सोमवार, 2 नवंबर 2020

सुर्खी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होने तक बाहर के जिले से आने पर लगी रोक

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर सुर्खी विधानसभा क्षेत्र मैं आने वाली 3 नवंबर को मतदान होना है मतदान होने तक 72 घंटे के पहले अन्य जिलों के लोगों का सुर्खी विधानसभा क्षेत्र में कलेक्टर दीपक सिंह के द्वारा लगाई गई धारा 144 के अंतर्गत रविवार शाम 6रू00 बजे से 3 नवंबर शाम तक अन्य जिलों के लोगों का सुरखी क्षेत्र मैं आवागमन पर रोक लगाते हुए कहा कि बहुत ही जरूरी कार्य होने पर व्यक्तियों को आने जाने दिया जाएगा l


रविवार, 1 नवंबर 2020

रंगोली दे रहीं हैं संदेश वोट डालने जरूर आइयेगा..... 


ग्वालियर | मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वारों पर महिलाओं द्वारा बनाई गईं सतरंगी रंगोली आकर्षण का केन्द्र बन रहीं हैं। इन सुंदर-सुंदर रंगोलियों को देखकर एक बारगी ऐसा आभास होता है कि मानो ये कह रहीं हैं कि 3 नवंबर को वोट डालने जरूर आइयेगा। विधानसभा क्षेत्र डबरा के मतदान केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अन्य महिलाओं के सहयोग से मतदाताओं के स्वागत के लिए एक से बढ़कर एक रंगोलीं बनाईं हैं।
    जिले में विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन) के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान केन्द्रों को सजाया-सँवारने का काम भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं द्वारा रंगोली बनाई जा रहीं हैं।
    ज्ञात हो जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा) में 3 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती 10 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज में होगी। 


विद्यार्थियों ने वीडियो बनाकर दिया संदेश 3 नवम्बर को वोट जरूर डालें 

स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ जारी
ग्वालियर | विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित हो रही हैं। इस कड़ी में मताधिकार के उपयोग पर  केन्द्रित वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक वीडियो बनाकर मतदाताओं को आगामी 3 नवम्बर के दिन अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।
    वीडियो प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर कुमारी वंशिका अग्रवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 उत्कृष्ट मुरार प्रथम, कुमारी शिवांगी त्रिवेदी शासकीय पदमा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लश्कर द्वितीय एवं कुमारी परी मंगल दिल्ली पब्लिक स्कूल रायरू ग्वालियर तृतीय स्थान पर रहीं। महाविद्यालय स्तर पर कुमारी अंजली परिहार ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार दिया गया। जिसमें देहली पब्लिक स्कूल रायरू की दिव्यांशी गुप्ता प्रथम, आदित्य जौहरी द्वितीय एवं मान मित्तल तृतीय स्थान पर रहे।
    महाविद्यालयीन एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा वीडियो के माध्यम से मतदाताओं से अपील की गई है कि वे हम सब बच्चों की आवाज सुनकर 3 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में भागीदार बनें। वीडियो के माध्यम से यह भी आग्रह किया गया है कि सभी लोग मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर वोट डालने जाएँ। साथ ही अपने हाथ सेनेटाइजर और साबुन से लगातार साफ करते रहें।


सर्प के काटने से महिला की हालत गंभीर

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 



देवरी कला। देवरी थाना अंतर्गत ग्राम-सिंगपुर में घर की मिट्टी से छाप करते समय सर्प ने डस लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगपुर निवासी कमल रानी उम्र 60 वर्ष पति सुखराम अहिरवार दोपहर करीब 1:00 बजे दीपावली की तैयारियों को लेकर अपने कच्चे मकान में अंदर कमरे में मिट्टी से दीवारों की छाप कर रही थी तभी दीवारों में छुपे सर्प ने महिला के दाहिने हाथ में काट दिया जिससे महिला को चक्कर आने लगे और बेहोशी छाने लगी। महिला को बेहोशी की अवस्था में परिजनों द्वारा देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वही डॉक्टर अर्चना शरण ने बताया महिला के शरीर में सर्प का जहर फैलने लगा है जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


 मुख्यमंत्री चौहान ने दी स्थापना दिवस की बधाई

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर के अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश ने विकास की ऊंचाइयों को हासिल किया है। विकास में नागरिकों की भागीदारी भी सराहनीय रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश प्रगति के नए आयाम प्राप्त करेगा।


शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

आये थे लूट करने,पकड़े गये


ग्वालियर। लूट करने आए बाइक सवार तीन बदमाशों को महाराजपुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महाराजा कॉम्पलेक्स से पकड़ा हैं। पकड़े गए लुटेरों से एक सप्ताह पूर्व हुई मोबाइल लूट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी है।


थाना प्रभारी महाराजपुरा मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार तीन युवक महाराजा कॉम्पलेक्स के पास बार-बार चक्कर काट रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को सूचना की तस्दीक करने के लिए पहुंचाया तो एक बाइक पर तीन युवक बाइक से चक्कर काटते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अपनी बाइक दौड़ा दी। पहले से अलर्ट पुलिस जवान भी पीछे लग गए और पीछा कर बाइक सवारों को पकड़ लिया।


पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम तनुज पुत्र राजेश चौहान निवासी आगरा, दूसरे ने अपना नाम आकाश धाकड पुत्र बनवारी धाकड़ निवासी श्योपुर तथा तीसरे आरोपी ने अपना नाम पुनीत चौहान निवासी कुजविहार बताया है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से  बाइक एमपी 07 एनई 7274 8 दिन पहले लूट गया मोबाइल बरामद कर लिया है।


 इंदिरा गांधी व पूर्व सरदार बल्लभ भाई पटेल के बलिदान एवं त्याग को कभी नही भूल पायेगा: शर्मा

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि  एवं देश के पूर्व गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा छत्री मंडी स्थित लेडिस पार्क में भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा एवं लौहपुरूष  पटेल के चित्र पर सभी कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर पुष्पाजंली दी। 

कार्यक्रम में मप्र शासन के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, श्रीमती विभा पटेल, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, प्रवक्ता आनंद शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, आईटी सेल अध्यक्ष तरूण यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष कैलाश चावला, राजेश बाबू, सरमन राय, शंकर गाबरा, श्रीमती किरन कौर, संजीव दीक्षित, भरत शर्मा, ओमप्रकाष शर्मा, डाॅ. श्रीराम सविता, द्ववारिका प्रसाद गुप्ता, भैयालाल भटनागर, पूरन सिंह कुशवाह, पियूष जेन, दिनेशपांडे पट्टू, वृन्दावन साहू, आनंद जिझोतिया, लक्ष्मीनारायण श्रीवास, , बुंदू खान, कमल माहोर, डाॅ. अखिलेश शर्मा, अयूब खान सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे। 


महर्षि वाल्मीकि जी जयंती पर किया सम्मान

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट


सागर lसुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ मे महार्षि वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि जी के मंदिर पर माल्यार्पण पर दर्शन किए साथी वाल्मीकि समाज के गंणमान नागरिकों एवं मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान पर प्रोत्साहित किया l इस दौरान गंगाराम ठेकेदार मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी आफिसर यादव भगवती जाटव वृन्दावन अहिरवार हुरा मनीष यादव राधे ठेकेदार सहित वाल्मीकि समाज में गंणमान नागरिक उपस्थित रहे l


  माता रतनगढ़ मंदिर पर मेला प्रतिबंधित 

प्रवेश प्रजापति सागर हेड
निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये दतिया जिले में स्थित माता रतनगढ़ मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष दीपावली की दूज पर आयोजित होने वाला मेला प्रतिबंधित किया गया है।
    ज्ञातव्य है कि दतिया जिले में स्थित माता रतनगढ़ मंदिर पर दीपावली की दूज पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये म.प्र. शासन गृह मंत्रालय के आदेशानुसार प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर मेलो के आयोजन को प्रबंधित किया गया है। साथ ही माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में जनसमुदाय के स्वास्थ्य की रक्षा को भी दृष्टिगत रखते हुये आयोजन किया जाना जनहित में नहीं है।
      कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि इस मेले में निवाड़ी सहित संबंधित जिले की सीमाओं से भी अत्याधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिन्हें वर्तमान परिस्थितियों में पूर्व परपंरा अनुसार इस वर्ष रतनगढ़ मेला आयोजित नहीं होने की समय एवं पूर्व सूचना दी जाना आवश्यक है, ताकि मेला स्थल पर श्रद्धालुओं का एकत्रण नहीं हो सके।
 
 
 


जयति सिंह को बनाया नोडल अधिकारी

ग्वालियर। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान के अगले दिन की रिपोर्ट स्क्रूटनी (17-ए की संवीक्षा) रिपोर्ट, मतगणना (टेबूलेशन) एवं परिणाम से संबंधित रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा क्षेत्रवार दल गठित किए हैं।


स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह को इस कार्य के लिये जिला स्तरीय नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीमती जयति सिंह के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्रवार गठित दल इस कार्य को अंजाम देंगे ज्ञात हो जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा) में 3 नवम्बर को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज में की जायेगी।


गैस बुकिंग के लिये अब एक ही नबंर

ग्वालियर l अब एक क्लिक पर मोबाइल के जरिए आप अपने सिलेंडर की घर बैठे बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए गैस कंपनी ने एक ऐसा नंबर जारी किया है जो देश भर में एक समान रहेगा। यही नहीं इस नंबर पर बुकिंग के बाद डिलीवरी बॉय जब घर पर सिलेंडर देने आएगा उस समय डीओसी (बुकिंग) नंबर उसे बताना होगा। यदि वह नहीं बताया जाएगा तो फिर आपको सिलेंडर नहीं मिलेगा।


माना जा रहा है कि सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने और उपभोक्ता तक सही घर में सिलेंडर पहुंचने की कवायद के चलते यह प्रक्रिया शुरू की गई है। ग्राहक सुविधा के लिए देश भर में इंडेन एलपीजी रिफिल बुकिंग के लिए एक आम नंबर की शुरूआत की है। पूरे देश के लिए एलपीजी रिफिल के लिए सामान्य बुकिंग नंबर 7718955555 है। यह ग्राहकों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा l


अमित जैन ने ली भाजपा की सदस्यता


ग्वालियर। अंश ग्रुप ऑफ कॉलेजेज तथा एबनेजर ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री अमित जैन ने  भारतीय जनता पार्टी  की सदस्यता ली।


श्री जैन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बी डी शर्मा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री उमा भारती, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री माया सिंह एवं पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता तथा अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 


मुख्यमंत्री के मेगा रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब


ग्वालियर lग्वालियर-चंबल अंचल की सभी सीटों पर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। ग्वालियर में देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मेगा रोड शो हुआ। मेगा रोड शो में एक ही रथ पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं मुन्नालाल गोयल, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर मौजूद थे। रोड शो का  जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एवं महिलाओं व बच्चों ने छतों से भाजपा पुष्पवर्षा का स्वागत किया।


उल्लेखनीय है कि एक नवंबर की शाम को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। इसलिए चुनाव प्रचार बंद होने के एक दिन पहले भाजपा ने ग्वालियर चंबल की सभी सीटों पर अपनी पूरी ताकत लगा दी। मुख्यमंत्री के रोड शो की शुरुआत देर रात ग्वालियर पूर्व विधानसभा के नदी गेट से हुई। यहां पर सैकड़ों की संख्या में मौजूदा भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं को स्वागत किया। उसके बाद रोड शो की शुरुआत हुई।


महा मेगा रोड शो नदी गेट से जयेंद्रगंज, इंदरगंज चौराहा, ओल्ड हाईकोर्ट, लोहिया बाजार, नया बाजार चौराहा, दालबाजार होते हुए इंदरगंज चौराहे पर समाप्त हुआ। इससे पूर्व नदी गेट पर सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं ग्वालियर विधानसभा में रोड शो सेवानगर पार्क से शुरू कर किला गेट हजीरा से चार शहर का नाका, नौ नंबर पुलिया से हजीरा चौराहे पर आकर स्टेट बैंक, तानसेन नगर पर समाप्त हुआ। रोड शो का 100 से अधिक जगहों पर स्वागत हुआ। स्वागत के लिए जहां महिलाएं व बच्चे खिड़कियों से पुष्पवर्षा करते रहे वहीं बाजारों में लोगों ने प्रतिष्ठानों से बाहर निकलकर रोड शो का स्वागत किया।


ये चुनाव ग्वालियर की जनता के मान सम्मान का चुनाव - तोमर


ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को वार्ड 1, 3, 4 एवं 5 में जनसंपर्क कर वोट मांगे। श्री तोमर ने सुबह श्रीविहार कॉलोनी से जनसम्पर्क प्रारंभ किया। उसके बाद राम नगर, गणेश मंदिर, आदर्श मिल रोड, जाधव कॉलोनी, कैलाश नगर, सदा शिव नगर, मेवाती मोहल्ला में समाप्त हुआ।


उन्होंने कहा कि हर कर्म अपना करेंगे ये जनता आपके लिए, मैंने आपके मान-सम्मान के लिए कुर्सी छोड़ी, क्योंकि आपके काम नहीं हो पा रहे थे, ये चुनाव ग्वालियर की जनता के मान सम्मान का चुनाव है। सम्मान का चुनाव ह। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पार्क, सड़क, सीवर, बिजली की समस्या हल हो गई है, अब युवाओं के लिए ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना है, जिससे युवाओं के चेहरे पर चमक आ सके और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मैंने आग्रह किया कि है ग्वालियर को औद्योगिक हब बना दिया जाए और ग्वालियर विधानसभा में विकास की गंगा  निरंतर बहती रहेगी। यह सेवक आपको विश्वास दिलाता है कि हर कर्म अपना करेगा, आपकी सेवा के लिए और कोई भी कमी कसर सेवा में नहीं रहना दूंगा। उन्होंने तीन नवंबर को कमल के फूल पर बटन  दबाकर मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उनका जगह-जगह स्वागत एवं सम्मान हुआ। इस दौरान प्रयाग तोमर, हुआ। इस दारान प्रयाग तामर, विहबल सेंगर, दिनेश मुद्गल, पुरुषोत्तम कुशवाह, राजेन्द्र बघेल, . राजेन्द्र राजपूत, मानसिंह पाल, अरविंद तोमर, विवेक तोमर, हीरा कुशवाह, जगत सिंह कौरव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


बिकाऊलाल क्षेत्र में विकास कराने का झूठा वादा कर रहे हैं: डॉ. सिकरवार


ग्वालियर l जनता से झूठे वादे करके जनमत हासिल किया और अपने किए गए वादों को भूलकर बिकाऊलाल और उनके परिवार ने 15 माह में जमकर भ्रष्टाचार किया और जब इस सबसे भी मन नही भरा तो जनप्रतिनिधि से दलाल बन गए और आपके जनमत और विश्वास को बेच दिया। लेकिन कहते हैं कि लालच की कोई सीमा नहीं होती, यही बात आज साबित हो रही है क्योंकि बिकाऊलाल क्षेत्र में विकास कराने का झूठा वादा करके फिर से जनमत मांगने आ रहे हैं ताकि जनमत मिलने के बाद फिर से जनमत को बेच सकें और अपनी जेब व घर को भर सकें। लेकिन जनता अब इन्हें जनमत देने वाली नहीं है। अब समय आ गया है कि बिकाऊलाल परिवार समेत अपने घर में आराम करें। यह बात ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने क्षेत्र में हुई बैठकों एवं जनसंपर्क के दौरान कही। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत एवं सम्मान हुआ।


प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया



केवड़िया में एकीकृत विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया स्टेचू ऑफ यूनिटी के लिए एकता क्रूज़ सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी ने केवड़िया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान और जिओडेसिक एवरी डोम का उद्घाटन किया। उन्होंने केवड़िया में एकीकृत विकास योजनाओं के अंतर्गत 17 परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की और 4 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन योजनाओं में नेविगेशन चैनल, नया गोरा सेतु, गरुड़ेश्वर बांध सरकारी कर्मियों के लिए आवास, बस बे टर्मिनस, एकता पौधशाला, खलवानी पर्यावरण अनुकूल पर्यटन और जनजातीय गृह आवास शामिल हैं। उन्होंने इस अवसर पर स्टेचू ऑफ यूनिटी के लिए एकता क्रूज़ सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।


जंगल सफारी और जिओडेसिक एवियरी डोम


प्रधानमंत्री ने कहा कि फ्लाई हाई इंडियन एवियरी उन लोगों के लिए एक बेहतरीन नज़ारा होगा जो विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखने में रोमांच का अनुभव करते हैं। उन्होंने कहा कि केवड़िया तैयार और इस एवेरी का दीदार कीजिए, जो जंगल सफारी कांप्लेक्स का हिस्सा है। यह एक बेहतरीन अनुभव होगा।


जंगल सफारी एक अत्याधुनिक प्राणी उद्यान है जो समुद्र तल से 29 मीटर से लेकर 180 मीटर तक की ऊंचाई पर स्थित है। यह 375 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें 1100 से अधिक पशु-पक्षी हैं और तकरीबन 5 लाख पौधे हैं। यह जंगल सफारी बहुत तेज गति से निर्मित किए जाने वाले जंगल सफारी में से एक है। इस प्राणी उद्यान में दो अलग-अलग पक्षी अभयारण्य हैं, जिसमें एक घरेलू पक्षियों के लिए है तो दूसरा विदेश से आने वाले पक्षियों के लिए। यह दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी उद्यान है। यह प्राणी उद्यान अपने आप में अनूठा है। यहां आने वाले दर्शकों को एक अलग किस्म का अनुभव प्राप्त होगा। यहां खेलते कूदते और मस्ती करते मकाउ कोकाटू, रैबिट और गीनिया पिग इत्यादि देखे जा सकते हैं।


एकता क्रूज सेवा
एकता क्रूज सर्विस श्रेष्ठ भारत भवन से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच की 6 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस जहाज से यात्रा करने वाले दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को यात्रा करते हुए ही देख सकते हैं। इसके अंतर्गत सेवा में शामिल की गई जहाज से 40 मिनट यात्रा कराई जाएगी, जिस पर 200 यात्री एक बार में सवार हो सकते हैं। नए गोरा सेतु का निर्माण इस फेरी सर्विस के संचालन हेतु ही किया गया है और बोटिंग चैनल का निर्माण स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा करने वाले पर्यटकों को बोट की सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु किया गया है।


 


दीपावली के मौके पर केवीआईसी ने उच्च गुणवत्ता वाला मलमल का मास्क लांच किया


नई दिल्ली । त्योहारों का आगाज हो चुका है और दीपावली पर सफेद और लाल रंग के खादी से बने मास्क बाजार में उपलब्ध होंगे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने दो लेयर (परत) वाले वाले मास्क बाजार में लांच किए हैं। इन मास्क पर “शुभ दीपावली (हैप्पी दीपावली)” लिखा होगा। लिमिटेड एडिशन वाले खादी के ये मास्क मलमल से बनाए गए हैं। मलमल एक उच्च गुणवत्ता वाला कपड़ा होता है, जिसे पश्चिम बंगाल के खादी के कारीगर अपने हाथों से बनाते हैं।


दीपावली की तरह केवीआईसी आने वाले दिनों में क्रिसमस और नव वर्ष के अवसर पर भी स्पेशल मास्क लांच करेगा।


मलमल के मास्क को लांच करने का फैसला, पिछले दिनों दो लेयर (परत) वाले सूती और तीन लेयर (परत) वाले रेशम के मास्क की लोकप्रियता को देखते हुए किया गया है। केवीआईसी ने पिछले महीने में ऐसे करीब 18 लाख मास्क की बिक्री की है।


दीपावाली के लिए लांच हुए मलमल के मास्क की कीमत 75 रुपये रखी गई है। जिसे ऑनलाइन केवीआईसी के ई-पोर्टल www.khadiindia.gov.in. से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली स्थिति खादी स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।


खादी के दूसरे मास्क की तरह मलमल से बना मास्क भी त्वचा के अनुकूल है। इसे मास्‍क को धोकर दोबार उपयोग किया जा सकता है और बॉयोडिग्रेबल (पर्यावरण हितैषी) भी है। इसके साथ ही कीमत भी आम आदमी के लिए अनुकूल है। इस मास्क में दो लेयर (परत) का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सफेद मलमल के कपड़े से बनाया गया है। इसके अलावा लाल रंग के छींट उसे कही ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं। जो उसे त्योहार के लिए पूरी तरह अनुकूल बनाते हैं।


केवीआईसी के चेयरमैन  विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि डबल लेयर (परत) दीपावाली मास्क कम कीमत में ज्यादा वैल्यू देने वाले हैं। महामारी से बचने के लिए केवीआईसी का यह अहम प्रयास है। इसके इस्तेमाल से लोग दीपावली को खास अंदाज में मना सकेंगे। “वायरस के संक्रमण रोकने में सहयोग करने के अलावा केवीआईसी की लगातार कोशिश है कि वह मास्क को कहीं ज्यादा ट्रेडिंग भी बनाए। मलमल से बने यह मास्क हमारी रेंज में और इजाफा करेंगे। केवीआईसी इसके अलावा सूती और रेशम के भी मास्क बना रहा है। इस कदम से अतिरिक्त रोजगार के भी अवसर पैदा हो रहे हैं।”


मलमल के कपड़े से मास्क बनाने की एक वजह यह भी है कि वह नमी को मास्क के अंदर ही रखेगा। साथ ही इसके जरिए हवा भी आसानी से आर-पार हो जाएगी। यह मास्क इसलिए भी खास हो जाता है कि यह हाथ से काता गया है, उसे हाथ से ही बुना गया है। जो कि त्वचा के लिए बेहद मुलायम और आरामदेह है। साथ ही इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।


 


1 नवबंर 2020 का राशिफल

 मेष राशि


आज के दिन आपका परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा शरीर में भी होती लग्न देखने को मिलेगा इस समय में आपको फल दायक फल प्राप्त होंगे आज के दिन आपको या परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।



वृषभ राशि 


आज के दिन घर परिवार या किसी मित्र से दार के यहां कोई मांगलिक कार्य आयोजन हो सकता है इस समय में आपके लोगों के साथ अच्छे संबंध बन सकते हैं आज के दिन परिवार की तरफ से मिल रही परेशानी के कारण मन में नकारात्मक विचारों की प्रधानता रहेगी।



मिथुन राशि 


 आज के दिन किए गए सभी कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी आज के दिन परिवार के सदस्यों की तरफ से सुख और सहयोग मिलेगा यदि किसी यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो आज का दिन शुभ है


कर्क राशि 


आज के दिन आपके यहां कोई मांगलिक कार्य हो सकता है आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है शरीर के अंदर आलस्य की प्रवृत्ति को ना बनने दें किसी भी कार्य को करने से पहले बड़ों का परामर्श अवश्य लें।



सिंह राशि 


आज के दिन किसी व्यक्ति के सहयोग और सहायता से लाता है फलों की प्राप्ति होगी आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ किसी प्रकार का मतभेद उत्पन्न हो सकता है इस समय मैं किसी कारण आपको मानहानि का सामना करना पड़ सकता है।



कन्या राशि 


 आज के दिन किए गए काम में सफलता प्राप्त होगी आज के दिन स्वास्थ्य के प्रति की गई लापरवाही कष्टदायक बन सकती है शरीर में आलस्य की प्रधानता बनी रहेगी इस समय में आपको विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।



तुला राशि 


आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल में खराबी के हालात बन सकते हैं इस समय में आपके मन में घबराहट रहेगी आज के दिन आपका परिवार के साथ समय व्यतीत होने से मन प्रसन्न रहेगा यात्राओं से बचें।



वृश्चिक राशि 


 इस समय में आपके मन में घबराहट रहेगी आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल में खरात बन सकते हैं आज के दिन आपका परिवार के साथ समय व्यतीत होने से मन प्रसन्न रहेगा आज के दिन खर्चो पर नियंत्रण रखें।



धनु राशि 


 आज के दिन आप को मानता की प्राप्ति होगी इस समय में आप नवीन कार्यों का संपादन करने की सोच सकते हैं इसमें सफल भी रहेंगे आज के दिन आपको परिवार का सुख भी उत्तम प्राप्त होगा।


मकर राशि 


 आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करते हुए हर कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे आज के दिन आपको अपने परिवार की जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभा करने में मदद प्राप्त होगी परिवार के साथ समय बिताने के लिए आज का दिन शुभ है।



कुंभ राशि 


 आज के दिन आप अपने पति माता का प्रयोग करते हुए अपने कार्य को आसानी से पूरा करेंगे आज के दिन आपको अपने सभी कार्य में सफलता प्राप्त होगी किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए आज का दिन बेहतर है।


मीन राशि


 आज के दिन आप अपने काम को अपनी इच्छा अनुसार पूरा करेंगे आज के दिन मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं इस समय में आपको किसी से मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है आज अपने खर्चो पर नियंत्रण रखेlबाहर घूमने के लिए दिन शुभ है।


कांग्रेस के पास न तो कोई मुद्दा है न कोई जनकल्याणकारी योजनाएं: गोयल


ग्वालियर l ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल शुक्रवार को वार्ड 19 एवं 60 में विभिन्न गली, मौहल्ला और कॉलोनियों पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गोयल कहा कि कमलनाथ एक झूठ की मशीन की तरह जो निरंतर सिर्फ झूठ पर ही चलती आ रही है और इस विधानसभा चुनाव में भी सिर्फ झूठ पुलिंदा लिए घूम रही है यह जनता को बहुत अच्छे से पता है कि कांग्रेस के पास ना मुद्दा है ना कोई आम जनमानस के लिए कल्याणकारी योजना का कोई विजन है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठ गुमराह भ्रम की राजनीति कर रही है।


उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास व सम्मान के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आया हूं, क्योंकि भाजपा ही देश की एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो आम लोगों की चिन्ता करते हुए विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य सबका साथ-सबका विकास, समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भाजपा के शासन में योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, इसलिए भाजपा को वोट दें।


हमने वोटों से, इन्होंने नोटों से बनाई सरकारः अजय सिंह


ग्वालियर। मैं आपसे वोट नहीं इंसाफ मांगने आया हूं। ग्वालियर की न्याय प्रिय जनता से इंसाफ की गुहार लगाने आया हूं। आप सबने देखा है कि किस तरह भाजपा ने नोटों से जनता के ईमान को तौलने वालों को सत्ता की कुर्सी पर बिठाया है। यह लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है, बस इसी का ऐहसास कराने आज मैं आपके बीच आया हूं। लोकतंत्र में जनता का विश्वास कायम रहे। यह सुनिश्चित करना अब आपका धर्म है क्योंकि अब यह धर्म और अधर्म के बीच का चनावी युद्ध है। अब यह आपको तय करना है कि आप धर्म के साथ हैं या अधर्म के साथ। सच सब जानते हैं। अन्याय कर भाजपा ने आपके द्वारा चनी गई कमल नाथ सरकार को नोटों के दम पर गिराकर सत्ता हथियाई है। यह बात कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ग्वालियर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में कांच मिल और आनंदनगर में आयोजित सभा में कही। इस दौरान सुनील शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।


Featured Post

खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली का वार्षिकोत्सव 28 से

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज ग्वालियर। खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली बाई साहब की परेड पर मंदिर का 14वां वार्षिक महोत्सव विभिन्...