टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 1 सितंबर 2025

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग, जंप संगठन ने सौंपा ज्ञापन

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों और सुरक्षा को लेकर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (जम्प) की जिला इकाई टीकमगढ़ ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं पत्रकार साथियों ने जिला अध्यक्ष अभय मोर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा। जिसके पश्च्यात पत्रकार संगठन ने कलेक्टर विवेक श्रोतीय को भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन में संगठन ने मांग की कि प्रदेश में शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, ताकि पत्रकारों को न्याय और सुरक्षा मिल सके। संगठन ने हाल ही में राजगढ़ जिले के कुरावर में हुए हमले का उल्लेख किया, जिसमें जंप के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मेवाड़े पर असामाजिक तत्वों ने लूटपाट और जानलेवा हमला किया था।

 पत्रकारों का आरोप है कि इस गंभीर घटना के बाद भी स्थानीय थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने में लापरवाही बरती और केवल दबाव पड़ने पर ही एफआईआर दर्ज की। इतना ही नहीं, पीड़ित पत्रकार पर समझौता करने का दबाव भी बनाया गया, जो बेहद निंदनीय है। ज्ञापन में कहा गया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार आज खुद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वर्षों से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग हो रही है, परंतु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

 जिला अध्यक्ष अभय मौर ने कहा कि पत्रकार समाज की समस्याओं को उजागर करने का काम करता है, लेकिन जब उसकी ही सुरक्षा खतरे में हो तो यह लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय है। सरकार को तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना चाहिए।

 इस मौके पर हरिश्चन्द यादव, सत्त्तार खान, अवधेश वर्मा,   गंधर्व सिंह बुन्देला, ललित दुवे समीर खान, अकरम खान, प्रतीक रामचंद्रनी,सोनू विश्वकर्मा, लोकेन्द्र सिंह परमार अखण्ड यादव, राजेश यादव,नीरज यादव, सलीम खान, विकास राय, रविंद्र अहिरवार, इरफान बाबा,गौरव वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे और उन्होंने एक स्वर में पत्रकारों की सुरक्षा की मांग उठाई।

रविवार, 31 अगस्त 2025

रेंजर जतारा की अनूठी पहल

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

पिपरट नर्सरी में जनप्रतिनिधियों और पत्रकार साथियों के साथ समस्त रेंज स्टॉफ एवं वन समिति सदस्यों और ग्रामीणों के साथ आयोजित हुआ दूसरा समानता का सामूहिक भोजन कार्यक्रम

सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जा रही सामूहिक समानता भोजन की मुहिम

वन विभाग के अमले की आपस में एवं ग्रामीणों के साथ हेरारकी और असमानता को कम करने के लिए चलाई जा रही मुहिम

विदित हो कि जतारा रेंजर टीकमगढ़ जिले में कोई न कोई वन सुरक्षा और कर्मचारियों के संबंध में उल्लेखनीय कार्यवाही और नवाचार करते रहते हैं, चाहे वो ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना हो या फिर कर्मचारियों के लिए आवास, स्वास्थ, और अन्य सुविधाओं के साथ वन अपराधों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाहियां हो, हर पल जतारा रेंज से इस प्रकार की खबरें प्राप्त होती रहती हैं।

इसी के तारतम्य में विगत 15 अगस्त को जतारा रेंज के स्टॉफ की सामूहिक सहमति उपरांत जतारा रेंज अंतर्गत जितने भी कैंपस (जतारा, लिधौरा, पलेरा, लार एवं पिपरट) हैं उन सभी कैंपस में प्रत्येक रविवार को वन समिति सदस्यों, ग्रामीणों, और संपूर्ण वन अमले के साथ सामूहिक भोजन करने का नवाचार प्रारंभ किया गया, ताकि वन समिति सदस्यों, ग्रामीणों और स्टॉफ के मध्य व्याप्त हेरारकी और असमानता को दूर कर उन सभी का सहयोग वन सुरक्षा में लेकर वानिकी कार्यों में सभी की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए शासन की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाया जा सके,जिसकी शुरुआत सबसे पहले लार कैंपस से की गई थी, उसी तारतम्य में पुनः 31/08/2025 को पिपरट नर्सरी में पिपरट, माछी, बलदेवपुरा, कर्मोरा,जरूआ, एवं कंदवा गांव के वन समिति सदस्यों, और स्थानीय ग्रामीणों के साथ साथ टीकमगढ़ और जतारा के समस्त पत्रकार साथियों और सम्पूर्ण वन अमले के द्वारा स्वयं के हाथों से स्वादिष्ट भोजन तैयार कर एक दूसरे को परोसते हुए सामूहिक भोजन किया गया जिसके दौरान जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार द्वारा वन सुरक्षा के साथ साथ ग्रामीणों को वनों से प्राप्त होने वाली वनोपज और उससे आजीविका प्राप्ति और वन सुरक्षा में सहयोग लेने के संबंध में चर्चा करते हुए उपस्थित कर्मचारियों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं पर चर्चा की गई और सभी ने एक साथ बिना अधिकारी कर्मचारी के भेदभाव के साथ सौहार्द तरीके से स्वादिष्ट भोजन का प्रकृति की गोद में आनंद लिया गया।

शनिवार, 30 अगस्त 2025

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की लगातार दो दिन में दो बड़ी कार्यवाहियां

 28/08/2025 को विद्युत करंट से मृत नीलगाय के  आरोपी को जेल पहुंचाने के बाद 30/08/2025 को रेत परिवहन में जप्त किए गए दो ट्रैक्टर

 बीट कछोरा की उर नदी से रेत उत्खनन और परिवहन करते जप्त किए गए दो नग ट्रैक्टर

Aapkedwar news– अजय अहिरवार


जतारा–विदित हो कि दिनांक 28/08/2025 की सुबह  पटपरा वार्ड नंबर 15 नगर परिषद पलेरा में राजस्व क्षेत्र में निर्मित बारे लाल माते के निजी खेत में एक वन्य प्राणी नीलगाय विद्युत करंट की चपेट में आकर मृत हो गया था जिसके बाद विद्युत करंट लगाने वाले आरोपी को बारे लाल माते को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 249/11 दिनांक 28/08/2025 वन्य जीव  संरक्षण अधिनयम 1972 की धारा 2,9,39, एवं 51 के तहत पंजीबद्ध करके न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल वारंट जारी करते हुए 29/08/2025 को जेल दाखिला कराया गया।

उसके बाद दिनांक 30/08/2025 को वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बीट कछोरा के जंगल में बहने वाली उर नदी से दो ट्रैक्टर रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं, जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा वन अमले को मौके से रवाना किया गया तो दो नग लाल रंग के न्यू सोल्ड ट्रैक्टर मय ट्राली जिनमें आधी से अधिक ट्रॉली रेत भरी हुई थी, को जप्त करके क्रमशः वन अपराध प्रकरण क्रमांक 249/12 एवं 249/13 दिनांक 30/08/2025  आरोपी वाहन मालिकों प्रकाश कुशवाहा एवं घमंडी अहिरवार के विरुद्ध पृथक पृथक वन अपराध पंजीबद्ध करते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में खड़ा कराया गया।

उक्त तीनों कार्यवाहियां वन सरंक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन में और वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में ओमप्रकाश रैकवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल, सीपी सौर वनपाल, रियाजउद्दीन काज़ी वनपाल, राजेश विक्रम सिंह वनपाल, जालम प्रजापति वनपाल,पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला वनरक्षक, धीरज सोनी वनरक्षक, ललित राय वनरक्षक, विकास वर्मा वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, संजय दीक्षित वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक,अशोक वर्मा वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी और आजाद खान स्थाई कर्मी के साथ साथ वाहन चालक शहीद खान मौजूद रहे।

खबर लिखे जाने तक अन्य तीसरे ट्रैक्टर की खबर प्राप्त होने पर उसको भी जप्त करने के लिए वन विभाग जतारा की टीम वन क्षेत्र में गस्त कर रही है।

रविवार, 17 अगस्त 2025

रेंजर जतारा की अनूठी पहल: रेंज स्टॉफ और ग्रामीणों के साथ शुरू किया सामूहिक भोजन कार्यक्रम

सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम

सामूहिक भोजन से स्टॉफ की आपस में एवं ग्रामीणों के साथ हेरारकी और असमानता होगी कम

अजय अहिरवार aapkedwarnews 

जतारा–विदित हो कि जतारा रेंजर टीकमगढ़ जिले में कोई न कोई वन सुरक्षा और कर्मचारियों के संबंध में उल्लेखनीय कार्यवाही और नवाचार करते रहते हैं, चाहे वो ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना हो या फिर कर्मचारियों के लिए आवास, स्वास्थ, और अन्य सुविधाओं के साथ वन अपराधों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाहियां हो, हर पल जतारा रेंज से इस प्रकार की खबरें प्राप्त होती रहती हैं।

इसी के तारतम्य में विगत 15 अगस्त को जतारा रेंज के स्टॉफ की सामूहिक सहमति उपरांत जतारा रेंज अंतर्गत जितने भी कैंपस (जतारा, लिधौरा, पलेरा, लार एवं पिपरट) हैं उन सभी कैंपस में प्रत्येक रविवार को वन समिति सदस्यों, ग्रामीणों, और संपूर्ण वन अमले के साथ सामूहिक भोजन करने का नवाचार प्रारंभ किया गया, ताकि वन समिति सदस्यों, ग्रामीणों और स्टॉफ के मध्य व्याप्त हेरारकी और असमानता को दूर कर उन सभी का सहयोग वन सुरक्षा में लेकर वानिकी कार्यों में सभी की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए शासन की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाया जा सके,जिसकी शुरुआत लार कैंपस से की गई, जिसमे लार गांव के वन समिति सदस्यों, और स्थानीय ग्रामीणों के साथ सम्पूर्ण वन अमले के द्वारा स्वयं के हाथों से स्वादिष्ट भोजन तैयार कर एक दूसरे को परोसते हुए सामूहिक भोजन किया गया जिसके दौरान जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार द्वारा वन सुरक्षा के साथ साथ ग्रामीणों को वनों से प्राप्त होने वाली वनोपज और उससे आजीविका प्राप्ति और वन सुरक्षा में सहयोग लेने के संबंध में चर्चा करते हुए उपस्थित कर्मचारियों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं पर चर्चा की गई और सभी ने एक साथ बिना अधिकारी कर्मचारी के भेदभाव के साथ सौहार्द तरीके से स्वादिष्ट भोजन का प्रकृति की गोद में आनंद लिया गया।

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

नहाते समय चेकडैम में डूबा किशोर, मौके पर हुई मौत

 पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :-  बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र अंतर्गत एक किशोर नहाते समय चेकडैम में डूब गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

 बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र के ग्राम पुरुषोत्तमपुरा निवासी ब्रजेश कुमार अहिरवार का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य अहिरवार अपनी मां के साथ घर था। जबकि पिता ब्रजेश खेत पर काम कर रहा था। तभी अचानक आदित्य खेत के पास बने चेकडैम में अपने चार दोस्तों के साथ नहाने चला गया। जहां उसकी नहाते समय चेकडैम में डूबने से मौत हो गई।

घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोमवार, 14 जुलाई 2025

सम्यक जन कल्याण सोसायटी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 


 जतारा। सम्यक जनकल्याण सोसायटी की टीम द्वारा  वृक्षारोपण शिवाजी मंदिर ताल लिधौरा हनुमान  मंदिर चंदेरा तिगैला जतारा ग्राम पंचायत बगौरा, पहाड़ी बुजुर्ग सहित अन्य ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य राजा परीक्षित कुशवाहा जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोहित पाल पार्षद प्रतिनिधि नंदकिशोर कुशवाहा सहित समिति के  सदस्य मौजूद रहे। आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को सम्यक जन कल्याण सोसायटी के तत्वाधान में वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 101 पौधा रोपण का संकल्प लिया गया था जो की सम्यक जनकल्याण सोसायटी की टीम द्वारा पूरा किया गया वृक्षारोपण शिवाजी मंदिर ताल लिधौरा हनुमान जी मंदिर चंदेरा तिगेला जतारा ग्राम पंचायत बगौरा, पहाड़ी बुजुर्ग सहित और भी पंचायत में वृक्षारोपण कराया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य राजा परीक्षित कुशवाहा जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सोहित पाल एवं जतारा नगर परिषद वार्ड क्रमांक 5 से पार्षद प्रतिनिधि नंदकिशोर कुशवाहा सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

एसपी के निर्देशन में कार्यवाही : पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

             टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। मिली जानकारी के अनुसार  दिनांक 9.7.25 को थाना देहात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हरिजन बस्ती रेलवे पुल नरगुडा के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है सूचना पर थाना देहात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने पाया कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है प्रथम दृष्टया शव को देखकर पाया गया कि किसी भौथरी (मॉथली) वस्तु से उक्त व्यक्ति के  सिर व मुंह  में चोटे पहुंचाकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र लोधी पुत्र अजुद्दी लोधी उम्र 38 बर्ष निवासी माडुमर थाना कोत. के रूप मे हुई। जिस पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 249/ 25 धारा 103 (1) बीएनएस  के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश* - उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त अज्ञात  हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम अनु. अधि.पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात  चन्द्रजीत यादव के नेतृत्व पुलिस टीम गठित की गई।

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* - गठित पुलिस टीम द्वारा मामले की विवेचना करते हुए परिवार वालों के बयान एवं मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी राजू उर्फ राजेंद्र राजपूत पिता स्वर्गीय अर्जुन राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम माडुमर हाल निवासी नारगुडा टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया गया आरोपी ने पूछताछ पर उक्त हत्या करना कबूल किया।

 *तरीका ए वारदात* दिनांक 8.7.25 को समय लगभग रात 8 बजे घटना स्थल हरिजन बस्ती रेलवेपुल नारगुडा के पास मृतक एवं आरोपी द्वारा शराब पीने के द्वारान मृतक द्वारा आरोपी की पत्नी के संबंध में अश्लील बातें करने पर वाद-विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर मृतक को धक्का देकर नीचे पटककर पास में पड़े हुए पत्थर से सिर व मुंह में चोटे पहुंचाई जिससे मृतक की मृत्यु हो गई।

 *घटना का कारण* - आरोपी एवं मृतक द्वारा शराब पीने के दौरान मृतक द्वारा आरोपी की पत्नी के संबंध में अश्लील बातें करने पर वाद-विवाद होना

 *गिरफ्तार आरोपी का विवरण* - राजू उर्फ़ राजेंद्र राजपूत उम्र 39 बर्ष निवासी ग्राम माडुमर हाल निवासी नारगुडा दरवाजा टीकमगढ़

 *मृतक का विवरण* - पुष्पेंद्र लोधी पुत्र अजुद्दी लोधी उम्र 38 बर्ष निवासी माडुमर थाना कोतवाली

 *सराहनीय भूमिका* - थाना प्रभारी देहात  चन्द्रजीत यादव, उनि. वीणा विश्कर्मा,  प्रधान आरक्षक- रज्जन रैकवार, अभय मिश्रा, मुईन खान आर.- भास्कर मिश्रा, योगेश, अरवाज, महिला आर. अंकिता,

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने पर्दाफाश किया 

थाना चंदेरा अंतर्गत आरोपी द्वारा पुरानी बुराई पर से मृतक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर की गई थी नृशंस हत्या

घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न थानों की 4 पुलिस टीमें की गई थी गठित

घटना विवरण

दिनांक 05.07.25 से 06.07.25 के दरमियानी रात  को थाना चंदेरा अंतर्गत गौंड बाबा की पाठलूईया की चौतरिया पर ग्राम विजयपुर निवासी अखलेश कुशवाहा पिता गोला कुशवाहा उम्र 35 वर्ष का शव किसी धारदार हथियार से सर काटकर रखा हुआ था जिस पर थाना चंदेरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया एवं थाना चंदेरा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139/2025 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबध कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए निर्देश

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन डॉ हिमानी खन्ना ,पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया गया ।

*पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई* द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में उक्त घटना का खुलासा कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी लिधोरा,चंदेरा,बम्होरी कला ,चौकी प्रभारी जेवर,कनेरा की 04 पुलिस टीमें गठित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

खुलासा


🔸*तरीक़ा ए वारदात*- 

आरोपी एवं मृतक दोनों पठुलिया बाबा की चौतरियाँ पर बैठकर बीड़ी गांजा पी रहे थे एवं बातचीत के दौरान पुरानी बातों को लेकर वाद-विवाद करने लगे जिस पर आरोपी ने मृतक अखलेश के पीछे से गर्दन पर कुल्हाड़ी से 03 बार प्रहार कर उसके शरीर से सर अलग होने पर,सर उठाकर पठुलिया बाबा की चौतरियाँ पर रख दी थी ।

पुलिस कार्यवाही

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित पुलिस टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक से निरंतर निर्देश प्राप्त कर मुखबिर तंत्र विकसित किया गया एवं संदेहियों से कड़ी पूछताछ की गई । इसी क्रम में दिनांक 08/07/2025 को सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट ग्राम विजयपुर में दबिश देकर संदेही संतोष अहिरवार पिता बिशन अहिरवार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बिजयपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूँछताँछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया ।



🔸*घटना का कारण*- 

घटना के पूर्व मृतक एवं आरोपी द्वारा बीड़ी गाँजा पीने के द्वारान निम्न कारणों से विवाद हुआ-

1.आरोपी की पत्नी का बिगत पंचायत चुनाव में प्रत्यासी होना जिसमें मृतक के द्वारा आरोपी के पक्ष में प्रचार न करना 2.मृतक द्वारा पूर्व में आरोपी की गाय का सींग तोड़ना 

3.मृतक द्वारा पूर्व में आरोपी की गर्भवती गाय एवं गाय के गर्भ के बच्चे को मारना

 

उपरोक्त पुरानी बुराई पर से वाद विवाद होने लगा ,जिस पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर घटना कारित की गई ।


🔸 *आरोपी का नाम*- संतोष अहिरवार पिता बिशन अहिरवार उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम बिजयपुर 


🔸*जप्त मशरूका*- घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं आरोपी के रक्तरंजित कपड़े 


🔸 *गिरफ्तारी एवं जप्ती स्थल*-  सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट ग्राम विजयपुर 


🔸*सराहनीय भूमिका* - 

उक्त सफलता में थाना प्रभारी लिधौरा निरी. बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया, थाना प्रभारी चंदेरा उनि. रश्मि जैन, थाना प्रभारी बम्हौरीकला उप निरी. नीतू खटीक , चौकी प्रभारी कनेरा उनि. आकाश रूसिया, चौकी प्रभारी जेवर स.उ.नि. रेवाराम गौङ,उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सउनि, करनसिंह, सउनि. रेवाराम, प्र.आर. 283 बृजेश शर्मा, प्र.आर. 192 धनश्यामदास खटीक, प्र.आर. 156 शैलेन्द्र सिंह , आर. 170 काशीराम, आर. चालक 350 राजकुमार, आर. 465 नरोत्तम झा, आर. 446 सुनौल, आर. 518 जितेन्द्र राजपूत, आर. 393 धीरेन्द्र, आर. 566 योगेन्द्र, आर. 713 गणेश, आर. 729 वीरन्, आर. 62 अरुण, आर. 429 हदेश, आर. 711 मोहित, आर. 632 रूपेश, आर. 124 भारतेन्द्र, आर. 142 राजेश, आर. 217 बृजेश, म.आर. 423 अंकिता, म.आर. 497 सुनीता, म. आर. 432 रुचि, आर. 437 जितेन्द्र, आर. चा. 389 बृजप्रताप, आर. 559 अवधेशा, आर. 725 सुनील, आर. 534 रजत दांगी, आर. 138 ललित, आर. 702 अजय , आर. अभिनेष, अवध चौरसिया, कृष्णकुमार, सतीष की भूमिका महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

आलपुर वन क्षेत्र के आरक्षित कक्ष क्रमांक 270 में 20 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमणकारियों से कराया मुक्त

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार बेदखली की कार्यवाही जारी

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- जतारा क्षेत्र में हर वर्ष वर्षा ऋतु में वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि पर नया अवैध अतिक्रमण करने के प्रयास के साथ पुराने अतिक्रमण को को बढ़ाने का प्रयास संगठित होकर किया जाता है, जिसकी रोकथाम के लिए वन परिक्षेत्र जतारा का वन अमला हमेशा 24 घंटे मुस्तैद होकर बेदखली का कार्य वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में लगातार कर रहा है। इसी के तारतम्य में दिनांक 08/07/2025 को आलपुर बीट अंतर्गत वन क्षेत्र में कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा संगठित होकर पुराने अतिक्रमण के साथ नए अतिक्रमण को करने के प्रयास में जुताईं,बखराई के साथ साथ झोपडी और पक्का निर्माण किया जा रहा था,जिसकी भनक वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को लगने पर तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से बीट आलपुर के आरक्षित वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक आर एफ 270 में 20 हैक्टर वन भूमि पर अतिक्रमण बेदखली करते हुए सुरक्षित कराया गया जिसके बाद चारों तरफ से सीपीटी और बड़े बड़े गड्ढे और खाई खोदकर कटीले प्रजाति की बुवाई की गई।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही वन सरंक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़, उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा का संपूर्ण वन अमला मौजूद रहा।

रविवार, 6 जुलाई 2025

वन विभाग जतारा ने अतिक्रमणकारी को भेजा जेल

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

अतिक्रमण बेदखली के साथ की गई न्यायालयीन कार्यवाही

जतारा वन परिक्षेत्र की आलपुर बीट अंतर्गत किया जा रहा था अतिक्रमण का प्रयास

विदित हो कि वर्षा ऋतु में अतिक्रमण की रोकथाम और उसकी बेदखली के लिए किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत रोजाना वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा कही न कही अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही करते हुए वन क्षेत्र को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 04/07/2025 की शाम वन परिक्षेत्र जतारा की आलपुर बीट नंबर 1 के कक्ष क्रमांक आर एफ 270 ए नया कक्ष क्रमांक आर एफ 607 रिजर्व फॉरेस्ट में आलपुर गांव के एक ही परिवार के चार लोग जिनका नाम ख़लक सिंह यादव, घनश्याम यादव, विक्रम यादव और हरप्रसाद यादव द्वारा रातों रात एक से दो हैक्टेयर जंगल की जमीन पर बाड़ा बनाकर कब्जा करके और उसमें से कुछ भाग पर पक्का फाउंडेशन भरकर ईंट की पिलर बनाकर पक्का मकान निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसकी खबर वन विभाग को लगने पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा वन अमले को मौके पर भेजा जाकर बन रहे पक्के मकान को ध्वस्त कर मौके से अतिक्रमकारियों को वन भूमि से बेदखल किया गया जिसका विरोध अतिक्रमणकारियो द्वारा करते हुए वन अमले से लड़ाई झगड़ा और छीना झपटी की गई जिसके बाद वन अमले ने बेदखली उपरांत ख़लक सिंह यादव, विक्रम यादव, हरप्रसाद यादव एवं घनश्याम यादव चारों निवासी आलपुर के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 247/02 दिनांक 04/07/2055 पंजीबद्ध करने के बाद पूरे दल बल के साथ रात्रि में अपराधियों की धरपकड़ की गई जिसमे से तीन अपराधी गांव छोड़कर फरार हो गए एक अपराधी हरप्रसाद यादव को 04/072025 की रात्रि में ही गिरफ्तार करके प्रकरण अग्रिम कार्यवाही उपरांत आज उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद माननीय न्यायलय जतारा में पेश किया गया जिसके बाद माननीय न्यायलय जतारा द्वारा आरोपी हरप्रसाद की जमानत ख़ारिज करते हुए जेल वारंट जारी किया गया जिसके परिपालन में वन अमले के द्वारा अतिक्रमणकारी हरप्रसाद यादव को आज दिनांक 05/07/2025 को जतारा जेल में दाखिला कराया गया। शेष आरोपियों की खोजबीन जारी है।

उक्त कार्यवाही वन सरंक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़, एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमें ओमप्रकाश रैकवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल, अशोक वर्मा वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक प्रमोद अहिरवार वनरक्षक ,विवेक वंशकार वनरक्षक , अमन प्रजापति वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाईकर्मी, आजाद खान स्थाई कर्मी, शेख सादिक खान स्थाई कर्मी और वन समिति सदस्य हल्काई यादव शामिल रहे।

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

वन क्षेत्र में अतिक्रमित वन भूमि पर जुताई करते ट्रैक्टर किया गया जप्त

 

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार की लगातार कार्यवाही

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

जतारा–वन सुरक्षा और वन अपराधों के नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा शायद ही है कोई ऐसा दिन हो कि उस दिन द्वारा कोई न कोई कार्यवाही वन विभाग के हित में न की गई हो। रोजाना वन सुरक्षा कार्य, वृक्षारोपण कार्य, कर्मचारी हितैषी कार्य, उत्कृष्ठ निर्माण कार्य, अतिक्रमण बेदखली कार्य करने के साथ-साथ वन अपराधियों और वन माफियाओं के लिए नासूर बनकर अपराध नियंत्रण के लिए लगातार जप्ती की कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को 02/07/2025 की रात्रि में बीट उपरारा के कक्ष क्रमांक पी 235 के जंगल में वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा जुताई, बखराई किए जाने की सूचना मुखबिर से प्राप्त होने के तुरंत बाद दल का गठन कर मुखबिर के बताए अनुसार वन अमले को मौके से भेजा गया तो वन अमले के द्वारा बीट उपरारा के कक्ष क्रमांक पी 235 की वन भूमि पर एक नग न्यू सोल्ड स्वराज ट्रैक्टर 735FEe अवैध रूप से वनक्षेत्र में जुताई करते पाया गया जिसको वन अमले के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों और वन समिति के सदस्यों के सहयोग से संरक्षित वन भूमि पर जुताई करने के अवैध अतिक्रमण के वन अपराध मे जप्त कर सीधा जतारा लाया गया और आरोपी वाहन मालिक/ वाहन चालक बालकिशन केवट और  अतिक्रमणकारी संजू रैकवार के नाम से नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 279/08 दिनांक 02/07/2025 दर्ज कर अग्रिम विवेचना में लिया गया।

ट्रैक्टर जप्ती की कार्यवाही वन सरंक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ और उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में   वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, याशीन खान वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, अशोक वर्मा वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक, लखन लाल कुशवाहा वनरक्षक , अमन प्रजापति वनरक्षक , आजाद खान और अनिल द्विवेदी स्थाईकर्मी इत्यादि सम्मिलित रहे।

बुधवार, 2 जुलाई 2025

हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया टीकमगढ़ मुख्यालय पर जश्न

 डॉ वीरेंद्र कुमार, हरिशंकर खटीक व सरोज राजपूत ने भोपाल पहुंचकर दी बधाई

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बैतूल पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक एवं कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को चुना गया, जिस पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने टीकमगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भोपाल जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय भाजपा कार्यालय पर आतिशबाजी पटाखे फोड़कर , एक दूसरे को मिठाई खिलाकर , बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जश्न मनाया। स्वप्निल तिवारी ने बताया कि हेमंत खंडेलवाल की कार्यकुशलता से सभी परिचित हैं , साथ उनकी अगुवाई में संगठनात्मक रूप से प्रदेश अग्रणी बनेगा। भाजपा कार्यालय पर हुए जश्न में वरिष्ठ नेता सुशीला राजपूत, विभा श्रीवास्तव, पूनम अग्रवाल,पुष्पा यादव, रिंकी भदौरा, संध्या सोनी, आशुतोष भट्ट, रीतेश भदौरा, मुन्ना लाल साहू, प्रफुल्ल द्विवेदी, प्रतेंद्र सिंधई, मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, रविंद्र श्रीवास्तव, राजीव जैन वर्धमान, रोहित वैसाखिया, पंकज प्रजापति, निर्मल नीरज शर्मा, शिवचरण उटमालिया,आदित्य योगी,प्रवीण चौधरी, हिमांशु तिवारी, आकाश अवस्थी, अवधेश तिवारी, जितेंद्र जैकी यादव, प्रियंक चीकू यादव,अजय सिंह गौर, संकल्प जैन, उत्कर्ष श्रीधर आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सोमवार, 23 जून 2025

वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत वृक्षारोपण का महाकुंभ हुआ शुरू

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत लगाए जा रहे 1.50 लाख पौधे

परा, आलपुर, पीरपानी, हरपुरा, महेबा, और कररई के जंगल में 204 हैक्टेयर वन भूमि पर किया जा रहा वृहद वृक्षारोपण कार्य

विदित हो कि कई वर्षों से पुराने अतिक्रमण से प्रभावित वन परिक्षेत्र जतारा की वन भूमि को अतिक्रमण बेदखली का अभियान चलाकर विगत दो वर्षों में 700 हैक्टेयर से भी अधिक वन भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर विगत वर्ष 250 हैक्टेयर वन भूमि पर 1.25 लाख से भी अधिक पौधों का पौधा रोपण किया गया था जो आज हरा भरा जंगल बन गया है उसी तारतम्य में अतिक्रमण मुक्त वन भूमि और पूर्व से चिन्हित वन भूमि पर इस वर्ष 2025 में 1.50 लाख पौधे लगाए जाने की योजना के तहत *एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत* विगत दिवस वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में वृक्षारोपण के महाकुंभ की शुरुआत की गई।

विगत दो दिनों में 25 हजार से भी अधिक पौधों का पौधारोपण कार्य कर लिया गया है जो जुलाई के पहले सप्ताह तक पूर्ण करते हुए 1.50 लाख पौधे रोपित कर लिए जाएंगे।

इसके अलावा पुराने वर्षों के वृक्षारोपण क्षेत्रों में भी 50 हजार से भी अधिक पौधे मृत पौधों की जगह लगाए जाएंगे।

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा बताया गया कि उक्त पौधों के अलावा जुलाई माह तक अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही करके लगभग 100 हैक्टेयर खाली वन भूमि पर भी इसी जुलाई माह में वृक्षारोपण किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए अतिक्रमणकारियों को वन भूमि खाली करने के नोटिस दे दिए गए हैं। यदि उनके द्वारा स्वयं से वन भूमि को खाली नहीं किया जाता है तो विधिवत अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही करके रिक्त कराई गई वन भूमि पर विगत वर्ष की तरह इस वर्ष वृक्षारोपण करके सुरक्षित किया जाएगा।

शुक्रवार, 20 जून 2025

कांग्रेस कार्यकर्ता तय करेगे कौन बनेगा जिला अध्यक्ष: देवाशीष पटनायक

 

जतारा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह 

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

 जतारा–जिला अध्यक्ष बनने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में हलचल मची हुई है सब अपनी अपनी दावेदारी कर रहे है कई कयास लगाए जा रहे है कि इस बार जिले की जिम्मेदारी किसको मिलेगी कुछ कार्यकर्ता नए चेहरे के रूप में जिला अध्यक्ष देखना चाह रहे है तो कुछ पुराने जिला अध्यक्ष की बात कर रहे है इस बार कई चेहरे सामने आ रहे है अब देखना ये है कि किसके नाम पर मुहर लगती है किसे जिला की मिलेगी कमान इसी को लेकर आज जतारा विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आदित्य होटल जतारा मे संगठन सृजन अभियान के क्रम में रखी गई। जतारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में  राष्ट्रीय पर्यवेक्षक देवाशीष पटनायक ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे एवं जननायक राहुल गांधी की इस अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी को धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक निर्णयों में भागीदारी देने की मंशा और बूथ लेवल तक संगठन की मजबूती पर चर्चा करने के लिए जिला की जिम्मेदारी सौंपे हैं उसी अनुसार आज जतारा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संगठन सृजन अभियान को लेकर उत्साह देखने को मिला है, कार्यक्रम में अभियान और स्थानीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई

जिला कांग्रेस प्रभारी श्री मति रेखा चौधरी, प्रदेश महासचिव श्रीमती किरण अहिरवार, प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह गौर, जिला अध्यक्ष नवीन साहू, महिला जिला अध्यक्ष पूनम जायसवाल, रविन्द्र सिंह बुंदेला सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्तागण की बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे ।

रविवार, 15 जून 2025

वन विभाग जतारा की अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की गई बुलडोजर कार्यवाही




अतिक्रमण से मुक्त कराए 50 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र को पौधारोपण के लिए किया गया सुरक्षित

अतिक्रमण बेदखली के दौरान कच्चे एवं पक्के मकानों को किया गया जमीजोंद

मगरइ और पाली के ग्रामीणों के द्वारा किया गया था वर्षों पूर्व वन भूमि पर अतिक्रमण जिसके लिए लगा हुआ था विधानसभा प्रश्न और आश्वासन

Aapkedwar news –ajay kumar ahirwar 

 जतारा– जतारा रेंज अंतर्गत वन अमले  के द्वारा पुलिस और प्रशासन के सहयोग से कर्मोरा परिक्षेत्र सहायक वृत की बीट मगरई नंबर 1 के कंपार्टमेंट नंबर पी-332 में  वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए पुराने अतिक्रमण के विरुद्ध रेंजर जतारा शिशुपाल अहिरवार द्वारा टीम बनाकर एवम स्वम उपवन मंडल अधिकारी मनीषा बघाड़े के साथ मौके से रहकर वनक्षेत्र से अवैध अतिक्रमण  बेदखली की कार्यवाही तीन से चार जेसीबी मशीन और चार से पांच ट्रैक्टर  लगाकर की गई है । जिसमे वन भूमि पर वर्षो पुराने अवैध अतिक्रमण जिनको वर्षात होने पर अतिक्रमणकारियों द्वारा हर साल की तरह इस बार भी  जुताई करके फसल बोने की योजना थी,उसको  दल बल के साथ नष्ट करके गहरी खाई और बड़े गड्ढे खोदकर चारों तरफ से ट्रेंच खोदकर उस पर कटीली झंडियों का बीज बोकर बेदखल किया गया। 

साथ ही अतिक्रमण से मुक्त कराए गए वन क्षेत्र को वर्षा ऋतु में  पौधा रोपण किए जाने के लिए सुरक्षित किया गया।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही के तहत वर्षो से वनक्षेत्र के अन्दर बने पक्के एवं कच्चे मकानों को जेसीबी की सहायता से जमीजोद किया गया साथ ही कुछ मकान धारकों को दो दिन के अन्दर स्वयं से खाली कर ध्वस्त करने की सहमति मगरई गांव के अतिक्रमणकारियों के द्वारा दी जाकर वन सीमा को स्पष्ट करते हुए 2500 मीटर से अधिक की सीपीटी खाई खोदी जाकर वन सीमा निर्धारित की गई। उक्त अतिक्रमण के लिए विधानसभा प्रश्न और आश्वासन भी लगा हुआ था, जिसके परिपालन में बेदखली करके विधानसभा प्रश्न और आश्वासन की पूर्ति अतिक्रमण हटाकर की गई।

खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी है जिसको लगातार चार से पांच दिन तक जारी रखा जाना बताया गया।

उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही वन संरक्षक वन वृत छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देश के अनुक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमे वन विभाग जतारा का संपूर्ण वन अमला एवं खरगापुर पुलिस प्रशासन का महिला एवं पुरुष बल शामिल रहा।

गुरुवार, 5 जून 2025

वन विभाग जतारा ने की एक दिन में लगातार दो बड़ी कार्यवाही

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

वर्षों पुराने अतिक्रमण पर चला रेंजर जतारा का बुल्डोजर

जतारा वन विभाग ने एक माह के अन्दर अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए छठवां ट्रक किया जप्त

एंकर जतारा। विदित हो कि 4 जून  की बीती रात जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक नरैनी एवं टीला गांव के पास से महानीम प्रजाति की लकड़ी लोड करके उत्तर प्रदेश जाने वाला है, जिसके बाद तत्काल टीम का गठन करते हुए रेंजर जतारा ने मौके से जप्ती के लिए रवाना किया गया तो कनेरा गांव के पास एक ट्रक पंजीयन क्रमांक HR 67 B 3769 चालू हालत में खड़ा हुआ था जो मऊरानीपुर तरफ जाने ही वाला था वन अमले को मिला जिसके ड्राइवर से पूछतांछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम मोहम्मद हिलाल निवासी बदायूं बताया गया जिसने ट्रक में लोड लकड़ी के लिए कटाई और परिवहन की अनुमति होना नहीं बताया गया तब मौके से जतारा के वन अमले द्वारा उक्त ट्रक को बिना टीपी के अवैध लकड़ी परिवहन करने के अपराध में जप्त कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 243/23 दिनांक 04/06/2025 पंजीबद्ध करके वाहन चालक को ट्रक जतारा ले जाने के लिए कहा गया तो ट्रक ड्राइवर के द्वारा जल्दी से ट्रक को चालू करके वन अमले से दूर तेज़ गति से मऊरानीपुर तरफ भगा ले गया जिसको पुलिस चौकी कनेरा के पुलिस बल की मदद से मउरानीपुर के नजदीक खदिनयन के पास फिर से जप्त करके जतारा लाया जा रहा था जिसकी जप्ती का विरोध स्थानीय लोगों के द्वारा करने पर उनके विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के लिए थाना मऊरानीपुर में अपराधिक कार्यवाही हेतु लिखित में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई। 

वहीं दूसरी ओर एक और कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा की गई जिसके तहत वन परिक्षेत्र जतारा की बीट कररई के कक्ष क्रमांक पी 282  में  वर्षों पुराने अतिक्रमण को अतिक्रमणकारियों द्वारा धारा 80  और धारा 82 की कार्यवाही के नोटिस जारी होने के बाद भी नहीं हटाए जाने पर दिनांक 05/06/2025 को तीन से चार अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध 10-12 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन की मदद से खेतों की बागड़ नष्ट करके बड़ी- बड़ी और गहरी ट्रेंच खोदकर चारों तरफ से सीपीटी खोदकर वन भूमि को अतिक्रमण से वर्षा ऋतु में पौधा रोपण हेतु मुक्त कराया गया।

उक्त दोनों कार्यवाहियां वन परिक्षेत्र जतारा के सम्पूर्ण वन अमले के द्वारा मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ और उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई।

रविवार, 25 मई 2025

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:-  जिले में पत्रकार ईकाई का बृहद संगठन जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश (जंप) की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नगर बल्देवगढ़ के सर्किट हाउस में आयोजित की गई। बैठक का आयोजन बल्देवगढ़ तहसील इकाई द्वारा किया गया वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभय मोर के द्वारा की गई। बैठक की शुरुआत में जर्नलिस्ट यूनियन आफ मध्य प्रदेश के जिले में संस्थापक अधिमान्य पत्रकार स्वर्गीय विष्णु दयाल श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्म शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया एवं उनके सहयोग जिले की पत्रकार जगत में उनके योगदान को याद किया गया। तत्पश्चात संगठन के मजबूती विस्तार एवं पत्रकारों की इस बदलते परिवेश में भूमिका पर सभी पत्रकारों के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।


   बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि जिला अध्यक्ष अभय मोर की अध्यक्षता में जिला सहित तहसील स्तर की नई कार्यकारिणी गठित कर जिले की कार्यकारिणी को नया स्वरूप दिया जाए साथ ही साथ संगठन के विस्तार हेतु साफ-स्वच्छ पत्रकारिता कर रहे पत्रकार साथियों को यदि वह संगठन के प्रति निष्ठा से जुड़ना चाहते हैं तो  जोड़ा जाए। प्रत्येक एक दो माह में संगठन की एक बैठक अलग-अलग तहसील इकाई पर आयोजित की जाए। समाचार आदि प्रकाशित करने पर यदि किसी अधिकारी या नेता द्वारा संगठन के सदस्य के प्रति दुर्भावना के साथ कोई कार्य किया जाता है तो समस्त संगठन उस सदस्य के साथ खड़ा रहेगा एवं यह लड़ाई संगठन की होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन मुद्दों को लेकर स्वर्गीय विष्णु दयाल श्रीवास्तव द्वारा संगठन के द्वारा जंग छेड़ी गई थी उन अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा जैसे पत्रकार भवन को मुक्त कराया जाए एवं अन्य मुद्दे उन पर भी कार्य किया जाएगा। 

   बैठक में उपस्थित हुए पत्रकार साथियों के प्रति बैठक के आयोजक बल्देवगढ़ ईकाई हरिश्चंद्र यादव ,अखंड यादव एवं मुन्नालाल सोनी जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष अभय मोर , शेख हनीफ खान ,सत्तार बाबा, समीर खान, अकरम खान,अफसर खान, गंधर्व सिंह बुंदेला, संतोष खरे, जमील खान, सुरेंद्र राय,पुष्पेंद्र सिंह,सोनू विश्वकर्मा, लोकेंद्र सिंह, अवधेश वर्मा, नारायण दास मुन्ना सोनी, हरिश्चंद्र यादव, अखंड यादव, मोहसिन खान,नीरज यादव, विकास राय,ललित दुबे, दुर्ग सिंह घोष, धर्मेंद्र यादव, सालम खान, प्रतीक रामचंदानी, अलहव खान, अहमद खान, इरफान खान, रानू खां, मोहम्मद ऊबेर खान ,इरफान बाबा सहित अन्य पत्रकार बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

शनिवार, 24 मई 2025

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की कार्यवाही: एक जेसीएम आयशर ट्रक और एक जेसीबी लोडर वाहन को किया गया जप्त

सीसीएफ छतरपुर,डीएफओ और एसडीओ टीकमगढ़ के मार्गदर्श में की गई वाहन जप्ती की कार्यवाही

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में लगातार वाहन जप्ती की कार्यवाही

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

जतारा–  मिली जानकारी के अनुसार गत 23 मई  की रात्रि में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को जतारा तहसील के पाली गांव से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में पाली गांव के समीप राजस्व क्षेत्र की रोड के बगल से एक बाड़े में 14 चका ट्रक में श्यामार की लकड़ी लोड होकर उत्तर प्रदेश परिवहन होना है

जिसके पश्चात वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार  के द्वारा देरी किए बगैर तत्काल दल का गठन कर मुखबिर के बताए अनुसार आधी रात्रि में वन अमले को पाली गांव भेजा गया, जिसकी भनक लकड़ी तस्करों को लगने पर उनके द्वारा ट्रक को एक खेत में खड़ा कर दिया गया,  वन अमले ने अपनी चतुराई दिखाते हुए गस्ती वाहन को तस्करों की तरह ट्रक से 2 किलोमीटर दूर छुपाकर वापिस होने का संकेत तस्करों को दिया, जिसके बाद लकड़ी तस्कर सुबह 4 बजे के लगभग ट्रक और उसमें लोड लकड़ी को ले जाने वाले ही थे कि तत्काल वन अमले ने चारों तरफ से घेरा बंदी करके पाली गांव के रोड किनारे खडे ट्रक को पास जाकर देखा तो उसके अन्दर  श्यामर प्रजाति की लकड़ी के कटे हुए लट्ठे भरे हुए थे तभी ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ करने और लकड़ी के लिए अनुज्ञा परिवहन पत्र (टीपी) मांगे जाने पर ट्रक ड्राइवर के पास न तो लकड़ी कटाई की अनुमति थी और न ही परिवहन की अनुमति।

तब वन अमले के द्वारा श्यामर प्रजाति की लकड़ी को ट्रक में लोड कर बिना अनुज्ञा परिवहन पत्र (टीपी) के लिए परिवहन किए जाने के वन अपराध मे जप्त करते हुए मौके से वाहन चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए जप्त ट्रक पंजीयन क्रमांक यूपी 92 टी  9737 को मय वनोपज के सुरक्षित जतारा लाया जाकर प्रकरण को अग्रिम विवेचना में लिया गया ।

 उक्त वाहन जप्ती की कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक छतरपुर नरेश सिंह यादव,वन मंडल अधिकारी राजाराम परमार और एसडीओ मनीषा बघाड़े के निर्देशन और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में सी पी सौर  वनपाल परिक्षेत्र सहायक कर्मोरा, अमन प्रजापति वनरक्षक, अशोक कुमार वर्मा वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, राजकुमार अहिरवार वन रक्षक, अनिल जैन वनरक्षक , प्रमोद अहिरवार वनरक्षक,  वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, प्रेम अहिरवार वनरक्षक, स्थाईकर्मी अनिल द्विवेदी, स्थाईकर्मी आजाद खान और वाहन चालक शहीद खान  इत्यादि सम्मिलित रहे।

गुरुवार, 22 मई 2025

आरटीओ ने बस स्टैण्ड में की यात्री बसों की चैकिंग

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

चैकिंग के दौरान 4 बसों में आपातकालीन द्वार के समक्ष की सीटों को किया गया जप्त

एक बस का फिटनेस किया गया रद्द

टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार आज आरटीओ मनोज तेहगुरिया द्वारा स्थानीय बस स्टैण्ड पहुंचकर यात्री बसों की चैंकिंग की गई। चैकिंग के दौरान उन्होंने बसों में आपातकालीन द्वार, बसों के आवश्यक दस्तावेजों की की जांच की तथा आवश्यक निर्देश दिये।

आरटीओ तेहंगुरिया ने 4 यात्री बसों में आपातकालीन द्वार के समक्ष लगी अतिरिक्त सीटों को निकलवाकर जप्त किया गया तथा सीटों को आरटीओ कार्यालय भेजा गया जिससे बस संचालक इन सीटों को पुनः नहीं लगवा पायें। इसके साथ ही चैकिंग के दौरान एक बस का फिटनेस रद्द किया गया। इस दौरान बस संचालकों से 17 हजार रूपये का जुर्माना बसूला गया। उन्होंने बस संचालकों को हिदायत दी कि सभी बस संचालक सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कराने के बाद ही बसों का संचालन करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सचांलक स्वयं सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाओं की जांच करें, चैकिंग के दौरान कमी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

आरटीओ तेहंगुरिया ने बताया कि सुरक्षा संबंधी उपाय सुनिश्चित करने के लिये 23 मई 2025 को दोपहर 12 बजे आरटीओ कार्यालय में बस संचालकों की बैठक आयोजित की गई।

सोमवार, 19 मई 2025

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की कार्यवाही: जेसीएम आयशर ट्रक और एक जेसीबी लोडर वाहन किया गया जप्त

डीएफओ और एसडीओ को मुखबिर से सूचना प्राप्ति पर की गई कार्यवाही

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जप्ती की कार्यवाही

Aapkedwar news– अजय अहिरवार 


दिगौड़ा– वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ राजाराम परमार और उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ मनीषा बघाड़े को दिगोड़ा गांव से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पीले रंग की जेसीबी लोडर मशीन से एक लाल रंग के 6 चका जेसीएम आयशर ट्रक में दिगौड़ा के बम्होरी गांव के पठार रोड बाली गली में कब्रिस्तान के पास राजस्व भूमि पर नीम प्रजाति और अन्य प्रजाति के वृक्षों की कटाई करके परिवहन कराया जा रहा है, जिसके बाद मामला टीकमगढ़ रेंज का होने के कारण वन परिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़ को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया लेकिन कार्यवाही होता न देख तत्काल डीएफओ राजाराम परमार और एसडीओ मनीषा बघाड़े ने देरी किए बगैर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्रसारित किए गए जिसके तुरन्त बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा देरी किए बगैर तत्काल दल का गठन कर मुखबिर और वरिष्ठ के बताए अनुसार दिगौड़ा के बम्होरी गांव में पठार रोड के पास वाली गली में कब्रिस्तान के पास पहुंचकर देखा तो 8-10 नीम प्रजाति और अन्य प्रजाति के वृक्ष कटे हुए थे और कुछ लट्ठे लाल रंग के आयशर ट्रक में जेसीबी की सहायता से भरे जा रहे थे और कुछ बड़े बड़े लट्ठे पहले से ही ट्रक में भरे हुए थे जिसके लिए वन अमले ने ड्राइवरों से पूछताछ करते हुए वृक्ष कटाई और लकड़ी परिवहन की अनुमति मांगी गई तो चालकों और मालिकों के द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके बाद वन अमले ने सूचना मौके से डीएफओ साहब और एसडीओ साहब को दी गई , जिसके बाद वरिष्ठ के निर्देशों का पालन करते हुए एक पीले रंग की जेसीबी मशीन और लाल रंग के जेसीएम आयशर ट्रक पंजीयन क्रमांक यूपी 23 ए टी 9275 की मय वनोपज के मौके से जप्ती करते हुए वाहन चालकों और वाहन मालिकों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वन अपराध पंजीबद्ध करके जप्त दोनों वाहनों को कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित जतारा लाया जाकर खड़ा कराया गया और प्रकरण को अग्रिम विवेचना में लिया गया।

आज की वाहनों की जप्ती की कार्यवाही  वन मंडल अधिकारी राजाराम परमार और एसडीओ मनीषा बघाड़े के निर्देशानुसार और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में ओमप्रकाश रैकवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल परिक्षेत्र सहायक जतारा, रियाजउद्दीन काजी वनपाल परिक्षेत्र सहायक लिधौरा, अमन प्रजापति वनरक्षक, अशोक कुमार वर्मा वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, शिवशंकर अहिरवार वन रक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक , यासीन खान वनरक्षक, लखन लाल कुशवाहा वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, शुभम पटेल वनरक्षक, स्थाईकर्मी अनिल द्विवेदी, स्थाईकर्मी आजाद खान और वाहन चालक शहीद खान  इत्यादि सम्मिलित रहे।

Featured Post

18 सितम्बर 2025 , गुरुवार का पंचांग

 *समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग* *🌞सूर्योदय :-* 06:08 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:21 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके...