टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

टीकमगढ़ के बड़ागांव बाजार में रात्रि के समय दो साल के बालक का छूटा परिजन से साथ, डायल-100 जवानों ने परिजन से मिलाया

 


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / जिला टीकमगढ़ थाना बड़ागांव के बाजार में एक दो साल का बालक मिला है, जो अपने परिजन से बिछड़ गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 31-08-2024 को रात्रि में प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर डायल-112/100 एफ आर व्ही स्टाफ आरक्षक पंकज राम पुरिया पायलेट सुरेंद्र सिंह लोधी ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के बारे में अनाउंसमेंट कर परिजन की तलाश की, परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बालक को उनके सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक संदीप अहिरवार पिता नाथू राम अहिरवार अपने परिजन के साथ बाजार आया था, जिसका साथ छूट गया था। परिजन द्वारा डायल 100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।



चिट फंड घोटाले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार 2.25 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- थाना कोतवाली जिला टीकमगढ के बहुचर्चित चिट फंड घोटाले में  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी , अति. पु. अधी. श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम व्दारा एक अन्य आरोपी को पकडने में सफलता हासिल की है। एवं आरोपी रविशंकर तिवारी के भाई विनोद तिवारी को गिरफ्तार कर करीब 2.25 करोड की संपत्ति सीज की गई है। जिसमें आरोपी विनोद के नाम भोपाल में तिलकराम होटल एवं उसकी पत्नि के नाम एक फ्लैट की रजिस्ट्रियां पुलिस व्दारा जप्त कर आरोपी विनोद पिता तिलकराम नि. ललितपुर हाल नि. भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गणों की संपत्ति के संबंध में और जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपी विनोद पर पूर्व में भी इसी तरह का अपराध थाना पिपलानी में सन 2020 में दर्ज हो चुका है । आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 *सराहनीय कार्य* - उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली, उनि० नीतेश जैन, उनि कमल पाठक, उनि आरडी कुशवाहा, उनि वीरेन्द्र परस्ते, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, आरक्षक आलोक, आरक्षक रिषी राय, आर सूरज राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।



हत्या के प्रयास के आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ़्तार


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी  द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को गंभीर अपराध घटित करने वाले आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम  एवं  एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम  के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी जतारा उप निरीक्षक संदीप चौधरी के नेतृत्व में थाना जतारा में घटित गंभीर अपराध के आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


 *घटना विवरण एवं पुलिस कार्यवाही*- फरियादी दीपक पटैरिया निवासी ग्राम कंदवा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.08.2024 को सुबह 09.30 बजे आरोपी 1. ओमप्रकाश पटैरिया 2. द्वारिका पटैरिया 3. विधि विरुद्ध बालक द्वारा पुरानी रंजिश पर से फरियादी के साथ मारपीट की एवं आरोपी ओमप्रकाश द्वारा फरियादी की मां माया पटैरिया को जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली मारकर घायल कर दिया है। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना जतारा में अपराध क्रमांक 272/2024 धारा 109 (1), 115(2), 3 (5) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जतारा पेश किया।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक संदीप चौधरी, उप निरीक्षक रिंकी कोरी, प्रआर0 141 अमरचन्द्र, प्रआर0 23 बालकिशन, प्रआर0 117 नरेन्द्र, प्रआर0 184 पुष्पेन्द्र शर्मा, आर0 640 राघवेन्द्र, आर० 43 मनोज सविता, आर0 677 राजवीर, आर0 632 रूपेश दीक्षित, आर0 437 जितेन्द्र, आर0 602 अरूण चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



हत्या के प्रयास के आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ़्तार

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी  द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को गंभीर अपराध घटित करने वाले आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम  एवं  एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम  के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी जतारा उप निरीक्षक संदीप चौधरी के नेतृत्व में थाना जतारा में घटित गंभीर अपराध के आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 *घटना विवरण एवं पुलिस कार्यवाही*- फरियादी दीपक पटैरिया निवासी ग्राम कंदवा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 30.08.2024 को सुबह 09.30 बजे आरोपी 1. ओमप्रकाश पटैरिया 2. द्वारिका पटैरिया 3. संजय पटैरिया द्वारा पुरानी रंजिश पर से फरियादी के साथ मारपीट की एवं आरोपी ओमप्रकाश द्वारा फरियादी की मां माया पटैरिया को जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली मारकर घायल कर दिया है। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना जतारा में अपराध क्रमांक 272/2024 धारा 109 (1), 115(2), 3 (5) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपीगणों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जतारा पेश किया।

उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका उप निरीक्षक संदीप चौधरी, उप निरीक्षक रिंकी कोरी, प्रआर0 141 अमरचन्द्र, प्रआर0 23 बालकिशन, प्रआर0 117 नरेन्द्र, प्रआर0 184 पुष्पेन्द्र शर्मा, आर0 640 राघवेन्द्र, आर० 43 मनोज सविता, आर0 677 राजवीर, आर0 632 रूपेश दीक्षित, आर0 437 जितेन्द्र, आर0 602 अरूण चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चिट फंड घोटाले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार 2.25 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त


Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

टीकमगढ़–थाना कोतवाली जिला टीकमगढ के बहुचर्चित चिट फंड घोटाले में  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी , अति. पु. अधी. श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम व्दारा एक अन्य आरोपी को पकडने में सफलता हासिल की है। एवं आरोपी रविशंकर तिवारी के भाई विनोद तिवारी को गिरफ्तार कर करीब 2.25 करोड की संपत्ति सीज की गई है। जिसमें आरोपी विनोद के नाम भोपाल में तिलकराम होटल एवं उसकी पत्नि के नाम एक फ्लैट की रजिस्ट्रियां पुलिस व्दारा जप्त कर आरोपी विनोद पिता तिलकराम नि. ललितपुर हाल नि. भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गणों की संपत्ति के संबंध में और जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपी विनोद पर पूर्व में भी इसी तरह का अपराध थाना पिपलानी में सन 2020 में दर्ज हो चुका है । आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 *सराहनीय कार्य* - उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली, उनि० नीतेश जैन, उनि कमल पाठक, उनि आरडी कुशवाहा, उनि वीरेन्द्र परस्ते, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, आरक्षक आलोक, आरक्षक रिषी राय, आर सूरज राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

24 घण्टे के अंदर चोरी गया मशरूका बरामद कर 05 आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर चोरी गया मशरूका बरामद कर 05 आरोपियों को गिर0 कर न्यायालय पेश किया गया कर न्यायालय पेश किया गया

Aapkedwar news –ajay ahirwar

बल्देवगढ़–थाना बल्देवगढ अंतर्गत ग्राम अहार में तालाब के पास रखे नल जल योजना के लोहे के पाईपों के ढेर में से 04 लोहे के पाईप कीमती 80,000/- रूपयें के दिनांक 29/08/2024 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की  रिपोर्ट  पर से थाना बल्देवगढ में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अप० क्रं0 346/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा  की विवेचना तत्पर्यता से की जाकर चोरी गयें पाईपों एवं अज्ञात आरोपी की तलाश की गई जो मुखबिर की सूचना पर एक लाल रंग की आयसर गाडी क्रं0 एमपी 04 जीबी 4210 के चालक से चोरी गयें 04 लोहे के पाईप कीमती 80,000/- रूपयें के मय आयसर गाडी के जप्त कर आरोपीगण चालक 1- अनिल पिता बृजलाल अहिरवार उम्र 22 साल निवासी महुआ खेरा थाना राहतगढ, 2- आनंद पिता बीरेन्द्र अहिरवार उम्र 19 साल निवासी राहतगढ थाना राहतगढ, 3- राजाभाई पिता बारेलाल अहिरवार उम्र 35 साल निवासी दुगाहरी मण्डी बामौरा विदिशा, 4 रानू उर्फ गनू पिता काशीराम विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी सापौन थाना बडागांव एवं 5- सत्यजीत पिता चन्द्रभान यादव उम्र 25 साल निवासी गनेशपुरा थाना बल्देवगढ को गिर0 किया जाकर कुल 12,80,000/- रूपयें का मशरूका बरामद किया गया। प्रकरण में चोरी गयें लोहे के पाईप व आयसर गाडी की तलाश करने में उनि. अंकित दुबे, प्र0आर0 144 रविन्द्र यादव, प्र0आर0 538 प्रवीण पाठक, प्र0आर0 386 मुकेश राय, प्र0आर0 113 भगतराम यादव, आर0 518 जितेन्द्र राजपूत, आर0 380 केशव लोधी, आर0 42 भागीरथ लोधी, आर0 562 अशोक, आर0 332 अनुज, आर0 617 झल्लुप्रसाद, म0आर0 701 रिया जैन का सराहनीय योगदान रहा।

शासकीय कार्य में लापरवाही करने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर सचिव एवं प्रभारी ग्राम रोजगार सहायक स्यावनी निलंबित

 

Aapkedwarnews–अजय अहिरवार

पलेरा–मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवीत कुमार धुर्वे द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर सचिव एवं प्रभारी ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत स्यावनी जनपद पंचायत पलेरा देशराज विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ज्ञातव्य है कि टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा द्वारा दिये गये निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत टीकमगढ़ के कार्यालयीन पत्र के अनुक्रम में खण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक में मौखिक एवं लिखित निर्देश जारी कर गांव में मुनादी कराने, किसानों को अपने पालतू गौवंश को उचित व्यवस्था के साथ घर में रखने तथा ग्राम पंचायत में आवारा गौवंश की वर्षाकाल में उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये थे। जिसके संबंध में सचिव देशराज विश्वकर्मा द्वारा गौवंश की सुरक्षा की दृष्टि से उचित एवं आवश्यक व्यवस्थायें ग्राम पंचायत स्यावनी में नहीं करने एवं पंचायत स्तर पर मुख्यालय नहीं बनाये जाने के फलस्वरूप देशराज विश्वकर्मा के उक्त कृत्य पदीय दायित्वों/कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पाए जाने से इसके फलस्वरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवीत कुमार धुर्वे द्वारा म०प्र० पंचायत सेवा (आचरण) नियम के प्रतिकूल होने के फलस्वरूप प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर म0प्र0 पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम के विहित प्रावधान अन्तर्गत सचिव देशराज विश्वकर्मा सचिव, ग्राम पंचायत स्यावनी, जनपद पंचायत पलेरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय पलेरा नियत किया गया है। विश्वकर्मा को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।


सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण जिला बैठक संपन्न



केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार व जिला प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान रहे उपस्थित

 भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर आमजनमानस आज पार्टी से जुड़ना चाहता है - डॉ वीरेंद्र कुमार               

  जिले में 2 लाख भाजपा के सदस्य बनाए जाएंगे - अमित नुना

Aapkedwarnews अजय अहिरवार

  टीकमगढ़। आज नवीन भाजपा कार्यालय में भाजपा की बड़ी जिला बैठक सदस्यता अभियान को लेकर संपन्न हुई। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश की बैठक के बाद यह बड़ी जिला बैठक हुई जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां बांटी गई, बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, भाजपा जिलाअध्यक्ष अमित नुना, भाजपा जिला प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान, पूर्व विधायक अजय यादव व दिनेश अहिरवार, महामंत्री अश्विनी चढ़ार, आशुतोष भट्ट व पूरनचंद्र सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष व पदाधिकारी , प्रकोष्ठ संयोजक सहसंयोजक व नगर परिषद अध्यक्ष पार्षद गण, सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम भारत माता की छायाचित्र पर पुष्पांजलि व दीप जलाकर बैठक की शुरुआत हुई । जिसके बाद ऑडियो वीडियो क्लिप के माध्यम से इतिहास प्रमाण आधारित चीजें समझी गई व सभी प्रमुख वक्ताओं के उद्बोधन के बाद राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त हुई, बैठक का संचालन महामंत्री आशुतोष भट्ट व आभार महामंत्री पूरनचंद्र द्वारा किया गया। भाजपा जिला प्रभारी रविंद्र सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का प्रदेश आवाह्न के बाद जिला स्तर पर यह वृहद सदस्यता अभियान को लेकर बैठक रखी गई है, जिसमें सभी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं, आज भाजपा की योजनाओं से सभी को लाभ पहुंचा है और सभी भाजपा की ओर आकर्षित हुए हैं, आज आमजनमानस भाजपा का सदस्य बनना चाहता है , हम कार्यकर्ताओं को आम जनमानस के पास पहुंचकर उसको भाजपा का सदस्य बनाना है। भाजपा जिलाअध्यक्ष अमित नुना ने कहा कि भाजपा पार्टी का सदस्यता अभियान की शुरुआत 1 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की जाएगी जिसमें एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिससे ओटीपी वेरीफाइड होकर आप आसानी से भाजपा पार्टी के सदस्य बन सकते हैं। सदस्यता अभियान के निमित्त सभी को जिम्मेदारियां सौंप गई है मंडल स्तर पर 3 सितंबर से 7 सितंबर के बीच बड़ी बैठकें होगी व बूथ स्तर पर मजबूती के साथ कार्य योजना बनाई जाएगी, प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी को टारगेट दिया गया है। टीकमगढ़ जिले में 2 लाख नए भाजपा के सदस्य बनाए जाएगी जिसमें करीब 70 हजार प्रत्येक विधानसभा व 251 प्रत्येक बूथ स्तर पर नए सदस्य बनाए जाएंगे। मंडलों के साथ ही मोर्चा व प्रकोष्ठों को सदस्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो जल्द ही कार्य योजना बनाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग हो रही है,मंडल स्तर पर बैठकों में जिला पदाधिकारी जाएंगे। भाजपा की जनहित कार्ययोजनाओं व विकास से आम जनमानस खुश हैं और भाजपा संगठन से जुड़ना चाहता है। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाएगा, भाजपा का कार्यकर्ता ही पार्टी की जी सुनिश्चित करता है, यहां आम कार्यकर्ता जो जनता के बीच का है वही भाजपा में आगे पहुंचता है और पार्टी का नेतृत्व करता है, वह पूरी लगन व ईमानदारी से पार्टी की सेवा करते हुए देश हित में सेवा दे सकता है। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंकित तोमर, बलवीर जोशी, जनमेजय तिवारी, पूनम अग्रवाल, शालिनी दीपक मिश्रा,पुष्पा यादव, विभा श्रीवास्तव,रिंकी भदौरा, मीरा खरे, संध्या सोनी, मुन्ना लाल साहू,इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, अनीश खान,मुन्नी लाल यादव, सचिन खटीक,शोभरन यादव, मुकेश अहिरवार, नरेश तिवारी, हरप्रसाद कुशवाहा, प्रवीण नामदेव, महेश गौतम, संदीप पायक, रामगोपाल चौरसिया, महेश पटैरिया, प्रफुल्ल द्विवेदी,देवेंद्र नापित,स्वप्निल तिवारी,गिन्नी यादव, शिवचरण उटमालिया ,संजय श्रीधर, आदित्य योगी व प्रशांत शुक्ला , रामनरेश यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आगामी त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवधेश शर्मा ने आदेश प्रसारित किये

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने जिले में आगामी त्यौहारों / पर्वों को शांति पूर्वक मनाये जाने एवं सफल संचालन हेतु शांति समिति की मीटिंग में प्राप्त सुझावों एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा प्रेषित किये गये सुझावों/ दिशा-निर्देशों का पालन कराये जाने हेतु


शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन की सुरक्षा हेतु भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए टीकमगढ़ जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किये हैं। 


1. झांकी/मूर्तियों/ताजियों आदि की ऊँचाई जमीन से 15 फीट से अधिक नहीं होगी। (यदि झांकी/मूर्ति/ताजिया इत्यादि के लिए स्टैण्ड अथवा वाहन का उपयोग किया जा रहा है तो भी उक्त ऊँचाई स्टैण्ड अथवा वाहन सहित 15 फीट से अधिक नहीं होगी।)


2. झांकी/मूर्तियों/ताजियों आदि के चल समारोह या किसी कार्यक्रम के दौरान विधुत तारों/लाईन इत्यादि को हटाने / ऊँचा करने लिए डण्डे या रॉड का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

3. आयोजनकर्ता / कमेटी आदि अपने स्वयं के कम से कम 10 वालेंटियर तैयार करेंगे व कार्यक्रम पूर्व उक्त वालेंटियरों का संबंधित थाने में सत्यापन उपरांत संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करायेंगे। तत्पश्चात ही कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की जावेगी।

4. झांकी/मूर्तियों/ताजियों आदि के चल समारोह के साथ हैवी डी.जे. के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके स्थान पर ध्वनि विस्तारक यंत्र निर्धारित समय सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक केवल 02 साउण्ड बॉक्स (जो कंपन्न नहीं करें) के साथ बजाने की अनुमति होगी।

5. किसी कार्यकम या चल समारोह इत्यादि के दौरान अस्त्र-शस्त्र एवं घातक हथियार इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।


6. झांकी/मूर्तियों/ताजियों आदि के चल समारोह या किसी कार्यक्रम हेतु संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट एवं संबंधित पुलिस थाने द्वारा निर्धारित समय एवं रूट का कड़ाई से पालन कराया जावेगा।

7. आयोजनकर्ता/चल समारोह / कार्यकम प्रमुखों को कार्यक्रम पूर्व संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट से लिखित में अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

8. आयोजन/कार्यकम/चल समारोह इत्यादि के दौरान शासकीय सम्पत्ति के क्षति होने पर आयोजनकर्ता/कमेटी / चल समारोह प्रमुख/कार्यकम प्रमुख की शासकीय सम्पत्ति क्षति पूर्ति हेतु पूर्ण जिम्मेदारी रहेगी। उक्त हेतु आयोजनकर्ता / कमेटी / चल समारोह प्रमुख/कार्यकम प्रमुख इत्यादि एवं डी०जे० संचालकों का बाउंड ओवर संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा किया जावेगा।


उपरोक्त प्रतिबंधो को उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत व अन्य विधिक प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकेगी।



पुलिस की तत्परता से लड़की की बची जान

रक्षाबंधन पर खुशबू ने पुलिस स्टाफ को राखी बांधकर किया धन्यवाद

Aapkedwar news–अजय अहिरवार

टीकमगढ़–पुलिस प्रशासन की तत्परता के चलते आज एक मासूम की जिन्दगी बची है पूरा मामला ग्राम आस्तोन का है जहां पुलिस चौकी के पीछे 18 वर्षीय खुशबु अपने माता-पिता  के साथ निवास करती है जिसको 16 अगस्त की रात्रि 7:30 बजे के तकरीबन  जहरीले सांप ने कंधे में काट लिया बच्ची अचेतन होने लगी उसके भाई के द्वारा पुलिस को मदद हेतु सुचना दी गई पुलिस स्टाप ने बिना समय गंवाये अपनी निजी कार से परिजनों सहित खुशबू को अस्पताल इलाज हेतु भिजवाया।

पुलिस स्टाफ की तत्परता से बच्ची की जान बचा ली गई। पुलिस की कार्य प्रणाली की प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है। खुशबू अपने घर पर कुशलता पूर्वक है रक्षाबंधन का पर्व होने पर खुशबू अपने परिजनों सहित पुलिस चौकी में धन्यवाद देने पहुंची साथ ही सभी पुलिस स्टाफ को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधी एवं अपना भाई बनाकर पुलिस का धन्यवाद किया। 

इस अवसर पर पुलिस चौकी अस्तोन प्रभारी ए.एस.आई. सतीश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक कमलेश कुमार सोनी, आरक्षक कोमल सिंह चौहान,पप्पन जाटव, संजय यादव, के साथ खुशबू के माता-पिता,भाई उपस्थित रहे।

जतारा वन विभाग ने फिर से शुरू की अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही

Aapkedwar news–अजय अहिरवार

जतारा– वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त जतारा टीम अपने आपको एनर्जेटिक और सेल्फ मोटिवेटेड बनाकर स्वयं से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही फिर से करने लगी

स्थानीय रसूखदार  लोगों के बहकावे एवम स्वयं की लालसा में आकर बीट आलपुर नंबर एक के कक्ष क्रमांक 270 में लोकल सिमरा गांव के चेनपुरा के ट्राइब्स लोगों के द्वारा वन भूमि पर कांटों की बागड़ और झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसको जतारा स्टॉफ के द्वारा विफल करते हुए उनकी बागड़ और झोपड़ियों को हटाकर आवारा मवेशी को खेतों में प्रवेश कराकर फसल चरवाई जाने की कार्यवाही की गई।।

इस कार्यवाही में अतिक्रमणकारियो के द्वारा भी स्वम से बागड़ और झोपड़ी हटाने में सहयोग किया गया।।

वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी इस आशय की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा दी गई। अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही से वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और स्थानीय लोगों के मवेशियों को और लोगों को जंगल से निस्तार प्राप्त होने पर ग्रामीण भी इस प्रकार की कार्यवाही में बढ़ चढ़कर वन विभाग का सहयोग कर रहे हैं।

जतारा वन विभाग ने फिर से शुरू की अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही


टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ / वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त जतारा टीम अपने आपको एनर्जेटिक और सेल्फ मोटिवेटेड बनाकर स्वम से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही फिर से करने लगी।।

स्थानीय रसूखदार  लोगों के बहकावे एवम स्वम की लालसा में आकर बीट आलपुर नंबर एक के कक्ष क्रमांक 270 में लोकल सिमरा गांव के चेनपुरा के ट्राइब्स लोगों के द्वारा वन भूमि पर कांटों की बागड़ और झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसको जतारा स्टॉफ के द्वारा विफल करते हुए उनकी बागड़ और झोपड़ियों को हटाकर आवारा मवेशी को खेतों में प्रवेश कराकर फसल चरवाई जाने की कार्यवाही की गई।।

इस कार्यवाही में अतिक्रमणकारियो के द्वारा भी स्वम से बागड़ और झोपड़ी हटाने में सहयोग किया गया।।

वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत उक्त अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी इस आशय की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा दी गई।।

अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही से वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और स्थानीय लोगों के मवेशियों को और लोगों को जंगल से निस्तार प्राप्त होने पर ग्रामीण भी इस प्रकार की कार्यवाही में बड़ चढ़कर वन विभाग का सहयोग कर रहे हैं।।।


जुआ खेलते पाए जाने पर पांच आरोपियों को लिया गया पुलिस अभिरक्षा में

जुआरियों से फोर व्हीलर वाहन, टू व्हीलर वाहन, नगदी सहित कुल मसरूका 16,74,680 रुपये का ज़ब्त

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब,अवैध हथियार, जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ,एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा मय पुलिस स्टाफ के ग्राम कुर्राई में पुष्पेन्द्र सिंह घोष के खेत पर निर्माणधीन मकान से पांच आरोपियों को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।

पुलिस ने सोहन पिता सुरेश कुमार राय उम्र 29 साल नि० बायपास रोड टीकमगढ, मनीष पिता स्व० दयाचंद जैन उम्र 40 साल नि० पपौरा चौराहा टीकमगढ़, एजाद खान पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल नि० मोटे का मुहल्ला टीकमगढ़, जिनेन्द्र कुमार पिता नाथुराम जैन उम्र 56 साल नि० नन्दीश्वर कालोनी टीकमगढ, माधव सिंह पिता वेंकटसिंह परमार उम्र 42 साल नि0 दरगाय खुर्द थाना मोहनगढ़ आरोपी अभिरक्षा में लिये। साथ ही मौके से टक्कू उर्फ फिरोज खान नि० टीकमगढ़, इमरान खान नि० टीकमगढ, पुष्पेन्द्र सिंह नि० कुर्राई फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है।

आरोपियों से नकदी कुल 1,74680/-रुपए 02 मोटरसाईकिल, 01 स्विफ्ट डिजायर कार, 01 बोलेरो कार, 05 मोबाईल, 52 ताश के पत्तो की 03 गड्डी, एक फट्टी सहित कुल मशरुका 16,74680 रुपये का जब्त किया गया।

कार्यवाही में रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय, रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश,निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी दिगौडा, उनि० नीरज लोधी, सउनि० कल्यान यादव ,आर० रीतेश मिश्रा, आर० जुलज परिहार, आर० नितिन पटेल, आर० कपिल कन्नौजिया, आर० अवधेश दांगी, आर० आशाराम अहिरवार, , प्रआर0 275 विजय, प्रआर0 557 अजय, आर0 240 अभय, आर0 82 देवेन्द्र, आर0 250 जाहर, आर0 96 जगभान, आर0 732 नीलू, आर0 142 राजेश, की अहम भूमिका रही।



देशभर में भाईबहन के अटूट प्रेम के बंधन के त्योहार रक्षाबंधन की धूम मची है

 


किसी भी त्योहार पर मिठाई का बड़ा महत्व होता है

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़:- बम्होरी कलां वही दूसरी ओर डर भी बना रहता है की कहीं ये मिठाई मिलावट बाली न हो स्वास्थ्य की बड़ी फिकर बनी रहती है ऐसे में त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी सतर्क रहते है की कही आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलाबाड न हो पाए आपको बता दें आज कलेक्टर अवधेश शर्मा के आदेश पर अभीत अधिकारी शोभाराम रोशन के मार्गदर्शन में पलेरा तहसील के अंतर्गत ग्राम बम्हौरीकलां में मिठाइयों की दुकान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने अमले के साथ धावा बोला है

आज दोपहर तड़के 2 बजे बस स्टैंड स्थित दर्जन भर मिष्ठान भंडारों पर जाके मावा बर्फी और सेव नमूने एकत्रित कर जांच हेतु राज्य परीक्षण केंद्र भोपाल भेजा गया ।

आज मैने कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा जी के आदेश पर टीम सहित बम्हौरीकलां से मावा बर्फी और सेव के नमूने एकत्रित कर लिए है जिन्हे जांच हेतु भोपाल भेजा जाएगा,ओर दोसी पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी... मनीष कुमार जैन , खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीकमगढ़।



हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

घरेलू विवाद एवं दहेज की मांग के चलते  की गई नव-विवाहिता की हत्या

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ / थाना लिधौरा पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सुनरई मे एक नवविवाहिता महिला की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गयी है। जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची जहां मृतका रजनी पत्नी फूलचंद पाल उम्र 24 साल का शव मृत अवस्था मे उसके घर की अटारी के फर्स पर संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं थाना पर मर्ग सदर कायम कर जांच मे लिया गया।

 *वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश* -उपरोक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । मामला नव विवाहिता के मर्ग से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक टीकमगढ श्री रोहित काशवानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री सीताराम के मार्गदर्शन में एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर उक्त घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* -

पुलिस जांच मे प्रथम दृष्टया पाया गया की मृतिका की मृत्यु स्वाभाविक न होकर आपराधिक कृत्यों के परिणामस्वरुप दहेज की मांग को लेकर मृतिका के पति फूलचंद्र पाल, मृतिका की सास , ससुर रमेश पाल के द्वारा अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना लिधौरा मे अप0क्र0 192/24 धारा 103(1), 80, 85, 3(5) बी0एन0एस0 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा दबिस देकर आरपियो को गिरफ्तार किया गया। 


 *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण* -


1. फूलचंद्र पाल पुत्र रमेश पाल (पति)

2. रमेश पाल (ससुर)

3. मृतका की सास

 *तरीका ए वारदात*- मृतका के पति आरोपी फूलचंद ने पूछताछ पर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया । 

*सराहनीय भूमिका* -थाना प्रभारी लिधौरा निरीक्षक जी0एस0 वाजपेयी, एएसआई असलम खान, आर0 622 अंकुल, का सराहनीय योगदान रहा ।



वन विभाग जतारा के द्वारा इस स्वतंत्रता दिवस को बनाया गया खास

जतारा रेंज ऑफिसर शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में 300 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर किया सम्मानित

Aapkedwar news–अजय अहिरवार 

जतारा–टीकमगढ़ वन मंडल के जतारा रेंज ऑफिसर शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में 300 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर किया सम्मानित और उस पर पौधा रोपण कराने में उनकी टीम के 11 सदस्यों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वन भवन मुख्यालय भोपाल में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है l 


*वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना*: शिशुपाल अहिरवार और उनकी टीम ने वन परिक्षेत्र जतारा की विभिन्न बीटों में 300 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने और उसवन भूमि पौधा रोपण करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

- *राज्य स्तरीय पुरस्कार*: यह सम्मान राज्य स्तर पर दिया गया है, जो वन परिक्षेत्र जतारा शिशुपाल अहिरवार और उन टीम की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। जिसके लिए समय समय पर वन वृत छतरपुर के वन संरक्षक संजीव झा और वन मंडल टीकमगढ़ के वन मंडल अधिकारी गर्वित गंगवार के द्वारा टीम को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए हौसला बढ़ाया गया।।

- *स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान*: यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिया गया है, जो इसे और भी विशेष बनाता है। *11सदस्यों की टीम में शामिल वन अमला* वन भवन भोपाल से राज्य स्तरीय पुरुष्कार से सम्मानित होने वाले सभी युवा वनरक्षक हैं जिनमे  सुभम पटेल,  आरती कुशवाहा , पुष्पेंद्र बुंदेला, सूर्यप्रताप सिंह, ललित राय, धीरज सोनी, विकास बाबू वर्मा, प्रमोद अहिरवार, राजकुमार अहिरवार , प्रेम लाल अहिरवार एवम अनिल जैन के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर  15 अगस्त 2024, स्वंतत्रता दिवस के सुअवसर वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत समिति सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओं,और समस्त वन अमले की उपस्थिति में ध्वजा रोहण किया जाकर उत्कृष्ठ कार्यों के लिए परिक्षेत्र स्तर पर अधीनस्थ शासकीय वन सेवको के साथ साथ वन सुरक्षा, और जल संवर्धन एवम वन्यप्रणियो के रेस्क्यू में सहयोग करने वाले समिती सदस्य , पर्यावरण प्रेमियों और समाज सेवियों को पुरुष्कृत किया गया। जिसमे ग्राम वन समिती आलपुर की महिला अध्यक्ष श्रीमती मिथिला यादव को उत्कृष्ठ वन सुरक्षा में सहयोग के लिए, समाज सेवी रिंकू पठान को वन्यप्राणी रेस्क्यू करने के किए, पर्यावरण प्रेमी मनोज सिंह को जल संरक्षण एवम संवर्धन के लिए प्रसस्ति पत्र प्रदाय किए गए। इसके साथ ही जतारा रेंज के  04 वनरक्षकों अमन प्रजापति, विवेक वंशकार, यासीन खान एवम शिवशंकर अहिरवार को ब्लॉक लेबल पर वन सुरक्षा, अतिक्रमण बेदखली, और वानिकी कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए गए।

जतारा वन विभाग और वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कार्यों की जन चर्चा आम बनी हुई है जिनके प्रयासों से वन विभाग की छवि के साथ साथ पर्यावरण की समृद्धि लगातार जारी बनी हुई है।

15 अगस्त 2024,गुरुवार का पंचांग


*सूर्योदय :-* 05:51 बजे  

*सूर्यास्त :-* 18:58 बजे 

*विक्रम संवत-2081* शाके-1946 

*वी.नि.संवत- 2550* 

*सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन,

उत्तर  गोल 

*ऋतु* : वर्षा  ऋतु

*सूर्योदय के समय तिथि,नक्षत्र,योग, करण का समय* - 

आज श्रावण माह शुक्ल पक्ष  *दशमी  तिथि*  10:26 तक पश्चात एकादशी  रहेगी।

💥 *नक्षत्र* :-  ज्येष्ठ नक्षत्र 12:52 तक पश्चात  मूल रहेगा है।

    *योग* :- आज *वैधृति*  है।  *करण*  :-आज  *गर* हैं।

 💫 *पंचक* :-

आज पंचक नही है, गण्डमूल है,भद्र 22:09 से से है।

*अग्निवास*: आज पृथ्वी  पर   है।

☄️ *दिशाशूल* : आज दक्षिण दिशा में।

*राहूकाल* :आज 14:04   बजे से 15:42 बजे तक  अशुभ समय है।

*अभिजित मुहूर्त* :- आज 11:59बजे से 12:52 बजे तक  शुभ 

प्रत्येक बुधवार को अशुभ होता है ।

त्योहार :- भारतीय स्वतंत्रता दिवस 

*मुहूर्त* :  सगाई, मकान खरीदना, मुहूर्त है अन्य नही है।

🪐  *सूर्योदय समय ग्रह राशि विचार* :-

 सूर्य-कर्क, चन्द्र-वृश्चिक, मंगल-वृष, बुध-सिंह, गुरु-वृष, शुक्र-सिंह, शनि-कुंभ, राहू- मीन,केतु-कन्या, प्लूटो-मकर ,नेप्च्यून-मीन

हर्षल-वृष में है।

 *🌞चोघडिया, दिन*

शुभ 05:52 - 07:30 शुभ

रोग 07:30 - 09:08 अशुभ

उद्वेग 09:08 - 10:47 अशुभ

चर 10:47 - 12:25 शुभ

लाभ 12:25 - 14:04 शुभ

अमृत 14:04 - 15:42 शुभ

काल 15:42 - 17:21 अशुभ

शुभ 17:21 - 18:59 शुभ

*🌓चोघडिया, रात*

अमृत 18:59 - 20:21 शुभ

चर 20:21 - 21:42 शुभ

रोग 21:42 - 23:04 अशुभ

काल 23:04 - 24:26*अशुभ 

 *अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें _मो  9425187186 (अभी तक अनेक जटिल मुद्दों पर भविष्यवाणी अक्षरतः सत्य सिद्ध हुई)* *ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन (राष्ट्रिय गौरव अवॉर्ड प्राप्त)* 

*हस्तरेखा,जन्म कुंडली,वास्तु विशेषज्ञ*

ओबीसी महासभा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बने देवीदयाल चौरसिया समर्थकों में हर्ष की लहर


Aapkedwar news –ajay ahirwar

चंदेरा –टीकमगढ़ ओबीसी महासभा द्वारा जिले की लिधौरा तहसील के ग्राम चंदेरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार देवीदयाल चौरसिया दिनेश बंदेले को महासभा युवा मोर्चा का टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष की लहर छा गई इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया ने देवी दयाल चौरसिया का स्वागत करते हुए बधाई दी और ओबीसी महासभा के बरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त देवीदयाल चौरसिया के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रहलाद चौरसिया, छन्नूलाल चौरसिया नेता जी, बारेलाल चौरसिया नन्दू नेता,कन्तू चौरसिया, किशोरी लाल चौरसिया, अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमति मनीषा चौरसिया,प़भुदयाल चौरसिया, आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी I 

देवीदयाल चौरसिया बने ओबीसी महासभा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष , समर्थकों में हर्ष की लहर

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़,,ओ,बी सी, महासभा द्वारा जिले की लिधौरा तहसील के ग्राम चंदेरा निवास  सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार देवीदयाल चौरसिया दिनेश बंदेले को महासभा युवा मोर्चा का टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर समर्थकों में हर्ष की लहर छा गई,, इस अवसर पर समाजसेवी जगदीश प्रसाद चौरसिया ने देवी दयाल चौरसिया का स्वागत करते हुए बधाई दी और ओ,बी सी, महासभा के बरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त देवीदयाल चौरसिया के जिला अध्यक्ष बनने पर प्रहलाद चौरसिया, छन्नूलाल चौरसिया नेता जी, बारेलाल चौरसिया नन्दू नेता,कन्तू चौरसिया, किशोरी लाल चौरसिया, अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमति मनीषा चौरसिया,प़भुदयाल चौरसिया, आदि ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी,,


ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन दिल्ली सूरजमल विहार में होने वाले तीन दिवसीय वास्तु,ज्योतिष सम्मेलन में भाग लेंगे


 ग्वालियर / कुछ चुनिदा विद्वानों में ग्वालियर से ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन दिल्ली सूरजमल विहार में होने वाले तीन दिवसीय वास्तु,ज्योतिष सम्मेलन में भाग लेंगे और अपना ज्योतिष  आलेख   पढ़ेंगे

Featured Post

12 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:20 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:54 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...