टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 5 मई 2025

चंदेरा पुलिस ने हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशन में थाना चंदेरा पुलिस द्वारा हत्या के 48 घंटे के अंदर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। जमीनी विवाद एवं बकरियों के खेत में घुस जाने के विवाद पर आरोपियों द्वारा बांस के डंडो से पीटकर मृतक की गई थी हत्या।

जानकारी के अनुसार  फरियादी पंचम अहिरवार पिता स्व० सरियां अहिरवार उम्र 50 साल निवासी सैन्यावाला खिरक ग्राम मैंदवारा ने थाना चंदेरा में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 02.05.2025 को सुबह करीब 11.00 बजे मेरा भाई उमेश अहिरवार बकरी चराकर मेरे अर्शियाना हार-खेत मैंदवारा में बने कुंआ में पानी पीने गया था। जो अचानक बकरियां चरते-चरते धर्मपाल यादव के खेत तरफ चली गईं। जिस बात से नाराज होकर आरोपीगण 1. धर्मपाल यादव पिता रतन उर्फ रतना यादव उम्र 50 वर्ष 2. उपेन्द्र यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 26 वर्ष 3. दीपक यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम मैंदवारा नें एकराय होकर जान से मारनें की नियत से लाठी डंडों और लात-घूंसों से मारपीट गंभीर चोटें पहुँचाई जिस कारण उमेश अहिरवार की मौत हुयी है। थाना चंदेरा पर फरियादी की रिपोर्ट लेख कर तत्काल कार्यवाही कर अप. क्र. 83/25 धारा 296,115(2),118(1),103(1), 3 (5) बीएनएस 3 (1) द, 3 (1)ध,3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो क़ो सूचित किया गया।

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देष*- 

अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार,  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई,  अति. पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम  के निर्देशन में एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम मार्गदर्शन में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमें गठित की गईं।

 

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*- गठित पुलिस टीमों द्वारा व सायबर सेल की सहायता से आरोपियों की तलाश अलग-अलग स्थानों पर की जाकर दबिश दी गई जो दिनाँक 04.05.25 को आरोपीगणों को थाना चंदेरा अंतर्गत मेंदवारा जंगल से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। 

 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण* -

1- धर्मपाल यादव पिता रतन उर्फ रतना यादव उम्र 50 वर्ष 

2-  उपेन्द्र यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 26 वर्ष 

3- दीपक यादव पिता धर्मपाल यादव उम्र 21 वर्ष 

सभी निवासी ग्राम मैंदवारा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़

 *जब्त सामग्री* - घटना में प्रयुक्त बांस  के डंडे आरोपियों की निशानदेहि पर आरोपियों के खेत में बने पक्के मकान से जब्त किये गये।

 *घटना का कारण* - मृतक एवं आरोपियों का पुराना जमीनी विवाद तथा घटना दिनांक क़ो मृतक की बकरीया आरोपियों के खेत में चले जाने से होने बाले विवाद के कारण।

 *सराहनीय कार्यवाही*- थाना प्रभारी चंदेरा उनि. नीतू खटीक, उनि. दयाराम चक्रवर्ती, सायबर सेल प्रभारी मयंक नगाईच, सउनि. करनसिंह यादव , प्र.आर. रहमान खान, प्र.आर. 283 बृजेश, प्र.आर. 56 अरविन्द सेन, आर. 201 संतोष, आर. 9 आशुतोष, आर. 566 योगेन्द्र, आर. 437 जितेन्द्र, आर. 711 मोहित, आर. 632 रुपेश, आर. 729 वीरन, आर. 62 अरुणं, आर. 217 बृजेश, आर. 142 राजेश, आर. 133 राहुल, आर. 429 हदेश बुंदेला, आर. चालक 667 अरविन्द, म.आर. 423 अंकिता, म. आर. 497 सुनीता, म.आर. 432 रुचि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तारशुदा उपरोक्त आरोपीगणों के विरुद्ध थाना चंदेरा में पूर्व में भी मार-पीट के कई अपराध पंजीबद्ध हैं।

रविवार, 4 मई 2025

भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने कार्यकर्ताओं संग किया युवा प्रतिभाओं का सम्मान

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

  टीकमगढ़। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने वरिष्ठ पदाधिकारी संग  मिलकर जिले व समाज का नाम रोशन करने वाले युवा सिद्धार्थ कौशल पिता राजेश कौशल कुट्टी (पदस्थ पुलिस विभाग), जिन्होंने यूपीएससी एग्जाम अच्छी रैंक के साथ क्वालीफाई किया एंव संतोष कुशवाहा निवासी बानपुर रोड ने सिविल जज सेकंड डिवीजन कड़ी मेहनत से क्वालीफाई किया, सभी का जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत द्वारा शाल- श्रीफल व मिठाई खिलाकर सम्मान किया।

 भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि आज हमारे जिले के युवा पीढ़ी सभी क्षेत्रों में अपने जिले , समाज व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं, वह गरीब परिवार से उठकर अपनी मेहनत - लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं, भाजपा सरकार द्वारा युवाओं की मेहनत के कौशल को देखते हुए विभिन्न योजनाएं चलाकर उन्हें वैश्विक मंच प्रदान कर रही है। भाजपा पदाधिकारीयों में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष रोहित खटीक, अभिषेक खरे रानू, रीतेश भदौरा व अंकित तोमर, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, महेश गिरी, नरेश तिवारी, पार्षद राजीव जैन वर्धमान,विभा श्रीवास्तव, संध्या सोनी, हरप्रसाद कुशवाहा, आदित्य योगी,हिमांशु तिवारी, स्वप्निल तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जेवर पुलिस ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर भेजा जेल

 


Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ 

अधीक्षक महोदय टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा फरार ,इनामी, स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ़  सीताराम ,एसडीओपी  अभिषेक गौतम जतारा के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा के अपराध क्रमांक 138/2019 धारा 376 506 आईपीसी मैं वर्ष 2023 से फरार स्थाई वारंटी ओम प्रकाश अहिरवार पिता मुन्नालाल अहिरवार उम्र 29 साल निवासी ग्राम उपरारा थाना चंदेरा को आज दिनांक 4/ 5 /2025 को मुखबिर की सूचना पर चौकी जेवर पुलिस ने ग्राम उपरारा से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय जतारा पेश किया गया है।                                                                       उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चंदेरा उप निरीक्षक नीतू खटीक, चौकी जेवर से सहायक उप निरीक्षक रेवाराम ,आरक्षक राजकुमार, आरक्षक धीरेंद्र यादव, आरक्षक सुनील यादव ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

शुक्रवार, 2 मई 2025

भाजपा सरकार में दलित नहीं सुरक्षित, यादवों ने दलित युवक को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट

 Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ 

चंदेरा – भाजपा सरकार दलितों के हक और अधिकार के लिए बड़े बड़े दावे और डींगे छोड़ती है तो वहीं भाजपा सरकार में दलित दबंगों के अत्याचार से पीड़ित है प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव दलितों पर हो रहे दिन प्रतिदिन अत्याचारों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे यादव समाज के लोग मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव का जाति के नाम पर फायदा उठा रहे है इन पर कार्यवाही न होने से यादव समाज के हौसले बुलंद होते जा रहे है मध्यप्रदेश में आए दिन दलितों के साथ शर्मनाक हादसे हो रहे है और शासन प्रशाशन हाथ पर हाथ धरे बैठी नजर आ रही है ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना अंतर्गत ग्राम मैदवारा में देखने को मिला है जहां कुछ यादवों के द्वारा दलित युवक की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए मृतक के भतीजे संगम अहिरवार ने बताया कि ग्राम के यादवों के साथ जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था मेरे चाचा उमेश अहिरवार उम्र लगभग 32 साल अपने खेत पर बकरी चराने के लिए गये थे जहां पहले से ग्राम के ही दीपक यादव,धर्मपाल यादव,उपेंद्र यादव और उनका कोई रिश्तेदार पहले से खेत पर घात लगाए बैठे थे जहां उमेश अहिरवार के साथ चारों ने लाठी डंडों और बल्लामों से मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए।

  घटना की जानकारी परिजनों को दी तीन घंटे बाद लगी और मौके पर देखने गए तो वहां परिजनों ने देखा कि मृतक उमेश मरणासन्न अवस्था में पड़ा है परिजनों ने तुरन्त घटना की सूचना पुलिस को दी जब तक परिजन मृतक उमेश को अस्पताल ले जाते तब तक उमेश दम तोड़ चुका था कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है परिजनों व ग्रामीणों ने मांग की है कि यदि आरोपियों पर सख्त कार्यवाही के साथ उनके मकानों पर बुलडोजर की कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे भीम आर्मी ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है। अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है या ऐसे ही दलितों के साथ अत्याचार होते रहेंगे।

गुरुवार, 1 मई 2025

जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम : डॉ अभय प्रताप सिंह

 Aapkedwar news–अजय अहिरवार ब्यूरो

टीकमगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अभय प्रताप सिंह यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जाति जनगणना के युगांतकारी निर्णय के लिए उनका आभार एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि जाति जनगणना सिर्फ गिनती नहीं, मोदी सरकार का सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने वाला कदम है।

डॉ अभय प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आगामी जनगणना में जातिगत गणना को शामिल करने का ऐतिहासिक निर्णय अत्यंत स्वागतयोग्य और दूरदर्शी है। यह पहल न केवल देश के समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि समाज के हर वर्ग को न्याय और समान अवसर प्रदान करने की दिशा में भी एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।

डॉ अभय प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना पर बस राजनीति करती रही, और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने वाला ये निर्णय लिया।

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

बुडेरा पुलिस ने अभियान में नाबालिग बालिका को गुडगांव (हरियाणा) से दस्तयाव कर परिजनों को सौंपा

Aapkedwar news–अजय अहिरवार 

टीकमगढ़ –पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु  “विशेष अभियान" चलाया जा रहा है जिसमें सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निरंतर दैनिक रूप से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी टीकमगढ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुडेरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा व्दारा मेहनत से कार्य करते हुये थाना बुडेरा के अपक्र० 55/25 धारा 137(2) मे अपहृत नाबालिग बालिका रूबी (परिवर्तित नाम) को फरुखनगर (गुडगांव) हरियाणा से दस्तयाव कर अपहृर्ता के धारा 180 बीएनएसएस के कथन एवं धारा 183 बीएनएमएस के कथन माननीय न्यायालय में कराये गये, कथन उपरांत नाबालिका को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया ।

*सराहनीय भूमिका* ~ इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंकित दुबे, साइबर सेल प्रभारी उनि० मयंक नगायच, सउनि० रतिराम कोंदर, प्रआर० 349 विजय वर्मा, आर0 625 जितेन्द्र चन्देल, आर0 541 अनिल पचौरी, मआर0 315 सुनीता अहिरवार का विशेष योगदान रहा।

जतारा एसडीओपी और जतारा रेंजर की सूझबूझ और समन्वय से अवैध लकड़ी परिवहन करते जप्त हुआ ट्रक

Aapkedwar news–अजय अहिरवार 

जतारा।विदित हो कि टीकमगढ़ जिले अंतर्गत विगत कुछ माह से वन माफिया रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के अवैध अपराधों की जगह उत्तर प्रदेश के लकड़ी तस्करों के साथ मिलकर टीकमगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों से राजस्व भूमि पर बिना अनुमति के खैर, यूकेलिप्टस, बबूल, और श्यामर के वृक्षों की कटाई करके संगठित अपराध के तहत उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और अन्य जगह टीकमगढ़ से काटी गई लकड़ी का अवैध परिवहन कर रहे हैं, जिस पर नियंत्रण रखने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार वाहन की जप्ती जारी है जिसके तहत टीकमगढ़, बलदेवगढ़, सहित जतारा रेंज अंतर्गत अनेकों वाहनों की जप्ती की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

जिसको सतत जारी रखते हुए और मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम और जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के समन्वय और सहयोग से संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 22/04/2025 की रात्रि में बम्होरी थाना की कनेरा पुलिस चौकी पर एक ट्रक क्रमांक UP 93 BT 8995 जिसके अन्दर ऊपर से काली पॉलीथिन से लकड़ी छिपाकर रखी जाकर परिवहन की जा रही थी को पुलिस चौकी कनेरा के पुलिस बल द्वारा संदेह के आधार पर रोककर जांच की गई तो ट्रक के अन्दर अवैध रूप से काटी गई श्यामर की लकड़ी छिपाकर रखी पाई गई, जिसकी सूचना अनुभिवागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम को प्राप्त होने पर उनके द्वारा उक्त सूचना उनके द्वारा जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार को दी गई जिसके पश्चात जतारा रेंजर के द्वारा तत्काल वन अमले को कनेरा पुलिस चौकी भेजा गया जहां पर कनेरा पुलिस चौकी के पुलिस अमले द्वारा एक 14 चका ट्राला ट्रक जिसका पंजीयन क्रमांक UP 93 BT 8995 जिसमें अवैध रूप से काटी गई श्यामर प्रजाति की लकड़ी को अवैध रूप से परिवहन कराए जाने के कारण और परिवहन एवं कटाई के कोई अभिलेख ट्रक चालक के पास नहीं होने के कारण पुलिस चौकी कनेरा के द्वारा जप्त किया गया था जिसकी सुपुर्दी वन अमले के द्वारा ली जाकर जप्त ट्रक मय लोड वनोपज के थाना जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया जाकर, अवैध लकड़ी परिवहन के लिए ट्रक मालिक और ट्रक चालक के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 243/20 दिनांक 22/04/2025 पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया।

गुरुवार, 17 अप्रैल 2025

शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्राम वासियों ने थाना प्रभारी एवं तहसीलदार पलेरा को सौंपा ज्ञापन

 अजय अहिरवार Apkedwar news

पलेरा– जनपद पंचायत पलेरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बन्ने बुजुर्ग में अवैध रूप से दारू पर प्रतिबंध लगाने के लिए ग्राम वासियों ने पलेरा तहसीलदार और थाना प्रभारी पलेरा को ज्ञापन सौंपा और मांग की है की दारू पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे गांव के छोटे-छोटे बच्चो  का भविष्य खराब ना हो और परिवार में घरेलू हिंसा ना हो क्योंकि लगातार दारू की बिक्री होने से युवाओं का भविष्य खतरे में है अधिकांश शराबी दारू के नशे में महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं और बच्चों के साथ मारपीट करते है गाली गलौज करते हैं।जिससे गांव का माहौल खराब होता है ऐसे लोग जिनकी दारु पीने की आदत बन गई है वे घर वाल से पैसे की मांग करते हैं पैसा ना देने पर आपत्तिजनक शब्दों का और गाली का प्रयोग करते हैं और लड़ाई करते है ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जहां रोजगार मुहैया करा रही है  वहीं महंगाई, और भ्रष्टाचारी खत्म करने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही हैं लेकिन सरकार दारू पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा पा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार अवैध दारू बेचवा कर कई परिवारों की जिंदगी बर्बाद कर रही है। शराब कारोबारीयो को मालामाल कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ग्राम में बिक रही शराब को बंद करवाया जाए यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे । इस मौके पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव ने कहा युवा ही देश का भविष्य है। युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ ना करें और जल्द से जल्द दारू पर प्रतिबंध लगाए नहीं तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के शासन प्रशासन की होगी। गांव के सरपंच अंकित गुप्ता ने कहा गांव को खुशहाली और तरक्की की ओर ले जाने के लिए दारू पर प्रतिबंध होना चाहिए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव, ग्राम पंचायत बन्ने बुजुर्ग के सरपंच अंकित गुप्ता, नीलू महाराज, अनुज यादव, राजा भैया यादव, सुरेश यादव रमेश कुशवाहा दिलीप, नीलू महाराज आदि अनेक महिलाएं भी उपस्थित रहे।

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा का जतारा विधायक हरिशंकर खटीक के द्वारा किया गया लोकार्पण

*लोकार्पण में भोपाल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद*

*मध्य प्रदेश में निर्मित हुआ अनोखा और आलीशान रेंज ऑफिस*

*नवीन वन परिक्षेत्र कार्यालय के साथ साथ तीन वनरक्षक आवास और लाइन क्वार्टर का भी हुआ लोकार्पण*

Aapkedwar news–ajay Ahirwar 

जतारा–वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख भोपाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक कैंपा भोपाल, वन संरक्षक छतरपुर एवं वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता को दर्शाते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कैम्पा योजना अंतर्गत 22 लाख की लागत से फूल फैसिलिटी युक्त नवीन वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा का निर्माण कराया गया।


स्टेट रिज्यूम अर्थात् रियासत कालीन समय से निर्मित पुरानी जर्जर एवं जीर्ण-शीर्ण हालत में वन परिक्षेत्र कार्यालय का वर्षों से संचालन किया जा रहा था जिसमें वर्षात के दौरान अक्सर पानी भरा रहता था और कीड़े मकोड़े निकलते थे साथ ही पार्किंग एवं अन्य सुविधाओं का अभाव बना रहता था जिसको दृष्टिगत रखते हुए अपनी जिद्द और लगन को कायम रखते हुए एवं अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली को एक बार फिर से जाहिर करते हुए वन सुरक्षा के साथ-साथ वानिकी एवं निर्माण कार्यों पर भी अपनी पकड़ रखने वाले वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार एवं उनकी टीम ने मध्य प्रदेश का सबसे अच्छा एवं अलग स्टाइल में नवीन वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा के साथ-साथ कैंपा और कार्य आयोजना एवं विकास मद से तीन वनरक्षक आवास और लाइन क्वार्टर का गुणबत्ता पूर्ण निर्माण कार्य निर्धारित मात्रा से हटकर अलग एवं अधिक मात्रा में निर्धारित समय पर कराते हुए वन विभाग में वन परिक्षेत्र जतारा की अलग पहचान स्थापित कराई गई।

नव निर्मित वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा में सोफा, काउच, एयर कंडीशनर, एवं अन्य नवीन सामग्री के साथ-साथ समस्त ऑफिस स्टॉफ/बाबुओं के कमरों में नए कंप्यूटर स्थापित करते हुए संपूर्ण नवीन वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा को ऑनलाइन किया जाकर समस्त निर्मित नवीन वन रक्षक आवासों और लाइन क्वार्टर में पानी, बिजली और अंडर ग्राउंड वाटर रिचार्ज एवं ड्रेनेज सिस्टम के साथ पूर्ण करते हुए लोकार्पण के लिए तैयार किया गया। जिसका लोकार्पण 11/04/2025 विक्रम संवत 2082 दिन शुक्रवार चैत्र शुक्ल चतुर्दशी को  स्थानीय क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर खटीक के द्वारा अपने सभी कार्यक्रम को दरकिनार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के विशेष अनुरोध पर किया गया, जिसके दौरान स्थानीय विधायक हरिशंकर खटीक के द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के वन सुरक्षा के कार्यों की सराहना करते हुए उत्कृष्ट निर्माण कार्यों की सराहना की गई।

विधायक हरिशंकर खटीक ने नवीन वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा और नवीन वनरक्षक आवासों के गुणबत्ता पूर्ण निर्माण कार्यों को विधानसभा जतारा की शान बताया गया और ऐसे ही निर्माण कार्यों को कराए जाने के लिए वन विभाग के साथ साथ अन्य विभागों को भी कराए जाने की अपील की गई।

वन विभाग जतारा के द्वारा उक्त लोकार्पण कार्यक्रम स्थानीय एवं क्षेत्रीय विधायक जतारा हरिशंकर खटीक एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक निगरानी एवं मूल्यांकन भोपाल , वन संरक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता में भव्यता के साथ किया गया।

वन विभाग के नवीन भवनों एवं नवीन वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा के लोकार्पण कार्यक्रम में टीकमगढ़ जिले एवं जन-जन के चहेते जतारा विधायक हरिशंकर खटीक , मोहन लाल मीणा अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक निगरानी एवं मूल्यांकन भोपाल, नरेश सिंह यादव वन संरक्षक छतरपुर, राजाराम परमार वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़, गौरव जैन वन मंडल अधिकारी अनुसंधान एवं वन विस्तार सागर, मनीषा बघाड़े उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़, नितिन निगम उपवन मंडल अधिकारी कल्दा, राम किशन सोलंकी उपवन मंडल अधिकारी अनुसंधान एवं विस्तार सागर, नितेश सोनी वन परिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़, सौरभ जैन वन परिक्षेत्र अधिकारी टीकमगढ़, लक्ष्मी यादव वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुसंधान एवं विस्तार टीकमगढ़,नगरपालिका उपाध्यक्ष रिंकू पठान,मंडल अध्यक्ष बम्होरी मनोज सिंह कलरा, मुकेश अहिरवार अनुसूचित जाति जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष जतारा रोहित चौरसिया, मंडल उपाध्यक्ष दीपू शर्मा, मंडल महामंत्री राजीव साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सोहित पाल , भजन लाल अहिरवार खरगूपुरा सरपंच, निज सहायक जतारा विधायक एन.आर.घोष, वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार, उत्कृष्ट निर्माण कार्य को कराने वाली टीम अंतर्गत डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश रैकवार, शुभम पटेल वनरक्षक, राजेश विक्रम सिंह डिप्टी रेंजर, जालम प्रजापति डिप्टी रेंजर, रियाजउद्दीन काजी डिप्टी रेंजर, अश्वनी मिश्रा डिप्टी रेंजर, सी.पी.सौर डिप्टी रेंजर, एवं वन परिक्षेत्र जतारा के समस्त वनरक्षक, प्रबंधक, स्थाईकर्मी, वन समिति सुरक्षा श्रमिक एवं सैकड़ों की संख्या में अन्य आम जन उपस्थित रहे, जिनके द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम उपरांत एक एक पौधा नवीन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में रोपित किया गया।।

रविवार, 30 मार्च 2025

जिले के सभी बूथों पर सुना गया मन की बात कार्यक्रम

जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने गिनाई वन नेशन वन इलेक्शन की जनता के हित में उपयोगिता

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

 टीकमगढ़। आज जिले के सभी बूथों पर सुना गया मन की बात कार्यक्रम। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि आज जिले के सभी 808 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 120 वां संस्करण सुना गया, जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने भाजपा पदाधिकारियों आशुतोष भट्ट, रोहित खटीक , मनोज देवलिया, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, सुशीला राजपूत, पुष्पा यादव, अंशुल व्यास, पंकज प्रजापति ,शुभम व्यास, स्वप्निल तिवारी,धर्मेंद्र बुंदेला आदि के साथ कार्यक्रम को सुना, वहीं अन्य बूथों पर भाजपा पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं द्वारा मन की बात कार्यक्रम सुना गया। 

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुनील कटारे, मनोज बाबू चौबे व मुन्नी लाल यादव के साथ सभी समाज सेवा में लगे जिले में सक्रिय एनजीओ व जन अभियान परिषद के निमित्त जिले में सक्रिय समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक साथ चुनाव राजनीतिक आस्थिरता को कम करने में मदद करेगा , जिस नीति निर्माण में स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा। देश हित में होने वाले इस निर्णय का हम सभी को आगे बढ़कर प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक अपना समर्थन पहुंचाना है, जिससे हमारी आम जनता तक सदुपयोग के लिए भविष्य में राशि पहुंच पाए। 

 वहीं मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बताया कि आज हो रहे भारत में त्योहारों में विविधता में भी एकता नजर आती है इसी एकता को हमें निरंतर मजबूत करना है। हर साल की तरह इस साल भी कैच डा रेन, से जल संरक्षण व संचय के लिए उपयोगी कार्य शुरू हो गए हैं।भारत में कई टेक्स टाइल स्टार्ट अप ने वेस्ट क्लॉथ पर काम शुरू कर इस चुनौती को एक सकारात्मक अवसर में बदला है।

बुधवार, 19 मार्च 2025

वन विभाग ने अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में जप्त किया मय ट्रॉली रेत भरा ट्रैक्टर

नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन एवं मार्गदर्शन में  जतारा वन विभाग लगातार कर रहा जप्ती की कार्यवाही

Aapkedwar news – अजय अहिरवार 

जतारा–विदित हो कि वन विभाग अंतर्गत खासतौर पर जतारा में वन अमला वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के  कुशल नेतृत्व में हर एक दो दिन में कोई न कोई कार्यवाही वन परिक्षेत्र जतारा का वन अमला मजबूरी या कड़क प्रशासन के कारण करता ही रहता है, चाहे वो अतिक्रमण  बेदखली की कार्यवाही हो या फिर निरीह वन्य प्राणियों के शिकार की या फिर अवैध आरा मशीनों की या फिर अवैध वनोपज की कटाई या परिवहन की कार्यवाही हो।

हर समय वन परिक्षेत्र जतारा में ऐसी कार्यवाही देखने और सुनने को मिलती रहती है।

लेकिन जब से टीकमगढ़ के नवागत डीएफओ राजाराम परमार ने टीकमगढ़ की कमान संभाली है तब से पूरे वन मंडल टीकमगढ़ का वन अमला सकते में है, और टीकमगढ़ वन मंडल के कई कर्मचारी जो अपने घरों में सोते रहते थे आज वो रात भर जागकर वन भ्रमण कर रहे हैं। जिसके तहत विगत सोमवार की रात में टीकमगढ़ वन परिक्षेत्र में एक ट्रक लकड़ी भरा हुआ ट्रक डीएफओ राजाराम परमार और एसडीओ मनीषा बघाड़े की तत्परता से जप्त किया गया।

इसी के तारतम्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा भी वन संरक्षक छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में दिनांक 19/03/2025 की सुबह को विशेष गस्ती दल के गठन उपरांत अवैध वनोपज की धड़-पकड़ के तहत वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी-239 के वन क्षेत्र में एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक यू.पी. 93 सी.बी. 1558  मय ट्रॉली में लोड रेत के साथ वन क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में जप्त किया गया। और मौके से वाहन चालक रामदास सौर निवासी बारी एवं वाहन मालिक जितेंद्र नायक निवासी लिधौरा के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 245/23 दिनांक 19/03/2025 दर्ज करते हुए जप्त वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया गया।

उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में रियाजउद्दीन काजी  वनपाल, शुभम पटेल, विवेक वंशकार, प्रमोद अहिरवार, प्रेम नारायण अहिरवार, शिवशंकर अहिरवार समस्त वनरक्षक एवं वाहन चालक शहीद खान मौजूद रहे।

रविवार, 16 मार्च 2025

जिला स्तरीय “महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता अभियान आयोजित

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिला स्तरीय “महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता अभियान” अंतर्गत भरोसा वर्ग में थाना बम्होरी कलाँ द्वारा आयोजित किया कार्यक्रम

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला सुरक्षा,सम्मान एवं स्वतंत्रता अभियान अंतर्गत निरंतर कार्यवाही जिला स्तर पर जारी रहेगी

टीकमगढ़ ।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले में जिला मुख्यालय सहित सभी थाना/चौकी क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को जन्म के पहले से (गर्भ से) बुढ़ापे तक सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय अभियान “महिला सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता” चलाया जा रहा है जिसमें महिला के जन्म के पहले (गर्भ से ) बुढ़ापे तक सुरक्षा,सम्मान,स्वतंत्रता सुनिश्चित करने हेतु महिलाओं की उम्र एवं परिस्थिति के अनुसार “नीड,परी,भरोसा,आसरा,सहारा “ वर्गों में अभियान में गत दिवस ‘परी,भरोसा एवं सहारा’ वर्ग में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

थाना प्रभारी बम्होरी कलाँ उप निरीक्षक रश्मि जैन द्वारा सह स्टाफ के थाना क्षेत्र में ‘भरोसा वर्ग ‘ में युवतियों को सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही उन्हें महिलाओं के अधिकारों एवं कानूनों से अवगत कराया गया एवं आपातकालीन स्थिति में शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सेवा के संबध में भी जानकारी दी गई ।


गुरुवार, 13 मार्च 2025

होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही चैकिंग के द्वारान टीकमगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 1 क्विंटल 19 किलो नकली मावा एवं 75.95 किलो नकली मिठाई की गई जप्त

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिह मंडलोई के द्वारा होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को पेट्रोलिंग,वाहन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे थाना दिगौडा प्रभारी उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा होली के त्यौहार को दृस्टिगत रखते हुए की जा रही सघन चेकिंग के द्वारान रोडबेज बस क्र. यू पी78एचटी 8486 से दिगौडा बस स्टेन्ड पर प्लास्टिक की बोरियो मे भरा 1 क्विटल 19 किलो नकली मावा व 75.95 किलो नकली मिठाई कीमती लगभग 60000रूपए होली के त्योहार पर विक्रय हेतु लाई गई थी जिसे जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी दिगौडा उप निरी नीरज कुमार, सउनि कल्याण सिह, प्र.आर.240 अभय वर्मा, प्र.आर.275 विजय घोष प्र.आर.322 आनन्द सुडेले, आर 225 राघबेन्द्र लोधी आर 97 आभिषेक तिवारी आर 732 नीलू सिह आर रजित दांगी, आर अजीत सिह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष जैन की मुख्य भूमिका रही।

शनिवार, 8 मार्च 2025

जतारा वन विभाग ने आधी रात्रि में जप्त किया मय ट्रॉली रेत भरा ट्रैक्टर

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

नवागत डीएफओ राजाराम परमार के सख्त प्रशासन से अलर्ट हुआ जतारा वन विभाग

टीकमगढ़:- विदित हो कि वन विभाग अंतर्गत खासतौर पर जतारा में वन अमला सुस्त होकर अपने घरों में सो रहा है लेकिन वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के आने के बाद हर एक दो दिन में कोई न कोई कार्यवाही वन परिक्षेत्र जतारा का वन अमला मजबूरी या कड़क प्रशासन के कारण करता ही रहता है, चाहे वो अतिक्रमण  बेदखली की कार्यवाही हो या फिर निरीह वन्य प्राणियों के शिकार की या फिर अवैध आरा मशीनों की या फिर अवैध वनोपज की कटाई या परिवहन की कार्यवाही हो।

हर समय वन परिक्षेत्र जतारा में ऐसी कार्यवाही देखने और सुनने को मिलती रहती है।

लेकिन जब से टीकमगढ़ के नवागत डीएफओ राजाराम परमार ने टीकमगढ़ की कमान संभाली है तब से पूरे वन मंडल टीकमगढ़ का वन अमला सकते में है, और कई कर्मचारी जो अपने घरों में सोते रहते थे आज वो रात भर जागकर वन भ्रमण कर रहे हैं।

इसी के तारतम्य में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार ने वन संरक्षक छतरपुर और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में दिनांक 07/03/2025 की शाम को विशेष गस्ती दल के गठन उपरांत अवैध वनोपज की धड़-पकड़ के तहत वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा के कक्ष क्रमांक पी-242 के वन क्षेत्र में एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक MP36A4350 मय ट्रॉली में लोड रेत के साथ वन क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में जप्त किया गया। और मौके से वाहन चालक सोनू यादव एवं वाहन मालिक राममिलन यादव निवासी जरूआ के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 243/22 दिनांक 07/03/2025 दर्ज करते हुए जप्त वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर जतारा में सुरक्षित खड़ा कराया गया।

उक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में ओमप्रकाश रैकवार कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल, शुभम पटेल, विवेक वंशकार, प्रमोद अहिरवार, अशोक वर्मा, अजय सैनी, अमन प्रजापति समस्त वनरक्षक मौजूद रहे।।

रविवार, 2 मार्च 2025

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज पलेरा तहसील के ग्राम मगरई, इटायली, कछौरा खास का किया निरीक्षण

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज पलेरा तहसील के ग्राम मगरई, इटायली, कछौरा खास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किये गये कार्यों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही राजस्व की फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति के संबंध में चर्चा की

कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि तीन गांवों का जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने के दौरान जहां भी सड़कों को खोद कर बिना मरम्मत छोड़ दिया गया है, उसको शीघ्र ठीक कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि तब तक ठेकेदार का पेमेंट नहीं किया जाये।

 इस अवसर पर तहसीलदार पलेरा डॉ. अवन्तिका तिवारी एवं सम्बंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत आयोजित हुआ विदाई समारोह

 केशरी सिंह घोष कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण उपरांत सेवा निवृति की दी गई विदाई

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 जतारा / वन परिक्षेत्र जतारा वन मंडल टीकमगढ़ में डिप्टी रेंजर पलेरा में पदस्थ रहे केशरी सिंह घोष कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल को दिनांक 28/02/2025 को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर सेवा से निवृत होने पर उनके सम्मान में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा संपूर्ण वन अमले और स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सम्मानित पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिस अवसर पर अपनी सेवा के दौरान किए गए कार्यों को केशरी सिंह घोष कार्यवाहक उपवन क्षेत्रपाल के द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए वन विभाग के प्रति सफलता पूर्वक शासकीय सेवा से निवृत होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

वहीं दूसरी ओर अपनी हरफन मोला शैली के लिए जाने वाले जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार ने विदाई समारोह के दौरान शेर और शायरी के माध्यम से केशरी सिंह घोष को उनकी समृद्धि और स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए।।

संपूर्ण उपस्थित वन अमले के द्वारा वन परिक्षेत्र जतारा परिवार की तरफ से केशरी सिंह घोष को शाल, श्रीफल, और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

पुलिस ने अपरह्नत को 24 घंटे के अंदर कराया मुक्त , आरोपी गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

⏹️ *पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में टीकमगढ़ पुलिस ने अपरह्नत को 24 घंटे के अंदर आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार* 

⏹️ *आरोपियों द्वारा अपरह्नत को छोड़ने के बदले मांगी गई थी अपरह्नत के परिजनों से 5 लाख रूपए की फिरौती* 

 ⏺️ *पुलिस अधीक्षक सहित गठित पुलिस की सात टीमों द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत कर घटना का किया खुलासा*  

 ⏺️ *थाना लिधोरा अंतर्गत अपहरण की घटना को दिया गया था अंजाम* 

 ⏺️ *क्षेत्र कि नाकेबंदी कर सात थानो की टीमों द्वारा साइबर सेल की सहायता से लगातार की गई सर्चिंग* 


 लिधोरा । मिली जानकारी  के अनुसार  विगत 25 फरवरी को फरियादी सूर्यकांत राय पिता ठाकुरदास राय उम्र 60 बर्ष  ने थाना लिधोरा में रिपोर्ट लिखाई की की में और अपरह्नत दसई पुत्र मलथू कुशवाहा उम्र 50 बर्ष अपनी मोटरसाइकिल से जतारा से दिगोड़ा आ रहे थे तब जतारा दिगोड़ा रोड पर ग्राम शाहपुर के आगे लगभग शाम 04 बजे एक मोटरसाइकिल एवं मारुती वेन से कुछ अज्ञात लोग दसई कुशवाहा को मारपीट कर अपहरण कर अपने साथ ले गये अपरह्नत के पुत्र ने बताया की उसके पास दो मोबइल नंबरों से  अपरह्नत को छुड़ाने हेतु पांच लाख रूपए की फिरौती की मांग की जा रही हैं। रिपोर्ट पर तत्काल थाना लिधोरा में अपराध क्रमांक 43/25 धारा 140(3),(4) बीएनएस फिरौती हेतु अपहरण का अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया।

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश* -पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अपरह्नत को बरामद कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम मार्गदर्शन पांच थाना प्रभारियों के नेतृत्व, सात टीमों का गठन किया गया।

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* -घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं  घटना स्थल का निरिक्षण कर रात्रि में ही पुलिस टीमों को मार्गदर्शन देते हुए मुखविर, सीसीटीवी, साइबर सेल की सहायता से आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर रात्रि से अगले दिन दोपहर 02 बजे तक लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिस देकर कड़ी मेहनत कर अप्रहत को दस्तयाब कर आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मारुती वेन, मोटरसाइकिल सहित थाना लिधोरा अंतर्गत सतधरा जंगल से ग्रिफ्तार किया गया।

  अप्रह्त-दसई पुत्र मलथू कुशवाहा उम्र 50 बर्ष निवासी दिगोड़ा 

 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण -*

1- लक्ष्मन उर्फ लच्छू पिता कुंजीलाल विश्वकर्मा उम्र 45 साल

2- मुकेश पिता रमेश वाल्मीक उम्र 30 साल 

3- संजय उर्फ संजू पिता रमेश दुवे उम्र 37 साल 

4- गुल्ली उर्फ अर्पित पिता दयाराम चढार उम्र 29 साल 

5- रविन्द्र पिता काशीराम चढार उम्र 30 साल 

सभी निवासीगण कस्वा लिधौरा

 *घटना का कारण*-  आरोपी लक्ष्मन विश्वकर्मा को अप्रह्त से उधारी के रूपए लेना थे जिससे आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर उक्त अपहरण की साजिस रचकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया। 

 *आरोपीगणों से जप्त सामग्री* 

1- मारूति बैन क्र0 MP07BA4426 कीमत पांच लाख रूपये 

2- एक डिलक्स मोटरसाईकिल क्र. MP36MA5751 किमती पचास हजार रूपये

3- आरोपीगणो से जब्त मोवाईल कुल पांच किमती पचास हजार रूपये 

कुल जब्त मशरूका कीमती छः लाख रूपये।

 *सराहनीय कार्यवाही*- डीएसपी दिलीप पांडेय, निरीक्षक जीएस बाजपेई, निरीक्षक पंकज शर्मा, उनि.अमित साहू, उनि. नीरज लोधी, उनि. रघुराज सिंह,उनि. नीतू खटीक, उनि. एनएस ठाकुर, उनि. मयंक नगायच,उनि. चतुर सिंह, सउनि. असलम खान, प्रधान आर.- रहमान खान, विजय घोष, अभय वर्मा, अजय शुक्ला, सतीश शर्मा, आरक्षक -राजीव मिश्रा, मनोज नायक, नीलू राजपूत, ब्रजकिशोर आरक्षक चालक अजीम ख़ान,आरक्षक शीतल सेन,प्रधान आरक्षक जयहिंद।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

वन सुरक्षा में शहीद हुए राजस्थान राज्य के दिवंगत रेंजर किशोर साहब की शहादत में निकाला गया कैंडल मार्च

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

 24/02/2025 को रेत माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचलकर की थी निर्मम हत्या

*मध्य प्रदेश रेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के आह्वान पर पूरेमध्य प्रदेश किया जा रहा कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि कार्यक्रम*

*टीकमगढ़ जिले के शासकीय सेवकों के सभी संगठन के पदाधिकारी कैंडल मार्च में सेकड़ो की संख्या में रहे उपस्थित*

*एम.पी.रेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार के द्वारा श्रद्धांजलि उपरांत की गई प्रेस वार्ता*

*प्रेस वार्ता में मध्य प्रदेश के वन कर्मचारी और रेंजर्स की व्याप्त समस्याओं पर की गई चर्चा*

जतारा–विदित हो कि विगत कुछ वर्षों से मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देश के दूसरे राज्यों में वन सुरक्षा में तैनात क्षेत्रीय वन अमले (वन रक्षक से लेकर रेंजर्स)  की वन माफियाओं और रेत माफियाओं द्वारा निर्मम हत्याएं करना लगातार बढ़ता जा रहा है।

जिसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान राज्य का है जहां पर दिनांक 24/02/2025 को सोमवार की सुबह कुछ वन माफिया जो राजस्थान राज्य के राजसमंद वनमण्डल की बीतागुड़ा रेंज के वन क्षेत्र में संगठित होकर अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे, जिसकी रोकथाम के लिए बीतागुड़ा रेंज के बैच 2022 के रेंज ऑफिसर श्री किशोर कुमार साहब अपने वनरक्षक के साथ मौके पर रवाना हुए वैसे ही घात लगाए बैठे वन माफियाओं के द्वारा मौके पर ही रेंजर साहब के शरीर पर रेत की ट्रॉली से भरा ट्रैक्टर चलाकर रौंद दिया जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और साथी वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको तत्काल जोधपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना को अंजाम देकर वन माफिया फरार हो गए।

रेंजर साहब की  हत्या वन सुरक्षा के दौरान वन माफियाओं द्वारा की गई जिसके कारण संपूर्ण देश के वन अमले में रोष व्याप्त है।

वन सुरक्षा में शहीद हुए रेंज ऑफिसर श्री किशोर कुमार साहब की वन सुरक्षा में शहादत के लिए उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मध्य प्रदेश रेंजर्स एसोसिएशन की तरफ से अन्य संगठनों के सहयोग से कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।

जिसके दौरान हजारों की संख्या में वन विभाग के शासकीय सेवक और दूसरे संगठनों के सैकड़ों शासकीय सेवक और पदाधिकारी उपस्थित हुए जिनके द्वारा सर्वप्रथम उपवनमंडल कार्यालय टीकमगढ़ से रेंज ऑफिस अंबेडकर चौराहा तक शांति पूर्वक विधिवत निर्धारित गणवेश (वर्दी) में शांति पूर्वक कैंडल मार्च किया गया उसके बाद अम्बेडकर साहब की प्रतिमा के पास सामूहिक रूप से पुष्प अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उक्त श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च में टीकमगढ़ जिले समाजसेवी और टीकमगढ़ के संपूर्ण वन अमले के साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारी के रूप में वन कर्मचारी संगठन जिला अध्यक्ष राजेश विक्रम सिंह,कांग्रेस कर्मचारी संगठन जिला अध्यक्ष सुखदेव मिश्रा,आजाद अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष बृजेंद्र भदौरिया, तृतीय लिपिक कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष जैकी जैन, शिक्षक संघ  जिला अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, 

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश अहिरवार,

वन कर्मचारी सुधार संगठन जिला अध्यक्ष घनेंद्र प्रताप खरे

एवं रेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार के साथ साथ ओरछा, निवाड़ी, ओरछा अभ्यारण, बलदेवगढ़, टीकमगढ़ और जतारा रेंज के समस्त वन कर्मचारी उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च की समाप्ति उपरांत एम.पी.रेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशुपाल अहिरवार के द्वारा संपूर्ण भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं घटित न होने को लेकर एवं मध्यप्रदेश के वन कर्मचारियों और मध्य प्रदेश के रेंजर्स की समस्याओं और लंबित मांगों के निराकरण और बंदूक चालन के संबंध में प्रेस वार्ता की गई ।

जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वन विभाग का अग्रिम पंक्ति का वर्दीधारी वन अमला वनरक्षक से लेकर रेंजर्स तक संपूर्ण वर्दीधारी वन अमला रात दिन एवं चौबीस घंटे अपने घर परिवार से दूर न्यूनतम वेतन पर वन सुरक्षा का कार्य करने पर मजबूर और विवश है जिनके ग्रेड पे एवं वेतनमान को बढ़ाए जाने (रेंजर का ग्रेड पे 4200, डिप्टी रेंजर का ग्रेड पे 3600, वनपाल का ग्रेड पे 2800और वनरक्षक का ग्रेड पे 2400 भर्ती दिनांक से ) के लिए वर्ष 2005 से संघर्षरत हैं जिसके लिए मध्य प्रदेश शासन ने वर्ष 2018 में हड़ताल समाप्त करने के लिए लिखित में आश्वासन देने के वादे के बावजूद भी आज तक ग्रेड पे को नहीं बढ़ाया गया जबकि मध्य प्रदेश रेंजर्स एसोसिएशन ने अनेकों बार शासन प्रशासन से लिखित- मौखिक और कई बार मिलकर निवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद ग्रेड पे के लिए एसोसिएशन की तरफ से माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट याचिका दायर की गई है।

इसी प्रकार वर्ष 2016 से पदोन्नति नहीं होने पर भी रिट याचिका के वाद शासन के विरुद्ध कंटेंप्ट फाइल किया गया। इसी प्रकार वन विभाग को अस्त्र शस्त्र तो दे दिए लेकिन उनके परिचालन का अधिकार नहीं दिया जिसके कारण अरबों करोड़ों रुपए में खरीदे अस्त्र शस्त्र लटेरी घटना के बाद धूल खा रहे हैं। वन अमले ने अस्त्र शस्त्र के परिचालन के दौरान सीधे तौर पर परिचालन पर हुई घटना उपरांत सीधे प्रकरण पंजीबद्ध और गिरफ्तार न करने की बात शासन के समक्ष लिखित में दी गई जिस पर आज दिनांक तक कोई एसओपी तैयार नहीं की गई। आए दिन वन माफियाओं के द्वारा वन अमले के साथ कोई न कोई घटना कारित कर दी जा रही है फिर भी उनकी सुरक्षा के प्रति शासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।



पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने “जिम्मेदार मर्दानगी अभियान”अंतर्गत कुण्डेश्वर स्थित विवाह समारोह में किया कन्यादान

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़:- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तहत आयोजित 54 वर-वधु के जोड़ो को भगवान कृष्ण की मूर्ति एवं उपहार भेंट कर दी भावी जीवन की शुभकामनाएँ।

पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह मंडलोई  कुण्डेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अवसर पर पहुंचकर विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम में संपन्न किए जा रहे वैवाहिक कार्यक्रम में 54 कन्याओं का कन्यादान किया एवं वर वधु को भगवान कृष्ण की प्रतिमा व उपहार भेंट करते हुए भावी जीवन की शुभकामनाएं दी उपरोक्त वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने बाले सभी स्टाफ से मुलाकात की एवं उन्हें कार्यक्रम सफल संपन्न कराने की बधाई भी दी ।

🔺उपरोक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम,रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,थाना प्रभारी कोतवाली पंकज शर्मा,थाना प्रभारी देहात उप निरीक्षक अमित साहू सहित महिला शाखा के पुलिसकर्मी एवं जिला पुलिस बल टीकमगढ़ के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए ।

नवीन हैण्डपंप का खनन रहेगा प्रतिबंधित: कलेक्टर

 टीकमगढ़ जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

            टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

इस वर्ष टीकमगढ़ जिले में अल्प वर्षा होने के कारण आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल स्त्रोतों की जल आवक क्षमता घटने की संभावना है जिसके कारण जिले में आगामी ग्रीष्म काल में संकट संभावित है। आम जनता को पेयजल एवं निस्तार हेतु जल-आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उपाय किया जाना अति आवश्यक हो गया है। इस आशय की सूचना कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टीकमगढ़ एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा प्रस्तुत की गई है।

अतः मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आम जनता के लिये पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनहित में जल का दुरूपयोग रोकने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना आवश्यक है। अतएव आगामी वर्षाकाल प्रारंभ होने की कालावधि 15 जुलाई 2025 अथवा पर्याप्त वर्षा होने तक के लिये, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने टीकमगढ़ जिले के संपूर्ण क्षेत्र एवं परिसीमा को मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है।

साथ ही आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति टीकमगढ़ जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा के बगैर किसी भी प्रयोजन के लिये नवीन नलकूप खनन नहीं करेगा। अधिनियम के प्रावधान लागू होने की तिथि से कोई भी व्यक्ति पेयजल स्त्रोत तथा समस्त नदी, नालों, तालाबों बाबड़ियों आदि जल-स्त्रोतों का उपयोग सिंचाई, औद्योगिक अथवा व्यावसायिक प्रयोजन हेतु (जिसमें जिलांतर्गत संचालित समस्त निजी वाहन धुलाई सेंटर भी शामिल है) सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर पेयजल का दुरूपयोग नहीं करेगा एवं उपलब्ध पेयजल स्त्रोत/हैण्डपंप/नलकूप आदि के 150 मीटर की परिधि में निजी उद्देश्यों के लिये हैण्डपंप अथवा ट्यूबबैल खनन नहीं करेगा।

इस दौरान शासकीय विभागों द्वारा लोक हित में पेजयल हेतु नलकूपों का खनन छोड़कर, सभी प्रकार के नलकूपों के खनन प्रतिबंधित रहेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लिखित अनुशंसा पर, विशेष परिस्थितियों में व आपात्कालिक स्थिति की दशा में क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी पेयजल हेतु निजी नलकूप खनन की अनुमति दे सकेंगे। इसके लिये क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया गया है।

मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अधीन पारित आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अधिनियम की धारा के तहत दण्डनीय होगा, जो दो वर्ष तक के कारावास से या 2 हजार रूपये तक के जुर्माने अथवा दोनों से दण्डनीय होगा। यह आदेश 15 जुलाई 2025 अथवा पर्याप्त वर्षा होने तक संपूर्ण टीकमगढ़ जिले में प्रभावशील होगा।

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...