टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

खरगुपुरा में अजनेर और करमौरा के बीच हुआ फाइनल मुकाबला

 Aapkedwar news- अजय अहिरवार


जतारा–ग्राम खरगुपुरा में चल रहे श्री राम राजा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच अजनेर और करमोरा के बीच खेला गया जिसमें करमोरा ने शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की l

समापन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि पलेरा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल खटीक   एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुवीर राजपूत एवं  रश्मि जैन थाना प्रभारी बमोरी कला उपस्थित रही और दोनों टीम को शील और पुरस्कार प्रदान किए l

साथ ही कमेटी के समस्त सदस्यो को भी बहुत बहुत बधाई दी और कहां की आप सभी ने दिन रात एक करके इस क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम को सफल बनाया है l 


कमेटी के  सदस्य

सोम सिंह खंगार अध्यक्ष रविंद्र सिंह खंगार उपाध्यक्ष अन्नू ठाकुर गजेंद्र अहिरवार अंपायर मुलायम अंपायर भगवानदास आदिवासी अंपायर सुरेंद्र अहिरवार अंपायर गुलाब आदिवासी धर्मेन्द्र बंजारा संदीप खंगार दिलीप खंगार सच्चू खंगार कुलदीप खंगार आकाश खंगार सूरज अहिरवार बिजेंद्र आदिवासी  लक्की खंगार आकाश खंगार l

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार, 2, 60000 बरामद 

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 


टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संपती संबंधी अपराधों में माल सहित मुल्जिम को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अति० पुलिस अधीक्षक  सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़  राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस द्वारा चोरी की घटना का खुलासा किया गया ।

*घटना का विवरण*

दिनांक 14-15/01/2025 की दरमयानी रात फरियादी आनंद तिवारी निवासी कारी ने रिपोर्ट लेख करायी कि मेरी किराना दुकान का ताला तोड़कर सटर उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान में पेटी में रखे 02 लाख 60 हजार रूपये व रूपयों के साथ रखा मेरा आधार कार्ड व पैन कार्ड चुरा कर ले गया है।जिस पर थाना देहात में अपराध क्रमांक 20/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस पर पंजीबद्ध किया गया था ।

*वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश*

उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा गंभीरता से लेते हुए माल सहित मुलजिम को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस डी ओ पी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई ।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

 थाना देहात पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान बारीकी से घटना स्थल निरीक्षण कर फरियादी से बारीकी से पूछताछ की दुकान में लगे सीसीटीव्ही फुटेज व नगर परिषद में लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया व अन्य साक्षी से पूछताछ की गयी उसके उपरांत संदेही कल्लू उर्फ अक्षय तिवारी पिता परषोतम तिवारी उम्र 24 साल निवासी कारी को पुलिस अभिरक्षण में लेकर बारीकी हिकमत अमली से पूछताछ करने पर कल्लू तिवारी ने चोरी करना स्वीकार किया ।

*तरीका-ए-बारदात*

आरोपी ने  दिनांक 14-15/01/2025 की दरमयानी रात में आनंद तिवारी की दुकान में चोरी की योजना बनाकर सुदामा तिवारी के खेत पर जो बटाई पर लिये है उससे रात में लगभग 01.00 बजे खेतो से होकर खिन्नी मंदिर के पास लगी डीपी से मोहल्ले की लाईट को बंद किया और मंदिर के पास ही आनंद तिवारी की दुकान पर पहुंचकर लोहे के सब्बल से एक तरफ का ताला तोडकर सब्बल से ही थोडी सी सटर उठाकर सटर के अंदर घुसकर दुकान की पेटी में रखे 02 पन्नियों में रखे रूपये उठाकर सुदामा के खेत पर ले गया था ,एक पन्नी में रखे रुपये व आधार कार्ड एवं पैन कार्ड पानी के पाईप में फसाकर छुपा दिए थे , दूसरी पन्नी व लोहे की सब्बल वंशी साहू के खेत पर बने टूटे फूटे मकान के अंदर की जमीन में गाड़ दिये थे ।

*जप्त मशरूका* 

आरोपी से दो लाख साठ हजार रुपये, फरियादी का आधार कार्ड एवं पेन कार्ड व घटना में प्रयुक्त लोहे की सब्बल जप्त की गई ।

*गिरफ्तार आरोपी का विवरण*

कल्लू उर्फ अक्षय तिवारी पिता परषोतम तिवारी उम्र 24 साल निवासी कारी 

*सराहनीय भूमिका*

उपरोक्त चोरी के खुलासे में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, प्रआर0 306 रज्जन रैकवार, प्रआर0 140 अनिल शर्मा, आर0 527 अवनीश पुरी, आर0 19 अर्जुन, आर0 20 मनोज, आर0 154 दीपांश व्यास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

भाजपा की जिला बैठक: कई कार्यक्रमों को मनाने को लेकर हुई चर्चा

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

मगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन पर्व व आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की आज जिला बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना,  मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि उपस्थिति रहे, बैठक में संगठन पर्व में पूर्व में चले सक्रिय सदस्यता अभियान, बूथ अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष का निर्वाचन एक उत्सव के रूप में मनाया गया, तीसरे चरण के रूप भाजपा में जिलाध्यक्ष निर्वाचन के लिए मंडल अध्यक्षों व प्रतिनिधियों से रायशुमारी कर प्रस्ताव प्रदेश कार्यालय पहुंचा दिए गए है, जहां प्रदेश कार्यालय से जल्द ही जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी, भाजपा ने इसे सर्व सहमति के साथ एक उत्सव के रूप में मनाया है,सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। वहीं आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने कार्यकर्ताओं को बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती , बाबा साहेब के सम्मान में संविधान गौरव अभियान व मन की बात कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी। अमित नुना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ आदिवासियों के बीच बस्ती में मनाने जा रही है, भाजपा ने गरीब आदिवासियों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में लाने का काम किया है, साथ ही उन्हें उचित सम्मान दिलाया। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में भी लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है। 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ स्तर जिले के सभी 808 बूथों पर सुना जाएगा,जो देश के कोने-कोने से प्रेरक सच्ची कहानियों व एकता के सूत्र में पिरोती है। भारतीय जनता पार्टी 11 जनवरी से 25 जनवरी तक सभी मंडल स्तर, बूथ स्तर व स्कूलों में हमारा संविधान हमारा गौरव अभियान कार्यक्रम करने जा रहा है, जिसमें सभी वर्गों को सम्मिलित कर बाबा साहेब अंबेडकर के व्यक्तित्व -विचार ,देश को दिए योगदान व संविधान निर्माता के रूप में परिभाषित कर नई पीढ़ी व लोगों को जानकारी दी जाएगी , साथ ही विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होंगे। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। आज बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, बृजेंद्र सिंह लोधी, हरीश अहिरवार, सुनील रैकवार, ललित अहिरवार, रानू तिवारी,शक्ति सिंह राय, शिवचरण उटमालिया,स्वप्निल तिवारी,रामा रजक,विभा श्रीवास्तव, अमित जैन, रोहित चौरसिया,पवन संज्ञा,नंदू चौरसिया, बाबूलाल यादव, मनोज सिंह, सुरेंद्र लोधी, रघुवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

आबकारी टीम पर हमला करने वाले गिरफ्तार

 एसपी के निर्देशन में की गई कार्यवाही

आरोपियों को  पकड़ने के लिए 7 पुलिस टीमें की गई थी गठित

टीकमगढ़  जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- पुलिस ने आबकारी टीम पर हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है l

जानकारी के अनुसार 10.01.2025 को फरियादी विजय सिंह पुत्र केशरीप्रसाद चंदेल  ने थाना दिगोड़ा में रिपोर्ट किया कि मैं आवकारी उपनिरीक्षक ब्रत्त जतारा जिला टीकमगढ़ में पदस्थ हूँ। दिनांक 10.01.2025 को अवैध शराब बेचने की सूचना पर ग्राम वीरऊ में संतोष यादव के घर पर रेड कार्यवाही की जिसमे आरोपी के घर पर अवैध शराब पाई गई जिस पर हमारी टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी जिस पर कार्यवाही से बचने के लिए आरोपी संतोष यादव, संतोष यादव की पत्नि, संतोष यादव के पिता, रिंकू यादव, जित्तू यादव एवं दो अन्य व्यक्तियों द्वारा हमारी टीम पर माँ बहिन की गालिया एवं जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे, लाठी, डंडो, पत्थरो से मारपीट करने लगे तथा आरोपियों ने फरियादी की सर्विस रिवालबर, कारतूस एवं शासकीय दस्तावेज छीन लिए।

जिस पर थाना दिगोड़ा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 08/25 हत्या का प्रयास सहित लूट और अन्य बी एन एस की धाराओं के तहत धारा 296,309(6),132,121(1), 324(5),125,351(3) बीएनएस का कायम किया गया।

*आवकारी टीम जिस पर हमला किया गया* -आवकारी उप निरीक्षक विजय सिंह, आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, आरक्षक वीरेंद्र विस्वकर्मा, आरक्षक महेंद्र राय, सैनिक मानसिंह घोष, वाहन चालक देवेंद्र कुशवाहा

 *वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये गये निर्देश*- उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में एसडीओपी जतारा के नेतृत्व में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 7 टीमे गठित की गई।

 *पुलिस कार्यवाही* -  गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखविर एवं साइबर सेल की सहायता से लगातार आरोपियों के मिलने के स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों को  ग्गिरफ्तार किया गया।

 आरोपियों का विवरण

1 रिंकू पिता संतू उर्फ संतोष यादव उम्र 29 साल

2- संतू उर्फ संतोष यादव पिता खुशीराम यादव उम्र 52 साल

3- महेश पिता स्व० भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 23 साल

 4- श्रीमति वीरवती पति संतू उर्फ संतोष यादव उम्र 48 साल

5- खुशीराम उर्फ बडे पिता स्व० भैयालाल यादव उम्र 72 साल सभी विवासीयान ग्राम वीरऊ थाना दिगौडा जिला टीकमगढ

6- बृजनाथ उर्फ लाल सिंह कुशवाहा पिता परमानन्द कुशवाहा उम्र 23 साल नि0 मनिया थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी

 *जब्त मशरुका*- आरोपियों के कब्जे से लूटी गयी एक सरकारी रिवाल्वर मय 5 राउण्ड कारतूस ,बैग व दस्तावेज, सब इंस्पेक्टर साहब के स्टार फ्लैग एवं घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस के, तीन लाठी व पत्थर जप्त किये गये है।

 सराहनीय कार्यवाही

उक्त कार्रवाई में थाना दिगोड़ा , थाना लिधौरा, थाना मोहनगढ़, थाना जतारा, थाना बम्होरी कला, थाना चंदेरा एवं चौकी जेवर व चौकी कनेरा ,साइबर सेल स्टॉफ, एसडीओपी कार्यालय स्टाफ जतारा की अहम भूमिका रही।

सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर

 पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन   

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 

 टीकमगढ़। आज स्थानीय नजर बाग प्रांगण में सांसद खेल स्पर्धा 2025 का जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ पुरस्कार वितरण हुआ। स्वप्निल तिवारी ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आज तीसरा दिवस था जिसमें खो-खो, कबड्डी, दौड़,गोला फेंक व चम्मच दौड़ जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर संपन्न हुई, मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, राजेंद्र तिवारी, सरोज राजपूत, कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा, एसपी मनोहर सिंह मंडलोई, डीएसपी सीताराम सत्या आदि रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को प्रमाण पत्र व शील्ड सौंपी गई, साथ ही खेल पीटीआई कोचों को ट्रैक सूट गिफ्ट में दिया गया। विजेता टीमों में कबड्डी खेल में पुरुष टीमों में जतारा व महिला टीमों में टीकमगढ़ खेल टीम ने बाजी मारी, 100 मीटर दौड़ में पुरुषों में रोहित रैकवार टीकमगढ़ व महिला खिलाड़ियों वर्षा पाठक ने प्रथम स्थान पाया, गोला फेंक प्रतियोगिता में दिव्यांश रजक ने प्रथम स्थान पाया, तो वहीं चम्मच दौड़ महिला प्रतियोगिता में संध्या सोनी प्रथम स्थान पर रही। सांसद खेल स्पर्धा 2025 कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र जीतू सेन रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद कुशवाहा व जिनेंद्र धुवारा ने किया। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत व परिश्रम से आज हमारे युवा खिलाड़ी देश-विदेश में जाकर अपने समाज का, अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, ऐसी खेल प्रतिभाओं को हमें उभारना है जो आगे चलकर अपने समाज का नाम रोशन करेंगी। खिलाड़ियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत सुनिश्चित की , उन्हें बहुत-बहुत बधाई। आयोजन समिति में रविंद्र श्रीवास्तव, सुमित उपाध्याय, प्रतेंद्र सिंधई ,अभिषेक खरे रानू, रोहित खटीक, अरविंद खटीक, मुन्ना लाल साहू, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, अनीश खान,संजू यादव, ऋषि यादव, निशांत साहू, देवेंद्र नापित, बंटू शर्मा, पवन संझा, नरेश तिवारी, रोहित वैसाखिया, पंकज प्रजापति, हर प्रसाद कुशवाहा, वीरेंद्र परमार, अमित जैन,जनमेजय तिवारी,सुरेश दोंदरिया, वीरेंद्र चंद्रसोरिया, विवेक बंटी,अजय यादव,पूनम अग्रवाल, रिंकी भदौरा, मीरा खरे,रीना श्रीवास्तव, पुष्पा यादव,संध्या सोनी,विभा श्रीवास्तव आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा महाकुंभ में जाने बाले श्रद्धालुओं हेतु सुरक्षा एडवाइजरी

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा महाकुंभ 2025 प्रयागराज (उ.प्र.) को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को महाकुंभ में जाने बाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनाए रखने हेतु मुख्य मार्गों,बसस्टैंड,रेल्वेस्टेशन पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से एडवाइजरी जारी की जा रही है आमजन से अपेक्षा है कि उसका पालन करेंगे ।

🔺 महाकुंभ में शामिल होने हेतु जा रहे श्रद्धालुओं को ठंड के मौसम के कपड़ों का पूर्ण इंतज़ाम करके जाएँ.।

🔺 बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन पर चोरों/जेबकतरों से सावधान रहें ।

🔺 अपने साथ जेवर एवं अधिक नगदी ले जाने से बचें ।

🔺 भीड़ बाले स्थानों पर शांति बनाकर रखें एवं अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें ।

🔺सफ़र करते समय सावधान रहें सुनसान क्षेत्र में रुकने से बचें ।

🔺कोहरे में वाहन धीमी गति से चलाएँ एवं रात्रि में आवश्यक हो तभी यात्रा करें ।

🔺 पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से की जा रही चैकिंग में सहयोग करें ।

🔺यदि आपातकालीन सेवा की आवश्यकता हो तो शासन द्वारा पुलिस के फिक्स पैकेट्स लगाए गए हैं जिनसे सहायता ले सकते हैं ।

🔺 आपातकालीन स्थिति में रुकने हेतु शासन द्वारा जगह जगह पड़ाव क्षेत्र बनाया गया है जिसका उपयोग किया जा सकता है ।

🔺 महाकुंभ क्षेत्र की पूर्ण जानकारी एवं मुख्य स्नान की दिनांकों की जानकारी आवश्यक रूप से रखें ।

🔺 आपातकालीन सेवाओं के नंबर अपने एवं परिजनों के पास आवश्यक रूप से रखें ।

🔺 मेला क्षेत्र में अपने परिजनों को साथ रखें एवं आपातकालीन स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें ।

🔺 आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें ।

🔺 महाकुंभ में मुख्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही अत्यधिक होती है अतः अपनी एवं परिजनों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें ।

🔺 बच्चों एवं बुजुर्गों को अपने साथ रखें साथ भीड़ बाले स्थानों पर उनका हाँथ पकड़कर चलें ।

🔺मेला क्षेत्र या अन्य स्थानों पर अफवाह पर ध्यान न दें ।

🔺मेला समिति के नियमों का पालन करें ।

🛑 *पुलिस अधीक्षक द्वारा टीकमगढ़ पुलिस की ओर से जनहित में जारी*

बम्होरी कला में अखंड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

 भक्ति में मग्न हुए लोग 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कला में जगदीश प्रसाद सोनी के यहां अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसमें गांव के लोगों ने रामायण को सुनकर अपने मन को प्रसन्न किया वहीं जगदीश प्रसाद सोनी ने बताया कि अखंड रामायण पाठ का आयोजन हम अपने ज्येष्ठ पुत्र की स्मृति में की गई है वहीं लोगों ने बताया कि गांव मोहल्ले में इस तरह के आयोजन होने से लोगों में एक भक्ति भाव की भावना जागृत होती है और सोनी जी ने बताया कि हमने अखंड रामायण पाठ का आयोजन हमने अपने ग्राम बम्होरी कला के ब्राह्मणों द्वारा कराई है रामायण पाठ का समापन होने पर सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान का आशीर्वाद लिया

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                नगदी समेत लाखों का नुकसान

             टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्होरी कलां के खुशीपुरा मुहल्ले में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां एक मकान में आग लगने की खबर फैली,आपको बता दें खुशीपुरा निवासी मानादेवी कुशवाहा पुत्र राजेश कुशवाहा के मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है, 

अधिक जानकारी देते हुए राजेश ने बताया कि वह सुबह से अपने घर से खेत पर काम करने के लिए निकल गए थे अचानक दोपहर जब राजेश को आग की सूचना लगी तो आनन फानन में राजेश घर पहुंचा और पड़ोसियों के सहयोग से आग बुझाने में लग गए और करीब 2 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया, गनीमत रही किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कल सुबह 11 बजे किया जाएगा, जो 10 जनवरी व 11 जनवरी को ब्लॉक स्तरीय और 13 जनवरी को जिला स्तरीय विभिन्न खेलों का आयोजन नजरबाग प्रागंण में होगा जिसमें खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स,गोला फेंक, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ जैसे विभिन्न खेल महिलाओं और पुरुषों के होंगे जो केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा पुरस्कृत किए जाएंगे। आयोजन समिति द्वारा ग्राउंड लेवल और मेट लेवल का काम पूरा हो चुका है तथा सभी छात्र,शिक्षक, खेल प्रेमी इसमें सादर आमंत्रित है। आयोजन समिति में विवेक चतुर्वेदी, अनुराग शर्मा, संयोजक सुमित उपाध्याय व जितेंद्र जीतू सेन, रविंद्र श्रीवास्तव, जिनेंद्र धुवारा, प्रतेंद्र सिंधई, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी, मुन्ना लाल साहू ,अनीश खान, बंटू शर्मा, पवन संज्ञा, ऋषि यादव, आनंद कुशवाहा इत्यादि उपस्थित रहे।

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। एक बड़ी ही दुख भरी खबर है नगर टीकमगढ़ निवासी वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे जब उनके निधन की यह खबर आई तब जिले की पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई और सभी पत्रकार स्तब्ध रह गए जानकारी के अनुसार विष्णु दयाल श्रीवास्तव नागपुर की एक अस्पताल में अपने पैरों का इलाज कराने गए हुए थे बताया गया कि उनके पैरों की नसें चौक हो गई थी जिसकी सर्जरी आदि होना थी जिसको लेकर वह नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे और इस दौरान आकस्मिक उनकी हृदय गति रुक गई बुधवार 08 जनवरी 2025 को सुबह जब यह शोक समाचार जिले के पत्रकारों को और जिले वासियों को मिला तो लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार विष्णु दयाल श्रीवास्तव कलम के धनी थे और सदैव जनहित के मुद्दों को उठाया करते थे वही वह पत्रकारों के हकों के लिए भी सदैव खड़े रहते थे और संघर्ष करते थे। टीकमगढ़ जिले की पत्रकारिता जगत में यह अपूरणीय क्षति हुई है जिसको लेकर सभी पत्रकारों ने गहरा दुख जताया है जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार श्री श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार 09 जनवरी 2025 की सुबह करीब 09 बजे नगर के बानपुर रोड पर स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। जिलेबासियों सहित सभी पत्रकारों ने श्री श्रीवास्तव के निधन पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं और उनके शोक संतृप्त परिवार को इस संकट की घड़ी में साहस प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की है।

उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनके निधन पर अभय मोर महबूब खान प्रदीप खरे नरेंद्र सिंह परमार समीर खान अनुराग दीक्षित नीरज जैन अबदेश वर्मा रामेश्वर यादव राजीव नामदेव अखिलेश लोधी रंजीतसिंह परिहार हरिश्चंद्र यादव धर्मेंद्र यादव अखंड यादव विकासराय मोहसिन अहमद सत्तार बाबा नसीम अली अंकित बाधवा सलीम खान जमील खान गंधर्वसिंह बुंदेला प्रतीक रामचंदानी मनोजसिंह रविंद्र अहिरवार नीरज यादव शहीद खान नारायणदास सोनी राकेश सोनी ललित दुबे दुर्गसिंह घोष प्रमोद अहिरवार शेख हनीफ संतोष कुमार खरे प्रमोद झा पुष्पेंद्र सिंह अनुरागराय लोकेंद्रसिंह परमार श्रीपाल नायक सूर्यप्रकाश गोस्वामी शीलू द्विवेदी नीरज तिवारी राजेश मिश्रा रत्नेश पांडे तारिक खान मुकेश सेन रुपेश जैन बीडी यादव लतीफ अली जमील खान गोविंददास विश्वकर्मा वीरेंद्र त्रिपाठी रामेश्वर रजक कलीम खान उमेश खान जितेंद्र सोनकिया रविताम्रकार राजेंद्र अध्वुर्य नरेंद्र अरजरिया राजीव रावत परशुराम प्रभाकर सुधीर जैन दिनेश चौरसिया अजय अहिरवार सहित जिले के समस्त पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है l 

वन परिक्षेत्र जतारा में स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ दूसरा और अंतिम अनुभूति कैंप

               टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 


*हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति* 

*सांपों के संरक्षण और उनके रेस्क्यू के लिए स्नेक कैचर के द्वारा दिया गया डिमॉन्स्ट्रेशन*

*जतारा के सभी गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ सभी पत्रकार बंधु हुए शामिल*

 टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जनमानस में पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र, और वनो के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों के लिए दूसरे और अंतिम अनुभूति कैंप का आयोजन आलपुर आंवला हाईटेक नर्सरी में किया गया, जिसमे

*हम हैं बदलाव* थीम पर आधारित द्वितीय एवं अंतिम अनुभूति कैंप में सांपों के संरक्षण और रेस्क्यू किए जाने के लिए स्नेक कैचर विष्णु घोष के द्वारा डिमॉन्स्ट्रेशन दिया गया जिसमें सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल जतारा और कन्या हाई सेकंडरी स्कूल जतारा के 52- 52 कुल 126 स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूलों के शिक्षक, गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि, एवम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अनुभूति मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्रीमती मनीषा बघाड़े उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़,द्वारिका प्रसाद शुक्ला, मनोज चोबे और अनुभूति प्रेरक आरती कुशवाहा, ओमप्रकाश रैकवार,जालिम प्रजापति उपस्थित रहे ।

उक्त कैंप के आयोजन के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सुबह से पक्षी दर्शन करके नेचर ट्रेल पर चलते हुए पर्यावरण और वनो के बारे में बारीकी से सीखकर कैंप की अनुभूति करके शपथ के माध्यम से पर्यावरण और वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।

अनुभूति कैंप के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा प्रकृति का एहसास करते हुऐ, सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ सभी मंडल अध्यक्ष एवं जतारा के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे जिन्होंने मास्टर्स ट्रेनर्स के साथ साथ बच्चों को पर्यावरण के साथ साथ कानून से संबंधित बहुत ही रोचक जानकारियां दी गई और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ अनुभूति कैंप में दिए गए सन्देश को समाज में प्रसारित करने का आह्वान किया गया। 

अनुभूति कैंप के दौरान जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के द्वारा भी स्कूली विद्यार्थियों को ज्ञान वर्धक जानकारी दी गई। कैंप के दौरान क्वीज प्रतियोगिता के साथ साथ मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवम प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए , साथ ही दोनों विद्यालयों के लिए वन विभाग की तरफ से अनुभूति और वन विभाग के लोगों वाला स्मृति चिन्ह शील्ड के रूप में प्रदान किया गया। 

कैंप में आए हुऐ विद्यार्थियों को अनुभूति बुक, कैप, बैग एवम पेन वितरित किया गया। कैंप के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए सुबह का चाय नाश्ता, दोपहर का स्वादिष्ट भोजन और शाम को चाय बिस्कुट प्रदान किया गया।

उक्त अनुभूति कैंप में सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के   शिक्षक और शिक्षिकाएं 

 एवं वन विभाग का संपूर्ण वन अमला उपस्थित रहा।

आज का द्वितीय एवं अंतिम अनुभूति कैंप जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित कराया गया। जिसमे पर्यावरण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

वन परिक्षेत्र जतारा में हुआ स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ अनुभूति कैंप

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

हम हैं बदलाव थीम पर आयोजित हुआ अनुभूति

अतरिक्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश के साथ  जतारा न्यायालय के अन्य न्यायाधीश  हुए शामिल

 टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम जनमानस में पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र, और वनो के प्रति चेतना विकसित करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों के लिए अनुभूति कैंप का आयोजन आलपुर आंवला हाईटेक नर्सरी में किया गया, जिसमे

*हम हैं बदलाव* थीम पर आधारित प्रथम अनुभूति कैंप में सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल जतारा और कन्या हाई सेकंडरी स्कूल जतारा के 52- 52 कुल 126 स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ स्कूलों के शिक्षक, जनप्रतिनिधि, एवम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अनुभूति मास्टर ट्रेनर्स के रूप में श्रीमती मनीषा बघाड़े उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़,द्वारिका प्रसाद शुक्ला, मनोज चोबे और अनुभूति प्रेरक आरती कुशवाहा, ओमप्रकाश रैकवार,जालिम प्रजापति उपस्थित रहे ।

उक्त कैंप के आयोजन के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने सुबह से पक्षी दर्शन करके नेचर ट्रेल पर चलते हुए पर्यावरण और वनो के बारे में बारीकी से सीखकर कैंप की अनुभूति करके शपथ के माध्यम से पर्यावरण और वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया गया।

अनुभूति कैंप के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा प्रकृति का एहसास करते हुऐ, सांस्कृतिक कार्यक्रम करके अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश  वानवंशी जी, , जेएमएफसी न्यायधीश संगीता डावर, अभिषेक त्रिपाठी, विजया भारती यादव एवं न्यायधीश नारायण यादव के साथ-साथ न्यायालय के अन्य आमंत्रित अतिथियों  ने स्कूली विद्यार्थियों से संवाद करते हुऐ वन एवम पर्यावरण के साथ साथ कानून से संबंधित बहुत ही रोचक जानकारियां दी गई और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ अनुभूति कैंप में दिए गए सन्देश को समाज में प्रसारित करने का आह्वान किया गया। उक्त कैंप में नगरपालिका उपाध्यक्ष जतारा रिंकु पठान , जतारा विधायक निज सहायक एनआर घोष, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, के साथ साथ अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और आलपुर समिति अध्यक्ष और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

अनुभूति कैंप के दौरान जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के द्वारा भी स्कूली विद्यार्थियों को ज्ञान वर्धक जानकारी दी गई। कैंप के दौरान क्वीज प्रतियोगिता के साथ साथ मौखिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवम प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। कैंप में आए हुऐ विद्यार्थियों को अनुभूति बुक, कैप, बैग एवम पेन वितरित किया गया। कैंप के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए सुबह का चाय नाश्ता, दोपहर का स्वादिष्ट भोजन और शाम को चाय बिस्कुट प्रदान किया गया।

उक्त अनुभूति कैंप में सीएम राइज हायर सेकंडरी स्कूल और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के   शिक्षक और शिक्षिकाएं 

 एवं वन विभाग का संपूर्ण वन अमला उपस्थित रहा।

आज का प्रथम अनुभूति कैंप जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित कराया गया। जिसमे पर्यावरण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

हत्या के मामले का किया सीन ऑफ़ रिक्रिएशन

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

विवेचना हेतु विशेष 6 टीमों का किया गया गठन
टीकमगढ़:- आज पुलिस लाइन टीकमगढ़ में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में हत्या के घटना स्थल का रिक्रिएशन किया गया।

उक्त रिक्रिएशन में पुलिस की 06 टीमें बनाई गई जिसमे  1. विवेचना टीम  2. एफएसएल टीम  3. साइबर टीम 4.गिरफ्तारी टीम  5.डॉग स्क्वाड  6.फिंगर प्रिंट टीम ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीमों को हत्या के घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल सुरक्षित करना, घटनास्थल पर एविडेंस एवं फिंगर प्रिंट को सुरक्षित करना, साइबर एवं सीसीटीवी का उपयोग, डॉग स्क्वाड आदि का किस प्रकार सही तरीके से विवेचना में  उपयोग करना हैं बताया गया विवेचना एवं गिरफ्तारी पार्टी को किस प्रकार कार्य करना हैं बताया गया।

उक्त रिक्रिएशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे, एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, साइबर सेल, फिंगर प्रिंट अधिकारी सहित टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

कंदवा में हुई हत्या के आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ़्तार

     टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई थी 4 पुलिस टीमें

 टीकमगढ़:- 31.12.2024 की रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कंदवा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है उक्त सूचना पर एसडीओपी जतारा एवं थाना प्रभारी जतारा मय बल के ग्राम कंदवा पहुंचे। मृतक की पुत्री द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि ग्राम के किशोरी अहिरवार एवं उसके लङके पुष्पेन्द्र अरविन्द एवं सबसे छोटे लङके ने पैसे के लेन देन के विवाद पर कुल्हाडी डंडो से इसके पिता भज्जू उर्फ भगवानदास पिता लल्लिया वंशकार उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी है पुत्री की रिपोर्ट पर थाना जतारा में अपराध धारा 103(1),3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया। मौके पर एफएसएल टीम को पहुंचने हेतु बताया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा इस गंभीर अपराध घटित करने वाले आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई ।

पुलिस कार्यवाही

गठित पुलिस टीम द्वारा घटित गंभीर अपराध हत्या के आरोपियों को मुखबिर एवं साइबर सेल की सहायता से कड़ी मेहनत लगन से 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं लाठी डंडा जप्त किये गये है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  • किशोरी अहिरवार पिता खङिया अहिरवार उम्र 50 वर्ष 
  • पुष्पेन्द्र पिता किशोरी अहिरवार उम्र 21 
  • अरविन्द पिता किशोरी अहिरवार उम्र 19 वर्ष एवं एक नाबालिग सभी निवासीयान ग्राम कंदवा थाना जतारा को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरी० अरविन्द सिंह दांगी, उप निरीक्षक संदीप चौधरी, उनि० एन.एस. ठाकुर, उनि० मयंक नगाइच, उनि० आकाश रूसिया चौकी कनेरा, रहमान, बालकिशन, नरेन्द्र, पुष्पेन्द्र शर्मा, राघवेन्द्र, मनोज सविता, राजवीर, राम दीक्षित, शिवदयाल बघेल, जितेन्द्र, प्रान्जुल गुप्ता एवं कनेरा पुलिस चौकी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है जहां सागर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है बताया गया कि पटवारी ने जमीन संबंधी काम के लिए घूस मांगी थी 

यह पूरा मामला मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मझगुवां का है जानकारी के मुताबिक इसी गांव के रहने वाले किसान से रिश्वत की डिमांड की गई थी हल्का पटवारी संजू रैकवार ने जमीन फौती नामांतरण के लिए घूस मांगी थी इसकी शिकायत किसान ने सागर लोकायुक्त पुलिस से की I 

शिकायत सही पाए जाने पर सागर लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत मझगुवां में दबिश दी हल्का पटवारी संजू रैकवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा  I 

सागर लोकायुक्त के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है

आबकारी एक्ट में फरार आरोपी को खिरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

      टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सीताराम व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  राहुल कटरे के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की धरपकड  हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान में कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली के अप0क्रमांक 382/24 धारा 34(2) आवकारी एक्ट में फरार आरोपी की पतारसी हेतु  थाना  प्रभारी कोतवाली पंकज शर्मा द्वारा si वीरेंद्र परस्ते के नेतॄव में राकेश घोष , अरविंद सिंह, अभय पाठक की पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनाक 29/12/24 को 8 माह से फरार आरोपी कल्लू उर्फ विक्रम सिंह तनय गोविंद्र सिंह परमार उम्र 36 साल निवासी ग्राम तिंदारी थाना कोतवाली को सग्राम तिंदारी से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। उक्त कार्य मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 पंकज शर्मा, चौकी प्रभारी उनि वीरेंद्र परस्ते, si मयंक नगायच साइबर सेल, प्र0आर0 राकेश सिंह घोष, संजीव, रहमान साइबर सेल, आर0 अरविंद सिंह, भूपेंद्र सिंह, अभय पाठक की सराहनीय भूमिका रही।

भाजपा कार्यालय में दी गई कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नवीन कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे की भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि दी, उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे जी के देश के लिए योगदान को याद करते हुए कहा है कि कुशाभाऊ जी नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ थे। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अटूट था। कुशाभाऊ ठाकरे जी ने समाज के प्रत्येक वर्ग की सुख-समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम किया। कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे निष्काम कर्मयोगी के विचार और जीवनमूल्य हमें सदैव देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठन पर्व मनाया गया

जिसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी कांत देव सिंह सदानंद गौडबेल ने लगभग 41 कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन में हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी बात पर्यवेक्षकों के समक्ष रखी । संचालन भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष भट्ट ने किया।

 श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला चुनाव प्रभारी कांतदेव सिंह, पर्यवेक्षक सदानंद गोडवोले, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अभय प्रताप यादव, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बेबी राजा, कौशल किशोर भट्ट व गोविंद बिहारी अग्रवाल, भाजपा महामंत्री अश्विनी चढ़ार, पूरनचंद्र लोधी व आशुतोष भट्ट,बृजकिशोरर्तिवारी छत्रपाल छोटू राजा, प्रतेंद्र सिंधई, सरोज राजपूत, रीतेश भदौरा,बलवीर जोशी, हरदेव सिंह , प्रफुल्ल द्विवेदी,अनीश खान, मुन्नालाल साहू, विश्व दीपक मिश्रा, वीरेंद्र परमार,रानू तिवारी,शक्ति सिंह राय, शिवचरण उटमालिया,पंकज प्रजापति, सूरज कड़ा, संदीप पायक,स्वप्निल तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खंगार क्षत्रिय समाज ने बढ़े हर्षोल्लास से मनाई महाराजा खेतसिंह खंगार जू देव की 884 वीं जन्मजयंती

        Aapkedwar news–ajay ahirwar 

टीकमगढ़–नगर के गंजी खाना स्थित महाराजा खेतसिंह जू देव की प्रतिमा के समक्ष, खंगार क्षत्रिय समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर, प्रथम हिंदु राष्ट्र के संस्थापक, महाराजा खेतसिंह जी की 884 वीं जन्मजयंती बड़े हर्ष के साथ मनाई जहां , नगर, जिले के सभी सम्मानित, जन प्रतिनिधियों ने सहभागिता की, समाज के युवा वर्ग ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर, सम्मान किया, साथ ही, कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, महिलाओं ने बड़ी संख्या में गीत गायन किया इसके पश्चात् निरंतर भंडारा, चलाया गया, कार्यक्रम संयोजक,युवा क्षत्रिय खंगार समाज के, युवा वर्ग ने किया, जिसमें कार्यक्रम देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह राय, प्रशांत सिंह राय, शक्ति सिंह राय,अंशुल राय,राजा राय,ब्रजेन्द सिंह , संजय सिंह खंगार, रवि राय,आदित्य राय,मेडी अशोक राय, रामदयाल खरगापुर,अरविंद राय, मोहित राय, जितेन्द्र कुंडेश्वर,राजु पैतपुरा, राघवेन्द्र राय, विक्रम सिंह राय, धर्मेंद्र राय , आदित्य नारगुढा. आदि ।

वन विभाग जतारा ने सुअर के शिकार में फरार आरोपी को टीकमगढ़ से किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- विदित हो कि वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत दिनांक 28/08/2024 को बीट हरपुरा के चतुरकारी गांव में हुए अवैध सुअर पंजीबद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 248/3 दिनांक 28/08/2024 में छै आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत फरार चल रहे सातवें आरोपी को आज दिवस वन परिक्षेत्र जतारा शिशुपाल अहिरवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फिल्मी स्टाइल में टीकमगढ़ में चलती बस से गिरफ्तार किया गया। सुअर के शिकार में गिरफ्तार आरोपी का नाम जानकी आदिवासी निवासी चतुरकारी बताया गया है।

खबर लिखने तक वन विभाग जतारा के द्वारा आरोपी को टीकमगढ़ से गिरफ्तार करने के उपरांत  पूछताछ कर बयानों की कार्यवाही के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय जतारा में अभिरक्षा में लिया गया है जिसके उपरांत माननीय न्यायलय जतारा में पेश किया जाएगा।

उक्त कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व में की गई।

जिसमें वन परिक्षेत्र जतारा के अधिनस्थ वन अमले के रूप में अश्वनी मिश्रा डिप्टी रेंजर लार, शुभम पटेल वनरक्षक, प्रेमनारायण अहिरवार वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक, अमन प्रजापति वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाइकर्मी आजाद खान स्थाइकर्मी और वाहन चालक शहीद खान सम्मिलित रहे।

टीकमगढ पुलिस द्वारा धोखाधडी के अपराध में आरोपियान को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माल बरामद किया

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ / फरियादी शंशाक जैन पिता ओमप्रकाश जैन उम्र 34 साल नि० सुधा सागर स्कूल के पास तालाबपुरा डोडाघाट ललितपुर ने थाना उपस्थित आकर एक टाइपसुदा स्व हस्ताक्षरित आवेदन पत्र आरोपीगण देवी सिंह, अशोक जैन, लच्छुवा प्रसाद, हीरा सिंह एवं प्रिया उर्फ विनीता लूनिया शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर षडयंत्र बनाकर रुपये एवं जेवरात हङप लेने बाबत् संबंध मे पेश किया आवेदन पत्र के मजमून से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 319(2),318(4), 61(2), 3(5) BNS का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम द्वारा निर्देशित एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे  के मार्गदर्शन में निरीक्षक पंकज शर्मा प्रभारी थाना कोतवाली मय हमराह पुलिस के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये एवं तत्परता से आरोपियान की तलाश की गयी जो सूचना मिली की देवी सिंह, अशोक जैन, लच्छुवा प्रसाद, हीरा सिंह एवं प्रिया उर्फ विनीता लूनिया ग्राम पठा स्टेण्ड पर दिखाई दिये जो कही वाहर जाने की फिराक में दिख रहे है। जो सूचना ग्राम पठा स्टैण्ड मय टीम के पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियान देवी पिता दशरथ अहिरवार उम्र 31 साल नि० ग्राम तखा मजरा थाना देहात टीकमगढ 2- अशोक पिता प्रेमचंद्र जैन उम्र 35 साल नि० ग्राम पपौरा माडूमर टीकमगढ, 3-लछुआ पिता सूका अहिरवार उम्र 65 साल नि0 ग्राम गुदनवारा टीकमगढ, 4-हीरालाल उर्फ हीरा सिंह पिता रामलाल अहिरवार उम्र 32 साल नि0 ग्राम गुदनवारा टीकमगढ 5- विनीता उर्फ प्रिया सिंह पुत्री भागचंद्र नुनिया उम्र 26 साल नि0 मकान नं0 2812 बंधा गुडाहा थाना रीठी जिला कटनी टीकमगढ को मौके पर दस्तयाव कर गिर. किया गया जो अपराध में उपरोक्त आरोपियान पास से नगद रूपये, मोबाइल, जेवरात कुल कीमती 2,40,000/- रूपये का बरामद किया गया। आरोपियान उपरोक्त को गिर. कर जेआर पर पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पंकज शर्मा, सउनि० सतीष त्रिपाठी, प्रआर0 148 मोहन, प्रआर0 173 भूपेन्द्र, प्रआर0 02रतिराम, मप्रआर0 485 अफरोज, आर0 607 छोटेलाल, महिला आर0 563 सुधा चौधरी,सराहनीय भूमिका रही।

Featured Post

धर्म का धंधा सबसे चोखा धंधा

  यदि आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो एसआईपी,एफडी ,शेयर बाजार के फेर में न पड़े।  निवेश के लिए कलियुग में धर्म का क्षेत्र सबसे ज्यादा सुरक्षि...