गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020

न्यू इंडिया समाचार: स्वतंत्र किसान सशक्त किसान


 अधिक जानकारी के लिये इस लिंक पर क्लिक करेंः-


https://jan-sampark.nic.in/campaigns/2020/30-Sep/InformationAndBroadcasting/index.html


निवाड़ी महाविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाएं आज से होगी शुरू

’प्रवेश प्रजापति  24 सागर संभाग हेड’



निवाड़ी।महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज 1 अक्टूबर  से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो रही है। ऑनलाइन कक्षा के लिए महाविद्यालय द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं निवाड़ी महाविद्यालय द्वारा संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को निम्न प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी 
- ’सर्वप्रथम विद्यार्थियों को अपने मोबाइल में  Google Meet App  डाउनलोड करना होगा’
- ’कक्षाएं प्रारंभ होने से पहले पांच 10 मिनट पूर्व विषय शिक्षक द्वारा आपके व्हाट्सएप ग्रुप में लिंक भेजी जाएगी इस लिंक को क्लिक करके आप ळववहसम डममज ।चच मैं पहुंच जाएंगे वह वहां Join/Join Meeting पर क्लिक करने पर आप ऑनलाइन क्लास में पहुंच जाएंगे’
अगर आप विद्यालय द्वारा संचालित ग्रुप में नहीं जुड़े हैं तो ऐसे विद्यार्थी अपना नाम कक्षा तथा अपना व्हाट्सएप नंबर अपने विषय प्रभारी शिक्षक को एसएमएस के माध्यम से भेज दे जिसस आपको व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जा सके l


इंदौर इंटरसिटी कल से दौड़ेगी, केरला एक्सप्रेस में रिजर्वेशन शुरू


ग्वालियर। इंदौर व मुंबई जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। झांसी मंडल 2 अक्टूबर से इंदौर इंटरसिटी को चलाने जा रहा है। 4 अक्टूबर से झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस (गुना होते हुए) भी दौड़ने लगेगी। इसके अलावा केरला एक्सप्रेस भी पटरी पर लौट आई है। बुधवार को त्रिवेंद्रम से दिल्ली के लिए यह ट्रेन चल चुकी है। केरला एक्सप्रेस में रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं, लेकिन इंदौर इंटरसिटी व बांद्रा एक्सप्रेस में रिजर्वेशन की शुरुवात 1 अक्टूबर से हो सकती है। ट्रेनों में सफर करने के लिए कोविड की गाइड लाइन का पालन करना होगा।


कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने मार्च में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे रेल सेवा बहाल की जा रही है। शुरुवात में शर्तों के साथ कुछ ट्रेनों के संचालन की अनमुति दी थी। पहले फेज में जो ट्रेनें चलाई थीं, उनमें से सात ट्रेनें ग्वालियर स्टेशन पर ठहर रही थी। झांसी से इटावा के बीच परीक्षा स्पेशल चलाई गई। ग्वालियर से इंदौर के बीच कोई ट्रेन नहीं थी। यात्रियों को बस या अपने निजी वाहन से इंदौर जाना पड़ रहा था, लेकिन झांसी मंडल ने इस ट्रेन को 2 अक्टूबर से चला दिया है। सोमवार, बुधवार, गुरुवार, रविवार को शाम 7-30 बजे ग्वालियर से रतलाम के बीच चलेगी। भिंड रतलाम के बीच मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन 3 अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेगी। झांसी बांद्रा एक्सप्रेस 4 अक्टूबर से चलेगी। यह ट्रेन झांसी से चलकर शाम 6-25 बजे ग्वालियर आएगी और गुना ट्रेक से होते हुए बांद्रा पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से गुजरात, मुंबई के लिए एक ट्रेन शुरू हो गई है। केरला एक्सप्रेस बुधवार को त्रिवेंद्रम से निकल चुकी है। यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह 8-20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। 3 अक्टूबर को यह ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी। यह ट्रेन इसी दिन शाम 4-05 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी।


 


मेला ग्राउंड होगा अस्थाई हेलिपैड, 10 हजार रुपये करने होंगे जमा

ग्वालियर। उपचुनाव के चलते स्टार प्रचारकों के आगमन के दौरान अस्थाई हेलिपैड के लिए मेला ग्राउंड को निर्धारित किया गया है। इसके लिए 10 हजार रुपये एक बार हैलिकॉप्टर उतारने के लिए जमा कराने होंगे और सभा आयोजन से 48 घंटे पहले अनुमति का आवेदन देना होगा। अनुमति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी। इस संबंध मे कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं अब जुलूस और रैली बिना अनुमति कोई भी नहीं निकाल सकेगा। इसके लिए संबंधित एसडीएम और एडीएम से अनुमति प्राप्त करना होगी। इसके साथ ही कोलाहल अधिनियम के तहत ध्वनि यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए पहले अनुमति प्राप्त करना होगी। नामांकन के लिए किसी भी दल-प्रत्याशी द्वारा निकाली गई यात्रा-जुलूस में दो से अधिक वाहनों की अनुमति नहीं होगी। नामांकन भरते समय रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय की 100 मीटर की सीमा में केवल दो वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रत्याशी के साथ दो ही व्यक्ति प्रवेश कर पाएंगे।


पवैया का भाजपा जिला कार्यालय पर होगा स्वागत

ग्वालियर।श्री राम जन्म भूमि प्रकरण में सीबीआई कोर्ट द्वारा पूर्व मंत्री एवं बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया बरी हो चुके हैं। गुरुवार शाम 5 बजे पवैया सड़क मार्ग द्वारा लखनऊ से ग्वालियर पहुंचेंगे। पवैया महाराज बाड़े पर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद बाद भक्तों से मिलेंगे। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर द्वारा जिला कार्यालय में पवैया का स्वागत किया जाएगा।


अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध

ग्वालियर। उपचुनाव की घोषणा के बाद अब सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अवकाश अब अत्यावश्यक स्थिति में मिलेगा और इसके लिए पहले कारण बताते हुए आवेदन उप जिला निर्वाचन अधिकारी को देना होगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। 


*01अक्टूबर 2020,गुरुवार का पंचांग*


तिथि / संवत :-
प्र.आश्विनी शुक्ल(अधिक) पक्ष       पूर्णिमा तिथि 02:34 रात तक पश्चात प्रतिपदा  तिथि विक्रम संवत2077, *वीरनिर्वाण संवत 2546*
शाके 1942,हिजरीसन1442, रवि दक्षिणायन,शरद ऋतु। 
*🌞सूर्योदय कालीन ग्रह विचार :--* सूर्य-कन्या ,चन्द्र-मीन, मंगल-मेष, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-मकर,राहू-बृष,केतु-बृश्चिक, प्लूटो-धनु,नेप्च्यून-कुंभ,युरेनस-मेष
*💫सूर्योदय कालीन नक्षत्र :-*
उत्तराभाद्रपद  नक्षत्र 05:56 रातबजे तक पश्चात रेवती बृद्धि योग तथा विष्टि करण।
*🌏चोघडिया, दिन*
06:13 - 07:42तकशुभ
07:42 - 09:11तक रोग
09:11 - 10:41तक उदेग
10:41 - 12:10तक चंचल
12:10 - 13:39तक लाभ
13:39 - 15:08तक अमृत
15:08 - 16:37तक काल
16:37 - 18:06तकशुभ
*🙋🏻‍♂️आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि*
समय- नक्षत्र -चरण- पाया राशि- अक्षर
09:53तक उत्तराभाद्रपद-1-ताम्र-मीन-दू
16:33तक उत्तराभाद्रपद-2-ताम्र-मीन-था
23:14तक उत्तराभाद्रपद-3-ताम्र-मीन-झ
05:55रात उत्तराभाद्रपद-4-ताम्र-मीन-ञ
*🌻त्योहार*:- प्रथम अश्वनी पूर्णिमा।।
*👉🏻पंचक*:- पंचक है। भद्रा13:29 तक। गण्डमूल नही।
*🔥अग्निवास*:- आकाश में
*दिशाशूल:-* दक्षिण में
*राहूकाल:-*   13:39 बजे से 15:08बजे तक।
*खरीदारी के लिए शुभ समय :*- 16:38बजे से 18:07 बजे तक।
*ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन*
मो. 9425187186


बुधवार, 30 सितंबर 2020

अनलॉक 5.0 के दिशानिर्देश जारी, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अनलॉक-5.0 के दिशानिर्देश बुधवार को जारी कर दिए गए हैं। त्योहारों के सीजन को देखते हुए सरकार ने अनलॉक-5.0 में छूट बढ़ा दी है। अनलॉक 5.0 की शुरुआत कल यानी गुरुवार से होगी। इसके तहत सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को 15 अक्तूबर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की इजाजत दी गई है। इसके लिए अलग से सूचना-प्रसारण मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी की जाएगी।
गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर 15 अक्तूबर के बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से फैसला कर सकेंगी। हालांकि, इस दौरान माता-पिता की सहमति की जरूरत होगी।
अक्तूबर से नवंबर तक होने वाले भारतीय त्योहार जैसे की नवरात्रि, दशहरा, दीपावली के लिए केंद्र सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में इस बात का खास ध्यान रखा है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ त्यौहारों को भी हर्षोल्लास से मना सकें। 
आइए जानते हैं अनलॉक 5.0 से जुड़ी अहम बातें...
    केंद्र सरकार ने 15 अक्तूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए स्विमिंग पूल भी खोले जा सकेंगे।
    अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन में केंद्र सरकार ने 50 फीसदी लोगों के साथ एंटरटेनमेंट पार्क को खोलने की भी मंजूरी दे दी है।
    केंद्र ने स्कूल और कोचिंग संस्थानों को फिर से खोलने के लिए राज्य सरकार को 15 अक्तूबर के बाद निर्णय लेने की छूट दी है। हालांकि स्कूल और कोचिंग सेंटरों को दोबारा खोलने से पहले अभिभावकों की मंजूरी लेना आवश्यक है।
    अनलॉक-5.0 में केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में जारी सख्त लॉकडाउन 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है।
    उच्च शिक्षा संस्थानों में केवल पीएचडी और विज्ञान और प्रौद्योगिकी स्ट्रीम में स्नातकोत्तर छात्रों के लिए प्रयोगशाला और प्रयोगात्मक कार्यों की अनुमति होगी। जिन्हें 15 अक्तूबर से खोलने की इजाजत दी गई है।
    केंद्र की ओर से कहा गया है कि ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा अब भी ऑप्शनल बना रहेगा। जहां स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं, वो जारी रहेगी। कुछ छात्र फिजिकल रूप से उपस्थित होने के बजाय ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेना पसंद करते हैं, उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है।
    सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों में सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी।
    कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के इन कार्यक्रमों में शामिल होने पर सख्त पाबंदी रहेगी।
    बिजनेस टू बिजनेस एक्जिबिशन को भी गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देशों के साथ मंजूरी दे दी है।
    महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि पांच अक्तूबर से होटल, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
इससे पहले, सरकार ने एक सितंबर को शुरू हुए अनलॉक 4.0 में मार्च महीने से लगे लॉकडाउन के बाद पहली बार मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी। विशेष गाइडलाइंस के बाद सात सितंबर से मेट्रो की सेवाओं को शुरू कर दिया गया था। वहीं, कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों का आंशिक रूप से फिर से खोला गया था। 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति भी दी गई थी।


जनसम्पर्क परिवार ने नरेन्द्र कुमार गुलाटी को सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई


ग्वालियर | संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ संचार सहायक ग्रेड-2 नरेन्द्र कुमार गुलाटी को बुधवार की शाम जनसंपर्क परिवार एवं वरिष्ठ पत्रकारगणों ने भावभीनी विदाई दी। जनसंपर्क विभाग में लगभग 44 साल की सेवायें देने के बाद श्री गुलाटी आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर सभी ने श्री गुलाटी के कार्यों को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन के लिये शुभकामनायें दीं। अपर संचालक जनसंपर्क श्री जी एस मौर्य एवं समस्त जनसंपर्क परिवार ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
    सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक जनसंपर्क सुभाषचंद अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि श्री गुलाटी जनसंपर्क विभाग के कर्तव्यनिष्ठ शासकीय सेवक के रूप में गिने जाते हैं। उन्होंने सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहकर अपने दायित्वों को निभाया। साथ ही नए कर्मचारियों को बहुत कुछ सिखाया भी। श्री अरोरा ने श्री गुलाटी से आग्रह किया कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने आपको सक्रिय रखें और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर समाज की सेवा करें।
    वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल ने श्री गुलाटी मास्टर-की की संज्ञा देकर कहा कि  उन्होंने उत्कृष्ट ढंग से विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ पत्रकारगणों की भी भरपूर मदद की। संयुक्त संचालक जनसंपर्क  डीडी शाक्यवार, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र श्रीवास्तव, प्रफुल्ल नायक, रविन्द्र झारखरिया, विनय अग्रवाल, सुरेन्द्र माथुर, सुरेश डण्डौतिया, प्रदीप मांढरे, जावेद खान सहित अन्य पत्रकारगणों ने भी श्री गुलाटी के सम्मान में विचार व्यक्त किए। विदाई समारोह में वरिष्ठ पत्रकार गुरूशरण सिंह, प्रदीप तोमर, सुनील पाठक, विनोद शर्मा स्वराज एक्सप्रेस, विनोद शर्मा न्यूजनेशन, नासिर गौरी, संजय त्रिपाठी, भूपेन्द्र प्रेमी, चंद्रेश गर्ग, प्रदीप शास्त्री, सर्वेश शर्मा, परेश मिश्रा सहित अन्य पत्रकारगण सहित जनसंपर्क परिवार ने भी उन्हें भावभीनी विदाई दी।
जनसंपर्क परिवार की ओर से मधु सोलापुरकर एवं  विजय बहादुर सिंह चौहान ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सहायक सूचना अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया।


निवाड़ी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बलराम सिंह परिहार का बिदाई समारोह आयोजन हुआ 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  




निवाड़ीl  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निवाड़ी का आज एसपी कार्यालय में विदाई समारोह हुआ जिसमें एडिशनल एसपी प्रतिभा त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ एवं शाल श्रीफल भेंट करके उनको बधाई दी, जिसमें पुलिस लाइन आर आई रणवीर सिंह यादव एवं सूबेदार शिवमंगल सिंह सुमन कोतवाली प्रभारी गुलाब शर्मा उपस्थित रहे l


सुखलाल केवट भृत्य की सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल से सम्मानित किया


निवाड़ी । जनपद पंचायत में पदस्थ सुखलाल केवट भृत्य की सेवानिवृत्ति पर जनपद पंचायत के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे जनपद सीईओ रामगुलाम अहिरवार ने सुखलाल केवट को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया बिदाई समारोह मे पंचायत इंस्पेक्टर हमीद खान,विष्णु भार्गव एवं जनपद पंचायत निवाडी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l


 


पुलिस ने 5 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ा 

(टीकमगढ़ से अजय कुमार ब्यूरो चीफ)
टीकमगढ़-(चंदेरा थाना) पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एम एल चैरसिया ,एसडीओपी जतारा  योगेन्द्र भदोरिया के मार्ग दर्शन से थाना बड़ागाँव के अन्तर्गत रविन्द्र पिता चन्दन तिकोद थाना देहात  गन्जबसौदा जिला विदिशा का है जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक के द्वारा 28ध्5ध्18 को आरोपी  रविन्द्र पिता चन्दन पर 5 हजार का इनाम घोसित किया गया था थाना चंदेरा प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव के द्वारा पिछ्ले 6 वर्ष से फरार 5हजार के वारंटी आरोपी को गंजबसौदा से गिरफ्तार कर लिया गया है।थाना प्रभारी चंदेरा जितेन्द्र सिंह यादव को सूचना मिली की रविन्द्र पिता चन्दन गुर्जर निवासी तिकोद थाना देहात गन्जबसौदा जिला विदिशा का फरार वारंटी आरोपी गजबसौदा मै घूम रहा है इसकी सूचना से अवगत कराकर  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के निर्देशानुसार थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव अपनी टीम को लेकर गंजबासौदा के लिये रवाना हुए जहा आरोपी को गिरफ्तार किया और बड़ागाँव थाना को सौप दिया जिससे पुलिस आधिक्षक के द्वारा चंदेरा थाना प्रभारी और उनकी टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है



अशोक शर्मा , पूर्व पार्षद केशवमांझी , प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव  बसन्त शर्मा ने ली भाजपा की सदस्यता


भोपाल। मप्र कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व ग्वालियर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रहे  अशोक शर्मा , पूर्व पार्षद व मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष केशवमांझी , प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव  बसन्त शर्मा ने कांग्रेस के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आज मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत व अनु. जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य के समक्ष आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


आज निवाड़ी तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति को पन्ना जिले के लिए भार मुक्त 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी l निवाड़ी तहसीलदार शिवदयाल प्रजापति निवाड़ी जिला से जिला पन्ना के लिए स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरुप  शिवदयाल प्रजापति को जिला निवाड़ी से आज को दोपहर पश्चात कार्यालय कलेक्टर जिला पन्ना मध्य प्रदेश के लिए भार मुक्त किया गया है तथा  शिवदयाल प्रजापति तहसीलदार को आदेशित किया गया है कि वह अपनी उपस्थिति कार्यालय कलेक्टर जिला पन्ना में प्रस्तुत करेंl निवाड़ी तहसीलदार का प्रभार कमल सिंह मंडेलिया नायब तहसीलदार निवाड़ी को सौंपा गया हैl रोहित वर्मा तहसीलदार ओरछा को निवाड़ी के लिए आहरण संवितरण अधिकारी नियुक्त किया गया है


सुरखी विधानसभा क्षेत्र में  धारा 144 लागू

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर। सागर कलेक्टर दीपक सिंह के द्वारा जिला सागर मैं लगाई गई धारा 144 सुरखी उपचुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लगते ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में लगाई गई धारा 144


आचार संहिता लगते ही पुलिस हुई सख्त, जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा सांसद प्रतिनिधि की गाड़ी से हटवाई नेम प्लेट

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  


छतरपुर। जिले में आचार संहिता लागू होते ही एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में यातायात पुलिस हुई सख्त, छत्रसाल चौराहे पर यातायात प्रभारी नृपेंद्र सिंह ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर चार पहिया वाहनों से निकलवाई नेम प्लेट,  चेकिंग के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा सांसद प्रतिनिधि की चार पहिया वाहन से नेमप्लेट हटवाकर की गई चालानी कार्यवाही, यातायात प्रभारी नृपेंद्र सिंह ने कहा कि आचार संहिता व यातायात नियमों का पालन करें नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए l


टिकट न मिलने से नाराज वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने भाजपा का दामन थामा !

कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा ने आखिरकार भाजपा का दामन थाम लिया ! ब्राह्मण समाज के इस कद्दावर नेता के भाजपा में जाने से ग्वालियर विधानसभा का परिदृश्य बदल जाएगा। भाजपा के इस दांव से कांग्रेस चकित है।


ग्वालियर के पुराने कांग्रेस नेता ब्राह्मण समाज में खासा दखल रखने वाले अशोक शर्मा आज शाम तक  भाजपा जॉइन करने वाले हैं। उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफा भी दे दिया।


दरअसल ग्वालियर विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सिंधिया के साथ भाजपा ज्वाइन करने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा उप चुनाव लड़ने का मन बना चुके थे। इसके लिए उन्होंने अपने स्तर पर तैयारी भी शुरु कर दी थी। अशोक शर्मा चूंकि स्थानीय ब्राह्मण समाज में खासी पैठ रखते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि उनकी स्थानीय स्तर पर रिश्तेदरी काफी है। ऐसे में वह एक सशक्त प्रत्याशी साबित हो सकते थे l वे युवक कांग्रेस के अध्यक्ष व मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके है। बड़े प्रोफाइल के बावजूद जबकि टिकट सुनील शर्मा को दिया गया। ऐसे में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पुराने संबंधों का हवाला देते हुए अशोक शर्मा को भाजपा में ससम्मान शामिल होने के लिये मना लिया। इसके लिये राज्यसभा सदस्यज्योतिरादित्य सिंधिया से भी उनकी बात कराई गई और श्री शर्मा ने भाजपा में शामिल होने की हामी भर दी।


आज राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीतिक आयोजन में शामिल होने के लिये भोपाल पहुंच रहे है। वहीं मंत्री श्री तोमर भी अशोक शर्मा को अपने साथ लेकर भोपाल रवाना हो गए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर बाद अशोक शर्मा भाजपा में शामिल हो जाएंगे। उनके साथ भाजपा नेता वेदप्रकाश शर्मा भी भोपाल पहुंच गए हैं।


 


गजब सरकार : उच्च शिक्षा स्पोर्टस के मेरिट छात्रों को भी प्रवेश नहीं - सीटें खाली 

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की हठधर्मिता से उच्च शिक्षा (खेल)बीपीएड , एमपीएड  के छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है।उच्च शिक्षा (खेल)में अध्ययन करने वाले छात्र इधर उधर भटक रहे हैं, और विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इतना ही नहीं कई कालेजों , विश्वविद्यालयों में छात्रों की सीटें खाली पडी हैं , लेकिन उच्च शिक्षा (खेल) की सीटें में कोई रूचि नहीं ले रहा है। ऐसे में छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। विशेष बात यह है कि मेरिट लिस्ट के छात्र-छात्राएं भी एडमिशन को भटक रहे हैं। 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च शिक्षा (खेल) में विगत वर्षों से स्थानीय लेबल पर काउंसलिंग कर छात्रों को सीटें प्रदान कर दी जाती थी। विभाग ने नए नियमों को बनाकर अब सारी काउंसलिंग स्वयं भोपाल स्तर पर करने का निर्णय ले लिया है। ऐसे में मेरिट में आने के बाद भी छात्रों को कालेजों में सीट नहीं मिल पा रही है, और ले देकर भोपाल से खेल किया जा रहा है। उधर विभाग इसके लिये तर्क यह तक दे रहा है कि इस बार छात्रों  की संख्या ज्यादा है। उधर कालेज सूत्र बताते हैं कि इस बार तक हमारी सीटें भरी नहीं है। ऐसे में कोरोना काल में भी पूरे प्रवेश नहीं होने से उन्हें जहां आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं विभाग की हठधर्मिता के चलते वह परेशान हैं। उनका यह भी कहना है कि विभाग ने ग्वालियर के बच्चों को दूर के कालेज जैसे रीवा आदि में प्रवेश दे दिया है और रीवा के छात्रों को ग्वालियर में प्रवेश दे दिया है। ऐसे में छात्र कोरोना संकट के दौर में दूसरे जिलों संभागों में जाने से कतरा रहे हैं। इसी के चलते उनकी सीटें खाली पडी है। कालेज संचालक का कहना है कि उच्च शिक्षा (खेल)द्वारा काउंसलिंग कर सीटें भरने की जिम्मेदारी स्वयं ले ली है ऐसे में उनकी सीटें खाली पडी रह गई है। प्रमुख बात यह है कि मेरिट लिस्ट वाले छात्र भी प्रवेश को भटक रहे हैं। 
सूत्र बताते हैं कि उच्च शिक्षा (खेल) अब तीसरी बार के बाद भी बची सीटों के लिये फिर से आवेदन मंगाने के लिये प्रयास कर रहा है क्योंकि उनकी खेल नीति पर बटटा लगता दिख रहा है। वहीं सूत्र बताते हैं कि अभी भी कई छात्र इधर उधर अपने प्रवेश के लिये भटक रहे हंै वहीं वह अपने परिजनों के साथ मंत्रियों , अधिकारियों के यहां चक्कर लगाकर सिफारिश कराने लगे हैं। लेकिन चूंकि प्रवेश प्रक्रिया भोपाल से संपन्न होगी इसलिये कालेज संचालक भी टका सा जबाब देकर छात्रों को वापस भेज रहे हैं। एक कालेज के खेल विभाग के कर्मचारी ने बताया कि इस बार उच्च शिक्षा विभाग ने जिस प्रकार से काउंसलिंग की है उससे छात्रों का भविष्य  चैपट हो रहा है। अब देखना है कि क्या राज्य सरकार इस ओर ध्यान देकर कोई ऐसा आदेश निकालेगा जिससे छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बच सके। वहीं एलएलबी प्रथम वर्ष बीए एलएलबी में भी सीटें बढ़ना आवश्यक है।


बाबरी विध्वंस में आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह, जयभान सिंह पवैया सहित सभी 32 आरोपी बरी

लखनऊ l 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था. इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया और कहा कि ये घटना पूर्व नियोजित नहीं थी, बल्कि अचानक हुई. ये कहते हुए कोर्ट ने केस के सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. 


28 साल पुराने इस केस में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र कुमार यादव ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस केस में पेश किए गए सबूतों को पर्याप्त नहीं माना है. 2300 पन्नों के फैसले में कोर्ट ने कहा है कि ढांचा गिराने में विश्व हिंदू परिषद का कोई रोल नहीं था, बल्कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पीछे से पत्थरबाजी की थी और ढांचा गिराने में कुछ शरारती तत्वों का हाथ था.


कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी सबूत आरोप साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं था. बता दें कि इस मामले में जो भी आरोपी थे उन पर साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप थे लेकिन कोर्ट ने कहा है कि जो सबूत पेश किए गए उनसे यह साबित नहीं होता है और विध्वंस की घटना अचानक हुई थी, वो कोई साजिश नहीं थी. 


सीबीआई ने इस केस में 351 गवाह पेश किए थे, जबकि सबूत के तौर पर 600 दस्तावेज भी कोर्ट में रखे गए थे. कोर्ट ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं पाए गए हैं.


जिन्हें आरोपी बनाया उन्होंने ढांचा बचाने की कोशिश की थी


कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कई अहम टिप्पणियां भी कीं. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई और फोटो, वीडियो या फोटोकॉपी को जिस तरह से साबित किया गया वह सबूत के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि जिन लोगों को आरोपी बनाया गया, उन्होंने बाबरी के ढांचे को बचाने की कोशिश की थी क्योंकि भीड़ वहां पर अचानक से आई और भीड़ ने ही ढांचे को गिरा दिया. 


गौरतलब है कि इस केस में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दुबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, महाराज स्वामी साक्षी, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धर्मेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ और धर्मेंद्र सिंह गुर्जर आरोपी बनाए गए थे. 


इन 32 में से 26 आरोपी बुधवार को लखनऊ कोर्ट पहुंचे. जबकि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, सतीश प्रधान और नृत्य गोपास दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत की कार्यवाही में शामिल हुए थे. इन तमाम आरोपियों के सामने जज सुरेंद्र कुमार यादव ने अपना फैसला सुनाया.


इस केस की शुरुआत में कुल 49 अभियुक्त बनाए गए थे. इनमें से 17 की मौत पहली ही हो चुकी है. मरने वालों में अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विष्णु हरि डालमिया, मोरेश्वर सावें, महंत अवैद्यनाथ, महामंडलेश्वर जगदीश मुनि महाराज, बैकुंठ लाल शर्मा, परमहंस रामचंद्र दास, डॉ. सतीश नागर, बालासाहेब ठाकरे, तत्कालीन एसएसपी डीबी राय, रमेश प्रताप सिंह, महात्यागी हरगोविंद सिंह, लक्ष्मी नारायण दास, राम नारायण दास और विनोद कुमार बंसल का नाम शामिल हैं.


ये एक बहुत ही पुराना केस था जिस पर अहम फैसला आया है. इससे पहले नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट राम जन्मभूमि विवाद पर फैसला दे चुका है और मंदिर के हक में फैसला आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर की नींव भी रख दी गई है. 


 


 


स्व.माधराव की पुण्यतिथिः कांग्रेस ने प्रभात फेरी निकाली,भाजपा ने छत्री में दी श्रद्धांजलि


ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद इस बार स्व.माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर नजारा अलग था। अब तक छत्री में अपने नेता को नमन करने वाली कांग्रेस ने अपने दफ्तर से हर बार की तरह निकाले जाने वाली प्रभात फेरी तो निकाली, लेकिन यह फेरी नदी गेट पर आकर रुक गई। यहीं स्व.माधवराव सिंधियाकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने-अपने घर निकल ली।जबकि अभी तक महल से दूरी रखने वाली भाजपा ने छत्री पहुंचकर स्व.माधवराव सिंधिया के चित्र पर गुलाब की पंखुड़ियां चढ़ाई और जब तक सूरजचांद रहेगा माधव तेरा नाम रहेगा का नारा बुलंद किया।


Featured Post

भाजपा की खटाई से सहयोगी दलों में घबडाहट

    बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही भाजपा की बैशाखी बने जनता दल यू और दूसरे जेबी संगठनों के दो फांक होने की सुगबुगाहट तेज ...