शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

1 नवबंर 2020 का राशिफल

 मेष राशि


आज के दिन आपका परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा शरीर में भी होती लग्न देखने को मिलेगा इस समय में आपको फल दायक फल प्राप्त होंगे आज के दिन आपको या परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।



वृषभ राशि 


आज के दिन घर परिवार या किसी मित्र से दार के यहां कोई मांगलिक कार्य आयोजन हो सकता है इस समय में आपके लोगों के साथ अच्छे संबंध बन सकते हैं आज के दिन परिवार की तरफ से मिल रही परेशानी के कारण मन में नकारात्मक विचारों की प्रधानता रहेगी।



मिथुन राशि 


 आज के दिन किए गए सभी कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी आज के दिन परिवार के सदस्यों की तरफ से सुख और सहयोग मिलेगा यदि किसी यात्रा के बारे में सोच रहे हैं तो आज का दिन शुभ है


कर्क राशि 


आज के दिन आपके यहां कोई मांगलिक कार्य हो सकता है आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है शरीर के अंदर आलस्य की प्रवृत्ति को ना बनने दें किसी भी कार्य को करने से पहले बड़ों का परामर्श अवश्य लें।



सिंह राशि 


आज के दिन किसी व्यक्ति के सहयोग और सहायता से लाता है फलों की प्राप्ति होगी आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ किसी प्रकार का मतभेद उत्पन्न हो सकता है इस समय मैं किसी कारण आपको मानहानि का सामना करना पड़ सकता है।



कन्या राशि 


 आज के दिन किए गए काम में सफलता प्राप्त होगी आज के दिन स्वास्थ्य के प्रति की गई लापरवाही कष्टदायक बन सकती है शरीर में आलस्य की प्रधानता बनी रहेगी इस समय में आपको विभिन्न प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।



तुला राशि 


आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल में खराबी के हालात बन सकते हैं इस समय में आपके मन में घबराहट रहेगी आज के दिन आपका परिवार के साथ समय व्यतीत होने से मन प्रसन्न रहेगा यात्राओं से बचें।



वृश्चिक राशि 


 इस समय में आपके मन में घबराहट रहेगी आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल में खरात बन सकते हैं आज के दिन आपका परिवार के साथ समय व्यतीत होने से मन प्रसन्न रहेगा आज के दिन खर्चो पर नियंत्रण रखें।



धनु राशि 


 आज के दिन आप को मानता की प्राप्ति होगी इस समय में आप नवीन कार्यों का संपादन करने की सोच सकते हैं इसमें सफल भी रहेंगे आज के दिन आपको परिवार का सुख भी उत्तम प्राप्त होगा।


मकर राशि 


 आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करते हुए हर कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे आज के दिन आपको अपने परिवार की जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभा करने में मदद प्राप्त होगी परिवार के साथ समय बिताने के लिए आज का दिन शुभ है।



कुंभ राशि 


 आज के दिन आप अपने पति माता का प्रयोग करते हुए अपने कार्य को आसानी से पूरा करेंगे आज के दिन आपको अपने सभी कार्य में सफलता प्राप्त होगी किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए आज का दिन बेहतर है।


मीन राशि


 आज के दिन आप अपने काम को अपनी इच्छा अनुसार पूरा करेंगे आज के दिन मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं इस समय में आपको किसी से मनमुटाव का सामना करना पड़ सकता है आज अपने खर्चो पर नियंत्रण रखेlबाहर घूमने के लिए दिन शुभ है।


कांग्रेस के पास न तो कोई मुद्दा है न कोई जनकल्याणकारी योजनाएं: गोयल


ग्वालियर l ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल शुक्रवार को वार्ड 19 एवं 60 में विभिन्न गली, मौहल्ला और कॉलोनियों पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गोयल कहा कि कमलनाथ एक झूठ की मशीन की तरह जो निरंतर सिर्फ झूठ पर ही चलती आ रही है और इस विधानसभा चुनाव में भी सिर्फ झूठ पुलिंदा लिए घूम रही है यह जनता को बहुत अच्छे से पता है कि कांग्रेस के पास ना मुद्दा है ना कोई आम जनमानस के लिए कल्याणकारी योजना का कोई विजन है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ झूठ गुमराह भ्रम की राजनीति कर रही है।


उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास व सम्मान के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आया हूं, क्योंकि भाजपा ही देश की एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो आम लोगों की चिन्ता करते हुए विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य सबका साथ-सबका विकास, समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भाजपा के शासन में योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, इसलिए भाजपा को वोट दें।


हमने वोटों से, इन्होंने नोटों से बनाई सरकारः अजय सिंह


ग्वालियर। मैं आपसे वोट नहीं इंसाफ मांगने आया हूं। ग्वालियर की न्याय प्रिय जनता से इंसाफ की गुहार लगाने आया हूं। आप सबने देखा है कि किस तरह भाजपा ने नोटों से जनता के ईमान को तौलने वालों को सत्ता की कुर्सी पर बिठाया है। यह लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है, बस इसी का ऐहसास कराने आज मैं आपके बीच आया हूं। लोकतंत्र में जनता का विश्वास कायम रहे। यह सुनिश्चित करना अब आपका धर्म है क्योंकि अब यह धर्म और अधर्म के बीच का चनावी युद्ध है। अब यह आपको तय करना है कि आप धर्म के साथ हैं या अधर्म के साथ। सच सब जानते हैं। अन्याय कर भाजपा ने आपके द्वारा चनी गई कमल नाथ सरकार को नोटों के दम पर गिराकर सत्ता हथियाई है। यह बात कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ग्वालियर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में कांच मिल और आनंदनगर में आयोजित सभा में कही। इस दौरान सुनील शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।


चुनाव आयोग ने कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची से किया बाहर

 



 भोपाल l अपने भाषणों में बार-बार शब्दों की मर्यादा लांघ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया। मप्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं डबरा विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को 'आयटम' कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को  अपने भाषणों मे बार-बार शब्दों की मर्यादा लांघ रहे थे। निर्वाचन आयोग ने 'आयटम' शब्द को आपत्तिजनक मानते हुए उन्हें पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन वे नहीं माने, अंततः भाजपा की शिकायतों को आधार बनाते हुए चुनाव आयोग ने कमलनाथ को कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से ही बाहर कर दिया। अब वे प्रत्याशियों के लिए होने वाली सभाओं में स्टार प्रचारक के रूप में भाषण नहीं दे सकेंगे।


आयोग ने कहा है कि अब से कमलनाथ ने अगर किसी भी प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो पूरा खर्च वह उम्मीदवार वहन करेगा जिसके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कार्यक्रम आयोजित हो रहा होगा। चुनाव आयोग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने आयोग के फैसले का स्वागत किया है। जबकि हितेष वाजपेयी ने तंज कसते हुए कहा है कि और अंत में कमलनाथ खुद कानून की चक्की में बारीक पिस गए।


इस बीच कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि अब जनता फैसला करेगी। मेरी आवाज को रोकने, दबाने का प्रयास है। कांग्रेस की आवाज कुचलने का प्रयास है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। जनता सच्चाई का साथ देगी। वहीं कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शिवराज जी, नरेंद्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, इमरती देवी के बयान कितने मर्यादित थे।


शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल की बैठक 3 नवम्बर को

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड     


निवाड़ी | कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में 3 नवम्बर 2020 को प्रात: 10:30 बजे से टीएल की बैठक आयोजित की गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों पर होगी रोशनी

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़


टीकमगढ़ |  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेश में स्थित सभी मुख्य शासकीय भवनों पर एक नवम्बर की रात्रि को रोशनी की जायेगी। राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
 


बंदियों के परिजन एक नवंबर से जेलों में मुलाकात कर सकेंगे

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़


टीकमगढ़ |  राज्य शासन ने जेलों में परिरुद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात को एक नवंबर से प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है। अब जेलों में परिरूद्ध बंदियों के परिजन जेलों में जाकर उनसे मुलाकात कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने 21 अगस्त 2020 को जेलों में कोरोना वायरस बीमारी से बचाव हेतु बंदियों की परिजनों से मुलाकात को 31 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया था। शासन द्वारा जारी परिपत्र अनुसार बंदियों की परिजनों से मुलाकात के दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।


स्वास्थ्य अमले द्वारा लिए जा रहे घर-घर जाकर कोरोना सैंपल

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट


सागर |कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा शहर के कई वार्डों में घर-घर जाकर व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण का टेस्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार नगर निगम, सागर तथा नगर पालिका परिषद मकरोनिया के कई वार्डों में भी व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए।


उम्मीदवारों का अंतिम व्यय लेखा परीक्षण आज

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट


सागर | सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले 3 नवंबर को उपचुनाव हेतु विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का अंतिम व्यय लेखा का परीक्षण 31 अक्टूबर को ई-दक्ष कार्यालय में प्रेक्षक विकास करोल एवं कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह की मौजूदगी में संपन्न होगा।
   नोडल अधिकारी नीलकमल नर्रे ने बताया कि जो उम्मीदवार दोनों परीक्षण में अनुपस्थित पाए गए हैं उनका अंतिम व्यय लेखा परीक्षण में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।


 कलेक्टर ने स्कूलों एवं गौशाला का किया निरीक्षण

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड 



निवाड़ी | कलेक्टर आशीष भार्गव ने संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम असाटी, कुलुआ तथा बरूआ खिरक में विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा गौशालाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
      इसके तहत कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा शिक्षा विभाग के शासकीय विद्यालयों के स्मार्ट स्कूल का अवलोकन किया गया तथा स्मार्ट स्कूल में की जा रही रंगाई-पुताई का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय उमावि असाटी, शासकीय माध्यमिक शाला कुलुआ एवं प्राथमिक शाला बरुआ खिरक का अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि स्मार्ट स्कूलों में पढ़ाई से संबंधित दीवारों पर पेटिंग पेंट की जायें। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला बरुआ खिरक में संस्था प्रांगण की हरियाली एवं स्कूल की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा संबंधित शिक्षका श्रीमती जसोदा अहिरवार को प्रशस्ति पत्र देने के लिए निर्देशित किया। ज्ञातव्य है कि निवाड़ी जिले में चयनित शासकीय विद्यालयों में कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके तहत विद्यालय की कक्षाओं को पेंट कर दीवारों पर पढ़ाई से संबंधित चित्रों की पेटिंग की जा रही है, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता मिल सके।
    श्री भार्गव ने इस दौरान गौशाला एवं चारागाह का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा, बीआरसी राजेश पटैरिया, जनपद पंचायत निवाड़ी सीईओ आरजी अहिरवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ प्रदुम्न सिंह तोमर के समर्थन में किया जनसंपर्क


ग्वालियर । ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर के समर्थन में चुनाव प्रबंधन प्रभारी,राजेंद्र शुक्ला, ने श्री बिहार, विवेक विहार, मानस विहार मैं सघन जनसंपर्क किया । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  अशोक शर्मा  बसंत शर्मा  सत्येंद्र शर्मा, दिनेश मुदगल,सोनू राजपूत पार्षद वार्ड नंबर 3 ग्वालियर, शशि शर्मा,सुरेश सिकरवार तथा सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । 


Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...