मंगलवार, 30 सितंबर 2025

"वोट चोर गद्दी छोड़" हस्ताक्षर अभियान का आज तीसरा दिन

 बिजावर। अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  प्रदीप अहिरवार जी के मार्गदर्शन एवं अनुशंसा पर विधानसभा बिजावर क्षेत्र में युवा कांग्रेस जिला संयोजक अर्जुन अहिरवार जी द्वारा चलाया जा रहा “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान लगातार जनता का अपार समर्थन प्राप्त कर रहा है।

आज इस अभियान का तीसरा दिन बड़े जोश और उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। गांव-गांव, गली-गली और घर-घर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता से संवाद कर रहे हैं और लोकतंत्र की रक्षा हेतु जनता हस्ताक्षर कर इस आंदोलन को और मज़बूती प्रदान कर रही है।

जनता का कहना है कि अब अन्याय और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाना ही समय की मांग है। इसी कड़ी में यह अभियान आम लोगों की ताक़त बनकर उभर रहा है।

 कांग्रेस का यह संकल्प है कि क्षेत्र की जनता की हर समस्या और हर आवाज़ को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़कर सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन में परिवर्तित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ ने समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

  ग्वालियर ।आज कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वाधान में कान्यकुब्ज  छात्रावास में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शरद महोत्सव मना कर किया गया । इस कार्...