरान शुक्रवार 13 नवम्बर को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम बछौडा के पास फरियादी रावराजा बुंदेला तनय महेन्द्र सिंह बुंदेला उम 45 वर्ष निवासी ग्राम लल्लपुर थाना राजनगर जिला छतरपुर को ग्राम बछोडा जिला टीकमगढ के पास बुलाकर धोखाधड़ी कर सोने के जेवरात खरीदने का लालच देकर बुलाया ।
कांग्रेस में थे, कांग्रेस मे रहेंगे - ममता भिलवार
ग्वालियर। कांग्रेस की पूर्व महामंत्री श्रीमती ममता भिलवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुनेष निगम ने कहा कि कंागे्रस में थे, कंाग्रेस में रहेंगे और कांग्रेस मे ही मरेंगे।
कांग्रेस की पूर्व महामंत्री श्रीमती ममता भिलवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुनेष निगम ने कहा कि हमारी और हमारे परिवार की विचारधारा कांग्रेस की रही है, कंाग्रेस के अलावा किसी अन्य दल मे जाने का सवाल ही नही उठता, 10 मार्च को जिन कांग्रेसजनो ने सिंधिया के साथ भाजपा में प्रवेष किया है, उन्होने विचारधारा कांग्रेस और जनमत के साथ विष्वासघात किया है। कांग्रेस के प्रति हमारी आस्था है और रहेगी।
कांग्रेस के पूर्व मंहामंत्री श्रीमती ममता भिलवार ने आगे बताया कि मैं 11 मार्च को ही अपने पुत्र के पास चित्रकूट चली गई थी, लौटने पर मुझे ज्ञात हुआ कि कुछ लोग भं्रती उतपन्न कर रहे है जो सत्यता के परे है न दल बदल किया है और न करूंगी, हमेषा कंाग्रेस में ही रहूंगी।
सोनचिरैया अभ्यारण्य: 23 गांवों पर लगी पाबंदी हटी, शुरू होगी 107 फैक्ट्रियां
ग्वालियर । सोनचिरैया अभ्यारण में बसे 23 गांवों पर लगी सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गयी है। राष्ट्रीय वन्य प्राणी बोर्ड की अनुशंसा पर मप्र शासन ने सोन चिरैया अभ्यारण्य के डी-नोटिफिकेशन की अधिसूचना जारी कर दी है। डी-नोटिफिकेशन से अभ्यारण्य क्षेत्र से 111.73 वर्ग किमी एरिया बाहर हो गया है जबकि अभ्यारण्य क्षेत्र में 398.92 वर्ग किमी क्षेत्रफल बचा हुआ है। जहां अभ्यारण्य के नियम प्रभावशील रहेंगे। इस प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने में पूरे 38 वर्ष लग गय हैं।
पाबंदियां हटते ही 23 गांवों में राजस्व की सूची में और लोग अपनी जमीन की खरीद बिक्री कर सकेंगे। बल्कि वह सभी तरह के निर्माण कार्य के लिये स्वतंत्र रहेंगे। इससे गिरवाई में बन्द 107 फैक्ट्रियां शुरू हो जायेगी और घाटीगांव क्षेत्र में स्थित सफेद पत्थर की खदानों की नीलामी का रास्ता भी खुल जायेगा। जिससे रोजगार बढ़ेगा।
डी-नोटिफिकेशन से अभ्यारण्य क्षेत्र से जारी होते ही गिरवाई, चक गिरवाई, कोटा, लश्कर, बरा, नयागांव, पनिहार, रायपुर (झाला, आमई आमा, कांसेर) बरई, मालीपुरा, सुजवाया, तिघरा, बिठौली, महाराजपुरा, ओड़पुरा, सोजना, धुआं, जखौदी, खितैरा, बसई कलां, समेड़ी (झारा) कालाखेत और रामपुरा अब सोन चिरैया अभ्यारण्य की पाबंदियों से मिलेगी मुक्ति।
यह काम शुरू हो सकेंगे
आमई से आमा तक सड़क मार्ग रुका हुआ था। यह काम शुरू होगा।
शहर में गिरवाई का क्षेत्र अभयारण्य में आता है। यहां पर 107 छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां बंद हैं, जो अब चालू होंगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।
वेस्टर्न बायपास में तिघरा रोड से गोकुलपुरा तक की सड़क अभयारण्य क्षेत्र में आ रही थी, लेकिन अब यहां पर काम जल्दी शुरू हो सकेगा।
पनिहार से पगारा तक की सड़क का काम रुका हुआ था। ये सड़क जल्दी बनेगी। इससे गांवों का रास्ता सुगम हो जाएगा।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस
वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...

-
ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...
-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
बाजपेई ब कुशाभाऊ ठाकरे को याद किया उन्नाव । भाजपा विधानसभा क्षेत्र के उन्नाव मंडल में आज भारत अटल बिहारी वाजपेई एवं पुण्यतिथि एवं कुसाभाऊ...
-
🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्...
-
सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...