बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

सन् 2025-2026- 2027 अप्रैल तक के पंचांग का हुआ विमोचन

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन द्वारा सम्पादित संपूर्ण भविष्य पॉकेट पंचांग एवं कैलेंडर सन् 2025- 2026-2027 का विमोचन रजत सरस्वती महाअर्चना के अवसर पर दिनांक 05 अक्टूबर रविवार को मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर महामुनिराज के सानिध्य में मेलग्राउंड भिंड में हजारों लोगों की उपस्थिति में हुआ 

इस अवसर पर महामुनिराज ने कहा कि  ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ज्योतिष के क्षेत्र में एक ऐसी जानी मानी हस्ती है जिन्होंने समाज को अपने ज्ञान से निरंतर लाभान्वित किया इनकी अनेकों भविष्यवाणियां सत्य सिद्ध होती रही है यह सुंदर संपूर्ण भविष्य पॉकेट पंचांग और कैलेंडर हर जन सामान्य के लिए उपयोगी सिद्ध होगा ।

इस में है दीपावली पूजन मुहूर्त, वर्ष की भविष्यवाणी, व्यापारिक वस्तुओं की तेजी मंदी , ग्रहों का राशि नक्षत्र भ्रमण, सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, रवि योग, द्विपुष्कर योग, त्रिपुष्कर योग, रवि पुष्य, गुरु पुष्य आदि योग, प्रत्येक राशि का राशि फल , सटीक पाक्षिक पंचांग, विवाह, सगाई, नींव/ भूमि पूजन,नव गृह प्रवेश/ जीर्ण गृह प्रवेश व्यापार, वाहन ,संपत्ति परचेज, पंचकल्याणक/देवप्रतिष्ठ आदि सभी प्रकार के शुद्ध मुहूर्त उनके समय के साथ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ ने समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

  ग्वालियर ।आज कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वाधान में कान्यकुब्ज  छात्रावास में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शरद महोत्सव मना कर किया गया । इस कार्...