शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

युवाओं के लिए ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना है-तोमर


ग्वालियर l विधानसभा उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही वैसे वैसे प्रत्याशियों का जनसम्पर्क तेज होता जा रहा है। ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कुछ इसी तरह से ग्वालियर विधानसभा में तूफानी जनसंपर्क कर रहे हैं, ताकि चुनाव में विजयश्री हासिल कर सकें। वे ग्वालियर विधानसभा के सभी वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। श्री तोमर ने गुरुवार को अपना जनसंपर्क वार्ड तीन के कोटेश्वर फोर्ट व्यू तिराहे से प्रारंभ कर गहोई कॉलोनी से न्यू फोर्ट व्यू कॉलोनी, विनय नगर सेक्टर चार, डॉ. नरेश शर्मा की गली, आरएस चौहान के स्कूल होते हुए, रामरती वाटिका के पीछे सिंघल नर्सिंग होम,  विनय नगर सेक्टर चार की विभिन्न गलियों से होते हुए गौरी शंकर स्कूल के बगल से सेक्टर- तीन माहेश्वरी कॉलोनी, शांति मैरिज के बगल से  शंकर स्कूल  पत्रकार कॉलोनी से होते हुए उवाई गेट पर समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मैंने आपके मान-सम्मान के लिए कुर्सी छोड़ी, क्योंकि आपके काम नहीं हो पा रहे थे। क्षेत्र में पार्क, सड़क, सीवर, बिजली की समस्या हल हो गई है, अब युवाओं के लिए ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना हैl


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...