गुरुवार, 3 सितंबर 2020

असहाय वृद्ध की कुएं में डूबने से हुई मौत

*विजय सिंह यादव AD NEWS 24 Panna*


*पन्ना - अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम जसवंतपुरा की टपरिया गांव में एक अकेले रह रह रहे असहाय वृद्ध लज्जू अहिरवार उम्र 80 वर्ष की कुएं में डूबने से हुई मौत l लज्जू अहिरवार का परिवार पवई में निवास करता था ग्राम के लोगों ने सूचना दी रज्जू अहिरवार का नाती अशोक अहिरवार आकर ग्राम जसवंतपुरा पहुंचा में पहुंचकर कर सब निकाला गया ग्राम वासियों ने अमानगंज थाने को सूचित किया अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है मौत की वजह क्या है*



 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...