सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

स्वदेशी का पालन करें ग्रामवासी : पिरौनिया

 उनाव में व्यापारियों के बीच स्वदेशी का आह्वान 

उन्नाव में व्यापारियों के बीच आत्मनिर्भर अभियान की बैठक संपन्न

ग्वालियर ।भारतीय जनता पार्टी उन्नाव मंडल में आज व्यवसायियों एवं व्यापिरियो के बीच आत्मनिर्भर संकल्प अभियान बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया थे । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा घरावा ने की । कार्यक्रम का संचालन श्री अनूप तिवारी ने किया।  प्रारंभ में व्यापारियों ने पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया । 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , हम सबका भी कर्तव्य और दायित्व है कि देश के अंदर बने हुए वस्तुओं का ही हम उपयोग करें ,तथा ग्रामवासियों एवं संबंधीजनों को स्वदेशी अपनाने का निवेदन करें । पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि आज विदेशी ताकते भारत के बढ़ते हुए प्रभाव से घबराई हुई है, तरह-तरह के प्रतिबंध देश के ऊपर लगाकर हमें रोकने का प्रयास कर रही है, हम सब भारतवासियों का कर्तव्य है कि ऐसी स्थिति में हम एकजुट होकर विदेशी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए विदेशी कंपनीयों के सामग्री को नहीं खरीदने का संकल्प लें । और लोकल फार लोकल के स्वर के आधार पर स्व  निर्मित और स्वदेशी वस्तुओं का ही हम जीवन में अधिकतम उपयोग करें । 

अध्यक्षीय उद्बोधन में उनाव भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा घरावा ने कहा कि महात्मा गांधी और अनेक महापुरुषों ने स्वदेशी अपमान अपने का आवाहन किया था, तब हम सबने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आजाद कराया, आज अमेरिका तथा अन्य देश भारत पर तमाम प्रकार के टैरिफ लगाकर, हमारी बढ़ती शक्ति को रोकने का प्रयास कर रहे हैं ,अतः हमें एकजुट होकर स्वदेशी अपनाने पर जोर देना चाहिए । इस अवसर पर उनाव मंडल के प्रमुख व्यापारी गण श्री सतीश  सहेदेलै, नीलेश शर्मा,शैलेश शर्मा,बुजू कनकने, सुनील तिवारी, अशोक सूर्यन,सुधीर तिवारी,अजीत तिवारी, जयनारायण शर्मा,राजू नामदेव, राजकुमार सोनी,राजू साहू, दुर्गा कुशवाह,दिलिप साहू, प्रदीप गुप्ता,टिंकल लिटौरिया,प्रमोद साहू, भैया पंडा,प्रवीण साहू, हरिशंकर साहू,पंकज पंडा, बाबा साहू, अटलविहारी,पटैरिया, आदि व्यापारी बन्धु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ ने समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

  ग्वालियर ।आज कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वाधान में कान्यकुब्ज  छात्रावास में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शरद महोत्सव मना कर किया गया । इस कार्...