बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

एक नवबंर से हो सकेगी जेल में कैदियों से मुलाकात

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  



निवाड़ी।राज्य शासन ने जेलों में परिरुद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात को एक नवंबर से प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है। अब जेलों में परिरूद्ध बंदियों के परिजन जेलों में जाकर उनसे मुलाकात कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने 21 अगस्त 2020 को जेलों में कोरोना वायरस बीमारी से बचाव हेतु बंदियों की परिजनों से मुलाकात को 31 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया था। शासन द्वारा जारी परिपत्र अनुसार बंदियों की परिजनों से मुलाकात के दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हम बोलेगा तो बोलोगे के बोलता है?

सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति माननीय दीपांकर दत्ता ने राहुल गांधी पर  जोरदार  टिप्पणियां की हैं. वे जोरदार इसलिए हैं क्योंकि न्याय की सबसे...