शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया निर्माणाधीन “अटल स्मारक” का जायजा

 राज्य शासन ने अटल स्मारक के निर्माण के लिये लगभग 20 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है

ग्वालियर 3 अक्टूबर ।  शहर की सुरम्य सिरोल पहाड़ी पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में तेजी के साथ भव्य “अटल स्मारक” आकार ले रहा है। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को निर्माणाधीन अटल स्मारक का जायजा लिया। उन्होंने गुणवत्ता के साथ अटल स्मारक के सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश कार्य एजेंसी को दिए। राज्य शासन ने अटल स्मारक के निर्माण के लिये लगभग 20 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की गई है। लगभग 10 एकड़ में यह स्मारक निर्माणाधीन है। 

निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि अटल स्मारक का निर्माण पूरी भव्यता के साथ किया जाए। यहाँ पर अटलजी के जीवन से जुड़ीं स्मृतियाँ संजोई जायेंगीं। यह स्थल देश के आध्यात्मिक केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। साथ ही यहाँ पर लोगों को अटलजी के जीवन के संबंध में जीवंत अनुभव मिलेगा। 
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया एवं श्री मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उनके साथ थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ ने समाज के वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

  ग्वालियर ।आज कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वाधान में कान्यकुब्ज  छात्रावास में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शरद महोत्सव मना कर किया गया । इस कार्...