कार्तिक लगते ही आश्वनी पूर्णिमा से कार्तिक उतने की पूर्णिका तक रोज सुबह गंगा जी में स्नान या किसी सरोवर में स्नान करने के बाद पूजन किया जाता है।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि इस बार कार्तिक स्नान आश्वनी पूर्णिमा 07 अक्टूबर मंगलवार से प्रारंभ होने जा रहे हैं जो पूरे कार्तिक माह चलते है इस दिन से ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए यह माह विष्णु जी को अति प्रिय है। कार्तिक पूर्णिमा को यह व्रत नियम पूर्ण होता है। इस माह कार्तिक महात्म पढ़ना और सुनना चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें