रविवार, 10 अगस्त 2025

जगदीप धनकड जन अदालत में हाजिर हों!

 

देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। 21 जुलाई 2025 को उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उनकी सार्वजनिक उपस्थिति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।धनकड को अदृश्य हुए आज 21दिन हो गये हैं.

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कल सबसे इस मुद्दे को उठाते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणी की और पूछा कि क्या धनखड़ "लापता" हैं और क्या वे सुरक्षित हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से उनकी स्थिति और स्वास्थ्य के बारे में स्पष्ट बयान देने की मांग की। सिब्बल ने यह भी कहा कि उन्होंने धनखड़ से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके निजी सचिव ने बताया कि वे आराम कर रहे हैं, और इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया।

देश के पूर्व उप राष्ट्रपति की अनुपस्थिति को लेकर देश की चिंता स्वाभाविक है क्योंकि जिस रहस्यमय तरीके से धनकड ने अपने पद से इस्तीफा दिया था उसी रहस्यपूर्ण तरीके से वे अदृश्य हो गए हैं.पूर्व में उनके दफ्तर को सील करने और सोशल मीडिया टीम को हटाने की खबरें आई थीं.। ये दावे आधिकारिक रूप से पुष्ट नहीं हैं और इन्हें अफवाह के रूप में ही देखा जाना चाहिए, क्योंकि कोई ठोस सबूत नहीं है कि धनखड़ वास्तव में "लापता" हैं।

 आपको पता है कि स्वास्थ्य कारणों से धनकड की हाल में दिल्ली के एम्स में एंजियोप्लास्टी हुई थी, और संभव है कि वे अभी इलाज या आराम कर रहे हों। फिर भी, सरकार या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में नहीं आया है। विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं, और कुछ का दावा है कि उनके इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य के अलावा अन्य राजनीतिक कारण भी हो सकते हैं।

अब ये आशंका भी जताई जा रही है कि धनकड को नजरबंद कर लिया गया है ताकि वे अपने इस्तीफे के रहस्य को उजागर न कर सकें. यदि धनकड नजरबंद नहीं हैं तो वे किसी से मिल क्यों नहीं रहे. यदि वे गंभीर रूप से बीमार हैं तो उनका इलाज कहाँ हो रहा है. उन्हे देखने देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा में सदन के नेता, संसदीय कार्यमंत्री, विपक्ष के नेता या सरकारी पार्टी के दोनों सदनों मे 422 सदस्यों में से किसी ने धनकड की खैर खबर क्यों नहीं ली? क्यों किसी के साथ उनकी कोई तस्वीर नहीं आई? कपिल सिब्बल के बयान के बाद सरकार ने या धनकड परिवार ने कोई स्पष्टीकरण क्यों नहीं दिया? जाहिर है कि दाल में काला तो है.

धनकड यदि गंभीर रूप से बीमार हैं तो भी चिंता का कारण है और यदि लापता हैं तो और भी गहन चिंता का कारण हैं. सरका से टक्कर लेने के बाद एक जाट नेता और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बार अस्पताल गए तो जीवित वापस नहीं लौटे. उनका अंतिम संस्कार तक राजकीय सम्मान से नहीं हुआ. सरकार ने जैसे मलिक के साथ हुए अप्रत्याशित व्यवहार पर मुंह नहीं खोला वैसे ही दूसरे जाट नेता जगदीप धनकड के सवाल पर सरकार की चुप्पी रहस्यपूर्ण है. अब क्या जगदीप धनकड़ का पता करने के लिए किसी को बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका ही लगाना पडेगी या सरकार अपनी तरफ से धनकड के सुरक्षित होने का कोई सबूत देगी?

धनकड साहब 1989-91 में राजस्थान की झुंझुनू लोकसभा सीट से 9वीं लोकसभा में जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते थे.। वह 1993-98 के दौरान 10वीं विधान सभा राजस्थान में किशनगढ़ सीट से  विधान सभा के सदस्य  रहे. वे राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष भी रहे। पिछले तीन दशक से राजनीति में सक्रिय रहे जगदीप धनखड़ का अचानक गायब हो जाना सौ सवाल खडे करता है. मैने उन्हें चंद्रशेखर सरकार में संसदीय कार्य मंत्री के रूप में भी देखा है  और बंगाल के राज्यपाल के रूप मे भी.

30 जुलाई 2019 को, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद नेने धनकड को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया था.राज्यपाल के रूप में धनकड भाजपा के माउथपीस के रूप में बदनाम हुए.उन्होने राज्पाल के रूप में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक दिन चैन से नहीं बैठने दिया था. इसका ईनाम उन्हें मिला.16 जुलाई 2022 को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचा दिया, लेकिन पिछले दिनों धनकड ने तेवर बदले तो सरकार ने आनन फानन में उन्हे पद छोडने के लिए मजबूर कर दिया.

पिछले महिने 21 जुलाई, 2025 को धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से  अचानक इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह “स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देना और चिकित्सा सलाह का पालन करना” चाहते थे। वह कार्यकाल के बीच में इस्तीफा देने वाले पहले उपराष्ट्रपति बने।धनकड की न कोई औपचारिक विदाई हुई और न इस्तीफे के बाद उनकी कोई तस्वीर किसी के भी साथ सामने आई.

@राकेश अचल

10 अगस्त 2025,रविवार का पंचांग



*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे  
*🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे 
श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 
*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 
*सूर्य*:- -सूर्य दक्षिणायन, उत्तरगोल 
*⛱️ऋतु* : वर्षा ऋतु  
*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 
आज *भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष *प्रतिपदा तिथि* 12:09 बजे  तक फिर द्वितीया तिथि।
💫 *नक्षत्र आज* धनिष्ठा नक्षत्र 13:52 बजे तक फिर शतभिषा 
    *योग* :- आज *शोभन* है।
*करण*  :-आज *कौलव* हैं।
 💫 *पंचक* :- पंचक है,भद्रा, गंडमूल नहीं है।
*🔥अग्निवास*: आज पाताल में है।
☄️ *दिशाशूल* : आज                         पश्चिम दिशा में है।
*🌚राहूकाल* :आज  17:24 बजे से 19:04
 बजे  तक  अशुभ समय है।
*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:00 बजे से 12:54 बजे तक प्रत्येक बुधवार अशुभ होता हैं।
*पर्व त्यौहा* : - 
*मुहूर्त* : - सगाई ,  है अन्य नहीं हैं।
🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-
 सूर्य-कर्क, चन्द्र - कुंभ, मंगल-कन्या, बुध-कर्क, गुरु-मिथुन, शुक्र-मिथुन, शनि-मीन, राहू- कुंभ,केतु-सिंह, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन
हर्षल-मेष में आज है।
अब घर बैठे ही परामर्श प्राप्त करें: ज्योतिष,वास्तु , अंक ज्योतिष एवं जन्म कुंडली द्वारा शिक्षा, सर्विस,रोजगार,व्यापार, विवाह,मंगल,कालसर्प और  पितृ दोष शनि साढ़ेसाती मुहूर्त आदि जानकारी परामर्श समाधान
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन 
(राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त )
विगत 26 वर्षों से लगातार ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य रात- अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई।
मो .9425187186, 9302614644

शनिवार, 9 अगस्त 2025

आपने बुंदेली सुनी है!तो सुनिए


शाह फिर राहुल के नाना की शरण में


वोट चोरी के खिलाफ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के राष्ट्रव्यापी अभियान ने भाजपा नेतृत्व की नींद उडा दी है. वोट चोरी के मुख्य आरोपी  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राहुल गांधी के सवालों का तो कोई जबाब नहीं सूझा लेकिन वे घबडाकर राहुल गांधी के नाना और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की शरण में पहुंच गए. उन्होने बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बचाव में  कहा कि पहली बार वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण आपके परनाना जवाहर लाल नेहरू ने ही किया था।
बिहार के सीतामढ़ी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। शाह , राहुल गांधी पर जमकर बरसे। हताशा में शाह ने आरजेडी को लालू एंड कंपनी कहकर संबोधित किया.
अमित शाह ने कहा कि मैं यहां आया, लेकिन उससे पहले पूरे अखबार भरे पड़े हैं कि एस आई आर होना चाहिए या नहीं होना चाहिए। शाह ने कहा कि मैं तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं, मंच पर सारे एन डी ए के लोग हैं। लेकिन मैं यहां से जनता को पूछना चाहता हूं- घुसपैठियो को मतदाता सूची से निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए? चुनाव आयोग को एस आई आर करना चाहिए या नहीं करना चाहिए?मजे की बात ये है कि चुनाव आयोग अभी तक ये कहने की हिम्मत नहीं जुटा सका कि बिहार की मतदाता सूची से जो 65लाख मतदाता हटाए गये हैं वे घुसपैठिये थे.

शाह ने ने कहा कि मुझे बताएं लालू यादव किसे बचाना चाहते हो,? शाह ने कहा कि आप उनको बचाना चाहते हो जो बांग्लादेश से आकर हमारे बिहार के युवाओं की नौकरी खा जाते है. भाजपा के तमाम नेता राहुल गांधी का सामना नहीं कर पाए तो मजबूरी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को खुद मोर्चा सम्हाना पडा. शाह केंचुआ की भी ढाल बनने की कोशिश कर हे हैं क्योंकि केंचुआ की चोरी रंगे हाथ पकडी जा जुकी है.शाह ने कहा कि मैं आज राहुल जी भी कहना चाहता हूं कि आप यह वोट बैंक की राजनीति बंद करिए। मतदाता शुद्धिकरण कोई पहली बार नहीं हो रहा है। यह आपके परनाना जवाहर लाल नेहरू ने पहली बार शुरू किया था और अंत में यह 2003 में हुआ। तब भी कोई विरोध नहीं था। शाह ने कहा कि अब आप चुनाव-पे- चुनाव हारते जाते हो और बिहार चुनाव भी हार रहे हो, यही वजह है कि आप पहले से इस तरह की बातें करने लगे है.
भाजपा की दशा इस समय कोढ में खाज जैसी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परेशान कर रखा है. ट्रेड डील से पहले भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और इतना ही जुर्माना ठोंक दिया है लेकिन मोदीजी मौन हैं. वे मदद के लिए कभी चीन को साध रहे हैओ  तो कभी जापान को तो कभी रूस को. उधर लोकसभा में विपकक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को राष्ट्रव्यापी मुद्दा बनाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नींद हराम कर दी है. मोदी हों या शाह  हारकर राहुल के बजाय उनके नाना पंडित जवाहरलाल नेहरू को ढाल बना लेते हैं किंतु अब जनता हकीकत समझ रही है.
लगातार ग्यारहवें साल सत्ता में रहने के बावजूद भाजपा के सिर से नेहरू गांधी का भूत उतरा नहीं है. जबकि अब हर मुद्दे के लिए यदि कोई एकमेव जिम्मेदार हैं तो मोदी और शाह ही हैं. संवैधानिक संस्थाओं को पालतू बनाने और उनकी विश्वसनीयता पर बट्टा नेहरू, इंदिरा या राजीव गांधी ने नहीं लगाया. उनके जमाने में न्यायालय भी इतना समर्थ था कि उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री के चुनाव को अवैध घोषित कर दिया था. आज की अदालत इलेक्टोरल बांड से चुनाव चंदा वसूलने को असंवैधानिक करार देनै के बखवजूद एक रुपया भी राजसात नहीं कर सका.
बहरहाल भारत की राजनीति ने नयी करवट ली है. पहली बार बैशाखी पर चल रही सरकार लंगडाती दिख रही है. यदि बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव के समय भाजपा की एक बैशाखी खींच ली तो मौजूदा सरकार का खेल खत्म हो जाएगा. मुझे दूर से दिखाई दे रहा है कि यदि सरकार ने हिकमत अमली से काम न लिया तो यहाँ भी बांगला देश और श्रीलंका जैसे,हालात बन सकते हैं. श्रीलंका और बांग्लादेश के भाग्यविधाताओं  को तो फिर भी  भारत जैसे देशों में शरण मिल गई थी लेकिन हमारे भाग्यविधाताओं कौन शरण देगा?
@राकेश अचल

9 अगस्त 2025, शनिवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे  

*🟠सूर्यास्त :-* 19:04 बजे 

श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* 

*श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* 

*सूर्य*:- -सूर्य दक्षिणायन, उत्तरगोल 

*⛱️ऋतु* : वर्षा ऋतु  

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज *श्रावण* माह शुक्ल पक्ष *पूर्णिमा तिथि* 13:24 बजे  तक फिर प्रतिपदा तिथि।

💫 *नक्षत्र आज* श्रावण नक्षत्र 14:23 बजे तक फिर धनिष्ठा 

    *योग* :- आज *सौभाग्य* है।

*करण*  :-आज  *बव* हैं।

 💫 *पंचक* :- पंचक,भद्रा, गंडमूल नहीं है।

*🔥अग्निवास*: आज पृथ्वी पर है।

☄️ *दिशाशूल* : आज पूर्व  दिशा में है।

*🌚राहूकाल* :आज  09:07 बजे से 10:47

 बजे  तक  अशुभ समय है।

*🌼अभिजित मुहूर्त* :- आज 12:00 बजे से 12:54 बजे तक प्रत्येक बुधवार अशुभ होता हैं।

*पर्व त्यौहा* : - श्रावण पूर्णिमा,रक्षाबंधन,संस्कृत दिवस ,विश्व आदिवासी दिवस , उपाकर्म है भगवान श्रेयांस नाथ जी मोक्ष

*मुहूर्त* : - सगाई , वाहन  क्रय है अन्य नहीं हैं।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-कर्क, चन्द्र-मकर, मंगल-कन्या, बुध-कर्क, गुरु-मिथुन, शुक्र-मिथुन, शनि-मीन, राहू- कुंभ,केतु-सिंह, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-मेष में आज है।

अब घर बैठे ही परामर्श प्राप्त करें: ज्योतिष,वास्तु , अंक ज्योतिष एवं जन्म कुंडली द्वारा शिक्षा, सर्विस,रोजगार,व्यापार, विवाह,मंगल,कालसर्प और  पितृ दोष शनि साढ़ेसाती मुहूर्त आदि जानकारी परामर्श समाधान

ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन 

(राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड प्राप्त )

विगत 26 वर्षों से लगातार ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य रात- अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी सत्य सिद्ध हुई।

मो .9425187186, 9302614644

इस बार श्रवण नक्षत्र,शनि के त्रियोग भद्रा रहित सर्वार्थ सिद्धि योग में बंधेगा रक्षासूत्र


बहिनों को  श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि का इंतजार लंबे समय से रहता है क्योंकि इस दिन उन्हें अपने मायके जाने का मौका मिलता है अपने परिवार के साथ बैठ कर खुशियां साझा करती हुई अपने भाइयों की कलाई पर उनके दीर्घ आयु की कामना के साथ राखी बांधती है और आजीवन भाई अपनी बहिन की रक्षा के लिए बचन देता है।

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य  डॉ हुकुमचंद हैं ने बताया कि इस बार का रक्षाबंधन का पर 09 अगस्त शनिवार को उदया तिथि पूर्णिमा में श्रवण नक्षत्र एवं मकर राशि में चंद्रमा के रहने से मकर राशि के स्वामी भी शनि है अर्थात शनि के त्रियोग में मनाया जाएगा।श्रवण नक्षत्र के अधिपति विष्णु इस दिन सौभाग्य योग भी है इसके अधिपति ब्रह्मा जी है अतः यह पर्व ब्रह्मा - विष्णु जी की साक्षी में पूर्ण हाने से और ज्यादा पावन होगा ।

हैं ने कहा इस बार  भद्रा का साया भी नहीं है अक्सर रक्षा बंधन के दिन भद्रा हुआ करती थीं तब भद्रा के समय राखी बांधना और होली जलाना शास्त्रीय निषेध है।

इस बार भद्रा  शुक्रवार की रात्रि 01:52 बजे समाप्त हो रही है इस लिए शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व निर्विघ्न संपन्न होगा।

राखी बांधने का समय :- 09 अगस्त शनिवार उदया  पूर्णिमा तिथि में प्रातः 05:47 बजे से दोपहर 13:24 बजे पूर्णिमा तिथि रहते तक पूरे समय बहिनें अपने भाइयों  की कलाई पर राखी बांध सकेंगी।

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

गर मेरे मत पै आंच आएगी तो हुकूमत पै आंच आएगी

 

गर मेरे मत पै आंच आएगी 

तो हुकूमत पै आंच आएगी 

🌹

झोपडी को जलाओ मत वरना

बाद में छत पै आंच आएगी

🌹

खेल अस्मत का खेलना छोडो 

बचना, इज्जत पै आंच आएगी 

🌹


गलतियां तुम करोगे बदले में 

माँबदौलत पै आंच आएगी

🌹

नफरतों को हवा न दो फिर से

फिर मोहब्बत पै आंच आएगी

🌹

कोई दीवार से नहीं लडता

बस इबारत पै आंच आएगी 

🌹

मुँह छुपाओगे कैसे बतलाओ 

जब तिजारत पै आंच आएगी

🌹

हम तो बच जाएंगे, हमारा क्या

सिर्फ हजरत पै आंच आएगी

🌹

@  राकेश अचल

चोरी की सरकारें या चोरों की सरकारें


मुझे पता है कि 'चोर ' और  ' चोरी 'असंसदीय शब्द नहीं हैं, इसलिए आज इसी विषय पर लिख रहा हूं वो भी बिना हलफनामे के, बिना गंगाजल उठाए. सच बोलने के लिए किसी हलफनामे की जरुरत नहीं होती और जो लोग हलफनामा देकर सच बोलते हैं वे अक्सर झूठ बोलते हैं. फिल्मों में गीता की कसम खाकर आपने कितने लोगों को झूठ, सफेद झूठ और सच बोलते देखा और सुना होगा, लेकिन झूठ हर हाल में झूठ होता है और सच हर हाल में सच.

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश में केंद्रीय चुनाव आयोग की मिलीभगत से होने वाली वोट चोरी की वारदात को सप्रमाण मीडिया और विपक्ष के सामने रखा है. केंद्रीय और कर्नाटक चुनाव आयोग को राहुल गांधी द्वारा किया गया पर्दाफाश झूठ लगता है और केंचुआ ने राहुल गांधी से ये तमाम सबूत हलफनामे के साथ मांगे हैं. सवाल ये है कि केंचुआ किस अधिकार से हलफनामा मांग रहा है?  सीधी सी बात है कि यदि राहुल गांधी झूठे तथ्य देकर देश को भ्रमित कर रहे हैं या उनका इरादा केंचुआ को बदनाम करना है तो केंचुआ को राहुल गांधी से हलफनामे के साथ सबूत मांगने के बजाय उनके खिलाफ सीधे पुलिस या अदालत के पास जाना चाहिए.

राहुल गांधी न हमारी जाति के हैं और न रिश्तेदार इसलिए मेरा कहना है कि पूरा देश यदि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के हर झूठ-सच पर यकीन करता है तो देश को लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल तनय राजीव गांधी के हर झूठ और सच को भी काबिले यकीन मानना चाहिए क्योंकि मोदी और गांधी ने लोकसभा में एक ही संविधान को साक्षी मानकर देश सेवा की शपथ ली है.दोनों जिम्मेदार सांसद हैं, जनप्रतिनिधि हैं. दोनों से हलफनामे नहीं मांगे जाना चाहिए. देश ने कभी मोदी जी से हलफनामा मांगते हुए ये नहीं पूछा कि सीजफायर के बारे में अमेरिका का दावा सही है या गलत? 

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा किए गये रहस्योदघाटन से एक बात प्रमाणित हो गयी है कि देश की सरकार ही नहीं बल्कि देश के तमाम राज्यों में बनीं डबल इंजिन की सरकारें चोरी के वोट से बनीं हैं. आप इन्हें चोरी की सरकारें या चोरों की सरकारें भी कहने के लिए स्वतंत्र हैं. खिचडी के पकने का पता डेगची के एक चावल से चल जाता है, ऐसे ही देश में हो रही वोट चोरी का पता एक विधानसभा क्षेत्र के मतदान और मतदाता सूचियों की पडताल से चल चुका है. अब केंचुआ बगलें झांके या राहुल गांधी से हलफनामा मांगे, कुछ होने वाला नहीं है. ये मामला हालांकि किसी भी अदालत में चुनौती देने लायक है, लेकिन इसका निराकरण अदालत से शायद ही हो सके क्योंकि अदालत को भी केंचुआ की तरह पहले हलफनामा मांगेगा. वैसे भी अदालत का एक हिस्सा तो राहुल गांधी को सच्चा भारतीय नहीं मानता.

वोट चोरी ठीक वैसा ही अपराध है जैसे कि आपके घर से जेवर, गैस सिलेंडर या किसी दूसरे माल-मशरूके की चोरी होती है. वोट चोरी रोकने के लिए केंचुआ और सत्तारूढ दल तो खुद कुछ करने से रहा क्योंकि इन दोनों पर ही वोट चोरी का आरोप है. अव वोटर को अपना वोट खुद सम्हालना चाहिए. जो राजनीतिक कार्यकर्ता हैं वे मतदान स्तर पर सतर्क रहें. फर्जीवाडा न होने दें. वोट की चोरी रोकना बहुत कठिन नहीं है. आखिर जो होमवर्क राहुल गांधी की टीम ने एक विधानसभा क्षेत्र मे किया है वो सभी चुनाव क्षेत्रों में किया ज सकता है.

मुझे देश के मुख्य केंचुआ के अलावा राज्यों के केंचुआ से भी न्याय की कोई उम्मीद नही है. देश में वोट चोरी से सरकारें न बनें, वोट चोरों की सरकारें न बनें, ये भारतीय लोकतंत्र के लिए मोदी युग की सबसे बडी चुनौती है.

दर असल वोट बेशकीमती चीज है इसलिए उसकी चोरी होना स्वाभाविक है. यदि किसी दल को जनता अपना कीमती वोट  नहीं देती तो सत्ता लोलुप दल वोट की चोरी से बाज नहीं आता. कांग्रेस से भाजपा ने बहुत कुछ सीखा है लेकिन अब मौका आ गया है कि कांग्रेस भी भाजपा से कुछ सीखे, वोट चोरी के अलावा.कांग्रेस वोट मांगती है, चोरी नहीं करती इसलिए भुगतती है. चोरी मत करो लेकिन चोरी रोको तो सही.

@ राकेश अचल

गुरुवार, 7 अगस्त 2025

क्या फिर से '-हिंदी- चीनी भाई- भाई करने चीन जा रहे हैं मोदीजी .?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गुड खाते हैं लेकिन गुलगुलों (गुड और आटे से बना पकवान )से नेम ( परहेज) करते हैं. इसका सबसे बडा उदाहरण ये है कि प्रधानमंत्री जी ने आपरेशन सिंदूर पर संसद में बहस के जबाब में सप्रयास चीन का नाम अपनी जबान पर नहीं आने दिया, जबकि विपक्ष ने बार - बार  आपरेशन सिंदूर के दौरान चीन द्वारा पाकिस्तान की मदद करने का आरोप लगाया था. अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन का दौरा करेंगे। 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री एससीओ बैठक में भाग लेने से पहले,  30 अगस्त को जापान की यात्रा पर जाएंगे, जहां वे जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वहीं से चीन रवाना होंगे। 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद यह उनकी पहली चीन यात्रा होगी।  इसी मुद्दे पर लोकसभा में  विपक्ष के नेता राहुल गांधी को छिछोरी मानसिकता का नेता कहा गया और चीन पर भारत की जमीन हथियाने का आरोप लगाने पर सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने राहुल को झूठा भारतीय तक कह दिया.

आपको याद होगा कि  प्रधानमंत्री मोदी आखिरी बार 2019 में चीन के दौरे पर गये थे.प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर रूस से तेल खरीदने के लिए निशाना साधा हैऔर भारत पर बिना डील हुए ही 25 फीसदी टैरिफ तथा जुर्माना लगा दिया है.। अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा है कि यह समूह डॉलर के प्रभुत्व को चुनौती देता है। भारत और चीन दोनों ही ब्रिक्स के सदस्य देश हैं।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) एक प्रमुख क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देश शामिल हैं। यह संगठन क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी सहयोग, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर केंद्रित है। इस साल का शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक तियानजिन में आयोजित होगा, जिसमें 20 से अधिक देशों के नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भागलेंगे. इस संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में पिछले दिनों भारत ने संयुक्त वक्तव्य पर दस्तखत नहीं किए थे. विदेश मंत्री एस जयशंकर  के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी चीन से खाली हाथ लौट चुके हैं.चीन के राष्ट्रपति  से मिल भी नहीं पाए थे. अब कहा जा रहा है कि , इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक द्विपक्षीय मुलाकात हो सकती है.दोनों नेता आखिरी बार अक्टूबर 2024 में रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे।

भारत का बच्चा बच्चा जानता है कि 2020 में गलवान घाटी में हुए सैन्य टकराव के बाद भारत और चीन के संबंधों में तनाव आ गया था। हालांकि, हाल के महीनों में दोनों देशों ने अपनी सीमा पर तनाव कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। हालांकि इस बीच प्रधानमंत्री मोदी चीनी सामान के बहिष्कार का वैसा ही खोखला आव्हान कर चुके हैं जैसा उन्होने हाल ही में बनारस में अमरीकी माल के बहिष्कार का आव्हान किया है. मजे की बात ये कि मोदी स्वदेशी को ढाल बनाए हैं लेकिन वे गलती से भी चीन या अमेरिका  का नाम नहीं लेते. मेरा मानना है कि मोदीजी अमेरिका के दबाब से राहत की तलाश में चीन जा जरूर रहे हैं किंतु ये वही चीन है जो मोदीजी के प्रिय शत्रु देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पीठ में छुरा घोंप चुका है.

जाहिर है मोदीजी चीन जाकर भारत की चीन द्वारा हथियाई गई भूमि मांगने नहीं जा रहे. वे चीन की ओर से भारत के पडोसी नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को दी जाने वाली इमदाद का विरोध करने भी चीन नहीं जा रहे. मुमकिन है कि वे अमेरिका के खिलाफ चीन से मदद मांगने जा रहे हों. मुमकिन है कि वे नेहरू जी का नारा -' हिंदी चीनी भाई -भाई ' दोहराने जा रहे हों.यदि वे ऐसा करने का प्रयास करते हैं तो वे एक और बडी कूटनीतिक गलती करने वाले हैं. चीन कभी भारत का सगा नही हो सकता. चीन भारत के शत्रु पाकिस्तान का मित्र है. हमारा मित्र रूस है जो हमसे क्षुब्ध है. बेहतर होता कि मोदी जी चीन के साथ पेंग बढाने के बजाय रुस की यात्रा करते. क्योंकि रूस भी अमेरिका पीडित राष्ट्र है. चीन अमेरिका पीडित राष्ट्र नहीं है. चीन अमेरिका का प्रबल प्रतिद्वंदी है.

बहरहाल भारत की विदेशनीति की बखिया उधेड चुके मोदीजी जी भारत को किस मोड पर ले जाकर छोडेंगे ये भगवान भी नहीं जानता. वे भेडिया आया, भेडिया आया की आवाज बाऋ बार लगाते हैं लेकिन हर बार दोस्तों को परेशान करते हैं. किंतु अबकी भेडिया सचमुच आ रहा है और मोदीजी की पुकार सुनकर कोई उनकी यानि भारत की मदद करने नहीं आ रहा.

@ राकेश अचल

छात्रावास में मुर्गा पार्टी के लिए सहायक आयुक्त दोषी - डॉ अग्र

ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है इन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय करहल जिला श्योपुर के प्राचार्य रहते हुए लगभग 3 करोड़ का वित्तीय घोटाला किया एक अपनी खास महिला रिश्तेदार गुप्ता मैडम को सभी नियमों को ताक पर रखकर अतिथि शिक्षक के पद पर  नियुक्ति दी। जबकि गुप्ता मैडम ग्वालियर के प्राइवेट कॉलेज से नियमित बी एड कर रही थी इनके अलावा कई अतिथि शिक्षक बनाएं जो सभी नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए ग्वालियर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहते हुए कॉफी भ्रष्टाचार किया है जिसकी जांच चल रही है।

हॉस्टल में मुर्गा पार्टी के लिए सबसे पहले जिला के सहायक आयुक्त राकेश गुप्ता को निलंबित किया जाए और राकेश गुप्ता की विभागीय जांच संस्थापित की जाए विभागी जांच में सभी शिकायतकर्ताओं को साक्ष्य के लिए गवाह बनाया जाए।

आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ ( कसस ) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ जवर सिंह अग्र ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है की राकेश गुप्ता को निलंबित कर विभागीय जांच करने के स्थान पर सहायक आयुक्त का प्रभार दे दिया गया जो अनुचित है ग्वालियर में ही दो दो जांच कमेटी 2- 2 सदस्यों की घटित है जो जांच कर रही हैं राकेश गुप्ता को सभी जांचों से पहले निलंबित किया जाये  तभी निष्पक्ष जांच हो सकती है।

बुधवार, 6 अगस्त 2025

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात कराई जायेगी। मुलाकात के लिये आने वाली बहनों को जेल विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। मुलाकात के लिये आने वाली बहनों को जेल नियमों का पालन करना होगा। सभी बहनें सीसीटीव्ही कैमरा की निगरानी में रहेंगीं। 

जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन यानि शनिवार 9 अगस्त के दिन मुलाकात के लिये बहनों के नाम प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिखे जायेंगे, इन्हीं बहनों की दिन में 3 बजे जेल में निरूद्ध भाईयों से मुलाकात कराई जायेगी। समयावधि के बाद मुलाकात के लिये अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा। 


 मुलाकात के दौरान बाहरी सामग्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। इसलिए बहनों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी प्रकार की बाहरी सामग्री लेकर न आएं। जेल कैन्टीन से रक्षाबंधन की विशेष किट निर्धारित मूल्य का भुगतान कर प्राप्त की जा सकेगी। इस किट में राखी, मिठाई, कुमकुम व अक्षत उपलब्ध रहेगा। 

बहनों को जेल की सुरक्षा के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। कोई भी बहन अपने साथ प्रतिबंधित सामग्री जैसे मोबाइल व मादक पदार्थ इत्यादि लेकर नहीं आ सकेगी। सभी बहनों से जेल नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जा सकेगी। 


Featured Post

4 सितम्बर 2025, गुरुवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:01 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:37 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...