बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

जिले में स्वस्थ होकर 10 मरीज लौटे अपने घर

अजय कुमार ब्यूरो चीफ Ad news 24


टीकमगढ़ | जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 और मरीजों के स्वस्थ होने पर उनकी कोविड केयर सेंटर से छुट्टी कर दी गई। जिले में वर्तमान में ऐक्टिव कोविड-19 प्रकरणों की संख्या अब 92 रह गई है। अब तक प्राप्त 862 कोरोना पॉजिटिव प्रक्ररण में से 744 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 26 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
इस संबंध में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जहाँ एक ओर यह खुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आदिम जाति कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप , जांच की मांग

ग्वालियर  ।  ग्वालियर के  आदिमजाति कल्याण विभाग में  अधिकारियों द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है शासन प्रशासन पता नहीं क्यों मौन है ।...