शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

नवीन शिक्षा नीति- 2020 पर कार्यशाला 4 अक्तूबर को

 रविकांत दुबे जिला प्रमुख 

ग्वालियर ।अध्यादेश 14(1) एवं 14(2) के परिप्रेक्ष्य में नवीन शिक्षा नीति- 2020 पर  4 अक्तूबर को आयोजित कार्यशाला के सम्बन्ध में ग्वालियर शहर के प्रमुख समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनल प्रतिनिधि पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हुई. प्राचार्य डॉ बीपीएस जादौन ने बताया कि यह कार्यशाला जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी जिसमें कुलसचिव डॉ राकेश कुशवाहा मुख्य अतिथि होंगे।

 प्रशासनिक अधिकारी डॉ एसएस सेंगर ने नई शिक्षा नीति में अध्यादेशों के सन्दर्भ में हुए परिवर्तनों से अवगत कराया. क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, डॉ के रत्नम ने कहा कि छात्रहित में शिक्षा को अद्यतन करने के लिए शासन सतत प्रयत्नशील है. मीडिया प्रभारी डॉ सुयश कुमार ने अधिकारियों और आमंत्रित पत्रकारों का आभार व्यक्त किया. अवसर पर अतिरिक्त संचालक कार्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ अनिल शर्मा एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ नीलम भटनागर, डॉ अनीश पांडे, डॉ गजेन्द्र रायपुरिया उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ ने समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

  ग्वालियर ।आज कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वाधान में कान्यकुब्ज  छात्रावास में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शरद महोत्सव मना कर किया गया । इस कार्...