शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

ये मप्र की दशा और दिशा को तय करने वाला चुनाव है: गोयल


ग्वालियर l  ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने गुरुवार को वार्ड 20 में विभिन्न गली, मौहल्ला और कॉलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगहजगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।


इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीनों के शासन में कोई एक भी ऐसा काम नहीं किया है, जिसे कांग्रेस के लोग इस चुनाव में जनता को गिना सकें। ये मध्यप्रदेश की दशा और दिशा को तय करने वाला चुनाव हैं, जिसमें फैसला आप को करना है। कमलनाथ सरकार के समय जो विकास कार्य रुके हुए थे, शिवराज सरकार ने उन विकास कार्यों का पूरा कराया है। जनता की ताकत ही एक नेता की ताकत होती है, जनता नेता को महाराज भी बना सकती है और सेवादार भी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में रक्षाबंधन पर बहनों की भाइयों से कराई जायेगी मुलाकात

ग्वालियर 6 अगस्त । रक्षाबंधन  के अवसर पर राखी बांधने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात क...