गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

15 अक्टूबर 2020,गुरुवार का पंचांग

तिथि / संवत :-
द्वि.आश्विनी कृष्ण(अधिक) पक्ष त्रियोदशी तिथि 08:33बजे  तक पश्चात चतुर्दर्शी  तिथि विक्रम संवत2077,वीरनिर्वाण संवत 2546
शाके 1942,हिजरीसन1442, रवि दक्षिणायन,शरद ऋतु। 
*🌞सूर्योदय कालीन ग्रह विचार :--* सूर्य-कन्या ,चन्द्र-कन्या, मंगल-मीन, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-मकर,राहू-बृष,केतु-बृश्चिक, प्लूटो-धनु,नेप्च्यून-कुंभ,युरेनस-मेष
*🌞सूर्योदय कालीन नक्षत्र :-*
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 17:57रात तक  पश्चात हस्त  ब्रह्म योग तथा वणिज करण।
*🌞चोघडिया, दिन*
06:18 - 07:45तक लाभ
07:45 - 09:12तक अमृत
09:12 - 10:39तक काल
10:39 - 12:06तकशुभ
12:06 - 13:33तक रोग
13:33 - 15:00तक उद्वेग
15:00 - 16:27तक चंचल
16:27 - 17:54तक लाभ
*🙋🏻‍♂️आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि*
समय- नक्षत्र -चरण- पाया राशि- अक्षर
07:21उत्तराफाल्गुनी-2-चाँदी-कन्या-टो
12:40तक उत्तराफाल्गुनी-3-चाँदी-कन्या-पा
17:57तक उत्तराफाल्गुनी-4-चाँदी-कन्या-पी
23:13तक हस्त-1-चाँदी-कन्या-पू
4:28राततक हस्त-2-चाँदी-कन्या-ष
*🌻त्योहार*:- मास शिवरात्रि *मुहूर्त*:- कोई नही
*👉🏻पंचक*:- पंचक,गण्डमूल नही भद्रा 08:33 बजे से 18:45 बजे तक।
*🔥अग्निवास*:- पाताल/पृथ्वी पर 08:33 से
*दिशाशूल:-* दक्षिण में
*राहूकाल:-*   13:33बजे से 14:59बजे तक।
*खरीदारी के लिए शुभ समय :-* 16:27बजे से 17:54 बजे तक।
*ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन*
मो. 9425187186


बनेगी तीन रसोई :गरीबों के लिए 10 रूपए में भरपेट खाना 

ग्वालियर l दीनदयाल रसोई योजना की तर्ज पर शहर में जल्द ही तीन और रसोई बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों को स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिए है। बनने वाली इन रसोईयों में 10 रूपए में भरपेट खाना खिलाया जाएगा। निगमायुक्त ने बताया कि जयारोग्य परिसर, इंटक मैदान, महाराज बाड़े के साथ-साथ मुरार में रसोई बनाने की योजना है।


जिले में कोरोना का उतार शुरू, रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंचा

 ग्वालियर l सितंबर में कोरोना के पीक पर पहुंचने के बाद अब फिर इसका उतार शुरू हो गया है। नए संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ एक बार फिर रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंच गया है। इससे पहले अगस्त में जिले का रिकवरी रेट 60 प्रतिशत था।


जिले के लिए अच्छी  खबर यह है कि संक्रमित मरीजों का ग्राफ भी नीचे आ रहा है। जानकार इसे कोरोना के सेकंड पीक खत्म होने के बाद की स्थिति मान रहे हैं। अब संक्रमण का प्रभाव फिलहाल नीचे की तरफ जा रहा है, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में और कमी आएगी। उम्मीद की जा रही है कि यदि कोरोना संक्रमण की चाल इसी तरह धीमी होती गई तो तीन से चार सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 तक आ जाएगी।


भाजपा ने जारी की तीसरे चरण की सूची

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची बुधवार को जारी की। भाजपा की इस सूची में तीसरे चरण के 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर मुहर लगाई है।


पार्टी इससे पहले 75 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। राजग में सीटों के बंटवारे के तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा को 121 सीटें मिली हैं। इसमें से 110 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है और अपने कोटे की 11 सीटें वीआईपी को दी हैं।


दतिया पुलिस अधीक्षक को हटाया,गुरुकरण सिंह पदस्थ 

भोपाल l चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार देर रात गृह विभाग ने दतिया के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को हटा दिया है। इसके पहले मंगलवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने दतिया के कलेक्टर संजय कुमार को हटाकर बी विजय दत्ता को पदस्थ किया था। राठौड़ के स्थान पर भोपाल में साइबर सेल में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पदस्थ गुरुकरण सिंह को पदस्थ किया है।


दरअसल कुछ दिन पहले दतिया के भांडेर में चुनावी रैली में कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेसी नेताओं पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया था। जबकि अन्य दलों के नेताओं की सभा में गाइडलाइन का पालन नहीं करने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।


बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

ग्वालियर जिले में बुधवार को 11 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

अब तक 15 उम्मीदवारों ने नामजदगी दर्ज कराई, नामांकन के लिये अब केवल दो दिन शेष
ग्वालियर |  ग्वालियर जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को 11 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से एक उम्मीदवार, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा.) से 5 – 5 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। अभी तक जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 15 उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत अब नामजदगी के लिये केवल दो दिन शेष बचे हैं।
चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अब 15 व 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
बुधवार को इन्होने दाखिल किए नाम-निर्देशन पत्र
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर –  सुनील शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस।
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – मुन्नालाल गोयल भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती शोभा सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस व महेश बघेल ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए। इनके अलावा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से हेमन्त राम पुरे एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पोप सिंह ने पर्चे भरे हैं।
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) –  सुरेश राजे इंडियन नेशनल कांग्रेस, संतोष गौड़ बहुजन समाज पार्टी, अवतार सिंह राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा, आकाश धानुक निर्दलीय व  धमेन्द्र सिंह निर्दलीय।


 नवरात्र में खुले रहेंगे प्रदेश के सभी मंदिर


मंदिर प्रांगण ,हॉल में एकत्रित नहीं हो सकेंगे 200 से अधिक व्यक्ति
मुख्यमंत्री  चौहान ने कोरोना के मद्देनजर सावधानियां बरतने की जनता से की अपील 
भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवरात्र के दौरान प्रदेश के सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा श्रद्धालुजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें तथा मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो। साथ ही उन्होंने जनता से कहा है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने, हाथ सैनेटाइज करने आदि सभी सावधानियों का पालन करे। थोड़ी सी असावधानी कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है।
200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मंदिर प्रांगण अथवा हॉल कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक समय में वहां 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने चाहिएं। छोटे स्थानों पर उतने ही व्यक्ति एक बार में एकत्रित हों जिससे एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे।
लाइन में एक-दूसरे के बीच हो पर्याप्त अंतर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंदिरों में दर्शन के लिए लगने वाली लाइनों में एक-दूसरे श्रद्धालु के बीच पर्याप्त अंतर हो, यह मंदिर प्रबंध समितियाँ तथा व्यवस्थापक सुनिश्चित करें।
दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा सकेंगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवरात्र पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा सकेंगी तथा स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं पर 6 फीट ऊँचाई का प्रतिबंध नहीं है। परन्तु प्रतिमाएं स्थापित किए जाने तथा झांकियां बनाए जाने में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि उनके दर्शन श्रद्धालुओं को सुगमता से बिना रूके हो जाएं, जिससे कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो। गुफा या इस प्रकार की झांकी न बनाई जाए, जिसके दर्शन में श्रद्धालु को सकरे रास्ते से अथवा झुककर जाना पड़े, अधिक समय लगे अथवा एक स्थान पर रूकना पड़े।
नहीं होंगे चल समारोह
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि नवरात्र पर किसी भी प्रकार के चल समारोह नहीं होंगे। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति निर्धारित विसर्जन स्थलों पर जा सकेंगे। विसर्जन में भी पूरी सावधानियों एवं तत्संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
दशहरे पर हो सकेगा रावण दहन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दशहरे के अवसर पर रावण दहन किया जा सकेगा तथा रामलीलाएं भी हो सकेंगी। परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखने, मास्क लगाने आदि की सावधानियां अनिवार्य रूप से बरतनी होंगी।


चेम्बर ने टेक्स आडिट रिपोर्ट जमा कराने की तारीख आगे मार्च में बढाने की मांग 

प्रधानमंत्री- नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्तमंत्री-श्रीमती निर्मला सीतारमन एवं चेयरमैन, सीबीडीटी को चेम्बर ने लिखे पत्र
ग्वालियर। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए टेक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख 28/02/2021 तथा आईटीआर वर्ष 2020-21 जमा की तारीख 31/03/2021 किए जाने की माँग चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज प्रधानमंत्री- नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्तमंत्री-श्रीमती निर्मला सीतारमन एवं चेयरमैन, सीबीडीटी को पत्र प्रेषित कर की गई है क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा निरंतर कोविड-19 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए तथा जून मध्य तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति बनी रही । अभी भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना के खतरे का सामना आमजन लगातार कर रहे हैं ।
अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि वित्त मंत्रालय एवं सीबीडीटी द्वारा समय-समय पर वित्तीय वर्ष 2018-19 के आयकर जमा करने की तारीख 30/11/2020 कर दी गई है । इससे यह स्पष्ट है कि वर्तमान में करदाताओं द्वारा वर्ष 2018-19 की जानकारी जमा नहीं हो पाई है । अतः वर्ष 2019-20 वित्त वर्ष के कर निर्धारण संबंधी कार्य अभी भी विलंबित हैं । करदाता वर्ष 2019-20 से संबंधित दस्तावेज एकत्र नहीं कर पाए हैं । कहीं-कहीं स्टॉफ की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है तथा उनके कर सलाहकार वहीं अनेक व्यापारी इस घातक बीमारी से पीड़ित होने के कारण से वर्ष 2019-20 के बही खाते अभी तैयार नहीं कर पाए हैं ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए एमसीए ने भी एलएलपी तथा कम्पनीज के लिए एजीएम की तारीख बढ़ाकर दिनांक 31/12/2020 कर दी थी तथा एलएलपी एवं कम्पनियों को अपने वित्तीय पत्रक जमा कराने के लिए उचित समय प्रदान कर दिया था ।
चेम्बर ने पत्रों में उल्लेख किया है कि वर्तमान में टीएआर जमा कराने की अंतिम तारीख 31/10/2020 है तथा त्योहारों के समय व्यापारी अत्यंत व्यस्त होंगे और काफी समय से हताश रहने के पश्‍चात् सरकार द्वारा बाजारों में माँग बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए माँग की है कि टीएआर जमा की तारीख 31/10/2020 से बढ़ाकर दि. 28/02/2021 की जाए, जिससे कोरोना से बचाव करते हुए उचित समय में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके ।
इसी कड़ी में यह सर्वविदित है कि सामान्य ITR भरने की तारीख ही 30/11/20 है तथा हमेशा से TAR एवं Companies संस्था के ITR भरने की तारीख, सामान्य ITR भरने के दो-तीन महीने के पश्‍चात् ही आती है । अतः पूर्व परम्परा जिसमें सामान्य ITR (बिना ऑडिट) एवं ऑडिट वाले ITR एवं TAR जमा कराने की तारीख में इस बार जो अंतर खत्म हो गया है तथा विसंगति प्रतीत हो रही है, उसको दूर करते हुए ऑडिट वाले ITR तथा TAR जमा करने की तारीख में समय बढ़ाया जाए तथा TAR की तारीख 28/02/2021 तथा ऑडिट वाले ITR की तारीख 31/03/2021 की जाए । 
एमपीसीसीआई ने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केन्द्रीय वित्तमंत्री सहित चेयरमैन, सीबीडीसी से पुरजोर माँग की है कि कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए, उपरोक्तानुसार तारीख बढ़ाने की तत्काल घोषणा कर, करदाताओं को राहत प्रदान की जाए ।


 ऑक्सीजन संयंत्र के लिए निवेश प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी

मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय  



भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में निवेश संवर्धन के लिये आयोजित मंत्रिपरिषद समिति की बैठक में प्रदेश में होशंगाबाद जिले में मोहासा बावई इंडस्ट्रीयल एवं मेडिकल गैस निर्माण के लिए संयंत्र स्थापना पर निवेश प्रोत्साहन सहायता देने का निर्णय लिया गया है। समिति ने आइनॉक्स लिमिटेड को निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 40 प्रतिशत की दर से 7 वर्ष की अवधि में सहायता देने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हाल ही में कोविड-19 के दौरान नागरिकों के उपचार के लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त ऑक्सीजन व्यवस्था करने के साथ ही भविष्य में ऑक्सीजन के लिए अन्य राज्यों पर निर्भरता समाप्त करने के उद्देश्य से राज्य में ही संयंत्र स्थापना के लिए गंभीरता से विचार किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में संबंधित विभागों को तेजी से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए थे।
औद्योगिक क्षेत्र मोहासा बावई में आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट प्रा.लि. जो देश में औद्योगिक गैसों के निर्माण की अग्रणी कंपनी है, को राज्य शासन ने एम.पी.आईडीसी के माध्यम से विद्युत वितरण की अनुज्ञप्ति भी स्वीकृत की है। परियोजना को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने से इकाई स्थापना में सहयोग मिलेगा। कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग के लिए 125 करोड़ के पूंजी निवेश से रोजाना 210 टन क्षमता के एयर सेप्रेशन प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। परियोजना की स्थापना राज्य के आर्थिक विकास और ऑक्सीजन पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
आज संपन्न बैठक में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा शामिल हुए।


ग्राम पंचायत के फर्जी बाड़े की जाँच करने पहुँची जाँच टीम

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़



टीकमगढ़ l(पलेरा) पिछ्ले बीते दिनो जनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत ग्रामपंचायत हरकनपुरा मे सरपंच गायत्री अहिरवार सचिव नाथूराम अहिरवार तथा रोजगार सहायक  द्वारा किये गये स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों मे हित्ग्राहीयो की फर्जी तरीके से राशि निकाल ली गई थी।तथा कुछ सरपंच के द्वारा  खास लोगो को डबल आवास दिया गया था जिसकी शिकायत मोहन विश्वकर्मा द्वारा एसडीएम जतारा से की गई थी की ग्राम पंचायत हर्कनपूरा मे सरपंच सचिव के द्वारा फर्जी तरीके से शौचालय हित्ग्राहीयो की राशि निकाल ली गई तथा डबल आवास वनवाये गये है तथा प्रकाश अहिरवार एक ही व्यक्ति है जो डबल नाम प्रकाश प्रेम के नाम से योजनाओ का लाभ ले रहा है तथा तीन तीन नौकरी कर रहा है नाम जिसके चलते एसडीएम महोदय के द्वारा पत्र जारी कर पलेरा सीओ को आदेशित किया गया था जिसमे पलेरा जनपद सीओ के द्वारा तीन सदसिय टीम गठित की गई थी जिसमे विकास विस्तार अधिकारी रविन्द्र सिंह,प्रधान मन्त्री आवास  ब्लॉक समन्वयन्क अधिकारी मनीष त्रिपाठी,उपयंत्री श्री भारती शामिल रही उपयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत हरकनपुरा जाकर हित्ग्राहीयो से बात की तथा उनके शौचालयो की जाँच की जाँच के दौरान बताया गया की हित्ग्राहीयो की राशि फर्जी तरीके से निकाली गई है एवं चार लोगो को मुख्य मन्त्री आवास एवं प्रधान मन्त्री आवास दोनो दिये गये है जो नियम विरुद्ध है साथ ही ग्राम के प्रकाश अहिरवार का डबल आवास डबल समग्र आई डी डबल राशन कार्ड तथा तीन पद सम्भालने की शिकायत भी की गई थी जिसकी टीम द्वारा मौके पर जाँच कर पंचनामा तैयार किया गया उपयुक्त जाँच पलेरा कार्यालय प्रस्तुत कर एसडीएम कार्यालय जतारा प्रस्तुत की जायेगी जिसमे अग्रिम कार्यवाही  एसडी एम जतारा के द्वारा की जायेगी


 


शताब्दी एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाने के लिए हरी झंडी

 ग्वालियर। रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। साढ़े सात महीने बाद यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने वाली है। दिल्ली व भोपाल जाने के लिए शहर को लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।


कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मार्च 2020 में शताब्दी एक्सप्रेस को बंद कर दिया था लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे रेल यातायात को बहाल किया जा रहा है। पहले लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाया गया। अभी ग्वालियर से दक्षिण भारत, महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनें गुजर रही हैं। त्योहार नजदीक होने पर इन ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई, जिसकी वजह से भोपाल जाने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि वेटिंग टिकट पर सफर करना प्रतिबंधित है। त्योहार की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 196 ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें नई दिल्ली से हबीबगंज (भोपाल) जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को भी 17 अक्टूबर से चलने की अनुमति दी है। नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ग्वालियर में सुबह 9:08 बजे आएगी और भोपाल से आने वाली शताब्दी शाम 7:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन मथुरा, आगरा कैंट, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, भोपाल व हबीबगंज स्टेशन पर रुकेगी।


Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...