बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

जेल में परिरूद्ध बंदियों के परिजनों की मुलाकात 31 अक्टूबर तक प्रतिबंधित रहेगी

अजय कुमार ब्यूरो चीफ Ad news 24


टीकमगढ़ | जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में प्रदेश की जेलों में निरूद्ध बन्दियों के नोवल कोरोना वायरस बीमारी के संकमण से बचाव की दृष्टि से जेलों पर बंदियों को उनके परिजनों, निकट संबंधियों एवं मित्रों से दी जाने वाली मुलाकात सुविधा 31 अक्टूबर 2020 तक प्रतिबंधित किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना लगातार बनी रहने एवं मुलाकात के दौरान सोषल डिस्टेंसिंग के मापदण्डों का पालन नहीं हो पाने के कारण बंदियों की मुलाकात पर लगाये गये प्रतिबंध को 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ाया गया है।
 जिला जेल टीकमगढ़ में परिरूद्ध बंदियों के परिजनों को सूचित किया गया है कि जेल मुख्यालय के निर्देश के परिपालन में मुलाकात सुविधा 31 अक्टूबर 2020 तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। बंदियों के परिजन इस अवधि में जेलों में मुलाकात करने हेतु उपस्थित नहीं हों तथा इस महामारी की रोकथाम हेतु आवश्यक सहयोग प्रदाय कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि महामारी के प्रकोप से बचा जा सके। इस अवधि में बंदियों से पात्रतानुसार दूरभाष पर 07683- 240331 , 247324 , 246413 पर संपर्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम : डॉ अभय प्रताप सिंह

  Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्र...