रविवार, 20 सितंबर 2020

फोटो जर्नलिस्ट पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी दुकानदार फरार

ग्वालियर। काजल टॉकीज के पीछे फ़ोटो खींचने के दौरान एक दुकानदार ने फ़ोटो जर्नलिस्ट विक्रम प्रजापति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में फोटो जर्नलिस्ट घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, इंदरगंज थाना अंतर्गत काजल टॉकीज के पीछे हाट बाज़ार में रविवार दोपहर जब दैनिक भास्कर के फोटो जर्नलिस्ट विक्रम प्रजापति फ़ोटो खींच रहे थे तभी एक दुकानदार ने धारदार वस्तु से हमला कर दिया। हमले में विक्रम के हाथ और सिर में चोटें आईं हैं। आरोपी दुकानदार पेशे से कबाड़ी बताया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद फ़ोटो जर्नलिस्ट ने हमले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया, जबकि हमलावर मौके से भाग निकला। पुलिस ने घायल फ़ोटो जर्नलिस्ट विक्रम प्रजापति का मेडिकल कराकर उनकी शिकायत पर आरोपी को नामजद कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आज से मोदी युग नये दौर में प्रवेश करेगा

  संसद के मानसून सत्र की समाप्ति के साथ ही आज से देश में 2014 से शुरू हुआ मोदी युग एक नये दौर में प्रवेश करने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्...