प्रधानमंत्री- नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्तमंत्री-श्रीमती निर्मला सीतारमन एवं चेयरमैन, सीबीडीटी को चेम्बर ने लिखे पत्र
ग्वालियर। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए टेक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तारीख 28/02/2021 तथा आईटीआर वर्ष 2020-21 जमा की तारीख 31/03/2021 किए जाने की माँग चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज प्रधानमंत्री- नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्तमंत्री-श्रीमती निर्मला सीतारमन एवं चेयरमैन, सीबीडीटी को पत्र प्रेषित कर की गई है क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा निरंतर कोविड-19 के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए तथा जून मध्य तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति बनी रही । अभी भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना के खतरे का सामना आमजन लगातार कर रहे हैं ।
अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि वित्त मंत्रालय एवं सीबीडीटी द्वारा समय-समय पर वित्तीय वर्ष 2018-19 के आयकर जमा करने की तारीख 30/11/2020 कर दी गई है । इससे यह स्पष्ट है कि वर्तमान में करदाताओं द्वारा वर्ष 2018-19 की जानकारी जमा नहीं हो पाई है । अतः वर्ष 2019-20 वित्त वर्ष के कर निर्धारण संबंधी कार्य अभी भी विलंबित हैं । करदाता वर्ष 2019-20 से संबंधित दस्तावेज एकत्र नहीं कर पाए हैं । कहीं-कहीं स्टॉफ की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है तथा उनके कर सलाहकार वहीं अनेक व्यापारी इस घातक बीमारी से पीड़ित होने के कारण से वर्ष 2019-20 के बही खाते अभी तैयार नहीं कर पाए हैं ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए एमसीए ने भी एलएलपी तथा कम्पनीज के लिए एजीएम की तारीख बढ़ाकर दिनांक 31/12/2020 कर दी थी तथा एलएलपी एवं कम्पनियों को अपने वित्तीय पत्रक जमा कराने के लिए उचित समय प्रदान कर दिया था ।
चेम्बर ने पत्रों में उल्लेख किया है कि वर्तमान में टीएआर जमा कराने की अंतिम तारीख 31/10/2020 है तथा त्योहारों के समय व्यापारी अत्यंत व्यस्त होंगे और काफी समय से हताश रहने के पश्चात् सरकार द्वारा बाजारों में माँग बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों का स्वागत करते हुए माँग की है कि टीएआर जमा की तारीख 31/10/2020 से बढ़ाकर दि. 28/02/2021 की जाए, जिससे कोरोना से बचाव करते हुए उचित समय में जानकारी उपलब्ध कराई जा सके ।
इसी कड़ी में यह सर्वविदित है कि सामान्य ITR भरने की तारीख ही 30/11/20 है तथा हमेशा से TAR एवं Companies संस्था के ITR भरने की तारीख, सामान्य ITR भरने के दो-तीन महीने के पश्चात् ही आती है । अतः पूर्व परम्परा जिसमें सामान्य ITR (बिना ऑडिट) एवं ऑडिट वाले ITR एवं TAR जमा कराने की तारीख में इस बार जो अंतर खत्म हो गया है तथा विसंगति प्रतीत हो रही है, उसको दूर करते हुए ऑडिट वाले ITR तथा TAR जमा करने की तारीख में समय बढ़ाया जाए तथा TAR की तारीख 28/02/2021 तथा ऑडिट वाले ITR की तारीख 31/03/2021 की जाए ।
एमपीसीसीआई ने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केन्द्रीय वित्तमंत्री सहित चेयरमैन, सीबीडीसी से पुरजोर माँग की है कि कोविड-19 की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए, उपरोक्तानुसार तारीख बढ़ाने की तत्काल घोषणा कर, करदाताओं को राहत प्रदान की जाए ।
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020
चेम्बर ने टेक्स आडिट रिपोर्ट जमा कराने की तारीख आगे मार्च में बढाने की मांग
ऑक्सीजन संयंत्र के लिए निवेश प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी
मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में बैठक में निर्णय
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में निवेश संवर्धन के लिये आयोजित मंत्रिपरिषद समिति की बैठक में प्रदेश में होशंगाबाद जिले में मोहासा बावई इंडस्ट्रीयल एवं मेडिकल गैस निर्माण के लिए संयंत्र स्थापना पर निवेश प्रोत्साहन सहायता देने का निर्णय लिया गया है। समिति ने आइनॉक्स लिमिटेड को निवेश प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 40 प्रतिशत की दर से 7 वर्ष की अवधि में सहायता देने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में हाल ही में कोविड-19 के दौरान नागरिकों के उपचार के लिए राज्य सरकार ने पर्याप्त ऑक्सीजन व्यवस्था करने के साथ ही भविष्य में ऑक्सीजन के लिए अन्य राज्यों पर निर्भरता समाप्त करने के उद्देश्य से राज्य में ही संयंत्र स्थापना के लिए गंभीरता से विचार किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में संबंधित विभागों को तेजी से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए थे।
औद्योगिक क्षेत्र मोहासा बावई में आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट प्रा.लि. जो देश में औद्योगिक गैसों के निर्माण की अग्रणी कंपनी है, को राज्य शासन ने एम.पी.आईडीसी के माध्यम से विद्युत वितरण की अनुज्ञप्ति भी स्वीकृत की है। परियोजना को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होने से इकाई स्थापना में सहयोग मिलेगा। कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग के लिए 125 करोड़ के पूंजी निवेश से रोजाना 210 टन क्षमता के एयर सेप्रेशन प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। परियोजना की स्थापना राज्य के आर्थिक विकास और ऑक्सीजन पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
आज संपन्न बैठक में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास सारंग वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा शामिल हुए।
ग्राम पंचायत के फर्जी बाड़े की जाँच करने पहुँची जाँच टीम
अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News24 टीकमगढ़
टीकमगढ़ l(पलेरा) पिछ्ले बीते दिनो जनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत ग्रामपंचायत हरकनपुरा मे सरपंच गायत्री अहिरवार सचिव नाथूराम अहिरवार तथा रोजगार सहायक द्वारा किये गये स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों मे हित्ग्राहीयो की फर्जी तरीके से राशि निकाल ली गई थी।तथा कुछ सरपंच के द्वारा खास लोगो को डबल आवास दिया गया था जिसकी शिकायत मोहन विश्वकर्मा द्वारा एसडीएम जतारा से की गई थी की ग्राम पंचायत हर्कनपूरा मे सरपंच सचिव के द्वारा फर्जी तरीके से शौचालय हित्ग्राहीयो की राशि निकाल ली गई तथा डबल आवास वनवाये गये है तथा प्रकाश अहिरवार एक ही व्यक्ति है जो डबल नाम प्रकाश प्रेम के नाम से योजनाओ का लाभ ले रहा है तथा तीन तीन नौकरी कर रहा है नाम जिसके चलते एसडीएम महोदय के द्वारा पत्र जारी कर पलेरा सीओ को आदेशित किया गया था जिसमे पलेरा जनपद सीओ के द्वारा तीन सदसिय टीम गठित की गई थी जिसमे विकास विस्तार अधिकारी रविन्द्र सिंह,प्रधान मन्त्री आवास ब्लॉक समन्वयन्क अधिकारी मनीष त्रिपाठी,उपयंत्री श्री भारती शामिल रही उपयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत हरकनपुरा जाकर हित्ग्राहीयो से बात की तथा उनके शौचालयो की जाँच की जाँच के दौरान बताया गया की हित्ग्राहीयो की राशि फर्जी तरीके से निकाली गई है एवं चार लोगो को मुख्य मन्त्री आवास एवं प्रधान मन्त्री आवास दोनो दिये गये है जो नियम विरुद्ध है साथ ही ग्राम के प्रकाश अहिरवार का डबल आवास डबल समग्र आई डी डबल राशन कार्ड तथा तीन पद सम्भालने की शिकायत भी की गई थी जिसकी टीम द्वारा मौके पर जाँच कर पंचनामा तैयार किया गया उपयुक्त जाँच पलेरा कार्यालय प्रस्तुत कर एसडीएम कार्यालय जतारा प्रस्तुत की जायेगी जिसमे अग्रिम कार्यवाही एसडी एम जतारा के द्वारा की जायेगी
शताब्दी एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाने के लिए हरी झंडी
ग्वालियर। रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से हबीबगंज के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को 17 अक्टूबर से चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है। साढ़े सात महीने बाद यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने वाली है। दिल्ली व भोपाल जाने के लिए शहर को लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मार्च 2020 में शताब्दी एक्सप्रेस को बंद कर दिया था लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे रेल यातायात को बहाल किया जा रहा है। पहले लंबी दूरी की ट्रेनों को चलाया गया। अभी ग्वालियर से दक्षिण भारत, महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनें गुजर रही हैं। त्योहार नजदीक होने पर इन ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई, जिसकी वजह से भोपाल जाने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि वेटिंग टिकट पर सफर करना प्रतिबंधित है। त्योहार की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 196 ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें नई दिल्ली से हबीबगंज (भोपाल) जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को भी 17 अक्टूबर से चलने की अनुमति दी है। नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ग्वालियर में सुबह 9:08 बजे आएगी और भोपाल से आने वाली शताब्दी शाम 7:30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह ट्रेन मथुरा, आगरा कैंट, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, भोपाल व हबीबगंज स्टेशन पर रुकेगी।
सभी राजनैतिक दल कोविड-19 के बचाव के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करें – कलेक्टर
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न "विधानसभा उप निर्वाचन-2020"
ग्वालियर | विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिये जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने की अपील सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बचाव के लिये हर संभव उपाय किए जाएँ। यह अपील उन्होंने आज यहाँ कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में की।
बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिये राजनैतिक दल जो भी कार्यक्रम करें, उनमें शारीरिक दूरी बनाएँ रखें। साथ ही मंच पर भी जिन अतिथियों को बैठाया जाए उनके बीच आवश्यक दूरी रखी जाए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश एवं निर्गम द्वार अलग-अलग बनाए जाएँ। कार्यक्रम स्थल पर लोगों को मास्क बटवाएँ, सेनेटाइज कराएँ एवं थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर आवश्यक दूरी बनाए रखने के लिये सेक्टर बनाए जाएँ। इसी प्रकार रैली के आयोजन में भी आवश्यक दूरी रखी जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग कराई जाए।
कलेक्टर ने कहा कि यह केवल कानून व्यवस्था का ही विषय नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य का भी मामला है। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ऊपर वाले मतदाताओं से डाक मत पत्र के फार्म भरवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन 3 नवम्बर को कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्ति से अंत में मतदान कराया जायेगा। क्योंकि ऐसे लोगों को मतदान दल पीपीई किट पहनकर मतदान करायेगा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी, एडीएम किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर टी एन सिंह एवं रिंकेश वैश्य, जिले के रिटर्निंग ऑफीसर तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
15 अक्टूबर 2020 का राशिफल
मेष –
काम के नए समीकरणों के कारण आप पूरे समय व्यस्त रहेंगे। कुछ रुकी हुई परियोजनाएँ अब प्रगति करेंगी। पदोन्नत लोगों को तरक्की मिल सकती है। पेशेवर विकास के योगों को एक नया रूप दे सकते हैं। वित्तीय स्थिति में भी सुधार होगा और आप संपत्ति या वाहन में निवेश कर सकते हैं। यदि आप राजनीतिक क्षेत्र में हैं, तो आपके काम की सराहना की जाएगी।
वृष-
जीवनसाथी की ओर से आपको कोई नया तोहफ़ा मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक लाभ के संकेत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में वांछित सफलता मिलने वाली है। व्यावसायिक मोर्चे पर सावधान रहने की आवश्यकता है। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। शत्रु परास्त होंगे। कुल मिलाकर अच्छी स्थिति।
मिथुन -
आज आपको व्यापार में किसी बड़ी कंपनी से निपटने का प्रस्ताव मिल सकता है। इस राशि के संगीत के क्षेत्र में ट्रेंड करने वालों को एक शो में गाने का प्रस्ताव भी मिल सकता है। अचानक घर में कोई मेहमान आ सकता है। आप कुछ विशेष रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश कर सकते हैं। मित्रों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। किसी मित्र की मदद से आपके कुछ महत्वपूर्ण काम पूरे हो सकते हैं।
कर्क-
समय अच्छा है। तनाव बना रहेगा। अपने स्वास्थ्य के बारे में ध्यान रखें प्रार्थना का सबक आपका मन लेगा। भाग्य सहयोग करेगा आपको पराक्रम से लाभ मिलेगा। अच्छी हालत। प्रार्थना पाठ आपका मन मोह लेगा। भाग्य सहयोग करेगा आपको पराक्रम से लाभ मिलेगा।
सिंह राशि-
नौकरी में पदोन्नति का समय। शिक्षा और पत्रकारिता से जुड़े लोग सफलता प्राप्त करेंगे। पैसा आएगा। लव लाइफ बहुत अच्छी रहेगी। पत्नी के साथ देशहित का आनंद लेंगे। आपकी रोमांटिक शैली आपके जीवन को प्यार से भर देगी।
कन्या-
वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम हो सकते हैं और आपको इससे निपटना होगा। व्यक्ति को सोच समझकर निवेश करना चाहिए। यदि पैतृक संपत्ति को लेकर कोई विवाद है, तो प्रयास करें। कार्य-संबंधी यात्रा प्रभाव में आ सकती है, जिससे नए रास्ते खुलेंगे। कुल मिलाकर आपकी सेहत ठीक रहेगी l
तुला -
आज आपकी योग्यता और दक्षता की प्रशंसा होगी। आपके सहकर्मी आपसे सीखेंगे। परिवार के रिश्तेदार आएंगे और जाएंगे। कार्य व्यस्त रहेंगे, कार्यक्षेत्र में लाभ के योग हैं। नौकरी में पद और प्रभाव बढ़ेगा। पड़ोसियों और भाई-बहनों के साथ आनंददायक समय का आनंद लेंगे।
वृश्चिक -
आज आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। व्यवसाय के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। आपकी सुखद यात्रा होगी। संतान पक्ष से सुख की अनुभूति हो सकती है, जिससे आपका आनंद बढ़ेगा। आज आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता रहेगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। दफ्तर में आपको कोई जिम्मेदार काम मिल सकता है, जो पूरा होने पर फायदेमंद होगा।
धनु -
आज का दिन बहुत व्यस्त रहेगा। आप पर अत्यधिक काम का दबाव रहेगा। इंजीनियरिंग और एमबीए क्षेत्र के छात्रों के लिए नौकरी के नए अवसर उपलब्ध होंगे। आईटी, फिल्म और बैंकिंग के लोग आज अपने काम से संतुष्ट रहेंगे। जीवन साथी का सहयोग आपको नई ऊर्जा देगा।
मकर - आजीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रिश्तों में सामंजस्य आएगा। व्यापारिक प्रयास समृद्ध होंगे। जीवनसाथी का सहयोग और साथ मिलेगा। पुराने मित्र से मुलाकात होगी रोजगार पाने के प्रयास सफल होंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं।
कुंभ -
पार्टी और पिकनिक का आनंद लेंगे। मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। अनुसंधान आदि में सफलता प्राप्त होगी। संगीत आदि रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे। जोखिम न लें भाषण में मॉडरेशन आवश्यक है।
मीन-
आज कारोबार के मामलों में आपके दिमाग में नए विचार आ सकते हैं। दोस्तों की सलाह किसी काम में फायदेमंद साबित हो सकती है। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। लोगों से मिलना और बात करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
भाजपा विभाजन की नीति नहीं चलती बल्कि विकास चाहती है- सासंद दुष्यंत कुमार गौतम
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विभाजन की नीति नहीं चलती है बल्कि प्रदेश में विकास चाहती है लेकिन कांग्रेस हमेशा विभाजन की नीति पर चलती आई है।
भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुये श्री गौतम ने कहा कि अपर कास्टट को आरक्षण केे मामले आर्थिक रूप से पिछड़ेे हुए सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए । वही सीएम शिवराज सिंह पर कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि सीएम का अपमान प्रदेश केेे हर नागरिक का अपमान है । कांग्रेस नेे 70 साल लोगों को भूखा नंगा रखा है यही उनकी मानसिकता है। पत्रकार वार्ता में ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा नेता लाल सिंह आर्य, भाजपा का जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, लोकेन्द्र पाराशर भी मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने मुहूर्त में नामांकन का पहला परचा दाखिल किया
उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने बुधवार को मुहूर्त में नामांकन का पहला परचा दाखिल किया। दोपहर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में दूसरा नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन फॉर्म भरने से पहले वे सुबह जू स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। नामांकन जुलूस बाजार चौक से होते हुए तहसील कार्यालय सांवेर पहुंचेगा। बाजार चौक पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे। जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने नामांकन दाखिल करवाने के बाद कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद अब हम जनता के बीच कमल को खिलाने और सांवेर के विकास के लिए वोट मांगने निकल रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि मंत्री सिलावट की कुंडली के पंडित जी ने 10.50 से 11.05 मिनट तक मुहूर्त बताया था इसलिए मंत्री सुबह 10.50 बजे कुछ लोगों के साथ पहला पर्चा दाखिल करने कार्यालय पहुंचे। उनके साथ चुनाव सह प्रभारी सावन सोनकर, प्रस्तावक दिलीप चौधरी और जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पूर्व लोस स्पीकर सुमित्रा महाजन और भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में वे दोपहर में दूसरा नामांकन फार्म दाखिल करेंगे।
सोच को सकारात्मक बनायें तो आधी परेशानियां जीवन से स्वत: ही समाप्त हो जायेंगी: बीके प्रहलाद
ग्वालियर l डिग्निटी फाउंडेशन के चाय मस्ती सेंटर नासिक द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था "सकारात्मक सोच का जादू" विषय के अंतर्गत ग्वालियर से मुख्य वक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर बी.के. प्रह्लाद भाई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति अपने जीवन मे खुश रहना चाहता है लेकिन परिस्थितियां उसकी ख़ुशी को गुम कर देती है| तो उसके लिए बहुत ज़रूरी है की वह अपनी सोच को सकारात्मक बनाये तो आधी से ज्यादा परेशानियां आपके जीवन से स्वतः ही समाप्त हो जायेंगी | क्योकि सोच का हमारे जीवन पर 100 परसेंट असर पड़ता है |
अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा की हर समय अपने आपको सकारात्मक कैसे रहा जाये | सकारात्मक रहने का सबसे अच्छा तरीका है अपने दिन भर की दिनचर्या में अपने संग की सम्भाल करना | इसलिए कहते है जैसा संग वैसा रंग अब संग व्यक्तियों का ही नहीं होता बल्कि गैजेट्स का भी होता है क्योकि आप जो देखते है, सुनते है, पढ़ते है यह सब चींजे आपकी सोच को प्रभावित करती है| इसलिए हमें रोजाना अपने को चैक करते रहना चाहिए | ऐसा करने पर आप नकारात्मकता से दूर रहेंगे और अपने को खुश भी रख सकेंगे | और इसके साथ थोडा समय मेडिटेशन के लिए सभी को निकालना चाहिए |
अग्निकाण्ड पीड़ित व्यवसाई को आर्थिक सहायता दी जाये -चेम्बर ऑफ कॉमर्स
ग्वालियर । कम्प्यूटर व्यवसाई, आशीष गुप्ता के प्रतिष्ठान मेसर्स पोरवाल इन्टरप्राइजेज, पारसमणी मॉल, जयेन्द्रगंज में आग लग जाने के कारण हुए आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री-शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं जिलाधीश ग्वालियर को पत्र प्रेषित कर, 30 लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की माँग की गई है ।
अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आशीष गुप्ता शहर के एक प्रतिष्ठित कम्प्यूटर व्यवसाई हैं और आपकी फर्म, मेसर्स पोरवाल इन्टरप्राइजेज में एचपी कं. के कम्प्यूटर, लेपटॉप, प्रिन्टर्स सहित कम्प्यूटर एसेसरी का व्यवसाय है, परन्तु कल रात्रि में हुए अग्निकाण्ड के कारण उक्त फर्म में काफी संख्या में कम्प्यूटर्स, लेपटॉप एवं प्रिन्टर्स सहित बड़ी मात्रा में कम्प्यूटर एसेसरी एवं 6-7 लाख का फर्नीचर जलकर राख हो गया है, जिसके कारण व्यवसाई को लगभग 30 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है ।
पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से मेसर्स पोरवाल इन्टरप्राइजेज में हुए अग्निकाण्ड पीड़ित व्यवसाई, आशीष गुप्ता को 30 लाख की आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने की माँग की है, ताकि पीड़ित व्यवसाई पुनः अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सके ।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को गुना आएंगे
गुना l भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय जिले में गुरुवार को आएंगे। वे बमौरी विधानसभा के ऊमरी में दोपहर 2.30 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनके साथ में सांसद डॉ. केपी यादव भी रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि नेताद्वय भाजपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह सिसौदिया के पक्ष में ऊमरी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रचार करेंगे। इससे पहले वह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020
कैट की मांग: माधव प्लाजा को शीघ्र विकसित करें
नई कार्यकारिणी का स्वागत समारोह आयोजित
ग्वालियर । काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) टीम 2020-22 ने जिला प्रशासन से मांग की है कि स्व. माधवराव सिंधिया की स्मृति में ग्वालियर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित माधव प्लाजा को शीघ्र आबाद किया जाए और सेकडों व्यापारियों एवं दुकानदारों को पजेशन देकर बंद पडे माधव प्लाजा को चालू किया जाए।
कैट की नवीन कार्यकारिणी की पहली बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि सदस्यों ने निर्णय लिया है कि कैट माधव प्लाजा को आबाद कराने, चम्बल से पानी लाने की योजना, 1000 विस्तर का अस्पताल, ग्वालियर में एम्स हाॅस्पीटल की स्थापना एवं साडा का सम्पूर्ण विकास जैसे मुददों पर सक्रियता से कार्य करेगा। जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने कैट की गतिविधियों को छोटे बडे सभी व्यापारियों तक पहुंचाने के संकल्प को दौहराया। इस अवसर पर नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत अभिनन्दन भी किया गया।
बैठक का संचालन कैट ग्वालियर महामंत्री मुकेश जैन ने किया जबकि कोषाध्यक्ष जे.सी.गोयल ने इस वर्ष का बजट प्रस्तुत किया जिसे सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। उपाध्यक्ष विवेक जैन कार्यकारिणी सदस्य समीर अग्रवाल, अभिषेक गोयल ने सुझाव दिये कि हम बाजार के अनुसार सदस्यता प्रमाणपत्र वितरित करेंगे और 31 मार्च 2021 तक 100 नये सदस्य बनायेंगे। कैट मध्यप्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया ने कैट के विधिवत कार्यालय की स्थापना पर सुझाव रखते हुये जे.सी.गोयल साहब का धन्यवाद माना कि दाल बाजार में उनके कार्यालय पर कैट कार्यालय प्रारंभ होगा। बैठक में उपाध्यक्ष विकास हरलालका, गोपाल जयसवाल, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, जनसंपर्क अधिकारी नीरज चैरसिया, रामकुमार गोयल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रीना गांधी राहुल अग्रवाल, उदित चतुर्वेदी, जय संचेती, क्रान्ति मिलन, पंकज गोयल, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। बैठक के अन्त में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम महेश्वरी जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
अभिभावक संघ ने जिला प्रशासन से प्राइवेट स्कूल संचालकों और अभिभावकों की बैठक कराने को लेकर की मांग, सौंपा ज्ञापन
इटारसी/होशंगाबाद अभिभावक कल्याण संघ के जिला उपाध्यक्ष राहुल प्रधान द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि होशंगाबाद जिले के निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने, एवं बच्चों की टीसी में लाल पेन से गलत गलत टिप्स अंकित किए जाने, एवं उच्च न्यायालय जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना किए जाने के संबंध में कलेक्टर होशंगाबाद के नाम डिप्टी कलेक्टर भारती मेरावी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सहायक संचालक को, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद को दिया ज्ञापन। अभिभावक कल्याण संघ होशंगाबाद के जिलाध्यक्ष दशरथ चौधरी के नेतृत्व में एवं संगठन के सभी पदाधिकारी एवं अभिभावकगण की मौजूदगी में सौंपा गया ज्ञापन l जिलाध्यक्ष दशरथ चौधरी का कहना है कि इस कोरोना कॉल की महामारी परिस्थिति से आज पूरा भारत आर्थिक तंगी से जूझ रहा है जिसका शासन प्रशासन एवं अशासकीय स्कूल संचालकों एवं अभिभावकों अन्य तमाम जन जनादेश को मालूम है की एक एक व्यक्ति इस महामारी से जूझ रहा है इस महामारी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग जिला प्रशासन ने अभिभावक एवं अभिभावक संगठन एवं अशासकीय स्कूलों के संचालकों को एकत्रित कर मीटिंग नहीं रखी गई और ना ही स्कूल संचालकों को उन परिस्थिति का हवाला शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया गया जिससे कि अभिभावक एवं स्कूल संचालक के हित का कोई रास्ता निकल सके जो कि जिला प्रशासन का दायित्व बनता है। कि शहर जिला में शांति व्यवस्था कायम रहे उसके लिए अनेक कई तरह के निर्णय वह सुझाव लिए जा सकता हैं परंतु जिला प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है जो कि अभिभावक एवं बच्चों का हनन है। यह की शिक्षा विभाग जिला प्रशासन अभिभावक जनप्रतिनिधि पत्रकार संगठन के अध्यक्ष अभिभावक कल्याण संघ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अन्य तमाम संगठन को बुलाकर जिला प्रशासन को एवं शिक्षा विभाग को मीटिंग रखकर विचार विमर्श करना चाहिए जिससे कि एक बीच का रास्ता निकल सके और जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे ।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने होमगार्ड के नवीन भवनों का किया लोकार्पण
भोपाल lअन्तर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर मंगलवार सुबह गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने होमगार्ड के नवीन भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने होमगार्ड लाईन में जिला सैनानी कार्यालय के 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन भवन और होमगार्ड मुख्यालय जिला परिसर में 45 लाख 69 हजार की लागत से नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय सभागृह को भी लोकार्पित किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, महानिदेशक होमगार्ड अशोक दोहारे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी, अतिरिक्त महानिदेशक होमगार्ड अखितो सेमा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक पूर्णत: बंद रहेंगी,9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे
भोपाल l नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएँ 15 नवंबर, 2020 तक पूर्णत: बंद रहेंगी। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियाँ पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाईड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
14 अक्टूबर से बुध की उल्टी चाल से राशियों पर प्रभाव
मेष-
इस गोचर के दौरान वक्री अवस्था में बुध आपके सप्तम भाव में गोचर करेगा। आपके शादीशुदा जीवन में बहुत से उतार‑चढ़ाव लेकर आ रहा है। पार्टनरशिप के बिजनेस में विवाद बढ़ सकते हैं.।यदि आप शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो, अभी शादी की तारीख को बुध के मार्गी होने तक टाल दें अन्यथा परेशानी हो सकती है। कार्यस्थल पर हर प्रकार के विवाद और झगड़े से बचकर रहना ही आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प रहेगा।
वृषभ-
बुध वक्री अवस्था में आपके षष्टम भाव में प्रवेश करेगा। ज्योतिष में इस भाव को शत्रु भाव कहा जाता है। इस भाव से विरोधियों, रोग, पीड़ा, जॉब, कम्पीटीशन, रोग प्रतिरोधक क्षमता, शादी-विवाह में अलगाव एवं कानूनी विवादों को देखा जाता है। बुध का ये वक्री गोचर आपके लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। कार्यक्षेत्र से लेकर अपनी हर योजना को नियमित रूप से व्यवस्थित करने की जरूरत होगी, तभी आप सफलता पूर्वक किसी भी कार्य को समय पर पूरा कर सकेंगे।
मिथुन-
वक्री बुध गति से आपके पंचम भाव में प्रवेश करेगा। इस भाव से रोमांस, संतान, रचनात्मकता, बौद्धिक क्षमता, शिक्षा एवं नए अवसरों को देखा जाता है। आपको जरूरत है- हर चुनौती के लिए खुद को तैयार रखने और प्रतिभाओं को समय रहते निखारने की। पारिवारिक जीवन में मां को आपके चलते कोई लाभ मिल सकता है। इस दौरान आप में आत्मविश्वास और रचनात्मक क्षमता की बढ़ोतरी साफ दिखाई देगी। शादीशुदा जातकों की बात करें तो उनके जीवन में इस समय कोई पूर्व का प्यार लौट सकता है।
कर्क-
बुध आपके चतुर्थ भाव में संचरण करेगा। कुंडली के चौथे भाव को सुख भाव कहा जाता है। इस भाव से माता, जीवन में मिलने वाले सभी प्रकार के सुख, चल-अचल संपत्ति, लोकप्रियता एवं भावनाओं को देखा जाता है। वक्री बुध के गोचर के दौरान, आप अपनी सारी ऊर्जा घर की मरम्मत और साज‑सज्जा पर लगाते दिखाई देंगे। सजावट पर भी खुलकर खर्च करते दिखाई देंगे। हालांकि ऐसे में आपको अपने खर्चों पर ध्यान देने की जरूरत होगी अन्यथा जरूरत से ज्यादा धन खर्च करने से आर्थिक तंगी हो सकती है।
सिंह-
वक्री बुध आपके तृतीय भाव में प्रवेश करेगा। कुंडली में तीसरे घर को सहज भाव कहा जाता है। इस भाव से व्यक्ति के साहस, इच्छा शक्ति, छोटे भाई‑बहनों, जिज्ञासा, जुनून, ऊर्जा, जोश और उत्साह को देखा जाता है। वक्री बुध आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। भाई‑बहनों के साथ समय बिताएंगे। रिश्तों में आ रही दूरियां खत्म होगी। हालांकि कार्यक्षेत्र पर आपको अधिक मेहनत कराने का कार्य करेगी। तभी जाकर आपको अपनी इच्छा अनुसार बेहतर फलों की प्राप्ति होगी।
कन्या-
बुध आपकी राशि के द्वितीय भाव में प्रवेश करेगा। ज्योतिष में दूसरे भाव से व्यक्ति के परिवार, उसकी वाणी, प्रारंभिक शिक्षा एवं धन आदि का विचार किया जाता है। वक्री बुध के इस गोचर के दौरान आपको मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी। आर्थिक रूप से अपने धन को संचय करने में सफल होंगे, लेकिन खर्चों पर लगाम कसनी होगी। यदि आप कोई नया निवेश करना या नया व्यापार खोलना चाह रहे हैं तो उसके लिए समय बेहद अच्छा है। आप इससे धन लाभ करने में सफल होंगे।
तुला-
वक्री बुध का गोचर, आपके प्रथम भाव में होगा। इसे लग्न भाव भी कहते हैं। प्रथम भाव को हमारे व्यक्तित्व का आइना बताया गया है। आपके लग्न में वक्री बुध का गोचर, आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा। आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आप अपने कार्य की हर बारीकी को समझते हुए ही उस कार्य को करेंगे। इससे आपको कार्यस्थल पर भरपूर सफलता भी मिलेगी। नवम भाव के चलते आपको किसी बड़े खासतौर से पिता या पिता तुल्य व्यक्ति की सलाह मिलती रहेगी जो आपको निर्णय लेने में मदद करेगी।
वृश्चिक-
बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा। बुध ग्रह आपके लिए अष्टम तथा एकादश भाव का स्वामी है। ज्योतिष में द्वादश भाव व्यय भाव कहलाता है। इस भाव से खर्चे, हानि, मोक्ष, विदेश यात्रा आदि को देखा जाता है। ऐसे में इस गोचर के दौरान वक्री बुध आपको प्रतिकूल फल देगा। इस दौरान आपको, कुछ सेहत संबंधित समस्याएं या अभूतपूर्व विपरीत परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। जिसके चलते आपको अपना अच्छा खासा धन भी खर्च करना पड़ सकता है आपको कई यात्राएं करने का मौका भी मिलेगा। हालांकि अभी इन यात्राओं से बचना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।
धनु-
वक्री बुध आपकी राशि के लिए सप्तम और दशम भाव का स्वामी ग्रह है। इस भाव से आय, जीवन में प्राप्त होने वाली सभी प्रकार की उपलब्धियां, मित्र, बड़े भाई‑बहनों आदि को देखा जाता है। बुध का ये वक्री गोचर, आपके लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होने वाला है। इस दौरान आपको, अपनी कमज़ोर पड़ी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के कई अवसर प्राप्त होंगे। इससे आपको धन लाभ होने के साथ‑साथ सामाजिक सम्मान भी मिल सकेगा। यदि आप नौकरी बदलने का सोच रहे थे तो आपको इस दौरान स्थानांतरण करने के भी कई अच्छे मौके मिलेंगे।
मकर-
बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होगा। ज्योतिष में दशम भाव, करियर और प्रोफेशनल, पिता की स्थिति, रुतबा, राजनीति एवं जीवन के लक्ष्यों की व्याख्या करता है। इसे कर्म भाव भी कहा जाता है। बुध का ये गोचर, मकर राशि के जातकों के लिए विशेष भाग्यशाली रहने वाला है। यह वो समय होगा जब आपको अपनी पूर्व की मेहनत अनुसार ही फल मिलेंगे। इस दौरान आपके लंबे समय से रुक कार्य भी पूरे होंगे। अचानक वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र पर सहकर्मियों का भरपूर साथ मिलेगा।
कुंभ-
बुध ग्रह वक्री अवस्था में आपकी राशि के नवम भाव में गोचर करेगा। ज्योतिष में नवम भाव को भाग्य भाव कहते हैं। इस भाव से व्यक्ति के भाग्य, गुरु, धर्म, यात्रा, तीर्थ स्थल, सिद्धांतों का विचार किया जाता है। इस गोचर से बेहद शुभ फलों की प्राप्ति होगी। आपको तरक्की व उन्नति के कई सुन्दर अवसर मिलेंगे। आर्थिक लाभ व कोई उपहार भी प्राप्त हो सकते हैं। आपका मन इस गोचर के समय रहस्यमय विषयों जैसे: ज्योतिष विज्ञान, गुप्त विषयों, आदि की पढ़ाई में, अधिक लगेगा।
मीन-
वक्री बुध गोचर के दौरान आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेगा। कुंडली के अष्टम भाव को आयुर्भाव कहा जाता है। इस भाव से जीवन में आने वाले उतार‑चढ़ाव, अचानक से होने वाली घटनाएं, आयु, रहस्य, शोध आदि को देखा जाता है। इसलिए मीन राशि के जातकों को वक्री बुध से कम अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। माता को सेहत संबंधित कष्ट प्रदान करेगा, जो आपके मानसिक तनाव की बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण होगा। वैवाहिक जीवन में भी ये गोचर बहुत से उतार‑चढ़ाव लेकर आ रहा है। यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपके लिए ये समय अच्छा नहीं दिखाई दे रहा। धन के मामले में सतर्क रहने की जरूरत होगी।
आज निवाड़ी कोतवाली परिसर में मूर्ति स्थापना को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
निवाड़ी l आज दिनांक 13.10.2020 को निवाड़ी कोतवाली में आयोजित मूर्ति स्थापना के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता निवाड़ी एसडीओपी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा की गई आज की इस सामूहिक बैठक का उद्देश्य यह है कि निवाड़ी नगर एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम किया जाना है साथ ही कोरोनावायरस को देखते हुए शासन ने आम जनों की सुरक्षा के लिए जो गाइडलाइन जारी की है उसका सही तरीके से मूर्ति स्थापना वाले स्थलों पर पालन हो सके साथ ही आज की इस बैठक में निवाड़ी नगर के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ.साथ निवाड़ी नगर के समस्त मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यों को आमंत्रित किया गया आज की इस शांति समिति की मीटिंग में निवाड़ी तहसीलदार श्री मंडेलिया जी, एसडीओपी निवाड़ी श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, निवाड़ी सीएमओ श्री आर एस अवस्थी, नायब तहसीलदार अनिल धाकड़, थाना प्रभारी गुलाब शर्मा, बिजली विभाग से श्री माथुर जी, आदि अधिकारी उपस्थित हुए निवाड़ी तहसीलदार मंडेलिया जी ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि पहले जो गाइडलाइन जारी की गई थी उसमें शासन ने बदलाव कर दिया है अब मूर्ति स्थापना का पंडाल 35 बाई 40 के एरिया में ही बनाया जाएगा एवं पंडाल में 100 लोगों से अधिक की भीड़ जमा नहीं होगी पंडाल में उपस्थित लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा शासन की गाइड लाइन के समस्त निर्देशों को मूर्ति स्थापना कमेटी के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम करेंगे निवाड़ी सीएमओ श्री आर एस अवस्थी ने नगर की सफाई का जिम्मा अपने ऊपर लेते हुए कहा है कि नगर पालिका की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं आपको समय पर ही उपलब्ध करा दी जाएंगी और साथ ही आम जनों तक शासन की गाइड लाइन के निर्देशों को मुनादी के माध्यम से जन जन तक पहुंचा दिया जाएगा
फौजी के घर चोरी करने वाला चोर पकड़ा
ग्वालियर l हजीरा थाना पुलिस ने सेना के हवलदार के सूने घर से रिवाल्वर व जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर को पकड़ लिया। चोर के कब्जे से चोरी किया माल बरामद कर लिया गया।
6 अक्टूबर को गदाईपरा माधवी नगर में रहने वाले सुखदेव सिंह तोमर के घर में सेधमारी की घटना को अंजाम दिया गया था। तभी से पुलिस चोरी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की और गांव में दबिश देकर पकड़ा। केवल उर्फ कोमल पुत्र भावसिंह लोधी 19 वर्ष निवासी गोरमी भिंड हैं। पुलिस ने आरोपी के घर से पांच लाख के जेवरात और रिवाल्वर बरामद की। नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि कोमल गांव से पढ़ाई करने के लिए चार शहर का नाका आया था और किराए से कमरा लेकर रह रहा था। स्मैक और जुआ खेलने की लत ने उसे चोरी करने का आदी बना दिया था।
पारसमणि मॉल की दुकान में लगी आग
ग्वालियर l इंदरगंज मार्ग स्थित पारसमणि मॉल में एक दुकान में देर रात्रि अचानक आग लग गई जिसमें हजारों का माल जलकर खाक हो गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई गई है। आग की सूचना मिलने पर दमकल अमला मौके पर पहुंचा व तीन गाड़ी पानी फैंककर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को पारसमणि मॉल के अंदर बनी पोरवाल कम्प्यूटर के कर्मचारी दुकान बंद कर अपने धर जा चुके थे। तभी एक कर्मचारी का बैग दुकान के अंदर रह गया था। जिसके चलते कर्मचारी जब वापस मॉल पहुंचा, व दुकान खोली तो दुकान से धुआं ओर आग की लपटे निकलते देख कर्मचारी ने शोर मचाया। आसपास के लोग मॉल के पास पहुंचे और दमकल अमले को सूचना दी। दमकल अमले ने मौके पर पहुंचकर तीन गाड़ी पानी फैंककर आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, यह अभी पता नहीं चल सका।
मतदाताओं तक पहुंचाएं संदेश, मतदान केन्द्रों पर कोविड के रहेंगे इंतजाम
निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त ने ली अधिकारियों के साथ बैठक
ग्वालियरl हर मतदाता तक यह संदेश पहुंचाएं कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे मतदाताओं में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर मतदान कर सकें। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त सुदीप जैन ने सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को बैठक में दिए। श्री जैन ने मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा के साथ ग्वालियर-चंबल संभाग के संभागीय कमिश्नर व पुलिस महानिरीक्षक तथा दोनों संभागों के जिलाधीशों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड गाइड-लाइन को ध्यान में रखकर किए गए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी मतदाताओं तक भी पहुंचाएं, जिससे वे मतदान के लिए प्रेरित हों। श्री जैन ने जानकारी दी कि मतदान दलों को पीपीई किट भी मुहैया कराई जाएंगी। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभावी ढंग से स्वीप गतिविधियां चलाने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही निर्देश दिए कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
Featured Post
अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद
अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...

-
भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को पानी पी पीकर भले ही कोसते हों लेकिन संकट की हर घडी में...
-
सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...
-
वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...
-
भारत में सबसे कम 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बने राजीव गांधी यदि जीवित होते तो आज वे 81 साल के हो जाते, लेकिन राजीव गांधी नान वायलोजीकल...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:53 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 18:55 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...