गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

दोनों विधानसभाओं में मुख्यमंत्री चौहान का रोड शो 31 को


ग्वालियर l भारतीय जनता पार्टी की 31 अक्टूबर को होने वाले रोड शो को लेकर बैठक हुई। जिसमें माखन सिंह, गौरीशंकर बिसेन, अजय विश्नोई, सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया उपस्थित थे।


जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने बताया कि चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है, ऐसे कार्यक्रमों से जनता में उत्साह का संचार होता है। काफी समय बाद ग्वालियर में यह मौका पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसमें हमारा वरिष्ठ नेतृत्व रोड शो के माध्यम से सामूहिक रूप से उपस्थित रहेगा।


यह नेता भी होंगे शामिल


31 अक्टूबर को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर ती बजे और ग्वालियर पूर्व में शाम पांच बजे रोड शो प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है?

सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति माननीय दीपांकर दत्ता ने राहुल गांधी पर  जोरदार  टिप्पणियां की हैं. वे जोरदार इसलिए हैं क्योंकि न्याय की सबसे...