शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

महिला विकास मंच ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन


ग्वालियर l देश में बढ़ रहे लव जिहाद एवं दुष्कर्म के मामलों को लेकर देश में इस समय आक्रोश है और लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में महिला विकास मंच ग्वालियर की महिला प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ऐसे प्रकरणों पर सख्ती से रोक लगाने व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की l ज्ञापन सौंपने के दौरान मनीषा शर्मा, शैलजा खांडेकर, कविता कौरव, यशोदा सेंगर, हेमलता सिंह, शैलजा झा, अल्का झा, शान्ति नरवरिया, ऋतु भार्गव, रजुलता शर्मा, मथुरा रावत, मीना सचान, सुनील पाल, योगिता शर्मा आदि उपस्थित रहीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...