मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया जनसंपर्क

 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट




सागर l आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री  भूपेंद्र सिंह के द्वारा विजय जनसंपर्क सुरखी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे गोविंद सिंह राजपूत भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विजय जनसंपर्क के माध्यम से ग्राम बरोदा मैं जनसंपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोगों से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को विजई बनाएं उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह मोकलपुर और क्षेत्र की अनेकों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे l


सामाजिक बुराईयो को दूर करने के लिये दशहरा मिलन का शाहपुर मुहारा मे किया गया आयोजन

 अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD न्यूज़ 24 टीकमगढ़



 टीकमगढ़ (जतारा)l जतारा से 9 किलोमीटर दूर ग्राम शाहपुर मुहारा तहसील लिधौरा के ग्राम शाहपुर  ग्राम में लगातार 11 वर्षों से   सामाजिक समरसता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज एक कलंक है सामाजिक बुराइयां दूर करने के लिए बुंदेलखंड के महान समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी की पहल के बाद वीरान ग्राम शाहपुर से बुंदेलखंड तथा भारत में विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले ब्राह्मणों गंगेले परिवारों ब्रह्मदेव गुरुद्वारा कुलदेवी की पूजा का आयोजन तालाब के किनारे शाहपुर श्री हनुमान जी मंदिर पर आयोजन  कराने का निर्णय  स्वर्गीय श्री परमानंद गंगेले  के जीवन काल से  चला रहा है l  
इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों का भी सम्मान समाजसेवी संतोष गंगेले कर्म योगी नौगांव जिला छतरपुर द्वारा किया जाता है l ग्राम शाहपुर वीरान गांव के श्री श्री 1008 श्री हनुमान जी का जीर्णोद्धार किया गया समाज के विक्रय भूले बिसरे 214 ब्राह्मण परिवारों द्वारा लगातार कुलदेवी की पूजा की जाती है कन्या भोज हवन पूजन के बाद एक गोष्ठी का आयोजन होता है जिसमें समाज में व्याप्त बुराइयां एवं आपसी मनमुटाव दूर करने का प्रयास होता है शिक्षा संस्कार और संस्कृति बचाने तथा बिना दहेज बेटा बेटियों का विवाह करने का संकल्प लाया जाता है l 
इस अवसर पर बुजुर्गों का सम्मान करने का आयोजन भी लगातार किया जा रहा है आज 28 अक्टूबर 2020 को सुबह 10:00 बजे से हवन पूजन सुंदरकांड का पाठ होगा दोपहर 2:00 बजे से कन्या भोज भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में समाज के विभिन्न समाजसेवियों द्वारा अपनी श्रद्धा  सामर्थ्य के अनुसार भजन भजन प्रसाद की व्यवस्था का खर्च से उठाया जाता है इस स्थान को उच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए पलेरा जिला टीकमगढ़ निवासी श्री राजेश गंगेले द्वारा ₹51000 की नगद राशि का दान दिया गया था तथा उन्होंने एक धर्मशाला बनवाने का भी संकल्प लिया था लेकिन नगद राशि का हिसाब ना होने के कारण वह संतुष्ट हो गए हैं  समाज के लोगों ने उन्हें मनाने तथा ₹51000 की राशि का खर्च किस प्रकार हुआ हिसाब देने की पहल भी की है l


 


28 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि


आज ग्रह स्थितियां बेहतरीन बनी हुई है मानसिक शांति रहेगी आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भी आपकी आर्थिक स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएगी l आज आप गाय को हरा चारा खिलाएं लाभकारी होगा l


वृष राशि


घर में किसी प्रिय मित्र के आगमन से खुशी महसूस होगी तथा परिवार के साथ घूमने फिरने और मौज मस्ती में भी समय व्यतीत होगा कुछ नई योजनाओं पर गंभीरतापूर्ण विचार विमर्श होगा जो कि भविष्य में लाभदायक साबित होंगी l  आज आप भगवान शिव का पूजन करें लाभकारी होगा l


 मिथुन राशि


आज आपकी प्रभावशाली वाणी और उत्तम व्यक्तित्व का सकारात्मक प्रभाव दूसरे लोगों पर पड़ेगा विद्यार्थियों तथा युवा वर्ग को प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की उत्तम संभावनाएं हैं इसलिए पूरी तरह एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान लगाएं l आज आप भगवान गणेश जी को हरी दुर्वा चढ़ाएं लाभकारी होगा l


कर्क राशि


आपकी सकारात्मक व संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य संपन्न होते जाएंगे आपको अचानक धन लाभ प्राप्त हो सकता है इसलिए समय का भरपूर सहयोग करें l आज आप भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाएं लाभकारी होगा l


 सिंह राशि


आज अधिकतर समय परिवार के साथ हंसी मजाक व मनोरंजन में व्यतीत होगा घर में मेहमानों के आगमन से चहल पहल रहेगी और व्यस्तता भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी आप अपने अंदर उत्साह और ताजगी महसूस करेंगे l आज आप गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा l


तुला राशि


किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विचार अवश्य कर लें इससे काफी चीजें आपके पक्ष में सुचारू रूप से संपन्न होती जाएंगी धर्म कर्म और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति भी आस्था रहेगी l आज आप गणेश जी के 12 नामों का पाठ करें लाभकारी होगा l


वृश्चिक राशि


विद्यार्थियों की पढ़ाई या कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान होगा आपको अपनी क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करने की आवश्यकता है इससे आपको सुखद परिणाम हासिल होंगे संतान की शिक्षा संबंधी सफलता से परिवार में उत्सव भरा माहौल रहेगा l आज आप भगवान शिव को दूध चढ़ाएं लाभकारी होगा l


धनु राशि


कहीं से कोई रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी संभव है इसलिए आर्थिक गतिविधियों पर अपना ध्यान विशेष रुप से केंद्रित रखें येन केन प्रकारेण आप अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे किसी सम्मान समारोह में जाने का निमंत्रण भी मिल सकता है l आज आप गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं लाभकारी होगा l


मकर राशि


आज अपना पूरा ध्यान पेमेंट आदि एकत्रित करने में केंद्रित करें रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी आसानी से हो सकती है आप अपनी वाकपटुता और कार्य क्षमता द्वारा किसी भी काम को निकलवाने में सक्षम रहेंगे l आज आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा l


कुम्भ राशि


घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से उत्सव भरा माहौल रहेगा तथा किसी अविवाहित सदस्य के लिए अच्छा रिश्ता भी आने की संभावना है रिश्तेदारों के साथ मेलजोल तथा आपसी विचारों का आदान प्रदान दिनचर्या में कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाएगा l आज आप ॐ नमः शिवाय इस मंत्र का जाप करें लाभकारी होगा l


 मीन राशि


आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में कुछ अप्रत्याशित लाभ लेकर आ रही हैं किसी राजनीतिक या प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होने वाली है कोर्ट कचहरी संबंधी कोई फैसला भी आपके हक में हो सकता है l आप गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें लाभकारी होगा l


 


 


नवागत कलेक्‍टर ने किया पदभार ग्रहण


अशोकनगर | नवागत कलेक्‍टर प्रियंका दास ने आज सायंकाल रेस्‍टहाउस अशोकनगर पहुंचकर 17 वें कलेक्‍टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। साथ ही उन्‍होंने जिला कोषालय के स्‍ट्रांग रूम(खजाना) का भी प्रभार लिया। मुख्‍य सचिव मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेशानुसार वर्ष 2009 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी  प्रियंका दास को अशोकनगर कलेक्‍टर पदस्‍थ किया गया है। श्रीमति दास इस के पूर्व प्रबंध संचालक मध्‍यप्रदेश राज्‍य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल के पद पर पदस्‍थ थीं। श्रीमति दास टीकमगढ,होशंगावाद,मुरैना में भी कलेक्‍टर के रूप में तथा कमिश्‍नर नगर निगम भोपाल के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।



अशोक नगर: कलेक्टर व एसपी बदले, प्रियंका दास कलेक्टर और तरूण नायक एसपी पदस्थ

भोपाल l राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश में अशोकनगर जिले में पदस्थ कलेक्टर अभय कुमार वर्मा का स्थानांतरण कर उनके स्थान पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री प्रियंका दास को अशोकनगर का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया है।


एक अन्य आदेश में रघुवंश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर को हटा कर उनके स्थान पर तरुण नायक को पुलिस अधीक्षक  अशोकनगर पदस्थ किया गया है। अभय कुमार वर्मा की पदस्थापना अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन और रघुवंश कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है। उल्लेखनीय है कि अशोक नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा जिले में पदस्थ अधिकारियों के खिलाफ रविवार को धरना दिया गया था। जिसके बाद निर्वाचन आयोग के आदेश पर उक्त दोनों अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।


सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

सचिन पायलट 27 और 28 अक्टूबर ग्वालियर में आएंगे


 ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक सचिन पायलट मध्यप्रदेश में होने जा रहे 28 विधानसभा उपचुनाव के तहत 27 और 28 अक्टूबर को आएंगे। लेकिन, स्टार प्रचारक होने के बाद भी उन्होंने रैलियों से दूरी बना ली है। वे शिवपुरी, मुरैना, भिंड और ग्वालियर जिले की विभिन्न विधानसभाओं में जाएंगे जरूर, लेकिन सिर्फ कांग्रेस के पक्ष के प्रत्याशियों को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठकें लेंगे।
यह है पूरा कार्यक्रम :




पुलिस अफसरो ने पारम्परिक अंदाज में शस्त्र पूजन कर मनाया दशहरा


ग्वालियर l  पुलिस लाइन में पुलिस अफसरो से पारम्परिक अंदाज में शस्त्र पूजन कर के हवाई फायर भी किए। इसके साथ पुलिस के वाहन भी पूजने के बाद उन्हे चलाकर चेक किया।


पुलिस लाइन में पूजा के बाद मिष्ठान्न भी वितरित किया गया। एसपी अमित सांघी आज दशहरा मनाने बहोड़ापुर स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने आरआई के साथ शस्त्रों की पूजा शुरु की। यहां पूजा करने के बाद उन्होंने पुलिस वाहनो की पूजा कर फूल पहनाई। इसके बाद वाहनों को बकायदा चलाकर चेक किया। इसके बाद एसपी अमित सांघी ने इंसास गन उठाकर उससे हवा में फायर किए। उन्होने आरआई को आगामी विधानसभा के मद्देनजर वाहन व शस्त्रों को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इसके बाद लाइन में शस्त्रों व वाहनों की साफ सफाई शुरु की गई।


 


इस बार मां मूर्ति विसर्जन लेदर नाका पर

सागर से यशवंत सिंह  चौधरी  की रिपोर्ट



सागर । सागर इस बार लाखा बंजारा झील सागर तालाब मैं पानी नहीं होने के कारण चकरा घाट पर होने वाला विसर्जन इस बार   लेदर नाका के पास किया जाएगा दुर्गा विसर्जन को लेकर नगर निगम सागर के द्वारा इस बार लेदर नाका मैं विसर्जन की व्यवस्था की गई है
 


 


कमलनाथ कल ग्वालियर में लेंगे सभायें

कोविड 19 का पालन अमल में लांए: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा



ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं 17 दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक, अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सचिव ग्वालियर प्रभारी कुलदीप इंदोरा, मप्र एनएसयूआई की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रष्मिपवार शर्मा, पूर्व विधायक नरेष सर्राफ, चित्तोड़गढ़ के पूर्व विधायक कुलदीप, एआईसीसी पर्यवेक्षक मनोज त्रिवेदी, के आतिथ्य में आज कंाग्रेस भवन पर कांग्रेसजनो कीे बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 27 अक्टूबर को मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की 15 ग्वालियर विधानसभा एवं 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभाओं में होने वाली जनसभांओ में होने वाली जनभागीदारी, कोविड 19 के दिषानिर्देषो के परिपालन तहत सभा में कंाग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड से जनषक्ती के साथ भागीदारी निभांए।
बैठक का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल ने एवं आभार व्यक्त महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूचिका राय गुप्ता ने किया। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने बैठक में कहा कि 27 अक्टूबर को 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कोटेष्वर पर सांयकाल 4.30 बजे एवं 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सांयकाल 5.30 बजे पुराना बस स्टेंड मुरार पर . कमलनाथ सभा को संबोधित करेंगे, दोनो विधानसभा में कांग्रेसजन जनभागीदारी के लिए जनषक्ती के साथ कोविड 19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए जनसभा को एैतिहासिक बनांए, निवार्चित कांग्रेस को गिराने वाली भाजपा को सबक सिखाने के लिये 3 नवंबर को हाथ पर बटन दबाने के लिए जनता को साथ लेकर जनसभा में हरएक कार्यकर्ता सम्मलित हो।


होनहार और प्रतिभावान छात्रों का भविष्य अंधकार में, सीटें खाली फिर भी मेरिट के छात्रों को एडमिशन नहीं

संवाददाता
ग्वालियर । प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मी के कारण काॅलेजों में सीटे खाली होने के बाद भी मेरिट के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कुछ कालेजों ने सीटें बढ़ाने के लिये शासन के पास प्रस्ताव भेजे है, लेकिन शासन की ओर से सीटे नहीं बढाये जाने और जिन कालेजों में सीटे खाली है वहां भी प्रवेश नहीं मिलने से छात्रों को अपना भविष्य अंधकार में जाते हुये दिखाई देने लगा है। छात्रों ने अपनी समस्याओं को प्रशासनिक स्तर से लेकर मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री तक पहुंचा दी है, पर अभी तक कोई निर्णय न होने के कारण वह मायूस है।


एक तरफ तो मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार होनहार और प्रतिभावान छात्रों का भविष्य उज्जवल करने की हर संभव प्रयास कर रही है,वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी रोज नये नियम बनाकर छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। बात करे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की, तो वे भी व्यापक सुधार कर प्रतिभाओं को आगे लाना चाहते हैं, लेकिन मप्र में काबिज अफसरान ऐसे प्रतिभावान छात्रों की अनदेखी कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड करने में लगी है। 
एक होनहार छात्र जो एमपीएड (स्पोर्टस शिक्षा), जीवाजी विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट एवं काउंसलिंग के लिये बनाई लिस्ट में भी मेरिट में है, लेकिन उसे चार राउंड की काउंसलिंग के बाद भी प्रदेश भर में कहीं भी किसी भी कालेज में स्थान नहीं मिला है, जबकि प्रदेश के अधिकांश खेलकूंद शिक्षण संस्थान की सीटें आज भी खाली है। प्रतिभावान छात्र उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से लेकर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा , उच्च शिक्षा विभाग के डायरेक्टर तक से कई बार गुहार लगा चुका है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहां तक कि उसने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  से अपने भविष्य की गुहार लगाई है लेकिन उसको आज तक एमपीएड में प्रवेश नहीं दिया गया है। 
बताया जाता  है कि टेबिल टेनिस का होनहार इंटर यूनीवर्सिटी ओपन स्टेट में सिलेक्ट छात्र पार्थ दुबे बीपीएड ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से कर चुका है, वह अब जीवाजी विवि की मेरिट में आने के बाद भी एमपीएड में प्रवेश के लिये दर-दर भटक रहा है। पार्थ दुबे का प्रवेश एमपीएड के लिये 10 अगस्त , 16 अगस्त, 14 सितंबर, 3 अक्टूबर को सीएलसी राउंड देने के बाद भी प्रवेश नहीं पा सका है, जबकि वह मेरिट में है और ग्वालियर के ही कालेजों में भी एमपीएड की सीटें अभी भी खाली हैं। 
ध्यान देने वाली बात यह है कि पार्थ जैसे दर्जनों प्रतिभाशाली खिलाडी अपने भविष्य के लिये भटक रहे हैं। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग में फैली अफसरशाही ने पूरे प्रदेश की एकजाई लिस्ट से च्वाइस फिलिंग करके यह गड़बड़ी कराई है। विशेष बात यह है कि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जबकि होनहार छात्रों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन अफसरशाही पार्थ दुबे जैसे होनहार छात्रों खिलाडियों का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है।


 हम सर्वहारा वर्ग की भलाई और उत्थान के लिए काम करते हैं : डा. सिकरवार


ग्वालियर। हम और आप गाड़ी के दो पहिये की तरह क्षेत्र में एक पारिवारिक माहौल में काम करेंगे और एक-दूसरे के दुख-सुख में साथ देते रहेंगे। बिकाऊलाल ने कभी क्षेत्र के विकास में कोई रुचि नहीं ली और न कोई काम कराए, सिर्फ झूठ, फरेब और षड्यंत्र की राजनीति की है। बिकाऊलाल के भ्रामक प्रचार को जनता बेहतर तरीके से समझती है। हम सर्वहारा वर्ग की भलाई और उत्थान के लिए काम करते हैं। यह बात ग्वालियर है। यह बात  कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने रविवार को बैठकों एवं जनसंपर्क के दौरान कही।


उन्होंने वार्ड 24 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इससे  पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. सिकरवार के नेतृत्व में थाठीपुर मस्जिद पर एकत्रित हुए और वहां से मोहन नगर, चंद्रा हॉस्पिटल के बाहर से होते हुए, हालका सुरेश नगर, शंकर पार्क, हनुमान पार्क, डूडी की बगिया, सिकरवार गल्ला कोठार, शिवाजी नगर, चौहान प्याऊ के पीछे से इन्द्रा सिकरवार नगर, बैरिक लाइन, ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, सी-ब्लॉक, एम- ब्लॉक, पी-ब्लॉक, एफ-टाइप, माधव एन्क्लेव, चम्बल कॉलोनी एवं आस-पास की विभिन्न गलियों में घर-घर जाकर सघन जनसम्पर्क कर र वोट मांगे। जनसम्पर्क के  दौरान जगह-जगह  डॉ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत एवं सम्मान हुआ।


Featured Post

आरोपः पुनर्घनत्वीकरण योजना के नाम पर पेड़ों का काटना बंद किया जाए : महेश मदुरिया

दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...