सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

दीपावली से पहले दो दिन पुष्य नक्षत्र, बाजार रहेगा गुलजार

कुछ नक्षत्र इसे होते हैं जिनमें किया गया कार्य शुभ, आनंद देनेवाला होता हैं और जीवन की वृद्धि कराता है उन्हीं 27 नक्षत्रों में एक पुष्य नक्षत्र है।

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि दीपावली से पहले आने वाला पुष्य नक्षत्र इस साल 14 मंगलवार और 15 अक्टूबर बुधवार को पड़ रहा है। यह नक्षत्र खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है, खासकर सोना, चांदी, वाहन और संपत्ति खरीदने के लिए। 

जैन ने बताया इस नक्षत्र में की गई खरीदारी से घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य का वास होता है।

पुष्य नक्षत्र का महत्व बताते हुए कहा पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा माना जाता है और यह धन और समृद्धि का प्रतीक है।

 इस नक्षत्र में की गई खरीदारी लंबे समय तक उपयोग में रहती है और इससे घर में बरकत आती है। पुष्य नक्षत्र का संबंध देवी लक्ष्मी से है, जो धन और समृद्धि की देवी हैं। इसलिए लक्ष्मी पूजन से पहले वाला पुष्य नक्षत्र विशेष महत्व रखता है।

*खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त*

पुष्य नक्षत्र के दौरान खरीदारी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं

14 अक्टूबर मंगलवार को *प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत की चौघड़िया)*: सुबह  09:15 बजे से दोपहर 01:33 बजे तक *अपराह्न मुहूर्त (शुभ)*: दोपहर 03:00 बजे से दोपहर 04:26 बजे तक

*सायाह्न मुहूर्त (लाभ)*: रात 07:26 बजे से रात 09:00 बजे तक

- *रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)*: रात 10:33 बजे से सुबह 03:14 बजे तक

*15 अक्टूबर बुधवार* को  शुभ की चौघड़िया प्रातः 10:41 बजे से 12:07 बजे तक 

चर एवं लाभ की चौघड़िया दोपहर 02:58 बजे से 05:50 बजे शाम तक 

रात्रि में शुभ,अमृत एवं चर की  चौघड़िया रात्रि 07:24 बजे से 12:07  बजे रात्रि तक।

*पुष्य नक्षत्र में खरीदने योग्य वस्तुएं*

जैन ने कहा इस नक्षत्र में आप निम्नलिखित वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं *सोना और चांदी*: धन और समृद्धि का प्रती - *वाहन* नए वाहन की खरीदारी के लिए शुभ *संपत्ति*: जमीन या मकान खरीदने के लिए उत्तम

 *बहीखाता* नए बहीखाते शुरू करने के लिए शुभ *फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम*: घर के लिए आवश्यक वस्तुएं पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य का वास होता है। इसलिए, दीपावली से पहले आने वाले इस नक्षत्र का लाभ उठाएं और अपनी जरूरत की चीजें खरीदें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ ने समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

  ग्वालियर ।आज कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वाधान में कान्यकुब्ज  छात्रावास में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शरद महोत्सव मना कर किया गया । इस कार्...