सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

इमामबाड़ों में रखे गए चेहल्लुम के ताजिये

ग्वालियर। हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 वें दिन 4 अक्टूबर को चेहल्लुम की रस्म अदा की गई। इस दौरान सभी इमामबाड़ों पर ताजियों को रखा गया। शासन की गाइड लाइन के अनुसार 6 फीट के रखे गए हैं।  यह ताजिये 8 अक्टूबर तक रखे जाएंगे। 8अक्टूबर को ताजियों को मातमी जुलूसों के साथ दफना दिया जाएगा। ताजियों को ले जाने में मुस्लिम समुदाय द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेटे से बतरस

युद्ध विराम हो गया बेटा  चोखा काम हो गया बेटा 🌹 उनकी कटी नासिका लेकिन  अपना नाम हो गया बेटा 🌹 सेना का कुल तीन दिनों में  प्राणायाम हो गया ...