सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना मेरा लक्ष्य : प्रद्युम्न तोमर


ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को वार्ड क्रमांक 31 में सघन जनसंपर्क कर वोट मांगा। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत एवं सम्मान हुआ। वहीं कई जगह फलों से भाजपा प्रत्याशी तोमर का तुलादान भी किया गया। उन्होंने सुबह चमड़ा मील एवं उसके बाद तानसेन रोड़ लोको से जनसंपर्क प्रारंभ किया। श्री तोमर ने झंडा बाली गली, हनुमान मंदिर वाली गली, रेलवे गेट कॉलोनी, लक्ष्मणपुरा, जाटव मोहल्ला, होटल साया पड़ाव पहुंचकर भी वोट मांगे।


इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता से कहा आपका यह सेवक, आपकी सेवा में कोई कमी कसर नहीं रहने देगा। सड़क-फर्शी का काम पूरा हो गया, अब युवओं के चेहरे पर चमक लानी है और ग्वालियर में उद्योग लगवाने हैं जिससे किसी भी युवा को रोजगार के लिए भटकना न पड़े। इसलिए ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना है। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता अशोक शर्मा, कुंतल चौधरी, हरीश यादव, विजय भवानी, मोनू राजावत, मीना सचान, गीता  भदौरिया, तृप्ति भदौरिया, राजकुमार शर्मा, राजू गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। वहीं श्री तोमर की पत्नी अर्चना तोमर एवं देवरानी संगीता तोमर ने भी क्षेत्र में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान शकुंतला परिहार, रेखा परिहार, सविता मिश्रा, अविनाश सिंह तोमर मौजूद रहे।


मोटर साइकिल और साइकिल में जोरदार टक्कर, 4 घायल

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़
टीकमगढ़ । (बम्हौरी कला)बम्हौरी कला थाना के अन्तर्गत ग्राम जरिया तिगेला के पास मऊ रानिपुर जतारा हाईवे रोड पर मोटर साइकिल और साइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे महिला समेत चार लोग घायल हो गये । बताया जा रहा है कि मोटर साइकिल टीवी एस up 93 ए यू 8132 जतारा की ओर से आ रही थी ।
इस हादसे में अनिल कोरी उम्र 32 साल,अजय प्रजापति उम्र 25 साल,महिला अंगूरी उम्र 50 साल निवासी गड़ा छिरोरा थाना तोड़ी फतेहपुर जिला झांसाी उ०प्र० घायल हो गई । महिला अपनी मां का किसी गाँव से पीलिया का इलाज कराकर लौट रही थी वही साइकिल सवार मोहन कुशवाहा उम्र 72 साल को सर मे चोटे आई है । पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को 108 वाहन से जतारा समुदायक  अस्पताल ले जाया गया । पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस मोटर साइकिल को बम्हौरी थाना पुलिस ने जप्त कर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 


 


 


कांग्रेस ने ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट पर उठाए सवाल चुनाव आयोग से की शिकायत

 


ग्वालियर l प्रशासनिक जिले की तीन विधानसभाओं यूनिट पर होने वाले उप चुनाव के लिए मतदान तीन नवम्बर को होंगे। लेकिन मतदान के आठ दिन पूर्व वाली कांग्रेस प्रत्याशी के इलेक्शन एजेंट गड़बड़ी द्वारा स्ट्रांग रूम में रखीं ईवीएम मशीन की कंट्रोल यूनिट पर सवाल करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। तीन कि विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर कंट्रोल उपयोग होने वाली ईवीएम मशीनों का कमीशनिंग का कार्य एमएलबी कहा महाविद्यालय में प्रशासन की निगरानी में चल रहा है। लेकिन इधर रविवार को विधानसभा ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश कांग्रेस सिंह सिकरवार के इलेक्शन एजेंट एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट राकेश पाराशर ने कंट्रोल  यूनिट में गड़बड़ी की आशंका शिकायत जताते हुए कंट्रोल यूनिट के मदर  बोर्ड देखने की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों ने कंट्रोल यूनिट दिखाने से इंकार कर दिया।


श्री पाराशर का कहना है कि उन्हें आशंका है कि मतदान में प्रयोग होने वाली कंट्रोल यूनिट में चिप लगाकर गड़बड़ी की जा सकती है। इसलिए हम चाहते हैं कि कंट्रोल यूनिट के मदर बोर्ड की जांच हमारे इंजीनियर के सामने की जाए। हमें आशंका है कि बाहर से रिमोट द्वारा कंट्रोल कर कंट्रोल यूनिट में वोट बढ़ाए घटाए जा सकते हैं। उधर कांग्रेस नेता ने कहा कि गड़बड़ी की आशंका की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इधर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी का कहना है कि कांग्रेस की मांग को पूरा करने का अधिकार हमें नहीं है। यह चुनाव आयोग के निर्देश पर ही संभव हो सकता है। इसलिए कांग्रेस की शिकायत को चुनाव आयोग को भेज दिया है। जैसे निर्देश आएंगे उस हिसाब से कार्र वाई की जाएगी।


दलित समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है कांग्रेसः आर्य


ग्वालियर l हमारा लक्ष्य जनकल्याण है, क्षेत्र का विकास है और कांग्रेस का लक्ष्य जनता को धोखा देना और उनको भ्रमित करना है l 2018 विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को फार्म भरवाए गए थे कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे और प्रदेश की जनता से कहा कि अगर भाजपा जीती तो संविधान खत्म हो जाएगा। कांग्रेस ने हमेशा से दलितों को सिफ वोट बैंक ही समझा है। उनके लिए कुछ किया नहीं है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीl


राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य ने कहा कि कमलनाथ के 15 माह के शासन में जनकल्याण के लिए एक भी योजना नहीं बनी। उन्होंने ग्वालियर-चंबल अंचल को 15 मिनट का समय भी नहीं दिया। भाजपा समरसता की बात करती है और कांग्रेस समाज को आपस में लड़ाती है। आज देश का दलित वर्ग अंगड़ाई ले चुका है, वह कांग्रेस को अच्छी तरह से समझ चुका है। कांग्रेस दलित वर्ग को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। हम दलित वर्ग को वोट बैंक के रूप में नहीं मानते। हम चाहते हैं कि दलित का सम्मान हो। कांग्रेस दलित विरोधी है, गरीब विरोधी है, किसान विरोधी है, युवा विरोधी है, महिला विरोधी है, इसलिए इन उपचुनावों में कांग्रेस को इसका खामियाजा ने भुगतना पड़ेगा। श्री आर्य ने कहा कि कांग्रेस के चाल-चेहरे और चरित्र में सच्चाई नहीं दिखाई देती। वह करते कुछ हैं और बोलते कुछ हैं। कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करके अपनी मानसिकता जाहिर कर दी। इसका देश के दलित वर्ग और सभी समाजों ने पुरजोर विरोध किया।


28 तारीख को 28 सीटों में 28 संकल्प पत्र लाएगी भाजपा

भोपाल l भाजपा उपचुनाव को लेकर 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग- अलग 28 संकल्प पत्र लेकर आएगी। उपचुनाव वाली सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों से यह संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उपचुनाव में जीत को लेकर भाजपा 26 अक्टूबर से एक नवंबर तक विजय जन संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान का शुभारंभ 26 अक्टूबर को सांची विधानसभा से होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रधानमंत्री मोदी, शिक्षक चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल होंगे।


28 सीटों के लिए भाजपा ने 28 अलग-अलग संकल्प पत्र तैयार किए हैं। 28 अक्टूबर को सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि पार्टी उपचुनाव में जनता के बीच 28 संकल्प पत्र लेकर जा रही है। यानी हर विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से एक अलग संकल्प पत्र होगा।


 दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने थामा भाजपा का दामन


भोपाल l प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा को सौंप दिया। दरअसल कमलनाथ को इस बात की आशंका थी कि राहुल सिंह लोधी उनका साथ छोड़ सकते हैं, इस दौरान उन्होंने लोधी से बात भी की थी। लेकिन उपचुनाव के पहले लोधी भाजपा के पाले में चले गए। यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।


कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी ने इस्तीफा देकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भोपाल में भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा शिवराज सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में राहुल सिंह लोधी ने भाजपा की सदस्यता ली।


रविवार, 25 अक्टूबर 2020

गरीब बीमार बिटिया के इलाज के लिये विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

सागर l भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दूरभाष पर चर्चा कर बताया कि  सागर निवासी साक्षी राजौरिया पिता सुधीर राजौरिया जो कि लीवर की गम्भीर बीमारी से जूझ रही हैं, जिसके इलाज के लिए डाँक्टरों द्वारा 25 लाख रुपए का खर्च बताया गया है जिसके लिए विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है की इस बिटिया के इलाज के लिए उचित राशि प्रदान करने की कृपा करें जिससे सागर की बिटिया साक्षी राजौरिया का इस गम्भीर बीमारी का इलाज हो सके मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की जल्द ही बिटिया के इलाज के लिए हर संभव मदद की जावेगी l



भाजपा समरसता की बात करती है और कांग्रेस समाज को आपस में लड़ाती है-लालसिंह आर्य


ग्वालियर । हमारा लक्ष्य जनकल्याण है, क्षेत्र का विकास है और कांग्रेस का लक्ष्य जनता को धोखा देना और उनको भ्रमित करना है। 2018 विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को फार्म भरवाए गए थे कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे और प्रदेश की जनता से कहा कि अगर भाजपा जीती तो संविधान खत्म हो जाएगा। कांग्रेस ने हमेशा से दलितों को सिर्फ वोट बैंक ही समझा है। उनके लिए कुछ किया नहीं है। यह बात रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लालसिंह आर्य ने कही।
उन्होंने कहा कि  कमलनाथ के 15 माह के शासन में जनकल्याण के लिए एक भी योजना नहीं बनी। उन्होंने ग्वालियर-चंबल अंचल को 15 मिनिट का समय भी नहीं दिया। भाजपा समरसता की बात करती है और कांग्रेस समाज को आपस में लड़ाती है। आज देश का दलित वर्ग अंगड़ाई ले चुका है, वह कांग्रेस को अच्छी तरह से समझ चुका है। कांग्रेस दलित वर्ग को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है। हम दलित वर्ग को वोट बैंक के रूप में नहीं मानते। हम चाहते हैं कि दलित का सम्मान हो। कांग्रेस दलित विरोधी है, गरीब विरोधी है, किसान विरोधी है, युवा विरोधी है, महिला विरोधी है, इसलिए इन उपचुनावों में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पडे़गा। 
 आर्य ने कहा कि कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करके अपनी मानसिकता जाहिर कर दी। इसका देश के दलित वर्ग और सभी समाजों ने पुरजोर विरोध किया। राहुल गांधी के कहने पर भी उन्होंने माफी नहीं मांगी। 
 इस अवसर पर प्रदेश सहमीडिया प्रभारी  उदय अग्रवाल,  महामंत्री  शरद गौतम, महेश उमरैया,संभागीय मीडिया प्रभारी  पवन कुमार सेन, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बीएल धाकड़ उपस्थित थे।


जगह जगह निकले देवी माँ के जवाहरे,श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

 अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD news 




 टीकमगढ़ lआज देवी माँ जगदम्बे के जवाहरे जगह जगह बड़ी धूम धाम से निकाले गये लोगो ने भजन गाकर माँ के जवारो को विसर्जन किया लोगो ने नौ दिन माँ जगदम्बे की सेवा की और आज नौवाँ दिन पूरा हुआ इसी के साथ जिले के कई गांवों मे सजे माता के पंडाल जहा से आज जवाहरे निकाले और विसर्जन किये गये इसके बाद जगह जगह माता के पंडालो मे भंडारे का आयोजन किया गया जहा कई  ग्रामो के लोगो ने अपने अपने गावो मैं अपने अपने माता के पंडालो मे कन्या भोज भन्डारा करवाया जहा सोशल डिस्टेंसींग का भी ध्यान रखा गया आज श्रधालुओ की अच्छी खासी भीड़ रही गाँव के मन्दिरो मे जवाहरे रखे गये और कुछ नदी तालाबों मे बिसर्जन किये गये l


गढ़ाकोटा बस स्टैंड पर मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी


 


सागर l रहली विधानसभा क्षेत्र की गढ़ाकोटा बस स्टैंड पर मां दुर्गा की झांकी लगाई गई यह झांकी भारत माता का संदेश देते हुए गढ़ाकोटा क्षेत्र में यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनीl
 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट


भाजपा ने केवल विकास के लिए ही काम किया है -मुन्नालाल गोयल


ग्वालियर l ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने शनिवार को वार्ड 29 की विभिन्न गलियों, मोहल्ला और कॉलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गोयल कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबों का शोषण करती रही है। ये गरीबों की भलाई कभी नहीं चाहते। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भी कई वादे किए थे, लेकिन उन्होंने एक भी पूरा नहीं किया, इसलिए इस बार इनके झांसे में नहीं आना है और भारतीय जनता पार्टी को वोट देना है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश में शिवराज सरकार ने केवल विकास के लिए ही काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद योजनाएं ठप हो गई है। विकास अवरुद्ध हो गया है। हम सभी को विजय का संकल्प लेकर अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाएं और भाजपा को विजयी बनाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें।


Featured Post

कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन : भुवनेश्वर वाजपेई (सोनू), अध्यक्ष संजय दीक्षित सचिव बने

     ग्वालियर ।कान्यकुब्ज सेवा संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन कान्यकुब्ज सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष  श्री कौशल वाजपेई की अध्यक्षता और सचिव संज...