बुधवार, 7 अक्टूबर 2020

विकास के लिये भाजपा को जिताये - बीडी शर्मा

 सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l आज सागर जिले की सुरखी की विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ सेक्टर मंडल एवं बिलहरा सेक्टर मंडल के कार्यक्रम में प्रदेश के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा का सागर आगमन हुआ राहतगढ़ सेक्टर के कार्यक्रम में मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन मैं कहां की कांग्रेस की सरकार मैं सिर्फ बातें किए थे काम नहीं किए भाजपा से प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से जिताना है प्रत्येक कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है साथ में उपस्थित कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह  कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव सागर सांसद राज बहादुर सिंह  सागर विधायक शैलेंद्र जैन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा से जिले के अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार  एवं भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए


मुख्यमंत्री 9 अक्टूबर को करेंगे पंचायत भवनों एवं आंगनवाडी भवनों का वर्चुअल लोकार्पण

विजय सिंह यादव
AD NEWS 24 PANNA


पन्ना |जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना जिले के 11 ग्राम पंचायत भवनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम 09 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से एनआईसी के जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंस का प्रसारण बेवकास्ट द्वारा भी किया जाएगा। जिससे राज्य के अन्य नागरिक भी इसका लाइव प्रसारण देख सकेंगे।
    पन्ना जिले में ग्राम पंचायत भवन रैगढ, डोलही, बिल्हा, महगंवाबरहो, सांगरपुर, रैपुरा, ताला, कचौरी, बरोली, खोरा एवं नचनौरा का वर्चुअल लोकार्पण होगा। 


कलेक्टर ने दो अधिकारियों पर समय पर सेवाएं नहीं देने पर 250-250 रूपये का अर्थदण्ड लगाया

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट


सागर |  कलेक्टर दीपक सिंह ने निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं न देने पर म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 के तहत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती चारू जैन तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक रहली  आरएस दीक्षित पर 250-250 रूपये का अर्थदण्ड लगाया है।
कलेक्टर द्वारा उक्त अर्थदण्ड सामान्य प्रशासन विभाग की सेवा कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र जारी के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर 250-250 रूपये का लगया गया है।  
उल्लेखनीय है कि, राज्य शासन द्वारा नागरिकों को निर्धारित समय-सीमा में सेवाएं प्रदान किए जाने के लिए लोकसेवा गारंटी अधिनियम लागू किया गया है। अधिनियम के तहत अधिकारियों को समय सीमा में सेवाएं देना अनिवार्य है। समय पर सेवांए न देने पर दण्ड का प्रावधान किया गया है।  


स्वास्थ्य अमले द्वारा लिए जा रहे घर-घर जाकर कोरोना सैंपल

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट


सागर | कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा शहर के कई वार्डों में घर-घर जाकर व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण का टेस्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार नगर निगम, सागर तथा नगर पालिका परिषद मकरोनिया के कई वार्डों में भी व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए।


जिले में स्वस्थ होकर 10 मरीज लौटे अपने घर

अजय कुमार ब्यूरो चीफ Ad news 24


टीकमगढ़ | जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 10 और मरीजों के स्वस्थ होने पर उनकी कोविड केयर सेंटर से छुट्टी कर दी गई। जिले में वर्तमान में ऐक्टिव कोविड-19 प्रकरणों की संख्या अब 92 रह गई है। अब तक प्राप्त 862 कोरोना पॉजिटिव प्रक्ररण में से 744 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि 26 व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
इस संबंध में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जहाँ एक ओर यह खुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें।


जेल में परिरूद्ध बंदियों के परिजनों की मुलाकात 31 अक्टूबर तक प्रतिबंधित रहेगी

अजय कुमार ब्यूरो चीफ Ad news 24


टीकमगढ़ | जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में प्रदेश की जेलों में निरूद्ध बन्दियों के नोवल कोरोना वायरस बीमारी के संकमण से बचाव की दृष्टि से जेलों पर बंदियों को उनके परिजनों, निकट संबंधियों एवं मित्रों से दी जाने वाली मुलाकात सुविधा 31 अक्टूबर 2020 तक प्रतिबंधित किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना लगातार बनी रहने एवं मुलाकात के दौरान सोषल डिस्टेंसिंग के मापदण्डों का पालन नहीं हो पाने के कारण बंदियों की मुलाकात पर लगाये गये प्रतिबंध को 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ाया गया है।
 जिला जेल टीकमगढ़ में परिरूद्ध बंदियों के परिजनों को सूचित किया गया है कि जेल मुख्यालय के निर्देश के परिपालन में मुलाकात सुविधा 31 अक्टूबर 2020 तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। बंदियों के परिजन इस अवधि में जेलों में मुलाकात करने हेतु उपस्थित नहीं हों तथा इस महामारी की रोकथाम हेतु आवश्यक सहयोग प्रदाय कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ताकि महामारी के प्रकोप से बचा जा सके। इस अवधि में बंदियों से पात्रतानुसार दूरभाष पर 07683- 240331 , 247324 , 246413 पर संपर्क की सुविधा उपलब्ध रहेगी।


पेयजल एवं स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता रथ द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड


निवाड़ी | जल जीवन मिशन अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश की भांति टीकमगढ़ जिले में भी 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2020 तक पेयजल एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत पेयजल एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। तदनुसार ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल स्त्रोतों के जल के नमूने एकत्रित कर उनका जिला एवं उपखण्ड स्तर पर स्थित विभाग की प्रयोगशाला में जैविक एवं रासायनिक परीक्षण किया जा रहा है। पेयजल के स्त्रोतों के आसपास सेनेटरी (स्वच्छता) सर्वेक्षण तथा प्रदूषण संबंधी जोखिम का आंकलन किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों को प्रदाय की गई फील्ड टेस्ट किट से ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्रास रूट वर्कर के द्वारा पेयजल के स्त्रोतों का राासायनिक परीक्षण भी किया जा रहा है। 


सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये आवेदन 31 अक्टूबर तक

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड


निवाड़ी | उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीस स्टूडेंट की नवीन छात्रवृत्ति के लिये छात्र 31 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
      माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण टॉप 20 पर्सेंटाईल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिये एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिये नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवल ऑनलाइन आवेदन ही कर सकेंगे।
   सेन्ट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिये दिशा-निर्देश मंडल की वेबसाइट <www.mpbse.nic.in>  एवं <http://www-scholarships.gov.in>  (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर उपलब्ध है।


आर्कटिक में बर्फ न्‍यूनतम स्‍तर पर, अब तक का सबसे गर्म महीना रहा सितम्‍बर: कॉपरनिकस

कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (सी3एस) ने आज ऐलान किया कि सितंबर 2020 दुनिया में अब तक का सबसे गर्म सितंबर रहा। सितंबर 2020 पूरी दुनिया में सितंबर 2019 के मुकाबले 0.05 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म रहा। जिससे इस तरह इस बीच, साइबेरियन आर्कटिक में तापमान में सामान्य से ज्यादा की बढ़ोत्‍तरी जारी रही और आर्कटिक सागर पर बर्फ का आवरण दूसरे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।
सी3एस के विश्लेषण से मिले डाटा से जाहिर होता है कि सितंबर 2020 मानक 30 वर्षीय जलवायु संदर्भ अवधि के तहत सितंबर में दर्ज किए गए औसत तापमानों के मुकाबले 0.63 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इस तरह सितंबर 2019 के मुकाबले इस साल इसी महीने में तापमान 0.05 डिग्री सेल्सियस और सितंबर 2016 के मुकाबले  0.08 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इससे पहले सितम्‍बर 2019 सबसे गर्म सितम्‍बर रहा, जबकि वर्ष 2016 में गुजरा सितंबर दूसरा सबसे ज्यादा गर्म सितम्‍बर रहा। सी3एस को यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फोरकास्ट (ईसीएमडब्ल्यूएफ) द्वारा यूरोपीय कमीशन  की ओर से लागू किया गया है। यह यूरोपीय तथा वैश्विक स्तर पर तापमानों की निगरानी करता है।
पूरे यूरोप में भी सितंबर में औसत तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह इससे पहले सबसे गर्म सितंबर के तौर पर दर्ज किए गए वर्ष 2018 के इसी महीने के मुकाबले 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा गर्म रहा। महाद्वीप के ज्यादातर इलाकों में सितंबर में दर्ज तापमान औसत से ज्यादा रहा। खासतौर से दक्षिण पूर्वी यूरोप में।
सी3एस के वैज्ञानिकों ने यह भी जाहिर किया कि अब तक के सबसे गर्म साल के तौर पर दर्ज किए गए वर्ष 2016 में और 2020 में ईयर टू डेट आंकड़ों के लिहाज से इस वक्त बहुत थोड़ा सा अंतर दिखाई दे रहा है। इसका मतलब यह है कि इन दोनों वर्षो में एक जनवरी से 30 सितंबर के बीच औसत वैश्विक तापमान विसंगतियां बहुत मिलती-जुलती हैं। वर्ष 2019 के मुकाबले 2020 ज्यादा गर्म है। अब ला नीनो जैसे जलवायु पैटर्न यह तय करेंगे कि क्या वर्ष 2020 अब तक का सबसे गर्म साल बन जाएगा। साइबेरियन आर्कटिक में सितंबर माह में तापमान में सामान्य से ज्यादा बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। इससे तपिश का क्रम बरकरार है और इसकी वजह से वसंत की शुरुआत से ही एक बहुत बड़े क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों पर असर पड़ा है। हालांकि साइबेरिया और आर्कटिक में साल दर साल तापमान में बड़े उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन अध्ययन से यह पता चला है कि इस साल दर्ज की गई सापेक्ष तपिश अपने पैमाने और दृढ़ता के मामले में अभूतपूर्व है।
सी3एस हर महीने समुद्री बर्फ की भी निगरानी करता है और उसके डेटा से इस बात की पुष्टि होती है कि सितम्‍बर में आर्कटिक सागर में जमी बर्फ के क्षेत्रफल में दूसरी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। वर्ष 2012 में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी थी। वर्ष 1979 में सेटेलाइट से निगरानी का सिलसिला शुरू होने के बाद से आर्कटिक में समुद्री बर्फ के क्षेत्रफल में खासी कमी आयी है। बर्फ के दायरे में गिरावट का यह रुख साल के सभी महीनों में देखा जा सकता है लेकिन खासकर सितम्‍बर के महीने में बर्फ का यह आवरण साल के न्‍यूनतम स्‍तर पर पहुंच जाता है। जलवायु सम्‍बन्‍धी कारकों की वजह से समुद्री बर्फ का खालिस वार्षिक चक्र वसंत की शुरुआत से ही शुरू होकर गर्मियों के अंत तक चलता है, जब हिमावरण अपने न्‍यूनतम स्‍तर पर पहुंच जाता है। आमतौर पर ऐसा सितम्‍बर में होता है। उसके बाद बर्फ का आवरण फिर से बढ़ने लगता है और सामान्‍यत: मार्च तक यह उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच जाता है।
कॉपरनिकस क्‍लाइमेट चेंज सर्विस के निदेशक कार्लो बुओटेम्‍पो ने बताया ‘‘वर्ष 2020 के जून और जुलाई के महीनों में आर्कटिक सागर पर बर्फ की परत में अभूतपूर्व गिरावट देखी गई है। यह गिरावट उन्हीं इलाकों में हुई है जहां सामान्य से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। इसकी वजह से इस साल खास तौर पर बर्फ के आवरण में कमी आई है। रिकॉर्ड गर्मी और आर्कटिक सागर में बर्फ की मात्रा में गिरावट को मिलाकर देखें तो इससे जाहिर होता है कि दुनिया में सबसे तेजी से गर्म हो रहे क्षेत्र में और अधिक व्यापक तथा बेहतर निगरानी कितनी जरूरी है।’’
कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस द्वारा प्रतिमान तापमान सारांश
वर्ष 1981 2010 की अवधि में सितंबर के औसत के सापेक्ष सितंबर 2020 में सतह की वायु के तापमान में विसंगति। डेटा स्रोत ईआरए5 क्रेडिट : कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस/ ईसीएमडब्ल्यूएफ सी3एस हर महीने जलवायु संबंधी बुलेटिन प्रकाशित करता है, जिसमें वैश्विक सतह वायु तापमान तथा जलवायु को प्रभावित करने वाले अन्य अन्य कारकों में होने वाले बदलावों का जिक्र किया जाता है। प्रकाशित किए जाने वाले सभी तथ्य कंप्यूटर जेनरेटेड अध्ययनों पर आधारित होते हैं। इन अध्ययनों के लिए  सेटेलाइट, पानी के  जहाज, विमान तथा दुनिया भर में स्थित मौसम केंद्रों से मिलने वाले अरबों पैमानों का इस्तेमाल किया जाता है।
सितंबर 2020 में सरफेस एयर टेंपरेचर :
·        यूरोप में और वैश्विक स्तर पर सितंबर 2020 तक का सबसे गर्म सितंबर रहा। यह वर्ष 2019 के सितंबर के मुकाबले 0.05 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्म रहा।
·        दुनिया भर के अनेक क्षेत्रों में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा। इनमें उत्तरी साइबेरिया के तट से दूर इलाके पश्चिम एशिया के क्षेत्र और दक्षिण अमेरिका तथा ऑस्ट्रेलिया के इलाके शामिल हैं।
·        पूर्वी इक्वेटोरियल प्रशांत महासागर में औसत से ज्यादा ठंड रही जो ला नीनो के अनुरूप है। 


 


8 अक्टूअर 2020 का राशिफल

मेष- 
आज आप अपनी मेहनत से कामयाबी हासिल करेंगे. मन में कई रचनात्मक और सकारात्मक विचार आएंगे. ऑफिस में काफी व्यस्त रहेंगे. मन को काबू में रखेंगे. यात्रा हो सकती है. साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगीl


वृष- 
आज का दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. ज्यादा भागदौड़ रहेगी. रोमांचक यात्रा पर भी जा सकते हैं. साथी के साथ बहसबाजी में न पड़ें नहीं तो रिश्ते बिगड़ सकते हैं. धीरज रखें. आर्थिक लाभ की संभावना है. ठंडे-गर्म से सावधान रहें. स्टूडेंट्स पढ़ाई में ध्यान दें l
मिथुन- 
आज का दिन आपके लिए शांत ही रहेगा. कोई बहुत ज्यादा गतिविधियां नहीं होनी हैं. आपको बहुत साहसपूर्वक और सकारात्मक रहना होगा. जीवनसाथी को आपसे समय भी चाहिए और अपनापन भी चाहिए. नौकरी में आज थोड़े सावधान रहें. लापरवाही और गलती हो सकती है. छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य है l
कर्क- 
आज आपको अपने मित्रों और परिचितों का पूरा साथ मिलेगा. भाग्य का और आपकी संवाद क्षमता का साथ आपको मिलेगा. आप नए अवसरों की तलाश आज से ही शुरू कर दें. यात्रा हो सकती है. अगर आपका साथी रूठा हुआ है, तो आज मान जाएगा. लाभ होगा. स्टूडेंट्स के लिए अच्छा दिन है l
सिंह- 
आज का दिन आपके लिए अच्छा है. लेकिन भाग्य के भरोसे न रहें. ऑफिस में ध्यान से रहें और चीजों को लेकर हड़बड़ी न दिखाएं. घटनाओं को आराम से गुजर जाने दें. साथी खुश रहेगा. पैसों की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. छात्रों को प्रतियोगिता में भी सफलता मिलेगी l
कन्या-
आज आप जागरूक रहें तो सफलता मिलेगी. मन की उदासी को जाहिर न करें. एकांत में थोड़ा चिंतन करें. इससे आपको शांति मिलेगी. साथी से कहासुनी हो सकती है. मन पर काबू रखें. ऑफिस में सावधान रहें. सेहत ठीक रहेगी. स्टूडेंट्स के लिए ठीक समय है लेकिन जवाब लिखते वक्त सावधानी रखें l
तुला-
 अगर आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आज आपको नौकरी मिल सकती है. दिन थोड़ी परेशानी देने वाला रहेगा, आप दिन शांति से बिताने की कोशिश करें. आपकी बेचैनी आज भी बनी रहेगी. मेहनत ज्यादा रहेगी. पको कोई प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है. इसकी अनदेखी कर देना ही आपके हित में रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी. स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी l
वृश्चिक- 
आज का दिन आपके लियी कामयाबी के कई मौके लेकर आएगा. बस आपको इन्हें पहचानना होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. शादीशुदा जीवन अच्छा रहेगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. सेहत ठीक ठाक रहेगी. प्लेसमेंट हो सकता है, पढ़ाई में फोकस करना मुश्किल होगा l
धनु- 
आज का दिन आपके धैर्य की परीक्षा लेने वाला साबित हो सकता है. आज आपको कुछ प्रतिकूल परिणामों का सामना करना पड़ सकता है. निराशा-हताशा भी हो सकती है. ऑफिस में कोई काम हाथ में लेने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी. सेहत में परेशानी रहेगी. स्टूडेंट्स को ज्यादा मेहनत करनी होगी l
मकर- 
आज भाई बहनों की तरह से मन दुखी हो सकता है. सफलता के बाद भी मन की आशंका दूर नहीं होगी. घर–परिवार का मामला आज सुलझ जाएगा. साथी से वैचारिक मतभेद भी हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति ठीक ठाक रहेगी. बाहर के कहने से परहेज करें l
कुंभ- 
आज आप के मन में थोड़ी असुरक्षा की भावना रहेगी और आप थोड़ा अकेलापन महसूस कर सकते हैं. मन निराशा के विचारों से घिरा रह सकता है. साथी से छिटपुट अनबन को गंभीरता से न लें. आरती स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं रहेगी. सेहत का ख्याल रखें नहीं तो समस्या सामने आ सकती है. स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करनी होगी l
मीन-
 आज भाग्य आप पर मेहरबान रहेगा और पूरा दिन आपका ख़ुशी से बीतेगा. आपको गहरी संतुष्टि महसूस होगी. स्वयं को शांत और संतुलित रखें. साथी आप पर लट्टू रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. स्टूडेंट्स नई ऊर्जा के साथ पढ़ाई पर ध्यान दें l


 


 सोनिया- राहुल पहले अपना घोषणा-पत्र देखें फिर करें विरोधः तोमर


ग्वालियर l केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि कानून में किए गए संशोधन से किसानों की आय दो गुना होगी। इन नए कानूनों से सर्वाधिक लाभ किसानों का होगा। इसे लेकर कांग्रेस द्वारा जो दुष्प्रचार किया जा रहा है वह एकदम गलत है क्योंकि वर्ष 2018-19 के लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में इन्हीं कानूनों के बदलाव की बात कही थी। ऐसे में सोनिया और राहुलगांधी को पहले अपना घोषणा-पत्र देखना चाहिए तब स्पष्ट हो जाएगा कि दोनों में से कौन गलत है। क्योंकि दोनों सही नहीं हो सकते। यह बात उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीश्री तोमर ने जो लोग मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, मैं उन्हें यह बता देना चाहता हूँ कि मोदी सरकार साफ नीयत से काम करती है, किसी स्वार्थ या दबाव से नहीं चलती आने वाले समय में देश आत्मनिर्भर हो सके, देश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान हो, किसानों की माली हालत सुधरे और उनका जीवनस्तर ऊपर उठसके, इसके लिए ये सुधारवादी कदम उठाए गए हैं। मोदी सरकार कांग्रेस के विरोध के आगे ना तो झुकेगी और ना इसके कारण रुकेगी। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों पर कांग्रेस जो दुष्प्रचार कर रही है उससे उसका किसान विरोधी चेहरा देश के सामने आ गया है। यही कारण है कि देश एक भी किसान कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी के साथ नहीं है।


 


 


Featured Post

कांवड यात्रा का इतना विद्रुप चेहरा !

भक्ति और आस्था में सराबोर, कांवड़  यात्रा शुरु तो हो गई है लेकिन इस बार ये यात्रा और यात्री पहले से ज्यादा उग्र, तथा अराजक हैं. दिल्ली से हरि...