गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड की सेवा प्रारंभ

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड     



निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव ने बताया है कि जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड की सेवा प्रारंभ की गई है, जिसमें पात्र नागरिक निर्धारित शुल्क 30 रूपये का भुगतान कर अपना पंजीयन कराकर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु हितग्राही अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी या राशन कार्ड लेकर जायें। उन्हांेने बताया कि लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत जिले के नागरिकों को 40 सेवायें उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में जिले के लोक सेवा केन्द्र निवाड़ी, पृथ्वीपुर एवं ओरछा से आधार कार्ड की सेवायें भी प्रदाय की जा रही हैं, जिसमें आवेदक नये आधार कार्ड निःशुल्क बनवा सकते हैं एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान कर पुराने आधार कार्ड में सुधार भी करा सकते हैं। लोक सेवा प्रबंधक निवाड़ी श्री नीतेश जैन ने बताया जिले के लोक सेवा केन्द्रों से मध्य प्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 अंतर्गत अधिसूचित ऑनलाइन सेवाओं के साथ-साथ समाधान एक दिन तत्काल सेवा अंतर्गत चिन्हित 40 सेवाओं यथा आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता सूची की सत्यप्रतिलिपि, एफआईआर की प्रतिलिपि, नक्शा की नकल, खसरा की नकल, खतौनी की नकल, लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस, वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट वाहन पंजीयन, जननी सुरक्षा योजना, ट्रेड लायसेंस, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निःशक्त पेंशन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, रोजगार पंजीयन/नवीनीकरण इत्यादि सेवाओं को एक दिन में ही प्रदाय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिले के लोक सेवा केन्द्रों से तहसील स्तरीय राजस्व विभाग (भू-अभिलेख) कीसेवाओं को भी प्रदाय किया जा रहा है।


शांति समिति की बैठक आयोजित 

 प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड   



 निवाड़ी l अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पृथ्वीपुर तरूण जैन की अध्यक्षता में थाना परिसर पृथ्वीपुर में आगामी त्यौहारों के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी समय में ईद-मिलाद-उन-नवी 30 अक्टूबर 2020 को कोरोना वायरस के बचाव एवं शासन की गाईड लाईन के तहत मनाये जाने के संबंध में चर्चा की गई।
      बैठक में श्री जैन ने ईद-मिलाद-उन-नवी के अवसर पर कोविड-19 के कारण जुलूस निकालने पर प्रतिबंध के संबंध में जानकारी दी। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी पृथ्वीपुर श्री नरेंद्र त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


30 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि



पुराना विवाद आज आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा जिससे रिश्ते दोबारा मधुर हो जाएंगे अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर वर्तमान को सुधारने हेतु मनन करें और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें l



 वृष राशि


किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी जिससे घर और समाज में आपके योगदान व काम की तारीफ और मान सम्मान भी मिलेगा आपके आत्मविश्वास व स्वाभिमान में भी इजाफा होगा l



मिथुन राशि


आज कुछ समय आप अपनी हॉबी व रुचि संबंधी कार्यों में भी व्यतीत करेंगे जिससे आप मानसिक व शारीरिक रूप से काफी हद तक ऊर्जावान महसूस करेंगे आज किसी खास उपलब्धि को हासिल करने में भी सक्षम रहेंगे कुछ समय सामाजिक गतिविधियों में भी व्यतीत होगा l



कर्क राशि


आपकी विनम्रता तथा सहयोगी स्वभाव दूसरों के लिए मिसाल बनेगा तथा घर और आसपास के वातावरण में आपकी तारीफ और मान सम्मान जैसी स्थिति रहेगी पड़ोसियों के साथ चल रहा कोई पुराना मतभेद दूर करने के लिए समय उत्तम है l



 सिंह राशि



 भविष्य संबंधी फैसलों को लेने के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम है किसी अनजान व्यक्ति से अचानक ही मुलाकात आपके भाग्य उदय संबंधी द्वार खोल सकती हैं युवा वर्ग अपनी किसी दुविधा के दूर होने से राहत महसूस करेंगे l



 कन्या राशि


किसी भी परिस्थिति में अपने आत्मविश्वास व आत्मबल को कमजोर ना होने दें इस समय तरक्की के नए रास्ते खुलने में भाग्य आपका सहयोग कर रहा है तथा परिस्थितियां भी अनुकूल है इनका भरपूर सदुपयोग करें l



 तुला राशि


आज परिवार संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं जो कि बहुत ही सकारात्मक परिणाम देंगे किसी खास व्यक्ति से मुलाकात बहुत ही लाभदायक रहेगी आपके कई रुके हुए काम भी पूरे होने में सहायक रहेगी l



 वृश्चिक राशि


 आप अपनी कार्य संबंधी योजनाओं को आज बेहतरीन तरीके से बना पाएंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात आपको एक नई दिशा भी प्रदान करेंगी पैतृक संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है l



 धनु राशि


 दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें आपकी बहुत सी परेशानियों का हल आप स्वयं ही खोज लेंगे किसी नजदीकी रिश्तेदार से चल रहे पुराने विवाद भी सुलझेंगे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी


 मकर राशि


आज का दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ दायक है व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलने से मानसिक शांति का अनुभव होगा कठिन से कठिन कार्य को आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे l


 कुम्भ राशि


अचानक ही नजदीकी रिश्तेदारों के आगमन से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा युवाओं को अपनी किसी दुविधा के दूर होने से राहत मिलेगी और भविष्य संबंधी फैसलों को लेने के लिए उनके अंदर हिम्मत भी आएगी l


 मीन राशि


आज ग्रह स्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हैं काफी लंबे समय से चल रही किसी परेशानी से मुक्ति मिलेगी  जिससे तनाव मुक्त महसूस करेंगे और अपने व्यक्तिगत कार्यों में भी ध्यान दे पाएंगे आर्थिक मामलों में लिए गए ठोस निर्णय लाभदायक साबित होंगे कुछ प्रतिद्वंद्वी जलन की भावना से आपके लिए नकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर सकते हैं और किसी बात को लेकर कहा सुनी भी हो सकती है। बेहतर होगा अपनी कोई भी योजना लीक ना होने दे ऑफिस में भी माहौल कुछ तनावपूर्ण ही रहेगा l


शरद पूर्णिमा:16 कलाओं से पूर्ण चन्द्रमा हेमंत ऋतु,और सर्दी का भी आगमन -ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन

अश्वनी पूर्णिमा की रात्रि का लोगो को साल भर इंतजार पूरा होगा। इस रात्रि को लोग चावल ,मेवा, युक्त खीर को रात भर चन्द्रमा की किरणों में रखते है। तरह तरह से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतू दूसरे दिन इस को प्रशाद के रूप में ग्रहण करते है।
कोई संतान की कामना से,कोई स्वास्थ्य की,कोई धन-की कोई नेत्र ज्योति बढ़ाने व अन्य कामनाओं से भी भक्ति भाव से इसे ग्रहण करते है।
जैन के अनुसार अश्विन शुक्ल पक्ष पर पड़ने वाली पूर्णिमा पर, चंद्रमा, पृथ्वी के सर्वाधिक निकट होने से सोलह कला संपूर्ण होता है। इस रात्रि में चंद्र किरणों में अमृत का निवास रहता है , अतः उसकी रश्मियों से अमृत और आरोग्य की प्रप्ति होती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी   इस रात , ऐसे मूहूर्त में , चंद्र किरणों में कुछ रासायनिक तत्व , मौजूद होते हैं जो शरीर को बल प्रदान करते हैं, निरोग बनाते हैं तथा  संतान प्राप्ति में सहायक होते हैं। इस पूर्णिमा पर लक्ष्मी जी की आराधना की जाती है।
 शरद पूर्णिमा से ही हेमंत ऋतु का आरंभ अर्थात ठंड बढ़नी शुरु हो जाती है। इस बार की पूर्णिमा भी खगोलीय दृष्टि से ऐतिहासिक होगी क्योंकि  यह ब्लू मून की रात होगी। इसके बाद नीला चंद्र 19 साल बाद ही देखा जा सकेगा।
शरद पूर्णिमा
 ’पूर्णिमा आरम्भ - 30अक्टूबर  2020 को 17.45 से
’पूर्णिमा समाप्तर अक्टूबर 31,  को 20.18 पर.
   इस के बाद हेमंत ऋतु एवं कार्तिक मास स्नान भी आरंभ हो जाएंगे। और सर्दी  बढ़ने लगेगी।
इस दिन कोजागर व्रत जिसे कौमुदी व्रत भी कहते हैं, रखा जाता है। शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा अर्थात रासोत्सव भी माना जाता है। इस रात चंद्र किरणों में विशेष प्रभाव माना जाता है जिसमें से अमृत सुधा बरसती है। 
 


युवा मोर्चा की 30 अक्टूबर को निकलेगी वाहन रैली

ग्वालियर l भारतीय जनता युवा मोर्चा की 30 अक्टूबर को होने वाली विशाल दो पहिला वाहन रैली को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि दो पहिया वाहन रैली में कम से कम दो हजार दो पहिया वाहन शामिल हो, इसका आपको प्रयास करना चाहिए। इस रैली से कार्यकर्ताओं में तो उत्साह का संचार होता है, जनता में भी अच्छा संदेश जाता है। वाहन रैली में कार्यकर्ताओं को अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर महामंत्री शरद गौतम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह चौहान, महामंत्री हरीश यादव, निर्दोष शर्मा उपस्थित थे।


दोनों विधानसभाओं में मुख्यमंत्री चौहान का रोड शो 31 को


ग्वालियर l भारतीय जनता पार्टी की 31 अक्टूबर को होने वाले रोड शो को लेकर बैठक हुई। जिसमें माखन सिंह, गौरीशंकर बिसेन, अजय विश्नोई, सांसद विवेक शेजवलकर, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, शरद गौतम, महेश उमरैया उपस्थित थे।


जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने बताया कि चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है, ऐसे कार्यक्रमों से जनता में उत्साह का संचार होता है। काफी समय बाद ग्वालियर में यह मौका पहली बार आयोजित हो रहा है, जिसमें हमारा वरिष्ठ नेतृत्व रोड शो के माध्यम से सामूहिक रूप से उपस्थित रहेगा।


यह नेता भी होंगे शामिल


31 अक्टूबर को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर ती बजे और ग्वालियर पूर्व में शाम पांच बजे रोड शो प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे।


बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

प्रेक्षक संजय सिन्हा ने लिया डाक मत पत्र सुविधा केन्द्रों का जायजा 

ग्वालियर | सामान्य प्रेक्षक संजय सिन्हा ने बुधवार को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में पहुँचकर डाक मत पत्र सुविधा केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा डाले जा रहे डाक मत पत्रों की प्रक्रिया देखी। भारत निर्वाचन आयोग ने जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर एवं 16-ग्वालियर पूर्व में हो रहे उप चुनाव पर निगरानी रखने के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय सिन्हा को सामान्य प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है।
    डाक मत पत्र सुविधा केन्द्रों का जायजा लेने के बाद प्रेक्षक सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर सभी इंतजाम मुकम्म्ल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। 


प्रेक्षक अजयनाथ झा ने किया वाहन जाँच नाके का निरीक्षण

ग्वालियर | प्रेक्षक अजयनाथ झा ने बुधवार को डबरा तिराहे के समीप स्थित कल्याणपुर पिछोर अंतर जिला नाका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाके पर तैनात एसएसटी को यहाँ से गुजरने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक अजयनाथ की मौजूदगी में की गई वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन से एक लाख 90 हजार रूपए का नगद कैश बरामद हुआ। एसएसटी टीम द्वारा इस धनराशि के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
    प्रेक्षक अजयनाथ झा ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी को मतदान सम्पन्न होने तक सभी नाकों पर कड़ाई पूर्वक अवैध सामग्री एवं अवैध धनराशि के परिवहन पर नजर रखने के लिये कहा है।
    ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अजयनाथ झा को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) के उपचुनाव पर निगरानी रखने के लिये सामान्य प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। 


ग्वालियर पूर्व विधान सभा का संकल्प पत्र भाजपा ने किया जारी


ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ने आज मध्यप्रदेश में होने जा रहे विधानसभा के उप चुनावों के लिये विधानसभा बार अपने संकल्प पत्र का विमोचन किया। इस अवसर पर ग्वालियर पूर्व के संकल्प पत्र में जहां महामारी कोरोना की जंग में साथ लडने का संकल्प लिया सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की बात कही गई है । वहीं प्रदेश में पुन: काबिज होने के बाद गरीबों के लिये चल रही योजनाओं को फिर से गति देने का फैसला कर उस पर अमल करना शुरू कर दिया गया है। ग्वालियर पूर्व में स्थित मुरार नदी के जीर्णोद्धार के साथ ही जेएएच में बाईपास सर्जरी की व्यवस्था आदि पर जोर दिया गया है। 
आज उक्त जानकारी देते हुये पूर्व मंत्री एवं उपचुनाव प्रभारी अजय विश्रोई ने बताया कि संकल्प पत्र में फसल बीमा योजना के लिये वर्ष 2018-2019 के 31 लाख किसानों के 6675 करोड रूपये का भुगतान कमलनाथ सरकार ने रोक कर रखा था उसे शिवराज सिंह ने आते ही आदेश जारी कर दिये। किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण , सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को सम्मान निधि छह हजार में चार हजार और मिलाकर देने जिसका ७७ लाख किसानों को लाभ मिलने, बिना राशन कार्ड वाले ३७ लाख गरीब परिवारों को नियमित राशन देनेखाद्यान्न पर्ची देने, चंबल के बीहड इलाके में अटल एक्सप्रेस वे की छह हजार करोड की योजना तथा नर्मदा , बेतवा, चंबल ,पार्वती जैसी नदियों का जल उनके आसपास के क्षेत्रों ें पेयजल के रूप में पहुंचाने की योजनाएं बनाई है। 
इस अवसर पर चुनाव लड रहे पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा बेघर किये गये १४०० परिवारों को आवास के लिये पटटे दिये जायेंगे, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट जडेरूआ बांध पर बनाने, जिला चिकित्सालय में प्रसूति विंग का निर्माण कराने, गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय में 150 -250 सीट बृद्धि करने, पार्कों का सौंदर्यीकरण करने, नवीन ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने, मुरार नदी का जीर्णोद्धार करने, जेएएच में बाईपास सर्जरी की व्यवस्था करना सहित अन्य विकास कार्यों को इसमें शामिल किया गया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद सीघी रीति पाठक, माखन सिंह चौहान जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, सह प्रदेश मीडिया प्रभारी उदय अग्रवाल , पेनलिस्ट आशीष अग्रवाल, आदि मौजूद थे। 


एक नवबंर से हो सकेगी जेल में कैदियों से मुलाकात

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  



निवाड़ी।राज्य शासन ने जेलों में परिरुद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात को एक नवंबर से प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है। अब जेलों में परिरूद्ध बंदियों के परिजन जेलों में जाकर उनसे मुलाकात कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने 21 अगस्त 2020 को जेलों में कोरोना वायरस बीमारी से बचाव हेतु बंदियों की परिजनों से मुलाकात को 31 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया था। शासन द्वारा जारी परिपत्र अनुसार बंदियों की परिजनों से मुलाकात के दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।


एसडीएम संतोष चंदेल का तबादला

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर एसडीएम संतोष चंदेल को चुनाव आयोग में शिकायत होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू के द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी कि एसडीएम संतोष चंदेल के द्वारा उप चुनाव को देखते हुए बहुत सारी गलतियां पाए जाने के कारण भोपाल सामान्य प्रशासन ट्रांसफर किया गया ।


क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को विजयी बनाएं :- प्रदीप लारिया

सागर यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट




सागर/सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को विजय बनाने के लिए आज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तालचिरी, सलैयागाजी, हनोता, सोठिया, बरोदा, सेमरागोपालमन, करैया, बम्होरीघाट, शोभापुर, खमरिया बुजुर्ग आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का आशीर्वाद लिया l जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नरयावली प्रदीप लारिया की देश प्रदेश एवं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के साथ ही लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से विजयी बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें l विजयी जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से मोर्चा के जिले के अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार  मंडल अध्यक्षगंण सौरभ केसरवानी आफिसर यादव दिलीप नायक कपिल कुशवाहा बलवंत सिंह ठाकुर कमलेश अहिरवार अनिल अहिरवार  भगवती जाटव महेद्र राहुल ठाकुर पिंटू ठाकुर रघुवीर सिंह जालम पटेल अनिल दिक्षित मोहन अहिरवार मनोज अहिरवार नंदराम अहिरवार राजकुमार अहिरवार विवेक सक्सेना जीवन आजपल विनीत नायक होती यादव ऋषि विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l


शाससकीय कार्य में लापरवाही: कलेक्टर ने 5 सीएमओ किया नोटिस जारी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड     



निवाड़ी। कलेक्टर आशीष भार्गव ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद निवाड़ी, पृथ्वीपुर, ओरछा, जेरोन तथा तरीचर कलां को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
   ज्ञातव्य है कि उप सचिव म.प्र. शासन श्रम विभाग एवं कलेक्टर जिला निवाड़ी द्वारा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजनांतर्गत छूटे हुये श्रमिकों के पंजीयन हेतु अभियान 2 अक्टूबर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक चालने हेतु निर्देश दिये गये हैं, जिसमें पोर्टल पर पंजीयन कार्य लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शित नहीं हो रहा है। इसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद निवाड़ी, पृथ्वीपुर, ओरछा, जेरोन तथा तरीचर कलां द्वारा यह कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। इस कार्य हेतु कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा भी डीएम रिव्यू गु्रप में बार-बार पंजीयन अभियान पर जोर देने हेतु निर्देश देने एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्देश देने के बावजूद भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद निवाड़ी, पृथ्वीपुर, ओरछा, जेरोन तथा तरीचर कलां के द्वार कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही कोई प्रगति की गई।  


 


सैक्टर सुपरवाईजर द्वारा ली गई  आगँवाडी कार्यकर्ताओ की मीटिंग

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़


टीकमगढ़-(मैद्ववारा)आज जेवर सैक्टर की सभी आगँवाडी कार्यकर्ताओ की मीटिंग सैक्टर सुपरवाईजर के द्वारा ली गई मीटिंग मे आगँवाडी कार्यकर्ताओ से माह की जानकारी ली गई की कितना लाभ हित्ग्राहीयो को दिया गया साथ ही उनके रिकॉर्ड रजिस्टर भी चेक किये गये साथ ही बच्चो की पोषण स्थिती के बारे मे भी जानकारी कार्यकर्ताओ से ली गई पर्यवेक्षक श्री भगवती वर्मा ने सभी आगँवाडी कार्यकर्ताओ से कहा की किसी भी आगँवाडी केंद्र का कोई भी हित्ग्राही आगँवाडी से मिलने वाले लाभ से बंचित ना रहे और बच्चो के पोषण को लेकर सख्ती बर्तते हुए कहा किसी भी केंद्र पर कोई बच्चा कुपोषण का शिकार नही होना चाहिए इसी के साथ सभी से पर्यवेक्षक भगवती वर्मा द्वारा माह की जानकारी का एम पी आर जमा करवाये गये इस मौके पर जेवर सैक्टर की सभी कार्यकर्ताये उपस्थित रही जिसमे जेवर,हरकनपुरा,वनपुरा,मैद्वार,दरियापुरा,पचौरा,आदी केन्द्रो की कार्यकर्ताये उपस्थित रही
पर्यवेक्षक भगवती वर्मा ने बताया की कार्यकर्ताये लगभग सही ब सुचारु रूप से अपना कार्य कर रही है हित्ग्राहीयो को भी योजनाओ का लाभ विधिवत दिया जा रहा है


 


29 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि –
बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत  बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपके पहनावे या रूप-रंग में आपके द्वारा किए गए बदलावों से परिवार के सदस्य नाराज़ हो सकते हैं।
वृष राशि – 
आज जीवनसाथी से आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है। आज आपका वैवाहिक जीवन में खुशियों का समावेश रहेगा। आज के दिन म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। आज दूसरों को देखकर काम करने में कोई जल्दीबाजी न करें। इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतरीन है| आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। बहते जल में नारियल प्रवाहित करें, सफलता मिलेगी l
मिथुन राशि – 
गणेश जी कहते हैं आपको आज सावधान रहने की जरूरत है। आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफी संवेदनशील रहेंगे। अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे। मित्रों, स्नेहीजनों से उपहार मिलेगा। व्यापार के क्षेत्र में नए संपर्कों से भविष्य में लाभ होने की संभावना में वृद्धि होगी हो सकता है। आज आपको हल्के दर्द की शिकायत हो सकती है इसलिए यह अच्छा समय है जब आप बाहर जाकर ताजी हवा और व्यायाम का लाभ उठा सकते हैं।


कर्क राशि – 
आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा।


सिंह राशि – 
आज आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा। आज बच्चों के साथ मंदिर में जाने का प्लान बना सकते हैं। कई दिनों से चली आ रही मुश्किलें आज खत्म होंगी। इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को आज आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिल सकता है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। अपनों से बड़ों को प्रणाम करें, सफलता आपको निश्चित प्राप्त होगी।


कन्या राशि – 
आज जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है। सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएँ। अध्ययन में रुचि रहेगी। कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है। आर्थिक संकट आ सकता है। परिजनों के साथ वाद-विवाद न करें। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। राजकाज से लाभ होगा। कार्य में सफलता प्राप्त होगी।


तुला राशि –
नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी।


वृश्चिक राशि – 
आज किस्मत आपका साथ देगी। जिस काम को कई दिनों से पूरा करने की सोच रहें है वो आज बिना किसी की मदद के पूरा हो जाएगा। आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें। इस राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बढ़िया है। परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं, ये यात्रा यादगार साबित होगी। रोली का तिलक लगाने से आपको हर काम में सफलता मिलेगी।


धनु राशि – 
आज चाहे कितनी भी मजबूरी हो फिर भी किसी तरह का नकारात्मक निर्णय ना लें। वो लोग जो वित्त से संबंधित काम करते हैं, उन्हें आज अपने लक्ष्यों को पाने में परेशानी होगी।घर में किसी मंगल कार्य के होने के भी शुभ संकेत हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं भाई-बहनों के साथ आप जमकर मस्ती कर सकते हैं। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ रहेगा। आमदनी बढ़ाने के प्रयासों में आपको आज जरूर कामयाबी मिलेगी।


मकर राशि – 
लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।


कुंभ राशि – 
आज आपका दिन परिवार के साथ बीतेगा। आज आपको खुद में बदलाव करने की जरुरत है। क्योंकि बदलाव करने से आपको नए मौके मिल सकते हैं। किसी मल्टीनेशनल कंपनी से विदेश में जॉब का ऑफर आ सकता है। जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स अपने एक्जाम की तैयारी में मन लगाएंगे । इस राशि की महिलाएं शॉपिंग पर जा सकती हैं। हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाने से आपके रास्ते में आ रही रुकावटे दूर होगीं।


मीन राशि –
आज आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता हैं। वाणी पर संयम रखना आवश्यक है। दैनिक कार्यों में दिन बीतेगा। परिजनों का स्वास्थ्य बिगड सकता है। भावनाओं पर काबू रखें। पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने का प्रयत्न करें। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। व्यर्थ की भाग दौड़ से थकान हो सकती है। आय के स्त्रोत में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं।


उप-चुनाव में कांग्रेस की लहर है जनता सिखाएगी सबकः पायलट


ग्वालियर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मैं डंके की चोट पर यहां आया हूं। पूरा देश जानता है कि मध्यप्रदेश में उप-चुनाव क्यों हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव में शिवराज की विदाई हुई तो उन्हें यह बात गले नहीं उतरी और उन्होंने तीसरे दरवाजे का उपयोग किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज के शासनकाल में डंपर और व्यापमं जैसे कांड हुए और उनकी सरकार चली गई। अगर ऐसा ही करना था तो पूरी विधानसभा भंग कराते फिर चुनाव कराते तो कांग्रेस फिर सरकार बनाती। श्री पायलट  ने कहा कि भाजपा पूरी तरह से  सौदेबाजी पर उतर आई है। उप-चुनाव में कांग्रेस की लहर है, जनता सबक सिखाना चाहती है l


 


आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा -डॉ. सतीश सिंह सिकरवार


ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने मंगलवार को वार्ड 29 के महलगांव क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ला एवं गलियों में कार्यकर्ताओं के साथ घरघर जाकर जनसम्पर्क किया। कार्यकर्ता डॉ. सिकरवार के नेतृत्व में करौली माता मंदिर महलगांव में एकत्रित हुए और वहां से बबलू पचौरी का मकान, सर्वेश भाई साहब की गली, ठाकुर बाबा मंदिर, यादव गली, रामअवतार दादा की गली, धार वाले बाबा, बीजासेन माता मंदिर, महलगांव मुख्य मार्ग, पठन मार्केट, नाथ वाले मोहल्ला से उतरना, इमामबाडा, सांई नगर, कब्रिस्तान के पास, नई बस्ती, सरस्वती मंदिर वाली गली, कुशवाह मोहल्ला, हनुमान जी का मंदिर, कुंदन नगर, पंतनगर, गंगा विहार, राघवेन्द्र नगर, सरस्वती नगर, गोविन्दपुरी, दर्पण कॉलोनी पर जनसम्पर्क कर वोट मांगे। उनके साथ पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस संजय सिंह यादव, कार्यकारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा हेवरन सिंह कंषाना मौजूद रहे। जनसम्पर्क के दौरान उनका जगह-जगह स्वागत हुआ।


मैंने हमेशा राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया - गोयल


ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने मंगलवार को वार्ड 45 एवं 56 में विभिन्न गली, मौहल्ला और कॉलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गोयल कहा कि विकास घर से शुरू होता है। यदि गरीब के घर में खुशहाली नहीं तो विकास बेमानी है। प्रदेश सरकार ने गरीबों के हित में इतने काम किए हैं कि उनके दुख दूर हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी वो दल है जो अपने लिए कार्य नहीं करता बल्कि जनता के आंसू पोंछने का कार्य करता है। भारतीय जनता पार्टी गरीबी हटाने के उद्देश्य को लेकर कार्य करती है। मैंने हमेशा राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और सर्वजन सुखाए, सर्वजन हिताए के संकल्प को लेकर सर्वहारा वर्ग में काम करते हुए हमेशा सम्मान किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा की तरह आगे भी आपके सुख-दुख आपके साथ खड़ा रहूंगा। पूर्व मंत्री अनूप गलीमिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन बैठक ली। जनसंपर्क के दौरान सांसद रीति पाठक, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, राकेश जादौन, अशोक जादौन, जयप्रकाश राजौरिया, अशोक बांदिल, राकेश शर्मा, कंवर मंगलानी, जयंत शर्मा, विनती शर्मा, ऋतु जैन, सुमन शर्मा, रेशु राजावत, जयंत शर्मा, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


भाजपा के राज में हर तरफ हो रहा विकास-तोमर


ग्वालियर l ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को वार्ड 15 में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका जगह-जगह फूलों की बरसा कर स्वागत हुआ। श्री तोमर ने संजय नगर में मंदिर में भक्तिमय माहौल में भजन-कीर्तन कर माता की आराधना कर झींगा बजाया।


इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा में सड़क, सीवर, बिजली, पानी की समस्या खत्म हो गई है। जेसी मिल के मजदूरों को शिवराज सिंह की सरकार ने मालिकाना हक दे दिया है और ग्वालियर विधानसभा में दिव्यांग स्टेडियम, नवीन पार्क और हॉस्पिटल जैसे विकास कार्य हो रहे हैं। जल्द ही युवाओं के लिए उद्योग लग जाएंगे। भाजपा के राज में विकास की गंगा बह रही है और अब आपको तीन नवंबर को कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की। वहीं माटी कला बोर्ड के पूर्व निदेशक जवाहर प्रजापति एवं पूर्व पार्षद राजेन्द्र जैन ने भी भाजपा प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क कर उनके लिए वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क की शुरुआत सिंह मेडिकल गदाईपुरा से हुई। उसके बाद उसके बाद संजय नगर, न्यू संजय नगर से होते हुए वोष्णोपुरम पर जनसंपर्क समाप्त हुआ। इस दौरान श्यामू बैस, अखिलेश शर्मा, शैलेन्द्र सिकरवार, राजकुमार शर्मा, मनोज सोनी, योगेश चौहान, बृजमोहन शर्मा, धर्मवीर भारती, मायाराम तोमर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।


मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से चर्चा के उपरांत किसानों ने अपनी हड़ताल समाप्त

 



ग्वालियर ।  किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को डबरा मंडी प्रांगण में पहुँचकर चर्चा की। किसानों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से चर्चा के उपरांत किसानों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। 
 कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किसानों से चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 तौलकांटे तत्काल प्रारंभ किए जाएं। किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम प्रारंभ कर खरीदी में किसानों को जो भी समस्या हो उसका तत्काल निराकरण हो। किसानों से समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीददारी की निगरानी हेतु सरकारी खरीदी केन्द्र पर निगरानी समिति का गठन किया जाए। इन समितियों में किसानों को भी सम्मिलित किया जाए। 
 कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिला स्तर से खरीदी संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जायेगा। साथ ही प्रदेश स्तरीय समस्याओं के लिये प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से किसानों की चर्चा भी कराई जायेगी। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों पर जो पुलिस प्रकरण कायम किया गया, उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि सभी खरीदी केन्द्रों पर शासन के दिशा-निर्देशानुसार फ्लैक्स बैनर लगाए जाएँ। खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा हेतु छाया, पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। 
 कलेक्टर  सिंह ने यह भी निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु 2200 किसानों को तत्काल एसएमएस कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। किसानों से चर्चा करते समय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डबरा  प्रदीप शर्मा, एडिशनल एसपी  जयराम कुबेर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।