ग्वालियर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्वालियर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 जुलाई 2024

ग्वालियर में बनेगा एक और वेस्टर्न बाइपास : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री टम्टा

 

ग्वालियर/ केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा, ग्वालियर को अब एक और वेस्टर्न बाइपास मिलने जा रहा है। यह बाइपास साडा से होते हुए पनिहार तक बनाया जाएगा। करीब 28.8 किलोमीटर का यह बाइपास 1004 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।

डीपीआर का काम पूरा हो चुका

नया बायपास ग्वालियर में ङ्क्षरग रोड का कार्य करेगा और साडा का विकास होगा। इस बायपास के बनने के बाद एबी रोड का यातायात को 30 किलोमीटर की दूरी कम तय करना होगी और इससे एक घंटे का समय भी बचेगा। इसकी डीपीआर का काम पूरा हो चुका है और वैधानिक अनुमति अंतिम चरण में हैं। वे राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षा बैठक लेने ग्वालियर आए थे। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा सड़क मार्ग से दतिया भी गए और वहां मां पीतांबरा पीठ के दर्शन किए।

आगरा-ग्वालियर सिक्स लेन की टेंडर प्रक्रिया शुरू

राज्यमंत्री टम्टा ने कहा, आगरा-ग्वालियर सिक्स लेन बनने जा रही है। 88.4 किलोमीटर दूरी की यह सड़क 4612 करोड़ रुपए की योजना से पूरी होगी, यह महत्वपूर्ण परियोजना है और सडक़ निर्माण के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए गए हैं। नेशनल हाईवे के बनने के बाद आगरा और ग्वालियर की 91 किलोमीटर की दूरी जो 3 घंटे में पूरी होती थी, वह दूरी अब 1 घंटे में पूरी हो जाएगी। पूरी वैज्ञानिक पद्धति से सड़क निर्माण किया जा रहा है जो सिक्स लेन की होगी और जल्द ही अंचल के लोगों को इस सड़क का लाभ मिलेगा।

शनिवार, 13 जुलाई 2024

ऐतिहासिक एवं सार्वजनिक भवनों पर वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी व रील शूटिंग पर लगा प्रतिबंध

 

नए कानून के तहत ग्वालियर जिले में जारी हुआ पहला प्रतिबंधात्मक आदेश 

जिला दण्डाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत आदेश जारी कर लगाया प्रतिबंध 

 ग्वालियर / भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता – 2023 की धारा-163 के तहत ग्वालियर जिले में पहला प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हुआ है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर ऐतिहासिक इमारतों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, न्यायालयों, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में बगैर अनुमति के वीडियोग्राफी, रील शूटिंग एवं फोटोग्राफी इत्यादि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। परिवार के साथ या व्यक्तिगत रूप से शालीनतापूर्वक फोटो व वीडियो लेने पर यह आदेश प्रभावशील नहीं होगा। लेकिन दीवार व ऐसे अन्य स्थान पर खड़े होकर फोटो व सेल्फी इत्यादि लेते की मनाही रहेगी, जहां पर खुद को या किसी दूसरे की सुरक्षा को खतरा पैदा होता हो।   

आदेश के उल्लंघन की दशा में संबंधित के खिलाफ भारतीय न्याय संस्था 2023 की धारा-223 एवं अन्य सायबर विधियों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

ज्ञात हो पहले भारतीय दण्ड विधान की धारा-144 के तहत इस तरह के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाते थे। हाल ही में देश में तीन नए कानून लागू हुए हैं, जिसमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भी शामिल है। 

प्रतिबंधात्मक आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रतिबंधित स्थलों पर यदि कोई व्यक्ति या संस्था व संगठन वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी व शूटिंग करना चाहता है तो उसे पूर्व में लिखित अनुमति लेनी होगी। अनुमति प्राप्त करने के लिये शूटिंग/वीडियोग्राफी का उद्देश्य तथा उसके कंटेंट सहित लिखित आवेदन पत्र संबंधित विभाग को देना होगा। विभाग द्वारा दी गई अनुमति की लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित एसडीएम को तीन दिन पूर्व अनिवार्यत: देनी होगी। 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान के संज्ञान में यह बात आई थी कि जिले की ऐतिहासिक इमारतों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों व पार्कों पर बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति के कतिपय व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा वीडियोग्राफी, रील शूटिंग एवं फोटोग्राफी की जा रही है। इन लोगों को इमारत व स्थल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और सौंदर्यीकरण से कोई सरोकार नहीं रहता। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये लोगों द्वारा अमर्यादित आचरण कर फोटोग्राफी/वीडियो रील बनाई जाती हैं और उन्हें इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया जाता है, इससे आम जन एवं पर्यटकों के दिल-दिमाग में ग्वालियर जिले की छवि धूमिल होती है। हाल ही में कलेक्टर कार्यालय भवन की सीढ़ियों पर ऐसी ही एक रील फिल्माई गई थी, जिसका कई संगठनों द्वारा विरोध जताते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किए गए थे। इस बात को संज्ञान में लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिये प्रतबंधात्मक आदेश जारी किया है।

ये हैं तीन नए कानून 

भारतीय दंड संहिता 1860 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 को लागू किया गया है। इसी तरह दंड प्रक्रिया संहिता 1898 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 लागू किया गया है। तीनों नए कानून एक जुलाई से प्रभावशील हो गए हैं। 

शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

बस स्टेण्ड से 6 डलिया मावा व मिल्क केक की तीन पेटियां जब्त

 

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने की छापामार कार्रवाई 

ग्वालियर से जबलपुर भेजा जा रहा था मावा व मिल्क केक 

सेम्पल लिए, राज्य खाद्य प्रयोगशाला में कराई जायेगी जाँच 

ग्वालियर / जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खाद्य पदार्थों के लगातार नमूने लेकर जाँच कराने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई कर गुरुवार को ग्वालियर बस स्टेण्ड से आधा दर्जन डलिया मावा व मिल्क केक की तीन पेटियां जब्त की हैं। यह मावा ग्वालियर बस स्टेण्ड से बस द्वारा जबलपुर भेजने के लिये लाया गया था। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने ग्वालियर बस स्टेण्ड पर मारुति वैन वाहन (MP07 ZA 7986) जाँच के लिये रोका। इस वाहन में 6 डलियों में लगभग 180 किलोग्राम मावा एवं राधिका ब्राण्ड की तीन पेटियों में लगभग 120 किलोग्राम मिल्क केक पाया गया। मारुति वैन के चालक दीपक राठौर ने पूछताछ के दौरान टीम को बताया कि यह मावा व मिल्क केक मुरार निवासी व्यापारी मोहन गर्ग का है। उनके द्वारा इसे जबलपुर भेजा जा रहा था। इस वाहन को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम कलेक्ट्रेट लेकर पहुँची और वहां पर वाहन मालिक की मौजूदगी में सेम्पल लेने की कार्रवाई की गई। सेम्पल लेने के बाद मावा व मिल्क केक को विधिवत जब्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण सरगैया द्वारा नमूने लेने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सतीश शर्मा व श्री सतीश धाकड़ भी शामिल थे। 

मावा व मिल्क केक के मालिक मोहन गर्ग ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम को बताया कि उन्होंने भिण्ड जिले के ग्राम रेपुरा निवासी संजू नरवरिया से मावा खरीदा है और मिल्क केक की पेटियां अगम फूड प्रोडक्ट्स धौलपुर राजस्थान से मंगाई हैं। मिल्क केक व मावा बस द्वारा जबलपुर भेजने के लिये लाया गया था। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि मावा व मिल्क केक के सेम्पल भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिये भेजे जायेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही मावा और मिल्क केक के निर्माण स्थलों की जांच एवं आगे की कार्रवाई के लिये संबंधित जिलों के खाद्य सुरक्षा विभाग को भी विधिवत सूचित किया जायेगा। जब्त मावा व मिल्क केक की कीमत लगभग 82 हजार रूपए आंकी गई है। 

जिलेभर में जारी है “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण

विधायक  राठौर की मौजूदगी में भितरवार के महाविद्यालय में हुआ सामूहिक वृक्षारोपण 

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जिले के गाँव-गाँव में व कस्बे-कस्बे में वृहद स्तर पर पौधे रोपे जा रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को भितरवार के शासकीय महाविद्यालय परिसर में विधायक श्री मोहन सिंह राठौर की मौजूदगी में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जन अभियान परिषद एवं विभिन्न विभागों के समन्वय से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शहर के गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। 
 
विधायक  राठौर ने महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप माहेश्वरी, भितरवार के एसडीएम श्री डी एन सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा चौधरी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल एन पिप्पल व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक खरे सहित भितरवार कस्बे के जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधे रोपे। साथ ही रोपे गए पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वय अधिकारी मनोज दुबे ने किया। 

गुरुवार, 11 जुलाई 2024

गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के प्रमुख बाबा लख्खा सिंह के नेतृत्व में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने रोपे पौधे

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर रोपे लगभग 400 पौधे 

ग्वालियर को हरा-भरा करने समाज के साथ शासकीय विभाग कंधे से कंधा मिलाकर कर रहे हैं वृक्षारोपण

 ग्वालियर / “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत ग्वालियर शहर को हरीतिमा की चादर ओढ़ाने के लिए समाज के साथ शासकीय विभाग भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। देश भर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिये सुविख्यात पद्मश्री बाबा सेवा सिंह जी के सहयोगी एवं गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के प्रमुख बाबा लख्खा सिंह जी के नेतृत्व में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेल संघों के सहयोग से वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। इस दिन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में कुल मिलाकर लगभग 400 पौधे रोपे गए। 

गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के प्रमुख बाबा लख्खा सिंह जी एवं अन्य सेवादारों की मौजूदगी में गुरुवार को कम्पू स्थित राज्य महिला अकादमी परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधे रोपे गए। इस अवसर पर बाबा लख्खा सिंह जी ने ग्वालियर को हरा-भरा करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने आह्वान किया कि शहरवासी अपने जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ पर एक पौधा अवश्य रोपें। 

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेल संघों के सहयोग से गुरुवार को ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित अंतर्राष्ट्रीय खेलगांव परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 330 पौधे रोपे। इसी तरह दर्पण मिनी खेल स्टेडियम में 30 एवं कम्पू खेल परिसर में 20 पौधे रोपे गए। खिलाड़ियों एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने माता-पिता व अन्य परिजनों के साथ पौधे रोपे। 

बुधवार, 10 जुलाई 2024

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के भाई बहनों ने फूलबाग गाँधी उद्यान में किया वृक्षारोपण

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संगम भवन ओल्ड हाईकोर्ट लेन स्थित केंद्र के लगभग 35 से अधिक भाई एवं बहनों ने आज फूलबाग स्थित गाँधी उद्यान में नगर निगम द्वारा आयोजित एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत लगभग 105 पौधे रोपे।

वृक्षारोपण के लिए मुख्य रूप से पधारे ग्वालियर के संभाग आयुक्त मनोज खत्री, नगर निगम आयुक्त, हर्ष सिंह, अपर आयुक्त विजय राज, वार्ड पार्षद अपर्णा पाटिल, वार्ड जेडओ विपिन दुबे, ब्रह्माकुमारीज संस्थान से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई, बीके महिमा बहन, बीके आरएस वर्मा, बीके राजेन्द्र सिंह, जगदीश मकरानी, बीके गुप्ता, गजेन्द्र अरोरा, राजेश चावला, संतोष बंसल, सुरेन्द्र बैस, बीके जीतू जैन, प्रशांत कुमार, किरण सारड़ा, आरएस गुप्ता, राजेंद्र बिन्चुरकर, योगेश जसेजा, जी एस मौर्य, वीएम सोनी, डॉ ऋचा गुप्ता, दीपा अगीचा, गीता अग्रवाल, रीता मिड्ढा, माधवी गुप्ता, राजश्री गुप्ता, सीमा गुप्ता, आदर्श प्रताप, शांति बाई, कंचन तलरेजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जन्म नक्षत्र या जन्म राशी या ग्रह को बलवान कर सकते है एक पेड़ लगाकर

वर्षा का सीजन है पेड़ पौधों को आसानी से लगाया जा सकता है बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने घुटती मानवता को बचाने आवश्यक है। ऐसे में आप अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार अगर नक्षत्र मालूम नहीं है तो अपनी राशि अनुसार,बोलते नाम की राशि अनुसार और अगर वर्तमान में कोई ग्रह की महादशा अंतर्दशा खराब है या जन्म कुंडली में ग्रह खराब बैठा है तो उसके अनुसार पेड़, पौधों को लगाए। 


 वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचन्द जैन ने ज्योतिष नक्षत्र,राशि के अनुसार पेड़, पैधे लगाने की बात करते हुए कहा कि 

*नक्षत्र के अनुसार किस नक्षत्र में जन्म से  कोनसा पेड़ लगाए* - 

1 आश्वनी नक्षत्र के लिए कोचिल।

 2- भरणी नक्षत्र के लिए आंवला 

3-   कृतिका नक्षत्र के लिए गुलहड़ 

4 रोहिणी नक्षत्र के लिए जामुन 

5- मृगशिरा नक्षत्र के लिए खेर 

6 - आद्रा नक्षत्र के लिए  शीशम 

7 पुनर्वसु नक्षत्र  के लिए बांस 

8 - पुष्य नक्षत्र के लिए पीपल

9 - आश्लेषा नक्षत्र के लिए नागकेशर 

10 मघा नक्षत्र के लिए बट

11 पूर्वा फाल्गुनीनक्षत्र के लिए पलाश

12 उत्तरा फाल्गुनी  नक्षत्र के लिए पाकड़

 13  हस्त नक्षत्र के लिए रीठा

14 - चित्रा नक्षत्र के लिए बेल

15 स्वाति नक्षत्र के लिए अर्जुन

16 विशाखा नक्षत्र के लिए कटैया

17 अनुराधा नक्षत्र के लिए भालसरी 

18 ज्येष्ठा नक्षत्र के लिए चीर

19 मूल नक्षत्र के लिए शाल 

20 पूर्वाषाढ़ नक्षत्र के लिए अशोक

21 उत्तराषाढ़ नक्षत्र के लिए कटहल

22 श्रवण नक्षत्र के लिए    अकौन 

23 धनिष्ठा नक्षत्र के लिए शमी

24 शतभिषा नक्षत्र के लिए कदम्य  

25 पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के लिए आम

26 उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र पाकड़

27 रेवती नक्षत्र  के लिए महुआ


*जिन्हें अपना जन्म नक्षत्र मालूम नहीं हो उन्हें अपने जन्म की या बोलने की राशि से पेड़ चुने।*

1 मेष - आंवला, कुचला, गूगल

2- वृष - जामुन,खेर ,गूगल

3- मिथुन- खैर,शीशम,बांस

4- कर्क- पीपल,बांस,नागकेशर

5- सिंह- बरगद,पलाश

6- कन्या- बेल,जूही

7- तुला- अर्जुन,नागकेशर

8-बृश्चिक- नागकेशर,साल

9- धनु- साल, कटहल

10-मकर- शमी,कटहल

11- कुंभ- शमी,कदम्ब, आम

12- मीन- नीम,आम,महुआ

*अगर महादशा अंतर्दशा किसी ग्रह की या गोचर में ग्रह खराब हो तब कोनसा पेड़ लगाए*  

सूर्य ग्रह शान्ति के लिए मदार

चन्द्र ग्रह के लिए पलाश,खिरनी

मंगल ग्रह के लिए खैर,ढांक, नीम

बुध ग्रह के लिए अपामार्ग, 

गुरु ग्रह के लिए पीपल

शुक्र ग्रह के लिए कपास

शनि ग्रह के लिए शमी, कीकर,खजूर

राहु ग्रह के लिए चंदन,दूर्वा,नारियल

केतु ग्रह के लिए तिल, इमली,कुशा 

लगाना चाहिए।

सोमवार, 8 जुलाई 2024

ग्वालियर संभाग में मंजूर हुईं 536 गौशालाओं में से 393 बनकर तैयार

ग्वालियर / ग्वालियर संभाग में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना के तहत मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के संयोजन से संभाग में कुल 536 गौशालायें मंजूर हुई थीं। इनमें से 393 गौशालायें बनकर तैयार हो गई हैं। साथ ही 129 गौशालायें निर्माणाधीन हैं।

संभाग के ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत 33 गौशालाओं का निर्माण किया गया है। इसी तरह दतिया जिले में मंजूर हुईं 136 गौशालाओं में से 85, शिवपुरी में 182 में से 133, गुना में 70 में से 47 एवं अशोकनगर जिले में मंजूर हुईं 115 गौशालाओं में से 95 गौशालायें पूर्ण हो चुकी हैं। साथ ही कुल 129 गौशालाओं का निर्माण जारी है।

रविवार, 7 जुलाई 2024

शहर तालाब में तब्दील, एक दर्जन से अधिक इलाकों में पानी भरा

 

ग्वालियर / शहर में सुबह तेज वर्षा के कारण शहर के अधिकतर इलाके में तालाब में तब्दील हो गए। एक दर्जन से अधिक इलाकों में पानी भर गया। निचली बस्तियों में सडक पर खडे वाहन भी आधे डूबे नजर आए। गली-मोहल्लों में हालात और ज्यादा बदतर हो गए। शहर में लक्ष्मीबाई समाधि के सामने, बसंत विहार, विजय स्तंभ चौराहा स्टेशन, पाताली हनुमान, बाल भवन, पडाव चौराहा, बहोडापुर स्थित आउरआर टावर के सामने, इंटक मैदान, सीपी कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, कुबेर आश्रम थाटीपुर, सिंधिया नगर ऐसे इलाके थे जहां जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई। पानी की निकासी के लिए फायर ब्रिगेड को सबसे ज्यादा शिकायतें आनंद नगर, आदित्यपुरम, गोर्वधन कॉलोनी, कुंजविहार कॉलोनी, सेवा नगर, बैंक कॉलोनी, कृष्णा नगर से प्राप्त हुई। कई वार्डों में सीवेज व ड्रेनेज का जुडाव नहीं होने के कारण घरों में पानी भरता नजर आया।

वर्षा के कारण भयप्रद भवनों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया। वार्ड 13 स्थित कोटे वाला मोहल्ला में एक पुराना मकान वर्षा के कारण गिर गया। यह मकान मनोज माठे का है और मकान की जर्जर स्थिति को देखते हुए कुछ ही दिन पहले परिवार ने इसे खाली कर दिया था। घटना के समय मकान में कोई नहीं था, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई। सिर्फ घर के सामान के रूप में 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ। वहीं वार्ड एक स्थित रामाजी का पुरा में सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इस दौरान भी कोई राहगीर नहीं निकल रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।


 

ऊर्जा मंत्री तोमर ने शिविर लगाकर की जन-सुनवाई

 

जल भराव संबंधी समस्याओं को दूर कराने के लिए मौके पर भी पहुँचे 

तेज बरसात के बीच लोगों के पास पहुँचकर सुनी समस्याएँ और कराया निदान 

हर समस्या का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जायेगा – मंत्री तोमर 

एक ही छत के नीचे स्थानीय बस्तियों के लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को “जन-सुनवाई” की। बहोड़ापुर स्थित नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्र.-1 परिसर में यह जन-सुनवाई हुई। इस दिन सुबह से ही हो रही तेज बारिश में मंत्री श्री तोमर लोगों के बीच पहुँचे और एक – एक कर सभी की समस्यायें सुनीं। शिविर में सामने आईं जल भराव संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये उन्होंने जन-सुनवाई के बाद अधिकारियों व क्षेत्रीय नागरिकों के साथ संबंधित बस्तियों का मौका मुआयना भी किया।  

मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की निकासी ठीक न होने से आ रही जल भराव संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देश दिए कि तात्कालिक रूप से पानी निकासी का इंतजाम तो करें ही, साथ ही इस समस्या के स्थायी समाधान के लिये पुख्ता कार्ययोजना बनाकर मूर्तरूप दें। इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने जन-सुनवाई में मौजूद नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जायेगा। शिविरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा की गई जन-सुनवाई में बहोड़पुर, विनयनगर, आनंदनगर, मेवाती मोहल्ला, अपना घर कॉलोनी, शीलनगर, घोसीपुरा, बारह बीघा व चौबीस बीघा सहित शहर के वार्ड क्र.-1, 3 व 5 की अन्य बस्तियों से आए लगभग 250 लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। उन्होंने जन-सुनवाई में मौजूद अधिकारियों के माध्यम से बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। साथ ही जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर संभव नहीं था, उन्हें सूचीबद्ध कराकर समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों को दिए। 

जन-सुनवाई सह समस्या निवारण शिविर में बिजली, सीवर, पेयजल, साफ-सफाई, जल भराव, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कामकाजी, हाथठेला व मजदूरी कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सीमांकन व बटवारा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सेवाओं सहित लगभग ढाई सौ आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश का निराकरण मौके पर ही किया गया। 

इन बस्तियों में पहुँचकर जल भराव की समस्या का निदान करने के दिए निर्देश  

जनसुनवाई के बाद ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बरा गाँव, बहोड़ापुर चौराहा, आनंदनगर बी व सी ब्लॉक सहित अन्य उन निचली बस्तियों में पहुँचे जहाँ अत्यधिक बारिश की वजह से जल भराव की समस्या बनी है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इस क्षेत्र के नाले-नालियों में आ रही रूकावट को तत्काल दूर कर जल भराव की समस्या हल करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि कहीं पर जल निकासी के लिये नाला-नाली बनाने की जरूरत हो तो उसकी तत्काल कार्ययोजना बनाकर मूर्तरूप दें। 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री अतुल सिंह सहित निगम के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत समारोह शनिवार को, विधानसभा अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

 


ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा अंचल के नवनिर्वाचित सांसद भारत सिंह कुशवाह, शिवमंगल सिंह तोमर एवं श्रीमती संध्या राय तीनों सांसदों का सम्मान समारोह 6 जुलाई शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न होगा। 

कैट के प्रदेश पदाधिकारी रवि गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन ने बताया कि सनातन धर्म मंदिर प्रथम मंजिल एयर कण्डीशन हॉल में प्रातः 10.30 बजे से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, उपाध्यक्ष राजू कुकरेजा, प्रदेश सचिव ललित नागपाल के अतिरिक्त मुरैना से प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेशचंद अग्रवाल, शिवपुरी प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन के अतिरिक्त कैट के जिला अध्यक्ष मुरैना भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर आदि उपस्थित रहेंगे। कैट के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वागत समारोह में ग्वालियर अंचल के अनेक व्यापारी सम्मिलित होंगे एवं कैट के माध्यम से व्यापारिक हितों के लिये कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा।

बुधवार, 3 जुलाई 2024

हाथरस में हुई भगदड़ में ग्वालियर की रामश्री की मृत्यु

ग्वालियर / बीते रोज उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में ग्वालियर शहर के जगजीवन नगर, कुम्हरपुरा ठाठीपुर निवासी श्रीमती रामश्री पत्नी स्व. दयाल सिंह की भी मृत्यु हुई है। इस आशय की सूचना मिलने पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर राजस्व अधिकारी मृतक महिला रामश्री के घर पर पहुँचे और उनके परिजनों से भेंट कर जानकारी ली। बुधवार को परिजन रामश्री का शव लेकर ग्वालियर आए और उनकी अंत्येष्टि की गई। इस दौरान राजस्व अधिकारी भी मौजूद रहे। 

परिजनों एवं स्थानीय निवासियों ने बताया कि रामश्री सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में अपने अन्य पड़ोसियों के साथ एक बुलेरो वाहन से सत्संग में शामिल होने हाथरस गए थे। सत्संग के दौरान हुई भगदड़ से रामश्री की मृत्यु हो गई। उत्तरप्रदेश प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम के बाद रामश्री के परिजनों को शव सौंपा गया और एम्बूलेंस से ग्वालियर तक शव पहुँचाने की व्यवस्था कराई। 

मंगलवार, 2 जुलाई 2024

श्रद्धा पर्वत पर कलेक्टर ने श्रद्धा-भाव के साथ रोपे पौधे

 

सफल वृक्षारोपण की मिसाल बनी है यह पवित्र पहाड़ी 

शहर में चन्द्रबदनी नाका क्षेत्र में झाँसी रोड़ थाने के पीछे स्थित पहाड़ी सफल वृक्षारोपण की मिसाल बनी है। यह पहाड़ी श्रद्धा पर्वत के नाम से जानी जाती है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को यहाँ आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने श्रद्धा भाव के साथ और मंत्रोच्चारों के बीच बेलपत्र का पौधा रोपा। 

श्रद्धा पर्वत की खाली जगह पर इस साल विभिन्न प्रजातियों के 301 पौधे रोपे जा रहे हैं। इनमें बेलपत्र, आंवला, पाखर, आम, जामुन व जामफल इत्यादि प्रजातियों के पौधे शामिल हैं। पौधरोपण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण की हर पहल में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा जिले में सरकार की मंशा के अनुरूप “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत समाज व सरकार के साझा प्रयासों से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम बनाया गया है। अभियान के तहत लगभग 15 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है। 

श्रद्धा पर्वत पर मंगलवार को आयोजित हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान हनुमान टेकरी के महंत श्री दिनेश शर्मा व श्री अरुण शर्मा उपस्थित थे। पौधरोपण के दौरान आचार्य गंगाचार्य शास्त्री जी ने मंत्रोचार किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सर्वश्री सुनील पाठक, नासिर गौरी व श्री विनोद शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। 


प्रभावी हुए नए आपराधिक कानून, जिले के हर पुलिस थाने पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

हजीरा थाने में आयोजित हुए कार्यक्रम में आईजी एवं एसपी भी हुए शामिल 

ग्वालियर जिले में भी संपूर्ण देश के साथ एक जुलाई से नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। जिले के हर थाने में नए आपराधिक कानूनों की जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्वालियर शहर के हजीरा थाना परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह भी शामिल हुए। 

पुलिस महानिरीक्षक श्री सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि नए कानून की मदद से अब कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह पर एफआईआर दर्ज करवा सकता है। इसके साथ ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। शून्य प्राथमिकी (जीरो एफआईआर) के रूप में यह बड़ी राहत और सुविधा प्रदान की गई है। घटना क्षेत्र की पुलिस को पीड़ित को अब 90 दिनों के अंदर जांच की प्रगति रिपोर्ट देनी होगी। इसके साथ-साथ महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराध से निबटने के लिए 37 धाराओं को शामिल किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि आईपीसी अब भारतीय न्याय संहिता कहलाएगी। अधिकांश आपराधिक धाराएं बदल गई हैं। अब हत्या की धारा 302 की जगह बीएनएस में 103 होगी। नए आपराधिक कानून में आईपीसी और सीआरपीसी में बदलाव किया गया है।

गौरतलब है कि नए आपराधिक कानून के तहत अब आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता में केस दर्ज किया जाएगा। अनुसंधान की पद्धति में भी बदलाव किया गया है। नया आपराधिक कानून लागू करने से पूर्व जिले के सभी थानेदार और पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी गई है।

रविवार, 30 जून 2024

सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए पंजीयन जारी

 

अब तक 120 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन, 2 जुलाई तक कराया जा सकता है पंजीयन 

कलेक्टर श्रीमती चौहान की पहल पर फिर से शुरू हो रही है नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के इच्छुक आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये शुरू होने जा रही नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस में प्रवेश के लिए अब तक 120 विद्यार्थी अपना पंजीयन करा चुके हैं। पंजीयन के लिये 2 जुलाई अंतिम तिथि है। इस दिन प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक पंजीयन कराया जा सकता है। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर साइंस कॉलेज में फिर से यह नि:शुल्क कोचिंग शुरू होने जा रही है। आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा कोचिंग क्लासेस के सहयोग से साइंस कॉलेज में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये नि:शुल्क कोचिंग संचालित की जायेगी। 

जिन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं ने अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया पाया है वे 2 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। मोबाइल फोन नम्बर 70497-81332 पर संपर्क कर कोचिंग के लिये अपनी सीट सुरक्षित कराई जा सकती है। 

शनिवार, 29 जून 2024

सीएम राइज शासकीय पद्माराजे कन्या विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

 

बच्चों को दी गई पॉक्सो एक्ट व मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों की जानकारी 

“बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएँ एवं उनका संरक्षण योजना” के तहत लगाया गया शिविर 

  ग्वालियर / “बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएँ एवं उनका संरक्षण योजना” के अंतर्गत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को कंपू स्थित सीएम राइज शासकीय पद्माराजे कन्या उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। विधिक साक्षरता शिविर में जिला  न्यायाधीश श्री श्याम सुंदर झा ने लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) , गुड टच व बैड टच,महिलाओं व  बच्चों के लिए टोल  फ्री नंबर  1090 व 1098 के बारे में जानकारी प्रदान की। 

विधिक साक्षरता शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे ने विद्यालय के बच्चों को मूल अधिकार व मूल कर्तव्यों को विस्तार पूर्वक समझाया। साथ ही व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठखंड श्री तपन धारगा ने मोटर व्हीकल एक्ट के व्यवहारिक प्रावधानों, सायबर अपराध एवं मोबाईल फोन का सावधानी पूर्वक उपयोग करने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। 

शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने नि:शुल्क विधिक सहायता, उच्चतम न्यायालय द्वारा हिट एंड रन मामलों के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रीना अग्रवाल ने शिविर की अध्यक्षता की और विधिक साक्षरता शिविर में मिली जानकारी को जीवन में सहेजकर रखने और इसका लाभ उठाने का आव्हान बच्चों से किया। 

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माया भेलसेवाले ने किया। इस अवसर पर ,वरिष्ठ शिक्षक श्री नरोत्तम गर्ग, श्रीमती  प्रीतिबाला लचौरिया, सुश्री रजनी शर्मा व सुश्री निधि शर्मा सहित विद्यालय की अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं। 

शुक्रवार, 28 जून 2024

नए कानून से सभी प्रशिक्षित है, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्तः एसपी

 

ग्वालियर। नए कानून का सभी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। छोटी से छोटी जानकारी साझा की जा चुकी हैए अब इसमें अनभिज्ञता का बहाना नहीं चलेगा और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात शुक्रवार को पुलिस अफसरों की बैठक लेकर पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने कही। बैठक में जिले के सभी सीएसपीए एसडीओपी के साथ ही थाना प्रभारी मौजूद थे। 

उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी पुलिस विभाग की मुख्य कड़ी है और इन्हें नए कानून का पूरा ज्ञान होना चाहिए। अभी तक हम आईपीसीए सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत कार्रवाई करते थे जो अब भारतीय न्याय सहितए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के तहत कार्रवाई करेंगे। नए बदलाव जनता के हित के लिए हैए इसलिए जितना समय है उसमें इसे समझ लेए जिससे एक जुलाई से नवीन आपराधिक अधिनियम 2023 के तहत कार्रवाई कर जनता को इसका लाभ मिले। नए कानून के लागू होने पर 1 जुलाई को आम नागरिकोंए प्रबुद्धजनोंए वरिष्ठ नागरिकों को थाना में बुलाकर नए कानून से अवगत कराएए जिससे आमजन को भी नए कानून की जानकारी हो। 
नए कानून से महिलाओं और बच्चों को होने वाले लाभ की जानकारी भी दे, जिससे वह भी इसका लाभ ले सके। एक जुलाई को नया कानून लागू हो रहा है और एक जुलाई को थाने आने वाले सभी फरियादियों की कार्रवाई थाना प्रभारी स्वयं करेए जिससे किसी तरह की परेशानी आमजन को ना हो। जहां आमजन को नए कानून से राहत मिलेगी तो वहीं यह कानून बदमाशों के लिए परेशानी भरा है। अब बदमाशों का रिमांड पुलिस किश्तों में लेकर पूछताछ कर सकेगीए जिससे जो जानकारी नहीं मिली है उससे उनसे पूछताछ की जा सकेगीए जिसके कारण अब विवेचना में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी I 

स्वर्णिम भारत का स्वप्न, नशा मुक्त समाज से होगा साकार : मंत्री कुशवाह

 

नशा मुक्त समाज निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका

जागरूकता रथों को झंडी दिखाकर किया रवाना 

ग्वालियर / सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि स्वर्णिम भारत का सपना नशा मुक्त समाज बनने से ही पूरा किया जा सकता है। घर और समाज से शराब की लत के समाप्त करने में माता-बहनों की अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने यह बात भोपाल में विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता के साथ सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नशामुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही। मंत्री श्री कुशवाह द्वारा नशा न करने की शपथ दिलाई और झंड़ी दिखाकर जागरूकता वाहन रैली को विदा किया।

मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि समाज में अनादि काल से नशा सामाजिक बुराई के रूप में व्याप्त है। भारत में नशा मुक्त समाज बनाने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2020 को नशामुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामाजिक सहभागिता से विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। इन अभियानों की सफलता में घर की महिलाओं की अहम भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुरूष के नशा करने पर सबसे ज्यादा प्रताड़ित घर की माँ-बहन एवं बाद में बच्चे होते है। इसलिए आवश्यक है कि माता-बहनें घरों में और मोहल्ले में संगठित होकर नशा करने वालों के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाये। नशा से अपराध, दुर्घटनाएँ, गरीबी और बेरोजगारी में लगातार वृद्धि हो रही है। मंत्री श्री कुशवाह ने शहरों की स्लम बस्तियों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता जताई। वर्ष 2024-25 में प्रदेश के सभी जिलों में नशामुक्ति केन्द्रों की स्थापना कराई जायेगी।

आयुक्त सामाजिक न्याय श्री भौंसले ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व नशा की समस्या से पीड़ित है, इसीलिये 1987 में यू.एन.ओ. द्वारा प्रति वर्ष 26 जून को "अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस" मनाने का निर्णय लिया गया है। 

मध्यप्रदेश में 15 जून से 30 जून तक नशामुक्ति पखवाड़ा मनाया जा रहा है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल में नशामुक्ति जागरूकता वाहन रैली निकाली भी जा रही है।

कार्यक्रम में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान के वॉलिंटियर द्वारा जागरूकता नाटक का मंचन कला पथक दल द्वारा नशामुक्ति पर आधारित गीत की प्रस्तुती दी गई। प्रजापति ब्रह्मकुमारी संस्थान की राजयोगनी ज्योति दीदी, गायत्री परिवार के समन्वयक श्री राजेश पटेल, आयुक्त सामाजिक न्याय श्री आर.आर भौंसले सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा रेत व पत्थर के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी


अवैध परिवहन में लिप्त 14 वाहन एवं तीन स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त 

आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज 

ग्वालियर / जिले में रेत व पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत शुक्रवार को भी जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर तीन स्थानों पर अवैध रूप से भण्डारित रेत जब्त किया है। साथ ही अवैध परिवहन में लिप्त रेत के 5 मिनी ट्रक व अवैध गिट्टी से ओवर लोडेड 9 ट्रक सहित कुल 14 वाहन जब्त किए हैं। जब्त किए गए सभी वाहन संबंधित थानों में पुलिस की अभिरक्षा में खड़े कराए गए हैं। रेत व पत्थर के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। 

जिला खनिज अधिकारी श्री प्रदीप भूरिया ने बताया कि जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आईटीएम के समीप एवं बरा गाँव क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। साथ ही शहर के आस-पास सड़क मार्गों पर जाँच कर रेत व पत्थर के अवैध परिवहन में लिप्त वाहन पकड़े गए। 

जिला प्रशासन की संयुक्त टीम में एसडीएम झांसी रोड़ श्री विनोद सिंह, एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान, एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह, एसडीएम लश्कर श्री नरेन्द्र बाबू यादव व एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व पुलिस बल शामिल था। 

खुशियों की दास्तां , फसल बदली तो संजीव की जिंदगी भी बदल गई

 

 ग्वालियर / संजीव पहले धान की पारंपरिक खेती करते थे। जी-तोड़ मेहनत के बाबजूद उन्हें अपनी खेती से उतनी आमदनी नहीं हो पाती, जितनी वे उम्मीद रखते थे। ऊपर से यदि मानसून दगा दे जाए तो उत्पादन और घट जाता है। संजीव ने फसल में बदलाव क्या किया उनकी जिंदगी ही बदल गई। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ने उनके जीवन में सुखद बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। 

ग्वालियर जिले के भितरवार विकासखंड के ग्राम गोहिंदा निवासी प्रगतिशील कृषक संजीव बताते हैं कि धान की फसल में लागत ज्यादा और आमदनी कम होती थी। जब तमाम प्रयासों के बाबजूद आशा अनुरूप आमदनी नहीं बढ़ी तब हमने उद्यानिकी फसल की ओर कदम बढ़ाए। इसके लिए हमने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से तकनीकी मदद ली। उनकी सलाह पर हमने “प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना” के तहत ड्रिप विथ मल्चिंग पद्धति से बैगन उत्पादन शुरू किया। संजीव बताते हैं कि एक हैक्टेयर रकबे में हमने इस पद्धति से बैंगन की खेती शुरू की। इस पर लगभग एक लाख 55 हजार रूपए की लागत आई। जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 70 हजार रूपए का अनुदान भी हमें मिला। 

संजीव का कहना है जब हम अपने एक हैक्टेयर के खेत में धान उगाते थे तब एक लाख रूपए की लागत आती थी और हमें लगभग एक लाख 92 हजार रूपए की आय होती थी। इसमें अगर हम अपनी मेहनत जोड़ लें तो आमदनी न के बराबर होती। अब हमें उसी एक हैक्टेयर रकबे में ड्रिप विथ मल्चिंग पद्धति से बैंगन की खेती करने पर लागत निकालकर 5 लाख रूपए की शुद्ध आमदनी हो रही है। वे बताते हैं कि धान का उत्पादन 55 क्विंटल प्रति हैक्टेयर था वहीं बैंगन का उत्पादन 700 क्विंटल प्रति हैक्टेयर हो रहा है। ड्रिप विथ मिल्चन पद्धति से बैंगन उत्पादन में 2 लाख रूपए प्रति हैक्टेयर का खर्चा आता है और 7 लाख रूपए की आय होती है। इस प्रकार हमें 5 लाख रूपए की आमदनी एक हैक्टेयर रकबे से होने लगी है। 

आमदनी बढ़ने से संजीव के चेहरे पर आई खुशी देखते ही बनती है। सरकार के प्रति धन्यवाद जाहिर करते हुए वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ने हम जैसे जरूरतमंद कृषकों का जीवन संवार दिया है। 

Featured Post

आजकल डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं ज्योतिरादित्य

  चौंकिए मत! आज का शीर्षक सौ फीसदी सही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं. वे इससे...