गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

नए उच्च-दाब बिलिंग सॉफ्टवेयर से एचटी बिलिंग शुरू,ऊर्जा मंत्री तोमर ने दी बधाई

रविकांत दुबे

ग्वालियर। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के सूचना प्रौद्योगिकी अनुभाग द्वारा उच्च-दाब न्यू जनरेशन बिलिंग सॉफ्टवेयर का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रदेश के लगभग 7 हजार 800 उच्च-दाब उपभोक्ताओं की बिलिंग की जा सकेगी।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की आई.टी. टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि उच्च-दाब उपभोक्ताओं से वितरण कंपनियों को कुल राजस्व का 50 प्रतिशत मिलता है। उच्च-दाब उपभोक्ताओं का प्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। इससे इन्हें भी सहूलियत होगी।

इसे मध्यप्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों यथा मध्य क्षेत्र, पूर्व क्षेत्र एवं पश्चिम क्षेत्र में लागू कर दिया गया है। इस बिलिंग प्रणाली के उपयोग से एक ओर जहाँ कंपनी को सालाना करोड़ों की बचत होगी, वहीं कोई भी तकनीकी परिवर्तन करने के लिए किसी बाह्य कंपनी पर आश्रित नहीं रहना पडे़गा। साथ ही अन्य कार्यों जैसे कि वार्षिक टैरिफ कार्यान्वयन, एवं अन्य नियामक एवं शासकीय अनुपालन तय समय-सीमा में किया जा सकेगा।

कौशल एवं तकनीकी विकास योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित

 हाथकरघा एवं हस्तशिल्प संचालनालय द्वारा हाथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्रों के लिये कौशल एवं तकनीकी विकास योजनांतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन कार्यरत बुनकर समितियों, उद्यमियों, स्व सहायता समूहों एवं अशासकीय संस्थाओं से आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2021 है।

इस योजना में आवश्यक प्रशिक्षण एवं उपकरणों के संबंध में सहायता देने का प्रावधान किया गया है। इच्छुक हितग्राही आवेदन पत्र की विस्तृत जानकारी के लिए जिला हाथकरघा कार्यालय जी.डी.ए. के सामने 23 खेड़ापति कालॉनी ग्वालियर में संपर्क कर सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

राजनीति मे अजातशत्रु थे अटल‌जी : पिरोनिया

  बाजपेई ब कुशाभाऊ ठाकरे को याद किया  उन्नाव । भाजपा विधानसभा क्षेत्र के उन्नाव मंडल में आज भारत अटल बिहारी वाजपेई एवं पुण्यतिथि एवं कुसाभाऊ...