मंदिर हाईटेकः आन लाइन हो रहे दर्शन और आरती

 ग्वालियर । मंदिरों में लोगों की भीड़ कम आए इसके लिए अचलेश्वर न्यास ने प्रतिदिन ऑनलाइन आरती में शामिल होकर दर्शन लाभ लेने की व्यवस्था की है। इसके अलावा सोमवार को होने वाली भीड़ में भगवान अचलनाथ के दर्शन आराम से हो सकें, इसके लिए एलईडी भी लगाई जा रही है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि एलईडी लग जाने से गर्भग्रह में तुलनात्मक रूप से भीड़ कम होगी।


 नगर के प्रमुख मंदिरों में आरती के समय इलेक्ट्रिक घंटे, घड़ियाल ही बजाए जा रहे हैं। मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने की भी पाबंदी है। वहीं श्रद्धालु भी सोशल डिस्टेंस पालन करने की कोशिश कर रहे हैं। ज्यादातर श्रद्धालु मास्क लगाकर ही मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मंदिर हाईटेक हो गए हैं। शहर के प्रमुख मंदिर प्रबंधक कमेटी ने जहां भगवान के दर्शन की ऑनलाइन व्यवस्था की है। वहीं कुछ मंदिरों में भीड़ न हो, इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने एलईडी लगाकर आरती में दूर से शामिल होने की व्यवस्था की है। मंदिरों में घंटे बजाना वर्जित है इसलिए घंटे से कपड़े बांध दिए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जंगली सुअर के शिकारी गिरफ्तार

  Aapkedwar news –अजय अहिरवार   टीकमगढ़ /  विदित हो कि विगत अगस्त के माह में दिनांक 28/08/2024 को वन परिक्षेत्र जतारा की बीट हरपुरा के ग्राम...