ग्वालियर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्वालियर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

संभाग आयुक्त खत्री ने किया तानसेन तहसील का औचक निरीक्षण

 

पत्रकों का मिलान न होने पर जताई नाराजगी 

तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश 

हस्तिनापुर, सिरसौद व बेहट वृत राजस्व न्यायालयों के रिकॉर्ड का लिया बारीकी से जायजा 

 ग्वालियर / संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने सोमवार को हस्तिनापुर पहुँचकर तानसेन तहसील के हस्तिनापुर वृत, सिरसौद वृत व बेहट वृत राजस्व न्यायालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों का राजस्व न्यायालयों के पत्रकों से मिलान न होने पर नाराजगी जताई। संभाग आयुक्त ने रिकॉर्ड में भिन्नता पाए जाने पर संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही इन न्यायालयों के प्रकरणों की अपर कलेक्टर के माध्यम से विस्तृत जांच कराने की हिदायत दी। 

संभाग आयुक्त श्री खत्री राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत किए जा रहे प्रकरणों के निराकरण की वस्तुस्थिति जानने के उद्देश्य से इन राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करने पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्वालियर ग्रामीण के न्यायालय का भी जायजा लिया। 

राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त श्री खत्री ने निर्देश दिए कि आरसीएमएस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) में ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करें। ऑनलाइन दर्ज प्रकरणों के अनुसार न्यायालय में पंजियों का मिलान होना चाहिए। उन्होंने राजस्व अभियान के तहत नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों को प्रमुखता के साथ समय-सीमा में निराकृत करने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि तहसील कार्यालय परिसर में आम जनों के लिये पेयजल व बुनियादी सुविधाओं की बेहतर से बेहतर व्यवस्था रहे। 

संभाग आयुक्त ने कहा कि राजस्व न्यायालयों का सम्पूर्ण रिकॉर्ड सुव्यवस्थित रहे। साथ ही जो प्रकरण लोगों द्वारा ऑनलाइन दर्ज कराए जाते हैं उनकी विधिवत पंजी संधारित करें और शासन निर्देशों के तहत समय-सीमा में निराकरण किया जाए।  

 निरीक्षण के दौरान एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्री सूर्यकांत त्रिपाठी सहित संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे। 

आयकर रिटर्न की अंतिम तिथि 1 माह बढ़ाई जाए : MPCCI

ग्वालियर । आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि जो कि दिनांक 31 जुलाई, 2024 है । उक्त तिथि को कम से कम 1 माह आगे बढ़ाये जाने की माँग “म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री” द्वारा केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की गई है ।

अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आयकर विभाग, भारत सरकार के पोर्टल पर काफी लोड होने के कारण रिटर्न भरने में समय लग रहा है । इसलिए देशभर के करदाताओं की कर प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कम से कम एक माह का समय बढ़ाए जाने की माँग केन्द्रीय वित्तमंत्री से की गई है, ताकि करदाताओं पर मानसिक दबाव न पड़े और वह आसानी से अपना आयकर रिटर्न भर सकें ।

हर राजस्व प्रकरण की पेशी की तिथि आरसीएमएस में अपडेट रहे – कलेक्टर

 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया तहसील कार्यालय वृत पुरानी छावनी का औचक निरीक्षण 

रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त मिलने पर तहसीलदार के रीडर को नोटिस 

राजस्व महाअभियान के तहत हो रही कार्यवाही का बारीकी से लिया जायजा 

दिए निर्देश राजस्व अधिकारी अपने रीडर की अलमारी का करें नियमित निरीक्षण 

ग्वालियर / हर राजस्व प्रकरण की पेशी की तिथि आरसीएमएस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) में अपडेट रहे। सभी प्रकरणों की नियमित सुनवाई हो। साथ ही पीठासीन अधिकारी अर्थात तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने रीडर की अलमारी का नियमित निरीक्षण करें, जिससे कोई भी प्रकरण सुनवाई से छूटे नहीं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने तहसील कार्यालय पुरानी छावनी के निरीक्षण के दौरान यहाँ के नायब तहसीलदार को दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय का रिकॉर्ड अस्त-व्यस्त मिलने पर यहां के रीडर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

श्रीमती चौहान राजस्व महाअभियान के तहत तहसील कार्यालय वृत पुरानी छावनी में हो रही कार्यवाही का निरीक्षण करने पहुँचीं थीं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह एवं नायब तहसीलदार पुरानी छावनी वृत श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह भी मौजूद थे। 

कलेक्ट्रेट स्थित तहसील कार्यालय वृत पुरानी छावनी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में अंतिम आदेश पारित हो जाएं उन्हें तत्काल आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही संबंधित पटवारी से तीन दिन के भीतर आदेश पर अमल कराएं। जिन प्रकरणों की कार्रवाई पूर्ण हो जाए उससे संबंधित समस्त दस्तावेज रिकॉर्ड रूम में जमा करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिए कि ऑनलाइन प्राप्त प्रकरणों में यदि सात दिन के भीतर आवेदक उपस्थित नहीं होता है तो उन प्रकरणों को लंबित न रखकर नियमानुसार निराकरण किया जाए। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जोर देकर कहा कि राजस्व अधिकारी अपने रीडर पर ही निर्भर न रहें। राजस्व न्यायालय में विचाराधीन हर प्रकरण की नियमित रूप से पेशी लगें और सुनवाई भी हो। इसलिए राजस्व अधिकारी अपने रीडर की अलमारी चैक करें और व्यक्तिगत ध्यान देकर पूरे प्रकरणों को सूचीबद्ध करें। साथ ही पेशी की तिथियों सहित सूची अपनी टेबल पर रखें। उन्होंने कहा जिन प्रकरणों में इश्तेहार जारी किया जाना आवश्यक हो उनमें समय से इश्तेहार जारी कराएं। साथ ही आवेदकों को नोटिस की तामीली भी समय से कराई जाए, जिससे प्रकरण की नियमित सुनवाई हो और जल्द से जल्द निराकरण भी हो जाए। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि तहसील कार्यालय परिसर में आम जनों के लिये पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था रहे। रीडर सभी प्रकार के रिकॉर्ड को सुव्यवस्थित ढंग से रखें और आवक-जावक रजिस्टर भी व्यवस्थित ढंग से रहना चाहिए। 

समय-सीमा से बाहर के प्रकरणों का 10 दिन में हो निराकरण 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने विशेष बल देकर कहा कि राजस्व महाअभियान में नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों का प्रमुखता से निराकरण किया जाना है। इसलिए जो प्रकरण समय-सीमा से बाहर निकल गए हैं उनका निराकरण 15 दिन के भीतर सुनिश्चित करें। इसमें कोई ढ़िलाई न हो। 

रेत के अवैध परिवहन में लिप्त तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने हुरावली तिराहे पर पकड़ीं ट्रैक्टर-ट्रॉलियां

ग्वालियर /  जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी छापामार कार्रवाई कर रेत के अवैध करोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जा रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने हुरावली तिराहे से रेत से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ पकड़ी हैं।

शुक्रवार को क्षेत्र के भ्रमण पर निकलीं कलेक्टर श्रीमती चौहान को हुरावली तिराहे पर रेत से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियां खड़ी दिखाई दीं। कलेक्टर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ट्रेक्टर चालकों  पर रॉयल्टी की रसीद नहीं पाई गई। उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों के माध्यम से इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को विधवत जब्त कराकर पुलिस थाना सिरोल भिजवाया । रेत के इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर मालिकों से अर्थदण्ड भी वसूला जायेगा। 

संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने मद्दाखो मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

दिए निर्देश भीड़ प्रबंधन के लिए करें पुख्ता बैरीकेटिंग 

पार्किंग, फायर ब्रिगेड व एम्बूलेंस की भी व्यवस्था की जाए 

श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिये निर्धारित मार्गों का भी लिया जायजा 

क्षेत्रीय विधायक राठौर भी पहुँचे 

जिले की घाटीगाँव तहसील के अंतर्गत पर्वतीय एवं वनांचल क्षेत्र में स्थित पवित्र मद्दाखो में 21 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर्व पर विशाल मेला आयोजित होगा। संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरुवार को मद्दाखो पहुँचकर मेले में श्रद्धालुओं के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मद्दाखो तक श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों का भी निरीक्षण किया। विधायक श्री मोहन सिंह राठौर भी इस दौरान मौजूद थे। 

संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने इस अवसर पर एसडीएम घाटीगाँव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखकर भीड़ प्रबंधन, आवागमन व पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की जाए। भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था ऐसी हो जिससे श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से पूजा-अर्चना करने के बाद निर्धारित मार्ग से वापस लौट सकें। इसके लिये आवश्यकता के अनुसार पुख्ता बेरीकेटिंग की जाए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन के लिये माइक की व्यवस्था भी रखें। 

मद्दाखो पर की जा रही व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान एम्बूलेंस सहित स्वास्थ्य शिविर भी लगाएं। मेला परिसर में रोशनी, शौचालय व साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रहे। साथ ही फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की जाए। खाद्य प्रशासन विभाग की टीम खाद्य पदार्थों का निरीक्षण अवश्य करे, जिससे श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सकें। कार्यक्रम स्थल पर एहतियात बतौर आपदा प्रबंधन की टीम भी तैनात रहे। व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिये मेला परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र वर्धमान एवं एसडीएम घाटीगाँव श्री राजीव समाधिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

रेलवे अधिकारियों को फोन से दिए निर्देश पंपों से निकलवाएं अंडरपास का पानी 

संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरूपूर्णिमा पर्व पर मद्दाखो पर आयोजित होने जा रहे मेले के पहुँच मार्गों का बारीकी से जायजा लिया। जिला प्रशासन ने मेले में पहुँचने और वापस आने के लिये अलग-अलग मार्ग तय किए हैं, जिससे श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से मद्दाखो तक आ-जा सकें। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने घाटीगाँव-बसौठा मार्ग पर स्थित रेलवे अंडरपास का पानी निकालने के लिये रेलवे के अधिकारियों से फोन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मेले के दिन अंडरपास के नीचे भरे पानी को निकालने के लिये पर्याप्त संख्या में पंप लगाए जाएं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के मद्दाखो तक पहुँचने के लिये घाटीगांव-बसौठा मार्ग एवं वापस आने के लिये धुँआगांव वाले रास्ते पर नहर के समानांतर मार्ग का निर्धारण किया है। इस मार्ग की मरम्मत कराने के लिये जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। 

ग्वालियर जिले में भी राजस्व महाअभियान 2.0 शुरू

विधायक राठौर एवं कलेक्टर ने घाटीगाँव तहसील में किया अभियान का शुभारंभ 

कलेक्ट्रेट सहित जिले के सभी तहसील कार्यालयों में किया गया महाअभियान का शुभारंभ 

अभियान के तहत समय-सीमा में करें प्रकरणों का निराकरण – कलेक्टर श्रीमती चौहान 

31 अगस्त तक चलेगा महा अभियान

 ग्वालियर / लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेखों में त्रुटियों को ठीक करने के लिये ग्वालियर जिले में भी गुरुवार 18 जुलाई को राजस्व महा अभियान - 2.0 शुरू हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया यह महाअभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। विधायक श्री मोहन सिंह राठौर एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने तहसील कार्यालय घाटीगाँव में इस अभियान का शुभारंभ किया। इसी तरह कलेक्ट्रेट सहित जिले के अन्य सभी तहसील कार्यालयों में राजस्व महाअभियान का शुभारंभ करने के लिये कार्यक्रम आयोजित हुए।

घाटीगाँव तहसील में आयोजित हुए कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार एवं एसडीएम घाटीगाँव श्री राजीव समाधिया सहित अन्य राजस्व अधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान व भू-स्वामी मौजूद थे। इसी तरह कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह व संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन तथा डबरा तहसील कार्यालय में एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को समय-सीमा में भू-स्वामियों को सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण पूरी गंभीरता से और समय-सीमा में किया जाए। राज्य शासन द्वारा राजस्व महाअभियान के लिये जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस में दर्ज कराएँ। पूर्व आदेशों के अनुसार खसरों और नक्शे में अमल सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत किसानों और आमजन की सहुलियत के लिये पटवारी और मैदानी अमला मुख्यालय पर रह कर दायित्वों का निर्वहन करें। 

राजस्व महा अभियान में नि:शुल्क समग्र ई-केवायसी और समग्र से खसरे की लिंकेज की सुविधा दी गई है। स्वामित्व योजना में आबादी भूमि के सर्वेक्षण की कार्रवाई पूर्ण करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। अभियान के तहत पीएम किसान योजना के सभी पात्र किसानों को लाभान्वित कराया जायेगा। साथ ही छूटे हुए पात्र हितग्राही योजना से जोड़े जायेंगे। 

प्रकरणों के निराकरण के लिये निर्धारित है समय-सीमा 

राजस्व महाअभियान में अविवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 30 दिन में, विवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 150 दिन में किया जायेगा। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण की समय-सीमा 90 दिन है और सीमांकन प्रकरणों को 45 दिन में निराकृत करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही नक्शे में तरमीम का कार्य सतत् जारी रहेगा। राजस्व महा अभियान 2.0 में 30 जून 2024 की स्थिति में लंबित नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरूस्ती और सीमांकन के प्रकरणों में निराकरण का लक्ष्य रखा गया है। 

अभियान के तहत होगा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण

राजस्व महा अभियान में एक अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक फसलों का डिजिटल (क्रॉप) सर्वेक्षण किया जायेगा। किसानों के खेत पर जाकर फसल का फोटो खीचकर जानकारी अद्यतन करने के लिये युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को 25 जुलाई तक प्रशिक्षित किया जाना है। 

वरिष्ठ राजस्व अधिकारी करेंगे राजस्व न्यायालय का निरीक्षण 

राजस्व महा अभियान में संभागायुक्त, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और राजस्व महा अभियान में की जा रही कार्रवाई की मॉनीटरिंग करेंगे। साथ ही राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण भी करेंगे। 

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत तहसील कार्यालय परिसर में रोपे पौधे 

राजस्व महाअभियान का शुभारंभ करने घाटीगाँव पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने तहसील कार्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधे भी रोपे। इस अवसर पर विधायक श्री मोहन सिंह राठौर व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार ने भी पौधे रोपे। 

थाटीपुर नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टावर मल्टी का पिलर टूटा

आधी रात को खाली कराए सभी 27 फ्लैट

ग्वालियर / देर रात को एक बडी घटना होते-होते टल गई। थाटीपुर के नेहरू कॉलोनी में गोल्डन टॉवर नामक मल्टी का एक पिलर टूट जाने से मल्टी एक तरफ झुकने लगी थी। जब लोगों ने यह देखा तो दहशत फेल गई। स्थानीय लोगांे ने पुलिस व रेस्क्यू टीमों को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर निगम कमिश्नर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बता दें कि गोल्डन टॉवर में कुल 27 फ्लैट है और सभी फ्लैट को खाली कराया गया। रात 1 बजे तक रेस्क्यू जारी था। नगर निगम ने जहां पिलर टूटा था वहां फिलहाल जैक लगा दिया है साथ ही मल्टी पर सूचना लगा दी है कि जब तक बिल्डिंग को पूरी तरह सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता है वहां कोई नहीं रह सकता है।

स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जैसे ही गोल्डन टॉवर एक तरफ को झुकने लगा तो मल्टी में रहने वाले दहशत में आ गए। तत्काल फ्लैट खाली कर बाहर की तरफ भागने लगे। एक समय के लिए तो लगा कि अब मल्टी गिर ही जाएगी।

मल्टी में कोई न जाए इसके लिए मल्टी के दोनों तरफ बेरीकेड्स लगाकर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं। पुलिस वहां जाने वालों को रोक रही है। कुछ समय के लिए पुलिस को वहां तमाशा देखने वालों को भी खदेड़ना पड़ा है।

डॉ. सुदाम खाड़े बने नए जनसंपर्क आयुक्त, पद संभाला


  भोपाल / मध्य प्रदेश के नए जनसंपर्क आयुक्त डॉ.सुदाम खाड़े ने अपना पद संभाल लिया है. सुदाम खाड़े ने भोपाल में जनसंपर्क संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान आयुक्त संदीप यादव और संचालक जनसंपर्क रोशन कुमार सिंह ने नवागत आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उन्हें विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी.

सुदाम खड़े भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के अफसर है. गौरतलब है कि डॉ सुदाम खड़े को दूसरी बार जनसंपर्क की कमान मिली है पहले भी जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे तब भी जनसंपर्क आयुक्त रहे थे और अब डा़ मोहन यादव की सरकार ने फिर मौका दिया. इस से पहले उन्हें ग्वालियर संभाग के आयुक्त बनाया गया था. सुदाम खाड़े दो बार मध्य प्रदेश के कलेक्टर रहे. सीहोर और भोपाल की इन्होंने कमान संभाली थी, इसके बाद मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं, तत्कालीन शिवराज सरकार में जिस विभाग में यह रहे हैं हमेशा उनकी तारीफ होती रही है, माना जा रहा है इसलिए इनको जनसंपर्क की कमान सौंपी गई है.

 

ग्वालियर शहर में दो शिफ्टों में चलेंगे ई-रिक्शा

 

सांसद  कुशवाह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 

ट्रैफिक प्वॉइंट का करें युक्तियुक्तिकरण और सभी प्वॉइंट पर लगवाएं सीसीटीव्ही कैमरे – कुशवाह 

ग्वालियर / शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिये दो शिफ्टों में ई-रिक्शा का संचालन किया जायेगा। यह निर्णय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया है। जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम द्वारा शहर में ई-रिक्शा प्रबंधन के लिये बनाई गई कार्ययोजना पर समिति ने सहमति जताई। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये उपयोगिता के अनुसार ट्रैफिक प्वॉइंट का युक्तियुक्तिकरण करें। साथ ही शेष सभी प्वॉइंट पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाकर इन्हें स्मार्ट सिटी के ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ें।  

मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री अभय चौधरी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सियाज के.एम., चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एच के सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री ओमहरि शर्मा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण व यातायात पुलिस के अधिकारियों सहित समिति के अन्य सदस्यगण व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

 जिला सड़क सुरक्षा समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार शहर में दो शिफ्टों में दोपहर 3 बजे से रात्रि 3 बजे तक एवं रात्रि 3 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंजीकृत ई-रिक्शा संचालित होंगे। ई-रिक्शा चालकों को रोजगार के समान अवसर मिल सकें, इसके लिये एक माह बाद शिफ्ट चेंज की जायेंगीं। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि पंजीकृत ई-रिक्शा को चलाने की अनुमति ही शहर में रहेगी। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जानकारी दी कि पिछले दिनों शहर में 6 स्थानों पर नाके सह शिविर लगाकर लगभग 5 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत किए गए हैं। 

शहर के प्रवेश द्वारों पर सीसीटीव्ही लगाकर बनाएं ट्रैफिक प्वॉइंट 

सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर भी सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएँ, जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिले। उन्होंने प्रवेश द्वारों पर ट्रैफिक प्वॉइंट स्थापित करने के लिये भी कहा। श्री कुशवाह ने यह भी कहा कि शहर के सभी ट्रैफिक प्वॉइंट पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने से यातायात व्यवस्था में सुधार होने के साथ-साथ राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी।

शहर में पार्किंग स्थल बढ़ाने और लेफ्ट टर्न फ्री करने पर जोर 

सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने शहर में सर्वेक्षण कर अधिक से अधिक छोटे-बड़े पार्किंग स्थल स्थापित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा खासतौर पर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पार्किंग स्थलों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही कहा कि तिराहे-चौराहों पर विशेष प्रयास कर लेफ्ट टर्न फ्री कराए जाएं। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस पर जल्द अमल किया जायेगा। बाड़े से दौलतगंज सहित शहर के अन्य मार्गों पर वाहनों के राँग साइड आवागमन को रोकने के लिये प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिये भी बैठक में कहा गया। 

पोल शिफ्टिंग के लिये दो हफ्ते के भीतर करें सर्वे 

शहर के यातायात में बाधा बन रहे शेष सभी विद्युत पोल शिफ्ट करने पर बैठक में विशेष बल दिया गया। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से कहा कि दो हफ्ते के भीतर नगर निगम के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सर्वे कार्य पूर्ण करें और जरूरत के मुताबिक पोल शिफ्टिंग की कार्रवाई को आगे बढ़ाएं। 

चिन्हित ब्लैक स्पॉट सहित अन्य स्थलों को दुर्घटना फ्री बनाएँ 

जिला सड़क सुरक्षा समिति ने जिले में अधिक दुर्घटनाओं की वजह से चिन्हित ब्लैक स्पॉट को दुर्घटना फ्री करने के लिये आवश्यक सुधार करने पर भी विशेष जोर दिया। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ब्लैक स्पॉट के अलावा ऐसे अन्य स्थल चिन्हित कर सुधार कार्य कराएँ, जहां दुर्घटनायें सामने आई हैं। उन्होंने रायरू, गणेशपुरा, बेहटा, शीतला माता तिराहा व सिकरौदा सहित अन्य दुर्घटना स्थलों की ओर ध्यान आकर्षित किया। श्री कुशवाह ने कहा विषय विशेषज्ञ से स्टडी कराकर ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएं कम करने के उपाय किए जाएं। सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि अगर तीन माह के भीतर ब्लैक स्पॉट का प्रबंधन नहीं किया गया तो दुर्घटना होने पर  जिस विभाग की सड़क है उसके अधिकारी जवाबदेह होंगे।

सांसद श्री कुशवाह ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से मेहरा के स्थान पर सिकरौदा चौराहे पर टोल टैक्स स्थानांतरित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद के लिये नेशनल हाईवे की 103 नम्बर एम्बूलेंस का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये भी कहा। साथ ही पुलिस अधीक्षक से कहा कि सिकरौदा चौराहे पर पुलिस चौकी की स्थापना कराई जाए। 

स्कूल वाहनों की गहनता से की जाए जांच 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में विशेष जोर देकर कहा गया कि स्कूली बसों सहित अन्य वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से सभी आवश्यक इंतजाम रहें। साथ ही बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि संबंधित अधिकारी विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूली वाहनों की जांच करें। साथ ही गैस से चलने वाले स्कूली वाहनों को सख्ती से रोका जाए। 

दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने वाले सेवाभावी नागरिकों का कराएं सम्मान 

दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुँचाने वाले सेवाभावी नागरिकों का सम्मान कराने और उन्हें सरकार द्वारा संचालित सोलेशियम फण्ड से सम्मान राशि दिलाने के लिये भी बैठक में कहा गया। ज्ञात हो शासन द्वारा संचालित इस योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिक को सरकार द्वारा 5 हजार रूपए की सम्मान राशि दी जाती है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को ऐसे प्रकरण अपने क्षेत्र के एसडीएम को भेजने के निर्देश दिए। 

वाहनों से अनाधिकृत काली फिल्म और हूटर हटवाएं 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वाहनों से काली फिल्में और अनाधिकृत रूप से लगे हूटर हटवाने पर भी बल दिया गया। समिति ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि इस दिशा में प्रमुखता से कार्रवाई की जाए। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत डबरा में हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

 

सात जोड़ों ने किया दाम्पत्य जीवन में प्रवेश 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत डबरा में आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में 7 जोड़ों ने वासंती परिधानों में सजधजकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। जनपद पंचायत डबरा की अध्यक्ष श्रीमती प्रवेश गुर्जर व उपाध्यक्ष श्री वृंदावन सिंह बघेल सहित जनपद पंचायत के सदस्यगणों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। 

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के तत्वावधान में भड़ली नवमी के पावन अवसर पर सामुदायिक भवन डबरा में आयोजित हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रत्येक वर-वधु को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 49 – 49 हजार रूपए के चैक प्रदान किए। साथ ही सभी वर-वधुओं के सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की गई। 

मध्य प्रदेश में 18 जुलाई से चलेगा राजस्व का महा अभियान

भोपाल. मध्य प्रदेश में 18 जुलाई से फिर राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए महाअभियान चलेगा। इसके लिए कमिश्नर-कलेक्टर अपना दौरा कार्यक्रम बनाएंगे। इस बारे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से कमिश्नर और कलेक्टरों को निर्देश दिए है। सीएम ने कहा कि अभियान में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा तो गलती होने पर माफी नहीं मिलेगी। कलेक्टर भी लगातार दौरे करें। पटवारी मुख्यालय पर रहें। नदियों में रेत का अवैध उत्खनन कडाई से रोका जाए। बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार का पूरा प्रबंधन किया जाए।

31 अगस्त तक चलेगा अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी से मार्च 2024 तक राजस्व महा अभियान का पहला चरण संचालित किया गया था। उसमें 30 लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण हुआ। अब 16 जुलाई से 31 अगस्त तक फिर अभियान चलेगा। इसमें सभी संभागायुक्त, कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।

झट से होगा सीमांकन, नक्शा सुधार

इस दौरान राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण, नक्शे सुधारना, पीएम किसान योजना सभी पात्र किसानों को लाभ देना, समग्र का आधार ई-केवाइसी और खसरे को समग्र व आधार से लिंग करने का काम किया जाएगा। डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण एक अगस्त से 15 सितंबर तक होगा।

ग्वालियर में बनेगा एक और वेस्टर्न बाइपास : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री टम्टा

 

ग्वालियर/ केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा, ग्वालियर को अब एक और वेस्टर्न बाइपास मिलने जा रहा है। यह बाइपास साडा से होते हुए पनिहार तक बनाया जाएगा। करीब 28.8 किलोमीटर का यह बाइपास 1004 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।

डीपीआर का काम पूरा हो चुका

नया बायपास ग्वालियर में ङ्क्षरग रोड का कार्य करेगा और साडा का विकास होगा। इस बायपास के बनने के बाद एबी रोड का यातायात को 30 किलोमीटर की दूरी कम तय करना होगी और इससे एक घंटे का समय भी बचेगा। इसकी डीपीआर का काम पूरा हो चुका है और वैधानिक अनुमति अंतिम चरण में हैं। वे राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षा बैठक लेने ग्वालियर आए थे। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा सड़क मार्ग से दतिया भी गए और वहां मां पीतांबरा पीठ के दर्शन किए।

आगरा-ग्वालियर सिक्स लेन की टेंडर प्रक्रिया शुरू

राज्यमंत्री टम्टा ने कहा, आगरा-ग्वालियर सिक्स लेन बनने जा रही है। 88.4 किलोमीटर दूरी की यह सड़क 4612 करोड़ रुपए की योजना से पूरी होगी, यह महत्वपूर्ण परियोजना है और सडक़ निर्माण के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए गए हैं। नेशनल हाईवे के बनने के बाद आगरा और ग्वालियर की 91 किलोमीटर की दूरी जो 3 घंटे में पूरी होती थी, वह दूरी अब 1 घंटे में पूरी हो जाएगी। पूरी वैज्ञानिक पद्धति से सड़क निर्माण किया जा रहा है जो सिक्स लेन की होगी और जल्द ही अंचल के लोगों को इस सड़क का लाभ मिलेगा।

ऐतिहासिक एवं सार्वजनिक भवनों पर वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी व रील शूटिंग पर लगा प्रतिबंध

 

नए कानून के तहत ग्वालियर जिले में जारी हुआ पहला प्रतिबंधात्मक आदेश 

जिला दण्डाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत आदेश जारी कर लगाया प्रतिबंध 

 ग्वालियर / भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता – 2023 की धारा-163 के तहत ग्वालियर जिले में पहला प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हुआ है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर ऐतिहासिक इमारतों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, न्यायालयों, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में बगैर अनुमति के वीडियोग्राफी, रील शूटिंग एवं फोटोग्राफी इत्यादि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। परिवार के साथ या व्यक्तिगत रूप से शालीनतापूर्वक फोटो व वीडियो लेने पर यह आदेश प्रभावशील नहीं होगा। लेकिन दीवार व ऐसे अन्य स्थान पर खड़े होकर फोटो व सेल्फी इत्यादि लेते की मनाही रहेगी, जहां पर खुद को या किसी दूसरे की सुरक्षा को खतरा पैदा होता हो।   

आदेश के उल्लंघन की दशा में संबंधित के खिलाफ भारतीय न्याय संस्था 2023 की धारा-223 एवं अन्य सायबर विधियों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

ज्ञात हो पहले भारतीय दण्ड विधान की धारा-144 के तहत इस तरह के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जाते थे। हाल ही में देश में तीन नए कानून लागू हुए हैं, जिसमें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भी शामिल है। 

प्रतिबंधात्मक आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रतिबंधित स्थलों पर यदि कोई व्यक्ति या संस्था व संगठन वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी व शूटिंग करना चाहता है तो उसे पूर्व में लिखित अनुमति लेनी होगी। अनुमति प्राप्त करने के लिये शूटिंग/वीडियोग्राफी का उद्देश्य तथा उसके कंटेंट सहित लिखित आवेदन पत्र संबंधित विभाग को देना होगा। विभाग द्वारा दी गई अनुमति की लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित एसडीएम को तीन दिन पूर्व अनिवार्यत: देनी होगी। 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान के संज्ञान में यह बात आई थी कि जिले की ऐतिहासिक इमारतों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों व पार्कों पर बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति के कतिपय व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा वीडियोग्राफी, रील शूटिंग एवं फोटोग्राफी की जा रही है। इन लोगों को इमारत व स्थल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और सौंदर्यीकरण से कोई सरोकार नहीं रहता। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये लोगों द्वारा अमर्यादित आचरण कर फोटोग्राफी/वीडियो रील बनाई जाती हैं और उन्हें इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया जाता है, इससे आम जन एवं पर्यटकों के दिल-दिमाग में ग्वालियर जिले की छवि धूमिल होती है। हाल ही में कलेक्टर कार्यालय भवन की सीढ़ियों पर ऐसी ही एक रील फिल्माई गई थी, जिसका कई संगठनों द्वारा विरोध जताते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किए गए थे। इस बात को संज्ञान में लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिये प्रतबंधात्मक आदेश जारी किया है।

ये हैं तीन नए कानून 

भारतीय दंड संहिता 1860 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 को लागू किया गया है। इसी तरह दंड प्रक्रिया संहिता 1898 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 लागू किया गया है। तीनों नए कानून एक जुलाई से प्रभावशील हो गए हैं। 

बस स्टेण्ड से 6 डलिया मावा व मिल्क केक की तीन पेटियां जब्त

 

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने की छापामार कार्रवाई 

ग्वालियर से जबलपुर भेजा जा रहा था मावा व मिल्क केक 

सेम्पल लिए, राज्य खाद्य प्रयोगशाला में कराई जायेगी जाँच 

ग्वालियर / जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने खाद्य पदार्थों के लगातार नमूने लेकर जाँच कराने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई कर गुरुवार को ग्वालियर बस स्टेण्ड से आधा दर्जन डलिया मावा व मिल्क केक की तीन पेटियां जब्त की हैं। यह मावा ग्वालियर बस स्टेण्ड से बस द्वारा जबलपुर भेजने के लिये लाया गया था। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने ग्वालियर बस स्टेण्ड पर मारुति वैन वाहन (MP07 ZA 7986) जाँच के लिये रोका। इस वाहन में 6 डलियों में लगभग 180 किलोग्राम मावा एवं राधिका ब्राण्ड की तीन पेटियों में लगभग 120 किलोग्राम मिल्क केक पाया गया। मारुति वैन के चालक दीपक राठौर ने पूछताछ के दौरान टीम को बताया कि यह मावा व मिल्क केक मुरार निवासी व्यापारी मोहन गर्ग का है। उनके द्वारा इसे जबलपुर भेजा जा रहा था। इस वाहन को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम कलेक्ट्रेट लेकर पहुँची और वहां पर वाहन मालिक की मौजूदगी में सेम्पल लेने की कार्रवाई की गई। सेम्पल लेने के बाद मावा व मिल्क केक को विधिवत जब्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोविंद नारायण सरगैया द्वारा नमूने लेने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सतीश शर्मा व श्री सतीश धाकड़ भी शामिल थे। 

मावा व मिल्क केक के मालिक मोहन गर्ग ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम को बताया कि उन्होंने भिण्ड जिले के ग्राम रेपुरा निवासी संजू नरवरिया से मावा खरीदा है और मिल्क केक की पेटियां अगम फूड प्रोडक्ट्स धौलपुर राजस्थान से मंगाई हैं। मिल्क केक व मावा बस द्वारा जबलपुर भेजने के लिये लाया गया था। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि मावा व मिल्क केक के सेम्पल भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला में जांच के लिये भेजे जायेंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। साथ ही मावा और मिल्क केक के निर्माण स्थलों की जांच एवं आगे की कार्रवाई के लिये संबंधित जिलों के खाद्य सुरक्षा विभाग को भी विधिवत सूचित किया जायेगा। जब्त मावा व मिल्क केक की कीमत लगभग 82 हजार रूपए आंकी गई है। 

जिलेभर में जारी है “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण

विधायक  राठौर की मौजूदगी में भितरवार के महाविद्यालय में हुआ सामूहिक वृक्षारोपण 

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जिले के गाँव-गाँव में व कस्बे-कस्बे में वृहद स्तर पर पौधे रोपे जा रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को भितरवार के शासकीय महाविद्यालय परिसर में विधायक श्री मोहन सिंह राठौर की मौजूदगी में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जन अभियान परिषद एवं विभिन्न विभागों के समन्वय से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शहर के गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। 
 
विधायक  राठौर ने महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप माहेश्वरी, भितरवार के एसडीएम श्री डी एन सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा चौधरी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एल एन पिप्पल व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक खरे सहित भितरवार कस्बे के जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधे रोपे। साथ ही रोपे गए पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वय अधिकारी मनोज दुबे ने किया। 

गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के प्रमुख बाबा लख्खा सिंह के नेतृत्व में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने रोपे पौधे

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर रोपे लगभग 400 पौधे 

ग्वालियर को हरा-भरा करने समाज के साथ शासकीय विभाग कंधे से कंधा मिलाकर कर रहे हैं वृक्षारोपण

 ग्वालियर / “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत ग्वालियर शहर को हरीतिमा की चादर ओढ़ाने के लिए समाज के साथ शासकीय विभाग भी कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। देश भर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिये सुविख्यात पद्मश्री बाबा सेवा सिंह जी के सहयोगी एवं गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के प्रमुख बाबा लख्खा सिंह जी के नेतृत्व में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेल संघों के सहयोग से वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। इस दिन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में कुल मिलाकर लगभग 400 पौधे रोपे गए। 

गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ के प्रमुख बाबा लख्खा सिंह जी एवं अन्य सेवादारों की मौजूदगी में गुरुवार को कम्पू स्थित राज्य महिला अकादमी परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधे रोपे गए। इस अवसर पर बाबा लख्खा सिंह जी ने ग्वालियर को हरा-भरा करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने आह्वान किया कि शहरवासी अपने जन्मदिन एवं वैवाहिक वर्षगांठ पर एक पौधा अवश्य रोपें। 

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेल संघों के सहयोग से गुरुवार को ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित अंतर्राष्ट्रीय खेलगांव परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 330 पौधे रोपे। इसी तरह दर्पण मिनी खेल स्टेडियम में 30 एवं कम्पू खेल परिसर में 20 पौधे रोपे गए। खिलाड़ियों एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने माता-पिता व अन्य परिजनों के साथ पौधे रोपे। 

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के भाई बहनों ने फूलबाग गाँधी उद्यान में किया वृक्षारोपण

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संगम भवन ओल्ड हाईकोर्ट लेन स्थित केंद्र के लगभग 35 से अधिक भाई एवं बहनों ने आज फूलबाग स्थित गाँधी उद्यान में नगर निगम द्वारा आयोजित एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत लगभग 105 पौधे रोपे।

वृक्षारोपण के लिए मुख्य रूप से पधारे ग्वालियर के संभाग आयुक्त मनोज खत्री, नगर निगम आयुक्त, हर्ष सिंह, अपर आयुक्त विजय राज, वार्ड पार्षद अपर्णा पाटिल, वार्ड जेडओ विपिन दुबे, ब्रह्माकुमारीज संस्थान से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई, बीके महिमा बहन, बीके आरएस वर्मा, बीके राजेन्द्र सिंह, जगदीश मकरानी, बीके गुप्ता, गजेन्द्र अरोरा, राजेश चावला, संतोष बंसल, सुरेन्द्र बैस, बीके जीतू जैन, प्रशांत कुमार, किरण सारड़ा, आरएस गुप्ता, राजेंद्र बिन्चुरकर, योगेश जसेजा, जी एस मौर्य, वीएम सोनी, डॉ ऋचा गुप्ता, दीपा अगीचा, गीता अग्रवाल, रीता मिड्ढा, माधवी गुप्ता, राजश्री गुप्ता, सीमा गुप्ता, आदर्श प्रताप, शांति बाई, कंचन तलरेजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जन्म नक्षत्र या जन्म राशी या ग्रह को बलवान कर सकते है एक पेड़ लगाकर

वर्षा का सीजन है पेड़ पौधों को आसानी से लगाया जा सकता है बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने घुटती मानवता को बचाने आवश्यक है। ऐसे में आप अपने जन्म नक्षत्र के अनुसार अगर नक्षत्र मालूम नहीं है तो अपनी राशि अनुसार,बोलते नाम की राशि अनुसार और अगर वर्तमान में कोई ग्रह की महादशा अंतर्दशा खराब है या जन्म कुंडली में ग्रह खराब बैठा है तो उसके अनुसार पेड़, पौधों को लगाए। 


 वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचन्द जैन ने ज्योतिष नक्षत्र,राशि के अनुसार पेड़, पैधे लगाने की बात करते हुए कहा कि 

*नक्षत्र के अनुसार किस नक्षत्र में जन्म से  कोनसा पेड़ लगाए* - 

1 आश्वनी नक्षत्र के लिए कोचिल।

 2- भरणी नक्षत्र के लिए आंवला 

3-   कृतिका नक्षत्र के लिए गुलहड़ 

4 रोहिणी नक्षत्र के लिए जामुन 

5- मृगशिरा नक्षत्र के लिए खेर 

6 - आद्रा नक्षत्र के लिए  शीशम 

7 पुनर्वसु नक्षत्र  के लिए बांस 

8 - पुष्य नक्षत्र के लिए पीपल

9 - आश्लेषा नक्षत्र के लिए नागकेशर 

10 मघा नक्षत्र के लिए बट

11 पूर्वा फाल्गुनीनक्षत्र के लिए पलाश

12 उत्तरा फाल्गुनी  नक्षत्र के लिए पाकड़

 13  हस्त नक्षत्र के लिए रीठा

14 - चित्रा नक्षत्र के लिए बेल

15 स्वाति नक्षत्र के लिए अर्जुन

16 विशाखा नक्षत्र के लिए कटैया

17 अनुराधा नक्षत्र के लिए भालसरी 

18 ज्येष्ठा नक्षत्र के लिए चीर

19 मूल नक्षत्र के लिए शाल 

20 पूर्वाषाढ़ नक्षत्र के लिए अशोक

21 उत्तराषाढ़ नक्षत्र के लिए कटहल

22 श्रवण नक्षत्र के लिए    अकौन 

23 धनिष्ठा नक्षत्र के लिए शमी

24 शतभिषा नक्षत्र के लिए कदम्य  

25 पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के लिए आम

26 उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र पाकड़

27 रेवती नक्षत्र  के लिए महुआ


*जिन्हें अपना जन्म नक्षत्र मालूम नहीं हो उन्हें अपने जन्म की या बोलने की राशि से पेड़ चुने।*

1 मेष - आंवला, कुचला, गूगल

2- वृष - जामुन,खेर ,गूगल

3- मिथुन- खैर,शीशम,बांस

4- कर्क- पीपल,बांस,नागकेशर

5- सिंह- बरगद,पलाश

6- कन्या- बेल,जूही

7- तुला- अर्जुन,नागकेशर

8-बृश्चिक- नागकेशर,साल

9- धनु- साल, कटहल

10-मकर- शमी,कटहल

11- कुंभ- शमी,कदम्ब, आम

12- मीन- नीम,आम,महुआ

*अगर महादशा अंतर्दशा किसी ग्रह की या गोचर में ग्रह खराब हो तब कोनसा पेड़ लगाए*  

सूर्य ग्रह शान्ति के लिए मदार

चन्द्र ग्रह के लिए पलाश,खिरनी

मंगल ग्रह के लिए खैर,ढांक, नीम

बुध ग्रह के लिए अपामार्ग, 

गुरु ग्रह के लिए पीपल

शुक्र ग्रह के लिए कपास

शनि ग्रह के लिए शमी, कीकर,खजूर

राहु ग्रह के लिए चंदन,दूर्वा,नारियल

केतु ग्रह के लिए तिल, इमली,कुशा 

लगाना चाहिए।

ग्वालियर संभाग में मंजूर हुईं 536 गौशालाओं में से 393 बनकर तैयार

ग्वालियर / ग्वालियर संभाग में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना के तहत मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के संयोजन से संभाग में कुल 536 गौशालायें मंजूर हुई थीं। इनमें से 393 गौशालायें बनकर तैयार हो गई हैं। साथ ही 129 गौशालायें निर्माणाधीन हैं।

संभाग के ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत 33 गौशालाओं का निर्माण किया गया है। इसी तरह दतिया जिले में मंजूर हुईं 136 गौशालाओं में से 85, शिवपुरी में 182 में से 133, गुना में 70 में से 47 एवं अशोकनगर जिले में मंजूर हुईं 115 गौशालाओं में से 95 गौशालायें पूर्ण हो चुकी हैं। साथ ही कुल 129 गौशालाओं का निर्माण जारी है।

शहर तालाब में तब्दील, एक दर्जन से अधिक इलाकों में पानी भरा

 

ग्वालियर / शहर में सुबह तेज वर्षा के कारण शहर के अधिकतर इलाके में तालाब में तब्दील हो गए। एक दर्जन से अधिक इलाकों में पानी भर गया। निचली बस्तियों में सडक पर खडे वाहन भी आधे डूबे नजर आए। गली-मोहल्लों में हालात और ज्यादा बदतर हो गए। शहर में लक्ष्मीबाई समाधि के सामने, बसंत विहार, विजय स्तंभ चौराहा स्टेशन, पाताली हनुमान, बाल भवन, पडाव चौराहा, बहोडापुर स्थित आउरआर टावर के सामने, इंटक मैदान, सीपी कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, कुबेर आश्रम थाटीपुर, सिंधिया नगर ऐसे इलाके थे जहां जलजमाव की स्थिति निर्मित हो गई। पानी की निकासी के लिए फायर ब्रिगेड को सबसे ज्यादा शिकायतें आनंद नगर, आदित्यपुरम, गोर्वधन कॉलोनी, कुंजविहार कॉलोनी, सेवा नगर, बैंक कॉलोनी, कृष्णा नगर से प्राप्त हुई। कई वार्डों में सीवेज व ड्रेनेज का जुडाव नहीं होने के कारण घरों में पानी भरता नजर आया।

वर्षा के कारण भयप्रद भवनों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया। वार्ड 13 स्थित कोटे वाला मोहल्ला में एक पुराना मकान वर्षा के कारण गिर गया। यह मकान मनोज माठे का है और मकान की जर्जर स्थिति को देखते हुए कुछ ही दिन पहले परिवार ने इसे खाली कर दिया था। घटना के समय मकान में कोई नहीं था, जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई। सिर्फ घर के सामान के रूप में 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ। वहीं वार्ड एक स्थित रामाजी का पुरा में सड़क का एक हिस्सा धंस गया। इस दौरान भी कोई राहगीर नहीं निकल रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।


 

Featured Post

12 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:20 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:54 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...