शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा रविदास वार्ड में सीसी रोड का भूमि पूजन

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l आज संत रविदास वार्ड में सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा 1000000/ रुपए की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया l जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ गुरैया पिंटू भैया प्रभु दयाल साहू राजकुमार नामदेव राजू तिवारी अंकित विश्वकर्मा नत्थू ठाकुर भगवान ठाकुर संतोष बेकरी सरमन अहिरवार धर्मेंद्र चौधरी राजाराम बड़कुल रोशन भाऊ अनिल भाऊ श्रीकांत जैन रज्जू यादव जितेंद्र बंसल नर्मदा प्रसाद पटेल रज्जू यादव संदीप गोस्वामी और बहुत अधिक मात्रा में वार्ड वासी शामिल हुए l


कलेक्टर द्वारा आगामी वर्षाकाल प्रारम्भ होने तक टीकमगढ़ जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 
टीकमगढ़, / इस वर्ष टीकमगढ़ जिले में अल्प वर्षा होने के कारण आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल स्त्रोतों की जल आवक क्षमता घटने की आशंका है जिसके कारण जिले में आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट संभावित है। इसलिये पेयजल एवं निस्तार हेतु आम जनता को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उपाय किया जाना अति आवश्यक हो गया है। इस आशय की सूचना कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टीकमगढ़ द्वारा प्रस्तुत की गयी है। इस संबंध में मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये, आम जनता के लिये जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के मद्देनजर जनहित में जल का दुरूपयोग रोकने के उददेश्य से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना आवश्यक है।
अतः आगामी वर्षाकाल प्रारम्भ होने की कालावधि 30 जून 2021 तक के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टीकमगढ़ श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिला टीकमगढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र एवं परिसीमा को मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है।
श्री द्विवेदी ने आदेशित किया है कि कोई भी व्यक्ति टीकमगढ़ जिले की भौगालिक सीमा के अंदर सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा के बगैर किसी भी प्रयोजन के लिये नवीन नलकूप खनन नहीं करायेगा। अधिनियम के प्रावधान लागू होने की तिथि से कोई भी व्यक्ति पेयजल स्त्रोत तथा समस्त नदी, नालों, तालाबों, बावड़ियों आदि स्त्रोतों का उपयोग सिंचाई अथवा औद्योगिक/व्यावसायिक प्रयोजन हेतु ( जिसमें जिलांतर्गत संचालित समस्त निजी वाहन धुलाई सेंटर भी शामिल है ) सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर पेयजल का दुरूपयोग नहीं करेगा एवं उपलब्ध पेयजल स्त्रोत/ हैण्डपम्प/ नलकूप आदि के 200 मीटर की परिधि में निजी उद्देश्यों के लिये हैण्डपम्प अथवा ट्यूब बैल खनन नहीं करायेगा।
इस दौरान शासकीय विभागों द्वारा लोक हित में पेयजल हेतु नलकूपों का खनन छोड़कर सभी प्रकार के नलकूपों के खनन प्रतिबंधित रहेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग टीकमगढ की लिखित अनुशंसा पर, विशेष परिस्थितियों में एवं आपातकालिक स्थिति की दशा में क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी पेयजल हेतु निजी नलकूप खनन की अनुमति दे सकेंगे। इसके लिये क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिकृत किया गया है। मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अधीन पारित आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अधिनियम की धारा के तहत यह दण्डनीय होगा, जो दो वर्ष तक के कारावास से या 2000 रुपये तक के जुर्माने से अथवा दोनों से दण्डनीय होगा। यह आदेश आज से 30 जून 2021 तक सम्पूर्ण जिले में प्रभावशील होगा l


व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 29 नवंबर

ग्वालियर। यूजीसी ने जीवाजी विश्वविद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2020 तक बढ़ा दी है विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी B.Voc पाठ्यक्रम, (फूड प्रोसेसिंग, पाक कौशल और कला, पर्यटनलॉजिस्टिक्स प्रबंधन, कॉस्मेटिक साइंस एंड ब्यूटी कल्चर) और डिप्लोमा इन हर्बल हेल्थ केयर एंड वेलनेस एंड सर्टिफिकेट कोर्स इन पंचकर्म में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से एमिशन फॉर्म जमा किए जाने हैं। अन्य सभी विवरण जीवाजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।


 


आज कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

ग्वालियर। विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कराए जा रहे संधारण कार्य के चलते छह नवम्बर शुक्रवार को सुबह दस से मध्यान्ह दो बजे तक आरा मिल, न्यू कॉलोनी-2, कॉलोनी नम्बर-1 व 3, गोसपुरा नम्बर-2, ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नम्बर-4,506, बदनापुरा, शंकरपुर, लक्ष्मणपुरा, बिरखा कोरी का बाड़ा, लोको, तानसेन रोड, इन्द्रानगर, चमड़ा मिल, पीएचई कॉलोनी, भीकमपुर, चौड़े के हनुमान, शर्मा फार्म रोड, न्यू नरसिंह नगर, तेली की बगिया, डीआरपी लाइन, आदर्श मिल के सामने, कामदगिरि अपार्टमेंट, पुलिस क्वार्टर, मेंटल हॉस्पीटल, जेल क्वार्टर, सुनारों की बगिया, डीआरपी लाइन क्वार्टर, श्री विहार कॉलोनी, मानस विहार कॉलोनी, रहमत नगर, घोसीपुरा रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।


चेम्बर ऑफ कॉमर्स में डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के चुनाव कल


 ग्वालियर l मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स में डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के चुनाव सात नवंबर शनिवार को होने जा रहे हैं lयह चुनाव चेम्बर की कार्यकारिणी में शाम को 4.30 बजे संपन्न होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरयूसीसी के चुनाव में अभिनंदन जैन, सुनील गर्ग (बबलू), रवि प्रताप अग्रवाल, मनोज सरावगी एवं गौरव जैन चुनावी मैदान में हैं। वहीं एसआरयूसीसी के चुनाव में दीपक श्रीचंद जैसवानी, मुकुंद माहेश्वरी, मुकेश सांघी, रवि प्रताप अग्रवाल,  मनोज सरावगी भी मैदान में है। जानकारी के अनुसार अगर डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी में उम्मीदवार अपने नाम वापस नहीं लेते हैं तो इन चुनाव में मतदान होगा। मतदान कार्यकारिणी के सदस्य करेंगे।


पति की मौत का सदमा नहीं झेल सकी पत्नी त्यागे प्राण, एक साथ उठी दो अर्थियां  

ग्वालियर।गांधी नगर डिफेंस कॉलोनी  में रहने वाले कमलकिशोर पुत्र स्व. वासुदेव गर्ग उम्र 74 वर्ष व्यापारी थे। हर दिन की तरह वह बीते रोज भी एक्टिवा लेकर घर से निकले थे। पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित गिरनार गेस्ट हाउस के पास उनको बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी।


सड़क दुर्घटना में घायल कमलकिशोर को गंभीर हालत में लक्ष्मीबाई कॉलोनी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने गुरुवार तड़के चार बजे के करीब दम तोड़ दिया। कमलकिशोर की मौत के बाद उनका शव विच्छेदन गृह भेजा। शव विच्छेदन के बाद दोपहर के समय कमलकिशोर का शव घर ले जाया गया। घर पर मुक्तिधाम ले जाने की तैयारी की गई। बताया गया है कि कमलकिशोर के अंतिम दर्शन करने के लिए पत्नी अंगूरी देबी उम्र 73 वर्ष को लाया गया। अंतिम दर्शन के बाद परिक्रमा लगाते हुए चरणों में प्राण त्याग दिए। परिजन और रिश्तेदार उस समय हैरान रह गए जब अंगूरी देवी जमीन पर ही बैठ गई। पहले तो लोग समझ नहीं सके और उनको संभाला गया लेकिन उनके प्राण निकल चुके थे। पति की मौत का सदमा वह सहन नहीं कर सकीं और उन्होंने ने भी दम तोड़ दिया। गांधी नगर डिफेंस कॉलोनी से एक साथ पति-पत्नी की दो अर्थियां निकली तो कॉलोनी के लोगों की आंखे नम हो गईं और राहगीर आपस में यह चर्चा करते सुने गए कि भगवान ने क्या जोड़ी बनाई है। साथ-साथ जीए और साथ ही दुनिया से विदा हो गए।


चेम्बर के उपाध्यक्ष पारस जैन चौथी मंजिल से नीचे गिरकर घायल


ग्वालियर l मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष एवं कारोबारी पारस जैन गुरुवार को सुबह नेहरू कॉलोनी की एक इमारत की चौथी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल श्री जैन अपने मित्र बिल्डर हरीश शर्मा से मिलने गए थे। चौथी मंजिल पर उन्होंने लिफ्ट का बटन दबाया। फिर वह एक हाथ से लोहे का शटर खोलकर आगे बढ़ गए। किन्तु लिफ्ट का केबिन उस मंजिल पर किसी तकनीकि खामी की वजह से नहीं आ पाया था, जिससे वह सीधे लिफ्ट के धरातल पर आ गिरे। उनके गिरने की सूचना के बाद कुछ लोग उन्हें लेकर ग्लोबल अस्पताल पहुंचे। उनके कंधे, छाती और पैर में गंभीर चोट हैं और बीपी भी स्थिर नहीं है।


गुरुवार, 5 नवंबर 2020

उम्मीदवारों को सुविधा के लिए एलसीडी लगाई

 सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बहेरिया मैं स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगाई गई एलसीडी सीसीटीवी एलसीडी द्वारा उम्मीदवार कर सकेंगे स्ट्रांग रूम की निगरानी इस विशेष व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर द्वारा विशेष प्रबंध निगरानी उम्मीदवारों को सुविधा के लिए यह एलसीडी लगाई गई हैं


बोरबेल के गड्ढे में 3 साल का बच्चा गिरा, रेस्क्यू आपरेशन जारी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी । जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सैतपुरा गांव में कल सुबह 10 बजे से 3 वर्षीय बालक प्रहलाद बोरबेल के गड्ढे में 60 फिट की गहराई में फंसा हुआ है, जिसका सेना की मदद से 23 घंटे के अधिक समय से रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। इस अवसर पर मौके पर निवाड़ी विधायक  अनिल जैन कलेक्टर आशीष भार्गव, एसपी श्रीमती वाहिनी सिंह, सेना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद हैं। रेस्क्यू आपरेशन की ताजा जानकारी अनुसार अभी तक 50 फुट की गहराई तक बोरवेल्स के पास गड्ढा किया जा चुका है अभी भी 10 फुट की खुदाई शेष बताई जो 4 पोखरन मशीनों से निरंतर जारी रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन, सेना एवं आपातकालीन टीमें मुस्तेदी से काम कर रही है। फिलहाल प्रह्लाद की स्थिति स्थिर है। मौके पर जिला प्रशासन का अमला उपस्थित है।


एडमिशन न मिलने से नाराज छात्रों से मिलने पहुंचे तहसीलदार’    

अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD news 24



वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर सीटें बढ़ाने का दिया आश्वासन’ 
पलेरा। किसी भी छात्र का भविष्य बर्बाद नही होने देंगे। यह आश्वासन’ पलेरा तहसीलदार कमलेश कुशवाहा ने दिया और कहा  की कलेक्टर से बात करके सीटें बड़बाने का प्रयास किया जाएगा।
पलेरा के शासकीय महाविद्यालय में सीएलसी राउंड चल रहा है जिसमें केवल 13 सीटें बीए की उपलब्ध हैं और अभी 150 से 170 छात्र कॉलेज में एडमिशन लेने से वंचित हैं, जिसकी वजह से कॉलेज के सामने छात्र छात्राएं नाराज बैठे हुए थे। इसकी जानकारी जैसे ही पलेरा तहसीलदार कमलेश कुशवाहा को लगी तो वह तुरंत ही शासकीय महाविद्यालय पहुंचे और छात्रों से बात की और उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही। तहसीलदार कुशवाहा के द्वारा कहा गया कि हम जल्द ही कलेक्टर  से बात करके सीटों को बढ़ाये जाने की बात कहेंगे जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब ना हो और उनकी पढ़ाई में कोई अवरोध ना आए। वही छात्र छात्राओं ने बताया कि यदि हम लोगों का इस वर्ष कॉलेज में एडमिशन नहीं होता है तो हम लोगों की 1 साल बर्बाद हो जाएगी।


विधायक के मुख्य आतिथ्य में मना दशहरा मिलन और ट्राई साइकिल वितरण समारोह 

अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD news 24



 पलेरा । किसी जरूरतमंद की समस्या हल करने या किसी दिव्यांग की मदद करने में जो खुशी मिलती है बो अन्य किसी गतिविधि से नही मिलती। इसीलिए मैंने दशहरा मिलन समारोह के अवसर पर समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन से मिलने का अवसर भी निश्चित किया था। उक्त उदगार खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने नगर के रामजी मैरिज गार्डन में आयोजित दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राहुल सिंह खरगापुर विधानसभा विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि ग्रामीण क्षेत्र की लोगों से मिलना जुलना हो सके और उनकी समस्याएं जान सके। जिसमें खरगापुर विधानसभा के विधायक राहुल सिंह लोधी ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनका मोके पर निराकरण भी किया। कार्यक्रम में विधायक राहुल सिंह लोधी के द्वारा एक सराहनीय कार्य यह भी किया गया की विधायक निधि से दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल वितरित की। इस अवसर पर खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यह है की जो भी दिव्यांग लोग होते हैं उनकी सेवा करनी चाहिए एवं उनकी परेशानियों को दूर करना चाहिए यही अपना धर्म है। विधायक राहुल सिंह ने लोगों से भी अपील की कि दिव्यांग लोगों कि अधिक से अधिक मदद करें। विधायक राहुल सिंह लोधी के द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि खरगापुर विधानसभा में अब विकास की नदी बहेगी और विधानसभा के हर गांव में विकास के कार्य किए जाएंगे साथ ही किसान भाइयो को कृषि से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी। खाद बीज वितरण में भी किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं आने दी जाए


 


स्व. अर्जुनसिंह को कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं  ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की


ग्वालियर । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह को आज कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिटीसेन्टर ।, 5 साइड नम्बर 1 पर शत नमन कर,भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यदुनाथ सिंह तोमर ने कहा कि देश की राजनीति के मूर्धन्य विद्वान, राजनीति के चाणक्य, अखिल भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम उपाध्यक्ष, तीन बार अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहें, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व राज्यपाल, मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रति पक्ष और मध्यप्रदेश की काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहें जो सर्वहारा वर्ग के हितचिंतक थे ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी परम  दाऊ साहब अर्जुन सिंह  द्वारा की गई देश सेवा को देश सदैव याद रखेगा। 


आतिशबाजी मेले के लिए दुकानों का आवंटन आज

ग्वालियर l दीपावली के त्यौहार पर ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में लगने वाले आतिशबाजी मेले के लिए दुकानों का आवंटन गुरुवार को दोपहर दो बजे कलेक्टर सभागार में किया जाएगा। आतिशबाजी फुटकर विक्रेता संघ के सचिव हरीश दीवान ने बताया की 210 दुकानों के लिए लाटरी पद्धति से दुकानों का आवंटन जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार दोपहर दो बजे सभागार में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें।


महिलाओं ने अर्घ्य देकर 'चांद का किया दीदार 


ग्वालियर l अखण्ड सुहाग का प्रतीक करवाचौथ का त्यौहार बुधवार को श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया। इस दिन महिलाओं ने दिनभर बिना जल और अन्न के रहकर 13 घण्टे से अधिक का निर्जला व्रत किया और रात्रि में छलनी में चांद का दीदार करके अपने पति के हाथ से जल ग्रहण किया। इसके बाद पति की पूजा करके अखण्ड सौभाग्यवति होने का वरदान पाया। सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का त्यौहार बहुत मायने रखता है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से पति की आयु बढ़ती है। अतः नवविवाहिताओं ने खासकर इस और उनके साथ त्यौहार को अपने-अपने अन्दाज में मनाया।


बुधवार, 4 नवंबर 2020

हाईकोर्ट ग्वालियर में 7 नवम्बर को ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन

ग्वालियर | वर्तमान में कोविड-19 महामारी का प्रकोप होने के कारण नेशनल लोक अदालत का आयोजन नहीं हो पा रहा है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
   उक्त अनुक्रम में 7 नवम्बर शनिवार को उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। विमल प्रकाश शुक्ला, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार द्वारा बताया गया कि उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु न्यायाधिपति श्री विशाल मिश्रा एवं जे.डी. सूर्यवंशी सीनियर एडवोकेट की खण्डपीठ गठित की गई है। लोक अदालत में न्यायालय के समक्ष लंबित मोटर दुर्घटना क्लेम से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया जायेगा। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण होने पर पक्षकार पूर्व में अदा की गई कोर्ट फीस वापस प्राप्त कर सकते हैं।
 


 इंजीनियरिंग संस्थान में एप्लीकेशनस ऑफ न्यूरल नेटवर्क एडं ईमेज प्रोसेसिंग ' पर वेबिनार का आयोजन


 ग्वालियर l इंजीनियरिंग संस्थान में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों के लिये एप्लीकेशनस ऑफ न्यूरल नेटवर्क एडं ईमेज प्रोसेसिंग ' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया।


इंजीनियरिंग संस्थान के डायरेक्टर, डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने छात्रो से कहा कि आज समय के साथ टेक्नोलोजीज को लगातार सीखते रहना चाहिये तभी वह योग्य प्रोफेशनल की तरह मल्टीपल स्किलस में पारंगत होकर अवसरों को पाने में सफल हो सकेगे। प्रथम सत्र में स्पीकर  प्रियांक गुप्ता, सी.टी.ओ.. प्रेडिको ग्लोबल रिसर्च प्रा. लि. ने न्यूरल नेटवर्क एड इटस एप्लीकेशनस' विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि न्यूरल नेटवर्क (एन.एन) या आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क (ए.एन.एन) एक लर्निंग सॉफ्ट टेक्नोलोजी है जो मानव मस्तिष्क में स्थित न्यूरॉन से प्रेरित होकर तैयार की गई है जिसने आज इंजीनियरिंग, बिजनिस, और रोजमर्रा की जिंदगी में एक नई क्रांति लाई है। यह इंफोरमेशन प्रोसेसिंग का एक प्रकार है जिसमें कम्प्यूटरस और मशीनों को मूल रूप से मानव मस्तिष्क का कम्प्यूटर मॉडल बनाकर इस कदर स्मार्ट बनाया जाता है कि वह बिल्कुल मानव मस्तिष्क की तरह खुद से समझकर डिसिजन लेने, अनुभव करने, अपनी गलतीयों को समझकर उसमें सुधार कार्य करने की क्षमता डवलप की जाती है। इसका उपयोग बड़ी मात्रा में जटिल और अव्यवस्थित डाटा के बीच में छिपे पेटर्न से अर्थ निकालने और रूझानों का यह पता लगाता है । न्यूरल नेटवर्कस का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि एक बार प्रशिक्षित होने के बाद, यह अपने दम पर सीखते हैं तथा इसका मुख्य उददेश्य तेजी से विभिन्न कम्प्युटेशनल कार्यों को करना है।


सी.टी.ओ श्री गुप्ता, ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एवमं इसके प्रकारों की चर्चा करते हुये आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क के आर्किटेक्चर को प्रदर्शित किया गया। न्यूरल नेटवर्क बेस्ड प्रोजेक्टस को बताते हुये कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशनस को समझाया गया। उन्होंने वर्तमान में प्रयोग हो रही न्यूरल नेटवर्क की इंजीनियरिंग एप्लीकेशनस की चर्चा करते हुये फ्लाइट कंट्रोल, डायनिमिक मोडलिंग ऑफ केमिकल प्रोसेस सिस्टम, पॉवर प्लांटस, ऑटोमोटिव कंट्रोल, मेडिकल सिस्टम, ऑयल एडं गैस, चिप फेलियर एनालिसिस, ऑटोमेटिड इंन्फोरमेंशन सर्विस आदि की चर्चा की गई। अतं में स्टोक मार्केट एनालिसिस एडं फॉरकास्टिंग के क्षेत्र में डवलप किये गये न्यूरल नेटवर्क बेस्ड सिस्टम का लाइव डिमोंस्ट्रेशन देकर छात्रो को प्रक्टीकल पहलू से अवगत कराया गया।


द्वितीय सत्र मे स्पीकर प्रो. सतीश बंसल, कम्प्यूटर एप्लीकेशनस विभाग, पी.आई.एम. एस. ने मेडिकल इमेज प्रोसेसिंग' विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, न्यूरल नेटवर्क जैसी टेक्नोलोजी के बडते प्रयोग और डिजिटल इमेज प्रोसेसिंग तकनीकों के तेजी से हुये विकास से आज आतंरिक बीमारियों को पहचानने, अध्ययन करने, और उनका उपचार करने में बडी सफलता प्राप्त हुई है। आज मेडिकल के क्षेत्र में एम.आर.आई..सी.टी. स्कान, अल्ट्रासाउंड जैसी इमेज मोडलिटीज के उपर इमेज प्रोसेसिंग ऑपरेशन्स परफॉर्म कर बेहतर बनाया जाता है और टिश्यूस या ऑर्गन से संबंधित छोटी से छोटी लेकिन महत्वपूर्ण इंफॉर्मेशन को सरलता से निकाल कर अध्ययन किया जाता है। यह कम कीमत में बिना साइड इफेक्ट के रोग को पहचानने, और इलाज करने में बहुत अधिक सहायक है। प्रो. बंसल ने इमेज प्रोसेसिंग तकनीक जैसे इमेज रिकॉगनिशन, इमेज एनालिसिस, इमेज एनहांसमेंट तथा इमेज सेगमेंटेशन, क्लासिफिकेशन और एप्लीकेशनस को विस्तार से समझाया गया।


आयोजन का संचालन नयना शर्मा द्वारा एक्सपर्टस के परिचय एवं स्वागत के साथ किया गया। अंत में अभिषेक कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षकगण तथा छात्रों ने वेबिनार में भाग लेकर अपनी सहभागिता दी गई।


विधायक प्रदीप लारिया की पहल: यातायात की सुगमता के लिए घाटी कटाव का काम प्रारंभ 

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट




सागर l आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र के भैंसा  पहाड़ी गढ़पहरा ओल्ड छभ् 26 रोड का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने निरीक्षण किया स इस घाटी पर चढ़ाव के कारण यातायात में काफी दिक्कत  थी  यातायात की सुगमता के लिए इस घाट का कटाव की आवश्यकता थी जिसको विधायक लारिया ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए थे आज घाटी कटाव का काम प्रारंभ हो गया l
ज्ञात हो एनएच 26 सिरोंज बमोरी बिका से मकरोनिया सदर होते हुए गढ़पहरा घाटी तक निर्माण होना है जो लगभग ₹38करोड़ की राशि से स्वीकृत  कराया था जिसमें मकरोनिया  सदर में फोर लाइन सीसी निर्माण भी था लगभग बनकर तैयार है घाटी के कटाव की अलग से स्वीकृति करा कर घाटी के कटाव का कार्य प्रारंभ  कराया  घाटी लगभग 12 से 15 फुट कटेगी साथ ही जो  मोड है उनको भी समाप्त करने के लिए आधिकारियों को निर्देश दिए आए हैं उसी के साथ कबुलापुल के चैराहे पर भी मा.विधायक जी के निर्माण कार्य का निरिक्षण कर चैराहे को जल्द से जल्द बनने के निर्देश दिए इस दौरान बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी गंण उपस्थित रहे l


5 नवंबर 2020 का राशिफल

मेष राशि – 
आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज आपके जीवन में कई बदलाव होंगे। आज कई नये लोगों से संपर्क बनने का योग बन रहा है। जिनसे मिलकर व्यक्तित्व और क्षमताओं का विकास होगा । समाज में आपकी अलग पहचान बनेगी। दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने के लिये जायेंगे। इस राशि के जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुयें है आज उन्हें काफी फायदा होने वाला है। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा रहेगा। सेहत का पूरा ध्यान रखें। स्वास्थ्य आज फिट रहने वाला हैं।


 वृष राशि – 
आज आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े।


मिथुन राशि – 
आज दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। मित्रों के साथ पार्टी, पिकनिक का आयोजन कर सकते हैं। नए कपड़े, गहने और वाहन की खरीदारी का योग है। मन में आनंद छाया रहेगा। सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलेगा। व्यापार में साझेदारी से लाभ होगा। ऑफिस या व्यवसाय में अत्यधिक कार्य के कारण थकान होगा।


कर्क राशि – 
आज का दिन सामान्य रहने वाला है। पिछले कई दिनों से आप किसी बात को लेकर काफी परेशान चल रहे थें। आज अपनो की मदद से समाधान मिलना तय है ।किसी जरुरी काम से मिला हुआ फायदा आपके हांथ से निकल सकता है । बेहतर होगा विरोधियों से सावधान रहें। आज आपका तनाव बढ़ सकता है। बेहतर होगा शाम को ऑफिस से आने के बाद आराम करें। इस राशि के जो लोग स्वीट्स हाउस के मालिक हैं आज उन्हें कारोबार में वृद्धि करने के लिये अवसर मिलेंगे। शारीरिक रूप से आज आप तंदरुस्त रहेंगे।


सिंह राशि – 
आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। अपने प्रिय को आज निराश न करें क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।


कन्या राशि –
आज कुछ मामलों में प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ सकता है। आज स्वास्थ्य नरम रहेगा। माता के साथ सम्बंधों में तनाव हो सकता है। स्वजनों के साथ वाद-विवाद ना हो, इसका ध्यान रखें। स्वाभिमान भंग न हो ख्याल रखें।नए कार्य का श्रीगणेश करने के लिए दिन अनुकूल है। भाग्यवृद्धि और धनलाभ की संभावना हैं।


तुला राशि – 
आज पूरा दिन बेकार के तनाव से आप परेशान हो सकते हैं। आज बेहतर होगा दोस्तों के साथ खुशी के पल बीतायें, वरना आपकी परेशानी धीरे-धीरे और भी बढ़ती जायेगी। आज आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में वृद्धि के लिये आज आपके मन में कुछ नये आइडिया आयेंगे। जिसकी जांच-परख करने के लिये आज का दिन ठीक है। आज का दिन खुशनुमा बनाने के लिये मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं। शारीरिक रूप से आप स्वस्थ् रहेंगे। आज मंदिर के बाहर जरुरतमंदों को कपड़ा दान करें, मानसिक सुख प्राप्त होगा।


वृश्चिक राशि – 
आज ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। कोई पौधा लगाएँ। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।


धनु राशि – 
आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है रहेगी। व्यवसाय में सरकार का हस्तक्षेप बढ़ेगा। धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा। आध्यात्मिक और धार्मिक व्यवहार में वृद्धि होगी। बाईं आंख में तकलीफ और कर्ज की आशंका है। स्त्री तथा संतान की चिंता रहेगी।मांगलिक कार्य और नए कार्यों का आयोजन करने के लिए अत्यंत शुभ दिन है। अविवाहितों के विवाह के प्रसंग बनेंगे।


मकर राशि – 
आज का दिन अच्छा रहना वाला है। आज ऑफिस में आप अधिकारीयों के निकट रहेंगे साथ ही सहकर्मियों से किसी काम में सहयोग मिलेगा। व्यवसाय को लेकर भाग-दौड़ बनी रहेगी। आर्थिक स्थितीकाफी मजबूत रहेगा। संपत्ति से जुड़े कार्य को आज पूरा कर लें। वरना काम पेंडिंग में जा सकता है। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव भी मिलेगा। लवमेट आज एक दसरे को अच्छी ड्रेस गिफ्ट करें, रिश्तों में मजबूती आयेगी। शारीरिक दृष्टि से सेहत आज फिट रहेगी।


कुंभ राशि – 
आज सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। कामकाज पर ध्यान की बजाय ज़्यादा सोशल मीडिआ का उपयोग आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों।


मीन राशि – 
आज गृहस्थ जीवन और दांपत्य जीवन में सुख और संतोष की भावना का अनुभव होगा। गणेशजी के आशीर्वाद से आपके हरेक कार्य सफलतापूर्वक सफल होंगे। नौकरी और व्यवसाय में प्रमोशन और वृद्धि होगी। व्यापारियों के रुके हुए पैसे मिलेंगे। पिता तथा बुजुर्गवर्ग से लाभ होगा। आर्थिक लाभ और परिवार में आनंद छाया रहेगा। सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा।


मंगलवार, 3 नवंबर 2020

सुरखी क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह दिखा मतदान को लेकर




 सागर  यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l  सुरखी विधानसभा क्षेत्र मैं आज सुबह से ही लंबी कतारें लगी हुई थी सभी मतदान केंद्रों पर इस चुनाव में कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का विशेष रुप से ध्यान रखा गया मतदाताओं की सुविधा के लिए शासन प्रशासन ने एक अच्छी व्यवस्था की थी सुरखी क्षेत्र की जनता में काफी उत्साह दिखा मतदान को लेकर l

 


 

 




 


ग्वालियर में इन नेताओं और प्रशासनिक - पुलिस अधिकारियों ने किया मतदान


राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सपत्नीक



आईजी अविनाश शर्मा ने  पत्नी रेखा शर्मा , एसपी अमित सांघी ,  निगम आयुक्त संदीप माकिन सपत्नीक


 


 


Featured Post

सिंधिया कन्या विद्यालय में पोलैंड के राजनयिक डॉ. पिओत्र ए. स्वितल्स्की का गरिमामयी आगमन

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज   ग्वालियर ।सिंधिया कन्या विद्यालय में 25 अगस्त  को प्रात: काल *एम्बेसी ऑफ़ द रिपब्लिक ऑफ़ पोलैंड डॉ...