उनाव में आत्मनिर्भर भारत कार्यशाला सम्पन्न
ग्वालियर ।भारतीय जनता पार्टी उन्नाव मंडल की कार्यशाला आज उनाव पंचायत भवन में मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । कार्यशाला में प्रभारी भाजपा जिला मंत्री श्री रैशू दांगी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विषय रखा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया थे । प्रारंभ में अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । अतिथियों का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि आने वाले त्योहारों, वैवाहिक सीजन एवं अन्य अवसरों पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें ,और देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करें । पीरौनिया ने कहा कि आज भाग भारत सभी क्षेत्रों में स्वयं के द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने में अग्रणी है आधुनिक हथियारों से लेकर छोटी-छोटी वस्तुओं का निर्माण भी भारत के उद्योग धन्धो के माध्यम से हो रहा है। अतः हमें बोकल फोर लोकल के भाव को अंगीकार करना चाहिए । पूर्व विधायक घनश्याम पिरौर्णिया ने कहा कि गुलामी के समय महात्मा गांधी और अन्य महापुरुषों ने स्वदेशी का नारा बुलंद किया था, जिसके कारण अंग्रेजों को देश छोड़ना पड़ा । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महात्मा गांधी के बताएं मार्ग पर चलकर आत्मनिर्भर ओर विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहे हैं । अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा के उनाव मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा घरावा ने कहा कि स्वदेशी आंदोलन युवाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचे इस हेतु भाजपा उनाव मंडल के बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि स्वदेशी का भाव हर व्यक्ति के अंतःकरण में निहित है, बस उसे उभारने की आवश्यकता है, उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों को स्वदेशी वस्तु खरीदने और उपयोग करने का संकल्प दिलाया ।
इस अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर संकल्प अभियान के प्रभारी श्री रैशु दांगी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए दीवार लेखन ,स्लोगन और पार्टी द्वारा स्टीकर पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से घर-घर जनसंपर्क करने का कार्यकर्ताओं सेआह्वान किया। कार्यशाला का संचालन पूर्व मंडल महामंत्री अनूप तिवारी ने एवं आभार प्रदर्शन गोविंद डांगी ने प्रकट किया । कार्यशाला में प्रमुख रूप से उनाव मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा घरवा, जग्गन शर्मा ,जीत्तू पंडा, राजीव पटेल, पूरन सिंह जादौन ,कौशल डांगी, उधम परिहार ,राजेश पाल, बंटी गुर्जर, कैलाश पुरोहित, करण पटवा, रामजीवन नायक, अमरसिह,अमित राजपूत, संजय राजपूत , बिकास शर्मा, जयपाल सिंह गुर्जर, बब्बू यादव, जितेंद्र केवट ,नरेंद्र कुशवाहा ,मेवालाल पाल, कुलदीप डांगी ,सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें