बिजावर। युवा कांग्रेस जिला संयोजक अर्जुन अहिरवार जी ने आज बिजावर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया, उनकी समस्याओं को गहराई से सुना और उनके समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराया।
ग्रामवासियों ने अर्जुन अहिरवार को बताया कि गाँवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी, किसानों को समय पर उचित समर्थन मूल्य न मिलना, बेरोज़गारी की बढ़ती समस्या और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर न होना जैसी चुनौतियाँ प्रमुख हैं। महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति सुधारने की तत्काल आवश्यकता है।
अर्जुन अहिरवार जी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा सदैव गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य केवल सत्ता पाना नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ बनकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ना है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “जनता की ताक़त ही कांग्रेस की असली पूंजी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें