बिजावर। अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार जी के मार्गदर्शन एवं अनुशंसा पर विधानसभा बिजावर क्षेत्र में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस जिला संयोजक अर्जुन अहिरवार जी के नेतृत्व में “वोट चोर, गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।
अर्जुन सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जनता को लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और वर्तमान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनमत तैयार करना है।
अर्जुन कुमार जी ने अभियान के दौरान गाँव-गाँव, गली-गली और घर-घर जाकर आमजन से मुलाक़ात की तथा उन्हें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और जनहितैषी नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह अभियान सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि जनता की आवाज़ है, जिसे कांग्रेस पार्टी हर मंच पर मज़बूती से उठाएगी।अभियान में क्षेत्र की जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर कांग्रेस पार्टी के इस अभियान को मज़बूती प्रदान कीअर्जुन अहिरवार जी ने कहा कि“जनता अब बदलाव चाहती है। बेरोज़गारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त लोग अब चुप नहीं बैठेंगे। कांग्रेस का यह अभियान जनता की ताक़त को सामने लाने का काम करेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें