शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

सिंधिया बहस कर लें, सिद्ध करें जमीनें उनकी: मुरारीलाल दुबे



 

Sandhyadeshग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमीन के घोटालों का दस्तावेजी आरोप लगाते हुये कहा है कि उन्होंने अपने वफादार कुत्ते तक की समाधि को भी अवैध रूप से बेच डाला। कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि गत दिवस एक चैनल पर सिंधिया ने कहा कि वह ३५० वर्षों से शासक थे, इसके जबाब में नेताओं ने कहा कि जब १९४७ में देश आजाद हुआ उस समय रियासतों का भी विलय किया गया। उसमें जो सूची निजी संपत्ति की थी उसे छोडकर वह कैसे शासकीय दर्ज भूमि को अपना बनाकर अवैध रूप से बेच रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीलाल दुबे ने सिंधिया को चेतावनी देते हुये कहा कि यदि उनमें या उनके किसी भी व्यक्ति में जिसे रियासत की जानकारी हो  या वकील में हिम्मत है तो वह उनसे खुले में बहस कर लें और सिद्ध करें कि यह जमीनें १९४७ के बाद से उनकी हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीलाल दुबे ने आज पत्रकारों के समक्ष फिर वफादार कुत्ता समाधि की जमीन का अवैध रूप से विक्रय करने वाले दस्तावेजी सबूत पेश करते हुये कहा कि महलगांव क्षेत्र सर्वे क्रमांक ९१६ रकवा .२९३ (एक बीघा ८ बिस्वा) भूमि सन १९९६ तक राजस्व अभिलेखों में राजस्व विभाग कदीम आबादी पटोर नजूल के तौर पर दर्ज थी। सन १९९६ के बाद कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से अवैधानिक तरीकों से तहसीलदार ग्वालियर द्वारा बिना किसी वैधानिक आवेदन बिना किसी प्रकरण दायर किये और बिना शासन का पक्ष सुने स्व. माधवराव सिंधिया के नाम पर नामांन्तरित कर दी गई। इस अवैध कार्य मं तत्कालीन तहसीलदार ने उच्च न्यायालय ग्वालियर की याचिका क्रमांक ६१.६२.६३.६४/१९६९ के आदेश क्रमांक ८ सितंबर १९८१ के एक आदेश की अनुचित /अवैधानिक व्याख्या का दुरूपयोग करते हुये इस काम को अंजाम दिया जो एक गंभीर अपराध है, क्योंकि तहसीलदार न्यायालय को यह अधिकार न होकर प्रकरण लैंड रेवेन्यू कोड की धारा -५७ (२)के तहत अधिकार उपखंड अधिकारी एसडीओ को प्रदत्त हैं । इस नामांतरण के बाद श्रीमति माधवीराजे सिंधिया ने अपने पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया व पुत्री चित्रांगदा राजे की सहमति के साथ इस भूमि को विक्रय कर दिया। उल्लेखनीय है कि महाराजा ग्वालियर की ओर से उक्त सर्वे नंबर के संबंध में यह बताया गया है कि यह भूमि उनकी व्यक्तिगत संपत्ति है। हकीकत यह है कि भारत सरकार से हुये समझौते के अनुसार महाराजा ग्वालियर की जो व्यक्तिगत पूर्ण स्वामित्व व उपयोग की संपत्ति थी जिसकी चार सूचिशं प्रकाशित हुई थी उसके अनुसार सूची क्रमांक ४ के अनुक्रम २८ पर इस भूमि का विवरण समाधि ऑफ रिमेन ऑफ एचएलएच माधौराव महाराजा एक हैस डॉग पद द गार्डन ऑफ सरदार पाटनकर साहब के रूप में दर्ज और महलगांव के सर्वे क्रमांक ९१६ में स्थित है। वर्ष १९९२-९३ में सर्वे क्रमांक ९१६ शासकीय भूमि के रूप में दर्ज है तथा खाता नंबर १२ कैफियत में कुत्ता समाधि दर्ज है इसका कब्जा पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण यंत्री के आदेश पर कार्यपालक अभियंता पीडब्ल्यूडी ने ले लिया था। माधवी राजे सिंधिया ने उच्च न्यायालय ग्वालियर द्वारा पारित जिस उक्त प्रकरण क्रमांक का उल्लेख विक्रय पत्र में किया है जिसमें यह बताया गया है कि इसी आदेश के आधार पर सर्वे क्रमांक ९१६ हमें प्राप्त हुआ है, जो पूर्णत: गलत है क्योंकि उच्च न्यायालय ने अपने प्रकरण में इस सर्वे नंबर का कोई उल्लेख ही नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर किस्म की धोखाधडी भी है यही नहीं यह स्पष्ट भी किया जाता है कि माधवराव सिंधिया के स्वर्गवासी होने के बाद उनके वारिसान का नामांतरण भी वैधानिक रूप से नहीं किया गया है। पत्रकार वार्ता में विधायक जबलपुर विनय सक्सैना , पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।


मेरी संपत्ति 300 साल पूर्व की है, जो नए महाराज बने हैं, जवाब उनको देना चाहिए -सिंधिया

कांग्रेस लगातार राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति को लेकर सवाल उठा रही है। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  पलटवार करते हुए कहा कि मेरी संपत्ति तो 300 साल पूर्व की है, यह सभी जानते हैं। जवाब तो उन लोगों को देना चाहिए जो नए-नए महाराज बने हैं। राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर के जयविलास पैलेस में मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चंद सालों में करोड़ो व अरबों की संपत्ति अर्जित कर ली है, उनको इसका जवाब देना चाहिए कि यह संपत्ति कहां से आई।
क्या राज परिवार में जन्म लेकर गलती की - सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि मैने राज परिवार में जन्म लिया है, इसमें मेरी क्या गलती है। यदि गलती है तो मैं स्वीकार करता हूं। गौरतलब है कि उपचुनाव का शंखनाद होने के साथ ही कांग्रेस ने सिंधिया पर तीखे प्रहार शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस लगातार सिंधिया परिवार पर जमीनों पर कब्जे का आरोप लगा रही है। सिंधिया चार दिवसीय अंचल के दौरे पर हैं। इस दौरान वह मुरैना, मेहगांव, ग्वालियर सहित अन्य सभी जगह बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे व सभाएं भी ले रहे हैं।


यह बड़ा बदलाव होगा कल से रेलवे आरक्षण में

नई दिल्ली। कल शनिवार यानी 10 अक्टूबर से रेल टिकट आरक्षण में बड़ा बदलाव लागू हो जाएगा। अब रेलों में टिकट आरक्षण का दूसरा चाट रेल के स्टेशन से खुलने से आधा घंटे पहले जारी किया जाएगा। रेलवे ने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के वास्ते जोनल रेलवे द्वारा किए गए अनुरोध को हिसाब से इस मामले पर विचार किया गया और तय किया गया कि सेकंड क्लास रिजर्वेशन तालिका रेलों के निर्धारित प्रस्थान समय से कम से कम आधा घंटा पहले तैयार कर ली जाए। बता दे देश में अभी पूरी रेलें नहीं चल रही हैं।


पुलिस में शिकायत की तो कर दिया बदमाशों ने जानलेवा हमला

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ Ad news 24



 टीकमगढ़ (दिगौडा) । दिगौडा क्षेत्र में अपराधियो के हौसले बुलंद होते जा रहे है आज सुबह शुक्रवार ग्राम खडाई महिला किस्सन ढीमर और उसके बेटों पर अपराधी प्रवित्ति के हरचरण, अहिरवार, वृगभान अहिरवार, कमल अहिरवार, मिठ्ठू अहिरवार , गवदू अहिरवार ने अपने साथ 6-7 अन्य साथियों सहित भैंस चराने जाते समय कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पिछ्ले बीते रोज भी पीड़ितों के साथ मार-पीट की गई थी। जिसका आवेदन दे कर रिपोर्ट दिगौडा थाने में फरियादियो ने रिपोर्ट लिखवाई। जिसके बाद उक्त आरोपियों को पकड़ा नही गया। जिसके उपरांत शुक्रवार सुबह उक्त आरोपियों ने फरयादियो द्वारा रिपोर्ट लिखवाने की खुन्नस से एक ओर जानलेवा घटना को अंजाम दे दिया।बीते रोज दीगौडा थाने में रिपोर्ट डालने के कारण आज शुक्रवार की सुबह फिर पीड़ितों के साथ मार-पीट कर कुल्हाड़ी जान से मारने की कोशिश की गई।


 


 


 


ग्रामीण स्तर के लोगों को उद्यम से जोड़ने के लिए मीटिंग आयोजित 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  



निवाडी l ओमकार गुप्ता वरिष्ठ प्रवंधक की अध्यक्षता मे समस्त ग्राम के सीएससी संचालक एवं कियोस्क संचालक को मीटिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया गया आज तारा ग्राम ओरछा में ग्रामीण स्तर के लोगों को उद्यम से जोड़ने के लिए मीटिंग आयोजित की गई जिसमें ग्राम वासियों को अपने उद्यम की जानकारी के डिजिटली सेवाओ के माध्यम से प्राप्त होगी ओर साथ ही उढ़यम को बड़ा करने मे तारा ग्राम ग्राम वासियो की सहायता करेगा आज की इस मीटिंग मे ओमकर गुप्ता वरिष्ठ प्रबन्धक, ग्या अहमद ,कुलदीप सिंह एवं समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे 


आगँवाडी केन्द्रो में मनाई गई व्यंजन प्रतियोगिता

अजय कुमार टीकमगढ़ ब्यूरो चीफ Ad news 24



टीकमगढ़ l (पलेरा)सरकार द्वारा आगँवाडी के तहत कई योजनाए बनाई जा रही है जिसका पालन करते हुए आगँवाडी कार्यकर्ताये अपने केंद्र के अन्तर्गत सभी हित्गृहियो को योजनाओ का लाभ के बारे मे अवगत कराती रह्ती है  परियोजना पलेरा के अन्तर्गत सैक्टर जेवर के आगँवाडी केंद्र बिजरावन मै व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे गाँव की किशोरी बालिकाओ के साथ उनके अभिभावको ने भी हिस्सा लिया।जिसमे आगँवाडी  कार्यकर्ता अंगूरी अहिरवार के  द्वारा सबको बेटी बचाओ के तहत सरकारी योजनाओ के बारे मे बताया तथा किशोरी बालिकाओ को व्यंजन बनाने के बारे मे समझाया और कहा की वे अपने स्वास्थ का खयाल रखे और घर पर ऐसे ही व्यंजन बनाकर खाए। इस मौके पर आगँवाडी कार्यकर्ता अंगूर अहिरवार,सहायका गोमती विश्वकर्मा गाँव के बच्चे महिलाए एवं किशोरी बालिकाओ के साथ उनके परिजन भी शामिल रहे


 


 बड़ा हादसा टला: बस पलटी 12 यात्री घायल 

प्रतापपुरा से प्रवेश प्रजापति की रिपोर्ट AD न्यूज़ 24



ओरछा । प्रतापपुरा चैकी के पास एक बस पलट गई है जिसमें लगभग 12  लोग घायल हो गए हैं किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है इस घटना की सूचना मिलते ही जब पत्रकार पहुंचे तो काफी लोग घायल अवस्था में जमीन पर लेटे हुए मिले हैं इस पर जब यूपी पुलिस के आला अफसरों से वाइट देने के लिए कहा तो उन्होंने साफ साफ मना कर दिया कि मैं बाइक नहीं दे सकता हूं मेरा काम वाइट देना नहीं है इसके बाद जब एक सिपाही से हमने बाइक ली तो उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी इसी बस में सवार होकर निवाड़ी की ओर जा रही थी तभी अचानक बस पलट गई और मेरी पत्नी घायल हो गई l


10 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष– 
पुराना अटका धन मिलने के आसार हैं, अपने कार्यो के प्रति आप आशावादी बने रहेंगे। कई उतार चढ़ाव आयेंगे। व्यवसायिक फैसला लेने से पहले आप हर पहलू पर विचार करेंगे। घर परिवार में सुख शांति मिलेगी। पारिवारिक कार्यक्रमों में धन खर्च अधिक होगा। संबंधों के विस्तार पर ध्यान जा सकता है, और लोग प्रसन्न होकर आपसे मिलेंगे।
वृषभ– 
आप मुश्किलों का डटकर मुकाबला करेंगे, नौकरी पेशा लोग अपने पद और आमदानी से संतुष्ट रहेंगे, यदि आप रचनात्मक क्षेत्र में हैं, तो और धन की प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के साथ आप धार्मिक यात्रा में जा सकते है। जसिंह जायजाद से जुड़े मुकदमें में फैसला आपके पक्ष में होगा। अति आत्म विश्वास से कोई फैसला न लें, कार्यस्थल पर समस्या सुलझ सकती है।
मिथुन– 
आप जीवन के नये आयाम छुयेंगे, अपनी मेहनत और लगन के बल पर आप अपनी स्थिति में सुधार करने में सफल रहेंगे, कार्यक्षेत्र में क्रियाशील रहेंगे। खुले मन मस्तिष्क से समस्या का हल निकालेंगे। आप किसी नये अनुबंध में शामिल हो सकते हैं, जिससे मान सम्मान में प्रगति होगी, आप जिस पर अधिक भरोसा करते हैं, वही आपकी जड़ खोदने का प्रयास करेगा। धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी।
कर्क– 
स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने की आशा है, उधार लेनदेन से बचने का प्रयास करें, जल्दबाजी में लिये गये निर्णय बदलने पड़ सकते हैं, आयात निर्यात का प्रस्ताव मिलेगा, कामकाजी महिलाओं को परेशानी होगी, साझेदारी में संदेह आ जाने के कारण चल रहा कार्य बीच में ही छोड़ना पड़ सकता है। सावधानी बांछनीय है, बिना मांगे सलाह देना नुकसानदायक हो सकता है।
सिंह– 
आपको नई नौकरी या नया कारोबार मिल सकता है, व्यापार के सिलसिले में यात्रा का योग बन रहा है, आपको करीबी रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा, बिखरे कार्य समेटने का प्रयास सफल होगा। संपत्ति के कार्यो में खर्च होगा। जानबूझकर की गई गलती की क्षमा मांगने में ही हित रहेगा। सप्ताहान्त में पारिवारिक सुखद योजना पर विचार होगा। वाहन चलाने में चोट लग सकती है।
कन्या– 
आपको उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, कड़ी मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी, आप मानसिक अवसाद में रहेंगे, किसी विवाद के चलते आप के मन में नकारात्मक विचार आते रहेंगे, परिवार में अविश्वासी लोगों की सलाह से बचें, पूज्य व्यक्ति की सलाह एवं अधिनस्थों का सहयोग आपको लाभकारी रहेगा।
तुला– 
प्रतिस्पर्धा के दौर में किस्मत एवं मेहनत आपको भरपूर लाभ देगी, आपकी मनोकामना पूरी होगी, जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दाम्पत्य जीवन में तनाव की संभावना है। भाईयों के बीच जसिंह जायजाद का बटवारा हो सकता है, वाद विवाद से दूर रहें। अटके कार्य पूरे होंगे। व्यापारिक यात्रा के अच्छे परिणाम मिलेंगे। भावनात्मक संबंधों की मजबूती आपको आंतरिक खुशी देगी।
वृश्चिक– 
आप खुशी के समाचार सुनेंगे, परिवार की सुख सुविधाओं का ध्यान रखें, आयात निर्यात के बड़े व्यवसाय में लाभ होगा। बेरोजगारों को रोजगार मिलेंगे। प्रापर्टी संबंधी विवाद हल होगा। सप्ताह के अन्त में आपके निकटस्थ विरोधी नई मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं, शीघ्र समाधान होगा, कामकाजी महिलाओं को परेशानी हो सकती है। कारोबारी यात्रा हो सकती है।
धनु– 
आपकी महत्वाकांक्षा चरमसीमा पर रहेगी, अनहोनी का भय रहेगा। आप भविष्य की योजना बनायेंगे। अचानक लाभ का योग है। यात्रायें आशाजनक रहेंगी, किन्तु उठाईगीरों से सावधानी रखें। रोगी के कार्यो में खर्च होगा। कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन में वक्त देकर खुशी मिलेगी, दूसरों की सलाह पर ध्यान दें।
मकर– 
आप अत्याधिक खर्च से चिंतित रह सकते हैं, इसके बाद भी आप अपने प्रत्येक क्षेत्र में क्रियाशील बने रहेंगे। आपको अधिनस्थ की उपेक्षा का शिकार होना पडे़गा। दाम्पत्य जीवन में प्रसन्नता रहेगी। नये लोगों से मेलजोल बढे़गा। भूमि, भवन, प्रापर्टी में खर्च होगा। नये कार्यो पर विचार होगा। इसके लिये किसी का सहयोग या बैंक से लोन लेना पड़ सकता है।
कुम्भ– 
आपकी जान पहचान और परिचय का दायरा बढ़ेगा। अच्छा हो आप सामाजिक कार्यो की उपयोगिता को ध्यान में रखकर कार्य करें, पैतिृक संपत्ति को बेचकर अपना हिस्सा ले सकते हैं। आप अपने निकट परिजनों के साथ दूर दराज की यात्रा का विचार करेंगे, जोखिम के कार्यो में रूचि रहेगीं आप वित्तीय मामलों में किसी का सहयोग लेंगे, जो उल्लेखनीय रहेगा।
मीन– 
हंसी खुशी का वातावरण रहेगा। आपकी नौकरी की तलाश खत्म हो सकती है। पेशेवर लोगों को वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा, कारोबारी यात्राओं की अधिकता रहेगी। जल्द ही किसी बड़ी योजना को हाथ में ले सकते हैं। अपने व्यवहार और लगन का प्रयोग कर कार्यक्षेत्र में विस्तार कर सकते है। बीती बातों को याद करने से निजी संबंधों में कटुता आयेगी। 


शारदीय नवरात्रि का पर्व इस साल 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

 शारदीय नवरात्रि माता दुर्गा की आराधना के लिए सबसे श्रेष्ठ मानी जाती हैं. इस बार शारदीय नवरात्र का आरंभ शनिवार के दिन हो रहा है. ऐसे में देवीभाग्वत पुराण के कहे श्लोक के अनुसार माता का वाहन अश्व होगा.शारदीय नवरात्रि का पर्व इस साल 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस साल घटस्थापना पर विशेष संयोग बन रहा है. 
शारदीय नवरात्रि में किस दिन किस देवी की होगी पूजा, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त...
जानें किस तारिख को किस देवी की होगी पूजा


17 अक्टूबर- मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना


18 अक्टूबर- मां ब्रह्मचारिणी पूजा


19 अक्टूबर- मां चंद्रघंटा पूजा


20 अक्टूबर- मां कुष्मांडा पूजा


21 अक्टूबर- मां स्कंदमाता पूजा


22 अक्टूबर- षष्ठी मां कात्यायनी पूजा


23 अक्टूबर- मां कालरात्रि पूजा


24 अक्टूबर- मां महागौरी दुर्गा पूजा


25 अक्टूबर- मां सिद्धिदात्री पूजा


विजय दशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी


अधिकमास समाप्त होने के बाद नवरात्र 17 अक्टूबर को शुरू हो जाएगा. विजय दशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस बार नौ दिनों में ही दस दिनों के पर्व पूरा हो जाएगा. इसका कारण तिथियों का उतार चढ़ाव है. 24 अक्तूबर को सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक अष्टमी है और उसके बाद नवमी लग जाएगी. दो तिथियां एक ही दिन पड़ रही है,
इसलिए अष्टमी और नवमी की पूजा एक ही दिन होगी. जबकि नवमी के दिन सुबह 7 बजकर 41 मिनट के बाद दशमी तिथि लग जाएगी. इस कारण दशहरा पर्व और अपराजिता पूजन एक ही दिन आयोजित होंगे. कुल मिलाकर 17 से 25 अक्टूबर के बीच नौ दिनों में दस पर्व संपन्न हो रहे हैं.


कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नहीं, बल्कि एक परिवार और चंद नेताओं की पार्टी है- प्रभात झा


ग्वालियर l भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नहीं, बल्कि एक परिवार और चंद नेताओं की पार्टी है। यही कारण है कि मप्र में कांग्रेस को कमलनाथ ने खत्म कर दिया और देश में उनके नेता राहुल गांधी ने पार्टी को डुबो दिया। 15 महीने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन कमलनाथ ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में नजर ही नहीं आए। वहीं हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान हर स्थान पर पहुंचे। इससे सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस का संगठन खत्म हो गया है और इसी कारण उनके बड़े नेता, दिग्विजय सिंह जैसे लोग प्रचार से गायब हैं। अब कमलनाथ को यह चुनौती है कि वे उपचुनाव वाली 28 सीटों में से एक भी सीट ऐसी बता दें, जिसे वे अच्छी तरह जीत रहे हैं।


उन्होंने यह बात पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। श्री झा ने कहा कि 2018 में कांग्रेस सत्ता में आई और भाजपा से कुछ सीटों पर ही आगे रही, लेकिन पहले दिन से हिलती रही। भाजपा ने कोई जोड़-तोड़ नहीं की और वह अपने ही लोगों के बोझ के कारण गिर गई। कमलनाथ जी ने जो वचन पत्र जनता के सामने रखा, उसे पूरा नहीं किया, जिससे उनके ही विधायक नाराज हो गए। अब वे इस्तीफा देने वाले विधायकों को बिकाऊ कह रहे हैं। बिकाऊ कहने के बाद एक भी सबूत नहीं दिखा पाए और यह जनप्रतिनिधि का अपमान है। एक भी विधायक नहीं बिका और वोट को नोट से तोलना गलत है।


उन्होंने कहा कि भाजपा ही कार्यकर्ता आधारित दल है। यहां जमीनी कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्तर का नेता बन सकता है। वहीं कांग्रेस सहित दूसरे राजनीतिक दल परिवार की पार्टी बन गए हैं। कांग्रेस में तो टेंडर भरना पड़ता है और कमलनाथ ने मप्र का टेंडर भरा था। एक परिवार पूरी पार्टी को खा गया। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सीधा संदेश है, कमलनाथ चाहिए या शिवराज और लोग शिवराज सिंह को पसंद कर रहे हैं। कमलनाथ ने तो प्रदेश के सचिवालय को दलालों का अड्डा बना दिया था। इस दौरान पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, नीरू ज्ञानी एवं संभागीय मीडिया प्रभारी पवन कुमार सेन उपस्थित थे।


आज से भरे जाएंगे नामांकन, प्रत्याशियों को स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश

ग्वालियर l जिले की तीन विधानसभाओं के उपचुनाव के लिए शुक्रवार, नौ अक्टूबर से पर्चा दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा प्रत्याशी और उनके साथ आने वाले समर्थक एवं प्रस्तावकों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजेशन के बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा। तीन विधानसभाओं में से ग्वालियर पूर्व व डबरा के प्रत्याशियों को मख्य द्वार और ग्वालियर विधानसभा के प्रत्याशियों को पिछले द्वार से प्रवेश मिलेगा। तीनों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग रिटर्निंग अधिकारी पर्चा लेंगे। इसके अलावा प्रत्याशियों के साथ सिर्फ दो व्यक्तियों समर्थक एवं प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्याशियों द्वारा पर्चे 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। जबकि नामांकन की जांच 17 अक्टूबर को होगी और पर्चा 19 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे।


भाजपा एक सोच, विचारधारा और लक्ष्य के साथ जमीन पर उतरी है और निश्चित ही सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होगी- सिंधिया


ग्वालियर l राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार से ग्वालियर चंबल में अपना पांच दिवसीय सघन दौरा शुरू कर दिया है। वह सुबह विमानतल पर आए और दिमनी के लिए रवाना होने से पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कमलनाथ ग्वालियर चंबल संभाग में विकास के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराते हैं, मैं विकास कार्यों के लिए उनसे मिला, एक हजार बार दस्तक दी कि जो योजनाएं हाथ में ली गई है, उनके लिए पैसा उपलब्ध कराएं लेकिन उन्होंने फिर भी एक कदम उठाना उचित नहीं समझा। मैं आपसे ही सवाल करता हूं कमलनाथ 15 माह मुख्यमंत्री रहे, क्या इस दौरान ग्वालियर में किसी ने उनका चेहरा देखा।


श्री सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल संभाग ही नहीं बल्कि प्रदेश के साथ गद्दारी की। उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया। उन्होंने सिर्फ कुर्सी और तिजोरी का चिंता रही। कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास काम लेकर जाओ तो संभव भी असंभव हो जाता, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास असंभव भी संभव हो जाता है।कमलनाथ हमेशा पैसों का रोना रोते रहे किंतु पांच माह के कार्यकाल में शिवराज सिंह जी ने ग्वालियर चंबल संभाग के साथ प्रदेश के लिए तिजोरी खोल रखी है। श्री सिंधिया ने कहा कि 28 सीटों पर हो रहा उप चुनाव किसी राज्य से कम नहीं है।यह छोटा प्रादेशिक चुनाव है, जिसमें मालवा, ग्वालियर चंबल, निमाण और बुंदेलखंड में सीटें हैं। मैं आज से एक एक मंडल के दौरे पर निकला हूं ,भाजपा एक सोच, विचारधारा और लक्ष्य के साथ जमीन पर उतरी है और निश्चित ही सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होगी l


फिर शुरू होगा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकारिता सम्मान


भोपाल, निप्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा दुर्भावना से बंद किए गए माणिकचंद वाजपेयी ध्येयनिष्ठ पत्रकारिता सम्मान को फिर शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह जानकारी दी कि इस सम्मान के लिए चयनित पत्रकारों को ढाई लाख की राशि सम्मान स्वरूप दी जाएगी।


मुख्यमंत्री की इस घोषणा का मामाजी माणिकचंद वाजपेयी समारोह समिति, विश्व संवाद केंद्र मध्यप्रदेश और पत्रकार जगत ने स्वागत किया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित यह प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रीय एवं जन सरोकार की पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए ख्याति प्राप्त पत्रकारों को प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार मध्य प्रदेश के प्रख्यात सम्पादक एवं चिन्तक माणिकचंद्र वाजपेयी  'मामाजी' की स्मृति और उनकी प्रखर पत्रकारिता को समर्पित था। इस सम्मान के लिए चयनित पत्रकारों को सम्मान राशि भी दी जाती थी। लेकिन, कांग्रेस सरकार ने पिछले वर्ष पत्रकारों को दिए जाने वाले इस सम्मान को बंद कर दिया था। उस समय पत्रकार जगत में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के इस निर्णय की खूब आलोचना हुई थी। मामाजी के नाम से प्रतिष्ठित पुरस्कार को जिस वर्ष कांग्रेस सरकार ने बंद किया था, वह उनका जन्मशताब्दी वर्ष था।


जितनी चाहें उतनी भीड़ जुटा सकते हैं राजनैतिक दल

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए नए दिशा-निर्देश



 नई दिल्ली l बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव और 11 अन्य राज्यों में उप चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने चुनावी रैलियों को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। केन्द्र के नए दिशा निर्देशों के बाद राजनैतिक दलों को बड़ी चुनावी रैलियों की छूट मिल गई है। ऐन चुनाव के दौर में चुनावी सभाओं और रैलियों को लेकर राजनैतिक दल असमंजस में थे। अब इन 12 राज्यों में बड़ी चुनावी रैलियां हो सकेंगी। यानि अब चुनावी सभाओं और रैलियों में राजनैतिक दल जितनी चाहें भीड़ जुटा सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है। इससे पहले 15 अक्टूबर तक राजनीतिक रैलियों पर रोक लगाई गई थी, लेकिन केंद्र के आदेश के बाद अब ये तत्काल प्रभाव से शुरू की जा सकेंगी। अनलॉक 5 के दिशा निर्देश में केंद्र सरकार ने राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 से 200 लोगों की उपस्थिति को मंजूरी दी थी। अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है।


हालांकि चुनावी रैली के दौरान सभी राजनीतिक दलों को कोविङ-19 से जुड़े नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। प्रवेश से पहले सभी समर्थकों के हाथ सैनिटाइज कराने होंगे। इसी तरह रैली में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो फेस मास्क पहने रना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। नए दिशा निर्देशों के तहत बंद स्थानों पर सभा के दौरान लोगों के बैठने की क्षमता के अनुसार 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।


बिहार, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मणिपुर, नगालैंड और ओडिशा में चुनाव होने हैं। इनमें बिहार में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि अन्य राज्यों में कुछ सीटों पर ही चुनाव कराए जाएंगे। कोरोना काल में भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी चुनाव हो रहे हैं। इनमें अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव, कोरिया, बेलारूस, इजराइल, हॉन्गकॉन्ग और पोलैंड शामिल हैं। इन देशों में भी रैलियों को मंजूरी मिली हुई है।


गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 वर्ष की उम्र में निधन


नई दिल्ली |पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास का  पासवान का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। चिराग पासवान ने ट्वीट किया, ''पापा...अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है, आप जहां भी हैं, हमेशा मेरे साथ हैं। आपक बहुत याद आ रही है पापा।" 
लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के 74 वर्षीय संरक्षक पासवान का कुछ दिन पहले दिल्ली के एक अस्पताल में हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। पासवान उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री थे। पासवान ऐसे दूसरे केंद्रीय मंत्री हैं, जिनका दो महीने के अंदर निधन हुआ है। इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते सितंबर में रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन हो गया था। 
रामविलास पासवान के निधन की खबर से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि यह मेरे लिए निजी क्षति है, मैंने अपना दोस्त और एक मजबूत सहयोगी खो दिया है। मोदी ने कहा, "दुख बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं। हमारे देश में ऐसा शून्य पैदा हुआ है, जो शायद कभी नहीं भरेगा। मैंने एक ऐसा मित्र खोया है, जो पूरे जुनून के साथ हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहता था कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करे।" राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रामविलास पासवान के निधन से देश ने एक दूरदृष्टा नेता खो दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने एलजेपी चीफ चिराग पासवान को फोन कर रामविलास पासवान के निधन पर सांत्वना व्यक्त किया।


 कोविड-19 को ध्‍यान में रखते हुए स्‍टार प्रचारकों के संबंध में आयोग के निर्देश

भोपाल l भारत निर्वाचन आयोग ने स्टार प्रचारकों के संबंध में कोविड-19 को ध्‍यान में रखते हुए निर्देश जारी किये हैं। इसके तहत आयोग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य स्‍तरीय राजनैतिक दलों के लिये स्‍टार प्रचारकों की संख्‍या 40 से घटाकर 30 कर दी गई है और पंजीकृत गैर मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के लिये यह संख्‍या 20 से घटाकर 15 कर दी गई है।
संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी धरणेन्‍द्र कुमार जैन ने बताया कि सभी दल नामांकन की अधिसूचना दिनांक से अब 7 दिवस की बजाय 10 दिवस तक स्‍टार प्रचारकों की सूची प्रस्‍तुत कर सकेंगे। स्‍टार प्रचारकों की सभा या कार्यक्रम की अनुमति के लिये 48 घंटे पहले संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्‍तुत करना होगा।


सड़कों के जाल से हो रही विकास की राह आसान : मुख्यमंत्री  चौहान

मनरेगा और प्रधानमंत्री सड़क योजना में निर्मित सड़कों का हुआ वर्चुअल लोकार्पण  



भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना काल में श्रमिकों और किसानों सहित नागरिकों की तकलीफें दूर करने का भरसक प्रयास किया गया। हमारा देश गांव में बसता है। अधोसंरचना क्षेत्र में कार्य से आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा और वर्तमान दिक्कतों को दूर किया जा सकेगा। विशेषकर सड़कों का जाल बिछाने से विकास की राह आसान हो रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मिंटो हॉल में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित लगभग 13 हजार ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल लोकार्पण कर रहे थे। लोकार्पित सड़कों में उप चुनाव वाले जिलों की सड़कों को लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों, स्व-सहायता समूहों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना काल में बनी ग्रामीण सड़क कार्यों की सराहना करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निभाई गई सक्रिय भूमिका के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सड़कों के निर्माण से आम लोगों की जिन्दगी बदलती है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी ने देश में वृहद स्तर पर सड़कों के निर्माण का संकल्प लिया था। प्रधानमंत्री श्री मोदी भी इस दिशा में रुचि लेकर सड़कों के निर्माण के कार्यों को गति देने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सड़कों के साथ ही ग्रामों में आवास क्षेत्र में भी अधिकाधिक कार्य कर उपलब्धि प्राप्त करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में मार्च में कोरोना संक्रमण के उपचार की संपूर्ण व्यवस्थाएं की गईं। इस संकट के समय में स्थानीय और प्रवासी श्रमिकों की रोजी-रोटी की समस्या को दूर करते हुए उन्हें विभिन्न कार्यों से संलग्न किया गया। रोजगार सेतु पोर्टल बनाया गया। आजीविका मिशन के तहत महिलाओं ने स्व-सहायता समूहों के माध्यम से बड़ी संख्या में मास्क, साबुन और सेनेटाइजर का निर्माण कर कोरोना के विरुद्ध अपनी भागीदारी दर्ज की। किसान कल्याण के लिए भी अनेक कदम उठाए गए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारतीय खाद्य निगम के गोदामों के द्वार खोल दिए। जरूरतमंदों को राशन मिला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के कार्यों में कोई बाधा नहीं आने देगी। ऐसे कार्यों के लिए धनराशि की कमी आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेत सड़क योजना पर ध्यान देंगे। इससे किसान अपनी मेहनत से उगाए उत्पादन को विक्रय के लिए आसानी से भेज सकेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कोरोना से अपना बचाव करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फिलहाल फेस मास्क ही वैक्सीन है। प्रत्येक व्यक्ति अपना बचाव करे, सावधानी में ही सुरक्षा है। 
आपदा को अवसर में बदला गया
कोरोना काल में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 4 हजार 120 किलो मीटर लंबी 12 हजार 960 ग्रामीण सड़कों का निर्माण करवा कर आपदा को अवसर में बदला। ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत यह सड़कें 1359 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हुई हैं। लोकार्पण वाले 33 जिलों में 4.83 लाख कार्यों में 46.39 लाख श्रमिकों को नियोजित किया गया। कुल 11.62 करोड़ मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। कोरोना आपदा काल में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ विकास प्रक्रिया सतत जारी रखते हुये ये सड़कें बनाई गईं। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस वित्त वर्ष में 15 लाख श्रमिक दिवस सृजित किए गए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 1104 किलो मीटर लम्बी 171 सड़कें एवं 47 बड़े पुल शामिल हैं। इनकी लागत 691.41 करोड़ रूपये है। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग ने इस अवधि में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 3016 किलो मीटर लंबाई की सीमेंट कांक्रीट की 10 हजार 792 सड़कें तथा ग्रामों के भीतर स्कूल, मजरे-टोलों आदि में सुगमता से आने-जाने के लिये 1997 ग्रेवल भी निर्मित कीं, जो ग्रामवासियों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की पंचायत पदाधिकारियों से बातचीत
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोकार्पण के बाद कुछ जिलों की ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों से संवाद भी किया। इनमें श्री कैलाश राठौर ग्राम पंचायत पलसोडा जनपद एवं जिला रतलाम, राजेन्द्र पटेल उप प्रधान ग्राम पंचायत फुलरी जनपद चावरपाठा जिला-नरसिंहपुर और श्रीमती सेवंती गणेश उइके प्रधान ग्राम पंचायत शोभापुर जनपद घोडाडोंगरी जिला बैतूल शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत पदाधिकरियों को कम समय अवधि में संपन्न निर्माण कार्यों के लिए बधाई भी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंचायत पदाधिकारियों से विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की और ग्राम में उपलब्ध सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य की स्थिति और कोरोना से बचाव के लिए अपनाए गए उपायों की भी जानकारी प्राप्त की। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
मिंटो हॉल स्टूडियो में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में सड़कों के निर्माण पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सचिन सिन्हा, आयुक्त राज्य रोजगार गारंटी परिषद सोफिया फारुकी वली, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाडे भी उपस्थित थे।


 सौ से अधिक जनसमूह के कार्यक्रम प्रशासन की अनुमति से आयोजित हो सकेंगे - डॉ. राजौरा

केन्द्र की गाइडलाइन पर गृह विभाग ने जारी किये नये दिशा-निर्देश 
भोपाल lकोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु विधानसभा उप चुनाव के विधानसभा क्षेत्रो में राजनैतिक कार्यक्रमों में जनसमूह के संबंध में गृह विभाग द्वारा भारत सरकार की नवीन गाइडलाइन अनुसार दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि जिला प्रशासन की अनुमति से खुले मैदान में 100 से अधिक संख्या में जनसमूह के राजनैतिक कार्यक्रम फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन और थर्मल स्केनिंग की व्यवस्थाओं के पालन की शर्तों के साथ आयोजित हो सकेंगे।
डॉ. राजौरा ने बताया कि आयोजकों को जिला प्रशासन के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत करना होगा, जिसमें कार्यक्रम की तिथि, समय, स्थान एवं संभावित जनसमूह की संख्या का उल्लेख करना जरूरी होगा। जनसमूह की संख्या एवं शर्तों का पालन कराने की जिम्मेदारी आयोजकों की रहेगी। जिला कलेक्टरों द्वारा आवेदन पर विचार करने के बाद कार्यक्रम की लिखित अनुमति प्रदान की जायेगी। किसी भी हालत में उक्त कार्यक्रम कंटेन्मेंट जोन में आयोजित नहीं हो सकेंगे।
कार्यक्रम की वीडियोग्राफी आयोजकों को कार्यक्रम समाप्ति के 48 घंटो में प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। डॉ. राजौरा ने बताया कि बिना अनुमति 100 से अधिक जनसमूह के कार्यक्रम करने अथवा प्रदत्त अनुमति में उल्लेखित शर्तों के उल्लंघन पर संबंधितों के विरूद्ध धारा-188 भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


पन्ना नगर में हो रहे बस स्टैंड का निर्माण कार्य में की जा रही भ्रटाचारी 7 माह से बंद पड़ा पन्ना बस स्टैंड

 विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA



 


पन्ना l कोरोना काल से पन्ना का बस स्टैंड बंद पड़ा है, जिससे बस स्टैंड में जो छोटे, बड़े दुकानदरो की दुकान 7 माह से बंद पड़ी है, जिससे दुकानदार लोग हो रहे परेशान , हर माह दुकानों का किराया का करना पड़ता है भुगतान, शासन प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं की जा रही है,
पन्ना बस स्टैंड में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें नगर के कई लोग ने ठेकेदार पर घटिया निर्माणकार्य किया जा रहा है नगर के लोगो द्वारा लगाए जा रहे आरोप , त्ब्ब् में डष्ट का उपयोग किया जा रहा है, इन सब समस्याओं को लेकर पन्ना कलेक्टर को शिकायत की , और जो नगर पालिका की दुकानें है , कोराना में बंद पड़ी दुकानों का किराया माफ किया जाए, इन सब मुद्दों को लेकर कलेक्टर पन्ना को शिकायत की l


कलेक्टर का कहना
पन्ना कलेक्टर का कहना 15 दिन के अंदर पन्ना बस स्टैंड चालू हो जाएगा, जो नगर पालिका की दुकानें की समस्या है, ऊपर लेवल बात करूगा , और जो निर्माण कार्य में लापरवाही बताई जा रही उसका उच्च अधिकारी द्वारा निरीक्षण करवाया जाएगा,
वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इन सब बातो को रखा है l


  


 


वार्ड क्रमांक 13 मैं सड़क निर्माण का भूमि पूजन

 सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l आज मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र की वार्ड क्रमांक 13 मैं सड़क निर्माण का भूमि पूजन आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया के द्वारा  वार्ड क्रमांक 13 में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया साथ में उपस्थित मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा मंडल के कार्यकर्ता वार्ड वासी उपस्थित रहे


Featured Post

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख 'आपके द्वार न्यूज '  ग्वालियर 23 अगस्त । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालिय...