रविवार, 25 अक्टूबर 2020

जगह जगह निकले देवी माँ के जवाहरे,श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

 अजय कुमार ब्यूरो चीफ  AD news 




 टीकमगढ़ lआज देवी माँ जगदम्बे के जवाहरे जगह जगह बड़ी धूम धाम से निकाले गये लोगो ने भजन गाकर माँ के जवारो को विसर्जन किया लोगो ने नौ दिन माँ जगदम्बे की सेवा की और आज नौवाँ दिन पूरा हुआ इसी के साथ जिले के कई गांवों मे सजे माता के पंडाल जहा से आज जवाहरे निकाले और विसर्जन किये गये इसके बाद जगह जगह माता के पंडालो मे भंडारे का आयोजन किया गया जहा कई  ग्रामो के लोगो ने अपने अपने गावो मैं अपने अपने माता के पंडालो मे कन्या भोज भन्डारा करवाया जहा सोशल डिस्टेंसींग का भी ध्यान रखा गया आज श्रधालुओ की अच्छी खासी भीड़ रही गाँव के मन्दिरो मे जवाहरे रखे गये और कुछ नदी तालाबों मे बिसर्जन किये गये l


गढ़ाकोटा बस स्टैंड पर मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी


 


सागर l रहली विधानसभा क्षेत्र की गढ़ाकोटा बस स्टैंड पर मां दुर्गा की झांकी लगाई गई यह झांकी भारत माता का संदेश देते हुए गढ़ाकोटा क्षेत्र में यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनीl
 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट


भाजपा ने केवल विकास के लिए ही काम किया है -मुन्नालाल गोयल


ग्वालियर l ग्वालियर पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने शनिवार को वार्ड 29 की विभिन्न गलियों, मोहल्ला और कॉलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गोयल कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबों का शोषण करती रही है। ये गरीबों की भलाई कभी नहीं चाहते। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भी कई वादे किए थे, लेकिन उन्होंने एक भी पूरा नहीं किया, इसलिए इस बार इनके झांसे में नहीं आना है और भारतीय जनता पार्टी को वोट देना है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश में शिवराज सरकार ने केवल विकास के लिए ही काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद योजनाएं ठप हो गई है। विकास अवरुद्ध हो गया है। हम सभी को विजय का संकल्प लेकर अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाएं और भाजपा को विजयी बनाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें।


क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य - प्रद्युम्न सिंह तोमर


ग्वालियर l शनिवार को ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 36 में सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने मोहल्ले, गली और कॉलोनी जाकर वोट मांगे। इस दौरान लोगों ने उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जबकि कई जगह पर तुलादान भी हुआ। भाजपा प्रत्याशी तोमर ने गेंडे वाली सड़क से जनसंपर्क की शुरुआत की और उसके बाद बकरा मंडी, मूर्ति मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, पचौरी मोहल्ला, जीवाजीगंज, नला पट्टर, कार्तिकेय मन्दिर, मोटे महादेव, गोल का मंदिर क्षेत्र में पहुंचकर वोट मांगे।


जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी हूं वह आपकी वजह से, आपने एक-एक वोट देकर इस सेवक को सेवा का अवसर दिया। आपकी सेवा में कोई कमी नही रहने दूंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जो चहुमुंखी विकास का मंत्र है उसमें खरा उतरूंगा। उन्होंने आमजन से तीन नवम्बर को कमल के फूल का बटन दबाकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर खेमचन्द गुरबानी, गुरुमुख करोसिया, शब्बीर खान, मोहन विश्वकर्मा, सचिन पचौरी, विनोद अष्ठया, देव बड़ोरी, नितिन जोशी, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।


जनता को गुमराह करने वालों मतदाता सबक सिखाये-सिकरवार


ग्वालियर। आपने जिसको जनमत से चुनकर जनप्रतिनिधि बनाया, उसने अपने निजी स्वार्थ के लिए आपके जनमत और विश्वास को बेच दिया, उससे बदला लेने का समय आ गया है। वर्ष 2018 में झूठे वादे करके और जनता को गुमराह करके जनमत हासिल कर चुनाव जीत लिया और उसके बाद आज तक वो व्यक्ति आपके द्वार वापस नहीं आया है और अब वो वापस आ रहा है, फिर से आप सभी से झूठे वादे करने और जनमत मांगने। लेकिन अब उसे जनता जनमत नहीं उसके द्वारा बेचे गए जनमत की सजा देगी। यह बात ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांवोस प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने बैठकों एवं जनसंपर्क के दौरान कही।


उन्होंने न्यू अशोक कॉलोनी, सिद्धेश्वर नगर. ओम नगर, रोहित नगर, सुरेश नगर, न्यू सुरेश नगर, फूलसिंह बरैया वाली गली, पी.एन.टी. कॉलोनी, खलिपा कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, मधुवन कॉलोनी, सब्जी मंडी, मयूर मार्केट, मयूर नगर, बंगाली वाली गली, वनखंडेश्वर नगर, गोदाम बस्ती, न्यू नेहरू कॉलोनी, गोपालपुरा में घर-घर जाकर सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया।


शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

सुर्खी उपचुनाव: शांतिपूर्ण निष्पक्षता से चुनाव कराने के निर्देश सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला  ने दिये

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर । सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ला  ने सुर्खी उपचुनाव को देखते हुए शांतिपूर्ण निष्पक्षता से चुनाव कराने की निर्देश निर्वाचन के सभी कर्मचारियों को समझाते दिये।उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गलती नहीं होना चाहिए । बैठक में सागर जिला कलेक्टर  भी शामिल हुए l


कलेक्टर आशीष भार्गव ने जिले के नागरिकों को महाअष्टमी, नवमीं और विजयादशमी की बधाई दी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  



निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव ने जिले के नागरिकों को महाअष्टमी, नवमीं और विजयादशमी की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पारंपरिक हर्ष और उल्लास के साथ पर्व मनाएं। यह पर्व आमजन के जीवन में सुख-समृद्धि लाए तथा नागरिकों के जीवन में खुशहाली बढ़े। उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि करोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं जागरूक रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
सोमवार को भी दशहरे का अवकाश घोषित
    श्री भार्गव ने बताया कि विजयादशमी 25 और 26 अक्टूबर को दोनों दिन मनाई जा रही है। इसके दृष्टिगत मध्यप्रदेश शासन द्वारा 26 अक्टूबर सोमवार के दिन भी शासकीय अवकाश रहेगा। दशहरे का यह शासकीय अवकाश, पूर्व में घोषित रविवार के अवकाश के अतिरिक्त रहेगा। पूर्व में रविवार को घोषित विजयादशमी का शासकीय अवकाश यथावत रहेगा।  


 


मीडिया अवार्ड के लिये  20 नवम्बर तक प्रविष्टियां आमंत्रित

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग  


निवाड़ी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये 4 श्रेणियों में 20 नवम्बर 2020 तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। मीडिया समूह की मतदाता जागरूकता अभियान की गुणवत्ता, कवरेज/मात्रा की सीमा, जनता पर प्रभाव के सबूत और कोई अन्य प्रासंगिक कारक संबंधी कार्यो के आधार पर प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो और सोशल मीडिया के क्षेत्र में विशेष कार्य करने पर यह पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
    पुरस्कार के लिये प्रविष्टियाँ श्री पवन दीवान अवर सचिव (संचार) भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोका रोड, नई दिल्ली पिन कोड 110001  के पते पर  20 नवम्बर 2020 तक पहुंच जाना चाहिये। प्रविष्टियों में नाम, पता, फोन, फैक्स नम्बर और ई-मेल एड्रेस अवश्य लिखा हो। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2021 को यह पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।





अब सभी कर्मचारियों की, कार्यालयों में उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  
निवाड़ी । भारत सरकार के अनलॉक-5 के निर्णय एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगातार किए जा रहे अनुरोध के परिप्रेक्ष्य में, कार्यालयों में कार्यक्षमता में वृद्धि करने की दृष्टि से अब अधिकारियों के ही समान सभी कर्मचारियों की, सभी कार्यालयों में उपस्थिति भी शत-प्रतिशत रहेगी। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
      कार्यालयों में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक कर्मचारी को स्वयं एवं अन्य की सुरक्षा के हेतु मास्क का उपयोग करना होगा। प्रत्येक कर्मचारी के लिए अनिवार्य होगा कि वह कार्यलयीन अवधि में मास्क से मुँह एवं नाक ढंककर रखें तथा बात करते समय मास्क को नीचे न करें। कार्यालयों में सोशल डिस्टेसिंग के लिए परस्पर पर्याप्त दूरी रखें। सम्पर्क में आने वाली सतहें, दरवाजों के हैंडल, हैंण्डरेल, शौचालय इत्यादि को नियमित रूप से सेनेटाईज किया जाए। अभिवादन के लिए आपस में हाथ न मिलायें तथा एक साथ बैठकर चायध्भोजन इत्यादि न करें। नियमित रूप से साबुन-पानी तथा एल्कोहल युक्त हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करें। कोविड-19 संबंधी कोई भी लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण हों तो तत्काल फीवर क्लीनिक में परीक्षण करायें तथा संबंधित कार्यालय प्रमुख को सूचित करें।  


 


विधायक की पहल : होल्ड लगे प्रधानमत्री आवास के हितग्राही निकाल सकेगे राशि

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 



टीकमगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगरीय निकाय द्वारा हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा हितग्राहियों के खातों पर उनके स्वामित्व प्रमाण पत्र लेने के लिए खातों पर होल्ड लगाया गया था। इससे हितग्राही राशि निकालकर निर्माण कार्य नहीं करा पा रहे थे।
इस बात को लेकर नगर के हितग्राहियों ने क्षेत्रीय विधायक राकेश गिरी गोस्वामी से शिकायत की। शिकायत को विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल ही पत्राचार किया। इसमें कलेक्टर और नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखते हुए खातों से होल्ड हटवाने को कहा गया। विधायक की पहल के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीता कैलासिया ने हितग्राहियों के खातों से होल्ड हटा दिया है। अब हितग्राही उन खातों से योजना की राशि का आहरण कर सकते हैं। खातों से होल्ड हटने के बाद हितग्राहियों में खुशी देखी गई l


आईपीएल का सट्टा खिलाते दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मौके पर  दबोचा

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 



टीकमगढ़ l पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एस.डी.ओ.पी.कृष्ण पाल सिंह के द्वारा जुआड़ियों एवं सटोरियों को पकडऩे हेतु सख्त आदेश दिये गये । आदेश के पालन मे थाना प्रभारी कोतवाली सुनील शर्मा ने उपनिरीक्षक अनफासुल हसन ,आरक्षक कपिल शर्मा ,आरक्षक आशीष, आरक्षक भूवनेश्वर ,आरक्षक शैलेन्द्र की एक टीम गठित की गई  है l इस टीम के द्वारा शिवम जैन तनय श्रीपाल जैन उम्र 21बर्ष निवासी राजमहल रोड़ टीकमगढ़ एवं पप्पू उर्फ अरूण जैन तनय रामकिशोर जैन उम्र 53 बर्ष निवासी इंद्रपुरी कालोनी को आईपीएल किक्रेट मैच का सट्टा बुकिंग कर सट्टा खिलाते सट्टा की पर्चीयां डोट पेन एवं बीस हजार रूपये नगदी सहित गिरफ्तार करने मे सफलता पाई l सटोरियों के विरूद्ध सट्टा एकट के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।



निवाड़ी नगर के वार्ड क्रमांक 1 मे हुई भव्य महा आरती और वितरित हुआ छप्पन भोग का प्रसाद 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड  



निवाड़ी l नगर में जगह-जगह देवी प्रतिमा की स्थापना की गई है जैसा की नवरात्रि का आज आठवां दिन है इसी उपलक्ष्य मे आज नगर के वार्ड क्रमांक 1 तकिया मोहल्ला मैं मूर्ति स्थापना कमेटी के द्वारा भव्य महा आरती एवं छप्पन भोग प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने मां जगदंबे की महाआरती में भाग लिया साथ ही कमेटी के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने कोरोना की इस घातक महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया और मास्क लगाकर आरती में भाग लिया कमेटी के सदस्यों ने छप्पन भोग के प्रसाद को समस्त आरती में आए हुए भक्तों को वितरित किया


हवन पूजा के साथ कन्या भोज शुरू


ग्वालियर। सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग के संयोग में आज शनिवार को दुर्गा अष्टमी मनाई जा रही है। नवरात्रि के आठवे दिन को माता आदि शक्ति के महागौरी स्वरूप की पूजा हो रही है और घरों में कन्या पूजा व भोजन कराया जा रहा है। कोरोना के कारण इस साल भंडारे व कन्या भोजन के बराबर हो रहे हैं। आज सुबह से ही भगवती के दरवार में हवन शुरू हो गए और कन्या भोज के साथ प्रसादी वितरण किया जा रहा है। देवी मंदिरों में भक्तों की भीड लगे हई है और भक्त मंदिर के बाहर कन्याओं को उपहार भी दे रहे है। महामाई के दरबार में अरदास करते हुए भक्त सुख समृद्धि और खुशहाली की दुआ मांग रहे हैं तो वहीं भक्तों की टोलियां भी भक्ति की शक्ति मां दुर्गा के दरबार में पहुंच रहे हैं। आज अष्टमी पर देवी मंदिरों में सबसे ज्यादा भीड़ नजर आ रही है। शहर में स्थित मांढरे वाली माता, नहर वाली माता, मंशा देवी, चामुण्डा देवी, छोटी करौली, वैष्णो देवी, भेलसे देवी माता सहित शतला माता मंदिर पर भक्तों की अपार भीड़ है और भजन पूजन किया जा रहा है।


इस चुनाव में जनता कालिया नाग का मर्दन करेगी -अभिलाष पांडे


ग्वालियर l चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बिगड़ते बोलों के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कहा है कि इस चुनाव में जनता कालिया नाग का मर्दन करेगी। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व  सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा मंत्री श्रीमती इमरती देवी को लेकर की गई आइटम वाली टिप्पणी अब उनके लिए एटम बम साबित होगी, यह बम 3 नवंबर को फटने वाला है। यहां बीजेपी के इलेक्शन वार रुम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पांडे ने कहा कि यह चुनाव असाधारण चुनाव है। इस बार सत्य और असत्य के बीच सीधी जंग है।


एक तरफ प्रदेश के युवा, महिलाओं और किसानों से झूठ और छल के बल पर सत्ता हथियाने वाले लोग हैं और दूसरी ओर मध्यप्रदेश को बीमारू से विकसित राज्य बनाने वाली पार्टी है। जनता के बीच हमारा नीचे तक पहुंच रखने वाला संगठन तो है ही, साथ ही 15 साल तक प्रदेश की जनता के बीच विश्वास का गहरा रिश्ता भी है। दोनों दलों की चुनावी रणनीति में बड़े अंतर के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे वरिष्ठ नेतृत्व की लंबी श्रृंखला है तो दूसरी ओर एक व्यक्ति घूम रहा है जबकि बाकी सब नेता अलीगढ़ के ताले में बंद हैं। खास बात ये भी है कि अगर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कहीं भी प्रचार के लिए जाएंगे तो भाजपा के 10 हजार वोट वैसे ही बढ़ जाएंगे। चुनाव में युवा मोर्चा की भूमिका के सवाल पर श्री पांडे ने कहा कि युवा मोर्चा ने पंचायत स्तर पर स्पेशल 11 की टीम तैयार की है। साथ ही हर बूथ पर युवाओं का दल तैनात रहेगा। लोगों तक सरकार की नीति व योजनाओं को पहुंचाने के लिए बाइक रैली, नवमतदाता सम्मेलन, युवा सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों पर खास फोकस रखा गया।


 


कोरोना नियमो का पालन करते हुए मनाये जाएंगे त्योहार 

 शहर की मुख्य सड़कों पर निकला गया फ्लैग मार्च, शांति समिति की बैठक कर दी जानकारी 


अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़



टीकमगढ़। आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर, एसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एबं धार्मिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में ये निर्णय लिया गया कि कोरोनाकाल को देखते हुए कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए धार्मिक त्यौहार मनाए जाएंगे। बैठक में कहा गया कि ईदमिलादुन्नबी पर जुलूस नही निकाला जाएगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। इसके अलाबा रावण दहन भी सांकेतिक किया जायेगा।
नवरात्र, दशहरा पर्व और ईदमिलादुन्नबी त्यौहार को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के द्वारा नगर के मुख्य मार्गों से होकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रशासन ने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए कोविड-19 के तहत पर्व मनाने की समझाइश दी। कलेक्टर सुभाष द्विवेदी और एसपी प्रशांत खरे के द्वारा नजरबाग स्थित नजरबाग मैदान का निरीक्षण किया गया ।
प्रशासन के द्वारा एक दिन पहले ही शांति समिति की बैठक में के रावण दहन का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते नजरबाग मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए । ने बताया कि कोविड-19 के तहत पहले रावण दहन का निर्णय नहीं लिया गया था ,लेकिन महामारी पर जिले में नियंत्रण की स्थिति के साथ ही शांति समिति की बैठक में हिंदू संगठनों की मांग को ध्यान में रखते हुए केवल 5 व्यक्तियों के द्वारा के रावण दहन की व्यवस्था की जा रही है । जिससे बरसों पुरानी चली आ रही परंपरा जारी रहे।
नगर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा के साथ ही आपसी सौहार्द के साथ ही नवरात्र, दशहरा पर्व एबं ईदमिलादुन्नबी मनाने की अपील की गई l


कलेक्टर दीपक सिंह  ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

सागर से यशवंत चौधरी कि रिपोर्ट



सागर l सागर कलेक्टर दीपक सिंह  ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र की मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 3 नवंबर को मतदान होना हैl जिसको देखते हुए कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा कहा गया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए l मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए क्षेत्र के व्यक्तियों से बात करते हुए कहा कि आपका मतदान केंद्र कहां है आपको वोट डालने में वहां तक जाने में कोई समस्या तो नहीं जिसमें उनके साथ निर्वाचन संबंधी अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी साथ थे l


शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र एवं महिला ज्ञानालयों के संबंध में आधारभूत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड




निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में महत्वकांक्षी योजना मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र एवं महिला ज्ञानालयों के संबंध में आधारभूत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आज ओरछा स्थित शासकीय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा ज्ञानालय ग्रामों के पंचायत सचिवों का आधारभूत उन्मुखीकरण किया गया।
इस दौरान कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा उत्साह एवं अभिरुचि के साथ दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने तथा बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा से पूर्ण करने का आह्वान किया गया। साथ ही प्रौढ़ शिक्षा एवं शाला त्यागी बालिकाओं को समर्पित इस कार्यक्रम में महिला जनसमुदाय से सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर विशेषतः मॉडल आंगनवाड़ी की संकल्पना, उसके दायित्वों, बच्चों को प्रदाय की जाने वाले सुविधाओं इत्यादि की जानकारी दी गई एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के आवश्यक सुझाव तथा समस्यायें भी सुनी गई। इसके तरह नवीन पहल के रूप में महिला ज्ञानालय हेतु चिन्हित 3 ग्रामों लाडपुरा, बिरोराखेत तथा असाटी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पंचायत सचिवों को महिलाओं से ग्रह भेंट के द्वारा विशेष प्रयास कर ज्ञानालय कार्यक्रम से जोड़ने हेतु समझाईश दी गयी। कार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री डीके दीक्षित तथा श्रीमती ऋजुता चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी तथा ज्ञानालय ग्रामों के पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


ग्वालियर 15 विधान सभा प्रत्याशी सुनील शर्मा 23 अक्टूबर को विधान सभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे

ग्वालियर 15 विधान सभा प्रत्याशी सुनील शर्मा 23 अक्टूबर को विधान सभा के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क करेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव सुनील शर्मा के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे ।


आज का कार्यक्रम: 


सुबह 08 बजे


जनसंपर्क, जनसंपर्क वाई-12, हजीरा, 9 नं. पुलिया के पास l


दोप.03 बजे


जनसंपर्क 01, किशनगंज, डिडयालाl


शाम 6.30 बजे


 अरुण यादव  की जनसभा वार्ड- 11, चार शहर का नाका l


शाम 07 बजे


नुक्कड़ सभा, वार्ड- 04, कुशवाह मोहल्ला, बहोड़ापुर l


शाम 08 बजे


 अरुण यादव  की जनसभा वार्ड- 06, सत्यनारायण का मोहल्ला l


24 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि


आज कड़ी मेहनत और परीक्षा का समय है परंतु आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे बुजुर्गों का स्नेह व आशीर्वाद आपके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी रहेगी परिवार की सुख सुविधाओं के प्रति भी आपका पूरा योगदान रहेगा l
आज आप कन्या पूजन करें लाभकारी होगा l


वृष राशि


बदलते परिवेश की वजह से कुछ नीतियां जो आपने बनाई है वे आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी बीमा तथा निवेश संबंधी कार्यों में भी पैसा लगाना उत्तम रहेगा कुछ समय केंद्रित होकर अपने ही बारे में मनन व चिंतन करें इससे आपको अपने कई सवालों के उत्तर मिलेंगे l आज आप कन्याओं को वस्त्र प्रदान करें लाभकारी होगा l


मिथुन राशि


कुछ महत्वपूर्ण लोगों के सानिध्य में रहकर आपने जो अपनी कुछ पूर्ण योजनाएं बनाई है वे सफल होंगी समय से आपका ध्यान अपने व्यक्तित्व और पर्सनैलिटी को निखारने में भी लगा हुआ है और इसमें काफी हद तक आपको उपलब्धि भी हासिल हो रही है l आज आप कन्याओं को खीर खिलाएं लाभकारी होगा l


कर्क राशि


दूसरों पर अधिक निर्भर रहने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखें समय के साथ किए गए कार्यों के परिणाम भी उचित प्राप्त होते हैं इसलिए अपनी छिपी हुई प्रतिभा को समझें और उसको सही दिशा में लगाएं lआज आप व्यायाम और योग पर अधिक ध्यान देंगे तो उचित रहेगा l


सिंह राशि


परिवार में कुछ समय से चल रही अव्यवस्था और अनुशासनहीनता को दूर करने के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाएंगे और उसमें कामयाब भी रहेंगे घर के किसी व्यक्ति के विवाह को लेकर मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी l आज आप दुर्गा जी को अनार का भोग लगाएं लाभकारी होगा l


कन्या राशि


सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में आपका समय व्यतीत होगा इससे आपके संपर्क सूत्र भी बढ़ेंगे और सामाजिक मान सम्मान में भी वृद्धि होगी किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद व शुभकामनाएं आपको वरदान की तरह प्रतीत होंगी l आज आप दुर्गा जी को नींबू अर्पित करें लाभकारी होगा l


तुला राशि


आज ग्रह स्थितियां यह संदेश दे रही हैं कि अपने बारे में ही सोचें और अपने लिए ही काम करें आज कोई भी सावधानीपूर्वक लिया गया निर्णय निकट भविष्य में आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां प्रदान करने वाला है l आप दुर्गा जी को चुनरी और नारियल चढ़ाएं लाभकारी होगा l


वृश्चिक राशि


कुछ पारिवारिक विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे जिससे आपसी संबंधों में पुन मधुरता आ जाएगी संतान की शिक्षा या कैरियर संबंधी किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर विचार विमर्श होगा आपका स्वाभिमान व आत्मविश्वास आपकी उन्नति में सहायक रहेगा l आज आप दुर्गा जी को नारियल बतासे चढ़ाएं लाभकारी होगा l


धनु राशि


इस समय ग्रह स्थितियां और भाग्य आपके पक्ष में है आपकी प्रतिभा और क्षमता सबके सामने उजागर होगी जिससे आपको अपनी कार्य क्षमता इस्तेमाल करने का उचित अवसर भी प्राप्त होगा समय आपके पक्ष में है इसका भरपूर सम्मान करें lआज आप दुर्गा जी को श्रंगार सामग्री चढ़ाएं लाभकारी होगा l


मकर राशि


 आज अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वित करने का उचित समय है अपनी क्षमताओं व ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें कुछ समय समाज सेवी संस्था की सहायता में भी व्यतीत होगा l आज आप सिद्धि कुञ्जिका स्त्रोत का पाठ करें लाभकारी होगा l


कुम्भ राशि


 अपनी कार्य क्षमता और योग्यताओं को पहचानें समय आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियां तैयार कर रहा है घर और समाज में आप किसी विशेष उपलब्धि को लेकर सम्मानित भी होंगे कोई धार्मिक यात्रा भी संपन्न हो सकती है lआज आप दुर्गा जी को खीर पूड़ी का भोग लगाएं लाभकारी होगा l


मीन राशि


 आज प्रतिदिन की दिनचर्या से हटकर कुछ नवीन तथा अपनी हॉबी संबंधी कार्यों में समय व्यतीत करेंगे जिससे आप अपने आपको हल्का फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे घर की साफ सफाई संबंधी कार्यों में भी आपका सहयोग रहेगा l आज आप दुर्गा पूजन करें लाभकारी होगा l


दशहरा पूजन 25 अक्टूम्बर को अबूझ मुहूर्त भी इस दिन

कई बार तिथियों का सूर्योदय समय बदलना सामान्य जन को  त्योहारों को मनाने में फर्क  लगता है आज मनाए या कल ऐसी स्थिति में तिथियो का निर्णय आवश्यक हो जाता है।
 ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अक्टूम्बर को अष्टमी तिथि सुबह 06:56 से शुरू होगी और इसी दिन दुर्गाष्टमी, महाष्टमी मनेगी।
24 अक्टूम्बर को सुबह 06:56 बजे से नवमी तिथि शुरू होगी 24 अक्टूम्बर को महानवमी पूजा उपासना रहेगी।
25 अक्टूम्बर को सुबह 07:41 बजे से दशमी तिथी शुरू होगी जो 26 अक्टूम्बर को  सुबह 09:00 बजे तक रहेगी ।
इस लिए 25 अक्टूम्बर को ही दोपहर के समय दशमी तिथि है। इसी दिन दशहरा पर्व शमी पूजा का पर्व मनाया जाना श्रेष्ठ है।
 शुभ मुहूर्त :-
दशमी तिथि प्रारंभ – 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट से
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 40 तक
अपराह्न पूजा मुहूर्त – 01 बजकर 11 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक
दशमी तिथि समाप्त – 26 अक्टूबर को सुबह 09:00 तक रहेगी।
बुराई पर अच्छाई की जीत है दशहरा पर्व। इस दिन का मुहुर्त अबूझ मुहूर्त है। इस दिन किसी से किसी भी कार्य का मुहूर्त न होने पर भी पूछने की जरूरत नही है।


Featured Post

देश में जेपीसी की विश्वसनीयता भी अब संदिग्ध

  मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और प्रधानमंत्री को 30 दिन की गिरफ्तारी की स्थिति में पद से बर्खास्त करने वाले विधेयकों और संवैधानिक संशोधन पर गठ...