टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
टीकमगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जतारा प्रखंड ने लैंड जिहाद को लेकर एस डी एम को दिया ज्ञापन

              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:-जतारा नगर में असामाजिक तत्वों द्वारा लैंड जिहाद एवं शासकीय भूमि पर लगातार अवैध कब्जे किये जा रहे है, जिसको लेकर विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया । 

यह हैं मांगे 

  • दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर बसस्टेण्ड जतारा के पीछे उद्यानिकी विभाग की जो भूमी है उस पर विधार्मी तत्वो द्वारा लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसका खसरा नं. 555 दर्ज है, एवं पीछे साईड की बांउडी असामाजिक तत्वो द्वारा तोड़ दी गई है।
  •  चंदेरा तिगेला के समीप वन विभाग की भूमि पर मजरों के नाम पर लगातार अवैध पक्का निर्माण कर वन विभाग की भूमि पर कब्जा किया गया, जिसे कब्जा मुक्त किया जाए।
  •  अदालत के बगल में जो मजार स्थित है, उसकी जो बांउड्री है, वह शासकीय रिकार्ड में दर्ज रकवे से ज्यादा में बनी हुई है, जितना भी अवैध निर्माण हो उसे हटाया जाए।
  • जतारा थाने की जो भूमि है वह शासकीय रिकार्ड में थाने के नाम पर दर्ज है, उक्त भूमि पर जिहादी तत्वों द्वारा पूर्व में अवैध मजारों का निर्माण किया गया था। जिसकी जांच कर उक्त अवैध मजारो को हटाया जाए।
  • कुण्ड पहाड़ी मंदिर के सामने चंदेल कालीन मड़ में अवैध मजार का निर्माण असामाजिक तत्वों द्वारा कर लिया गया है।

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उक्त अवैध कब्जो एवं निर्माण को हटाये जाने को लेकर  7 दिवस के अंदर हटाया जाए, अन्यथा विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल एवं समस्त हिन्दु समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेवारी शासन प्रशासन की रहेगी ज्ञापन का वचन प्रखंड संयोजक बजरंगदल भरत अग्रवाल द्वारा किया गया ज्ञापन  मै विहिप के द्वय जिला उपाध्यक्ष नीतिराज सिंह  , बंशी नामदेव  , विहिप प्रखंड अध्यक्ष मनोहर घोष ,प्रखंड मंत्री अजय अग्रवाल , मंगल रैकवार , अंशुल चतुर्वेदी , संजीव घोष , विशाल प्रजापति , गज्जू रैकवार , आशीष राय ,वंश ठाकुर , अज्जू यादव , नवल रैकवार , संजू सोनी, संजय गोस्वामी, देव परिहार बिप्पू कटारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों को बताए तनाव मुक्त रहने के टिप्पस

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज जिले के स्कूलों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत की मुख्य उपस्थिति में छात्र- छात्राओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल ढ़ोगा पर सुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने को कहा, उन्होंने कहा कि पढ़ाई का व्यक्ति पर मानसिक और शारीरिक तनाव नहीं रहना चाहिए , बच्चों की स्किल बेस्ड शिक्षा पर हमें विशेष ध्यान देना है। माता - पिता को भी अपने बच्चों का उत्साह वर्धन करना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा कोई अंतिम कड़ी नहीं है इसलिए परिणाम आने पर कोई हताश न हो बल्की उत्साह पूर्वक दुबारा लगन मेहनत करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल की छात्र- छात्राएं, शिक्षा विभाग से पाराशर सर, स्कूल स्टाफ, भाजपा महामंत्री आशुतोष भट्ट, मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी, पूनम अग्रवाल, सुशीला राजपूत, रिंकी भदौरा मीरा खरे, रीना श्रीवास्तव, अभिषेक सोनी,हनी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

दिल्ली चुनाव की जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न

लोगों के विश्वास का उदाहरण है भाजपा की दिल्ली में जीत - सरोज राजपूत     

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

              


  टीकमगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय पर भाजपा द्वारा जश्न मनाया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत में सरकार आने पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल- नगाड़ों- पटाखे फोड़कर, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया।

 भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि भाजपा की  दिल्ली में प्रचंड बहुमत की सरकार आई है , जिसके लिए पार्टी की आन -बान -शान उसके कार्यकर्ता ही मुख्य श्रेय रखते हैं, भाजपा सरकार पर केंद्र की योजनाओं से अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंच रहा है। जिसके उदाहरण स्वरूप भाजपा परचम लहरा रहा है। आज हमने जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। 

भाजपा कार्यकर्ताओं में पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, आशुतोष भट्ट, पूरनचंद्र लोधी, रोहित खटीक, रीतेश भदौरा, प्रतेंद्र सिंधई,अभिषेक खरे रानू, बलवीर जोशी, अंकित तोमर, जीतू सेन, जनमेजय तिवारी, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, ललित अहिरवार, रविंद्र श्रीवास्तव, बृजकिशोर तिवारी,मुन्नी लाल यादव, जिनेंद्र धुवारा,अनीश खान, प्रफुल्ल द्विवेदी,ज्ञानेंद्र सिंह, प्रवीण चौधरी, नरेश तिवारी, रोहित वैसाखिया, पंकज प्रजापति, शक्ति सिंह राय, सुमित उपाध्याय, मोन्टू शर्मा ,सुशीला राजपूत, वंदना जायसवाल, रिंकी भदौरा,विभा श्रीवास्तव, पुष्पा यादव, मीरा खरे, संध्या सोनी,रीना श्रीवास्तव, शिवचरण उटमालिया, हरशेश सोनी,हरप्रसाद कुशवाहा, अंकित तिवारी, अशोक मेडी राय,रतन टाटा, संस्कार रजक आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसपी टीकमगढ़ को ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस’ प्रदान किया

थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 में देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं म.प्र.में प्रथम स्थान चयनित किये जाने पर किया गया सम्मानित

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ । मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना  की उपस्थती में पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आज पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई एवं थाना प्रभारी बमहोरीकलाँ श्रीमति रश्मि जैन को  ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस’ प्रदान किया गया ।

आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला टीकमगढ़ के थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं म.प्र. में प्रथम स्थान पर चयनित किया गया है ।उक्त संबंध में आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रेषित  ‘सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सलेंस’  माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन  मोहन यादव जी द्वारा पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाना जी की उपस्थती में  आज दिनांक 07.02.2025 को 11:00 बजे कुशभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श् मनोहर सिंह मंडलोई एवं थाना प्रभारी बम्होरीकला उप निरीक्षक रश्मि जैन को प्रदाय किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की टीकमगढ़ जिले के थाना बम्होरीकला क़ो यह उपलब्धि पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर  प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज  ललित शाक्यवार निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्राप्त हुई हैं।

 *नोट* - भारत सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से गुप्त सर्वेक्षण कराया जाता है।

सर्वेक्षण में थाना की साफ,सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, जनता से व्यबहार, अपराध निकाल आदि के आधार पर थानो का चयन किया जाता है।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

पत्रकार वार्ता : साइबर फ्रॉड के मामले का एसपी ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। 5 फरवरी 2025 बुधवार के दिन जिला पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर फ्रॉड के मामले का पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया। जी हां।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में थाना चंदेरा पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को उड़ीसा से पकड़ा। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा साइबर अपराध से सम्बंधित चलाये जा सेफ क्लिक अभियान के दौरान टीकमगढ़ पुलिस क़ो बड़ी सफ़लता मिली है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि आरोपियों द्वारा आवेदक से ऑनलाइन ऑर्डर का झांसा देकर 3 लाख रूपए की धोखाधड़ी हुई थी। घटना के विवरण में बताया कि एक अक्टूबर 2024 को थाना चंदेरा में आवेदक मनोज कुमार गुप्ता पिता द्वारका प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम कछियामुडा हाल चंदेरा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र दिया कि मे ग्राम चंदेरा में पेनेवरवाय की मिनी शाखा खोले हूँ। जिसकी वालेट आईडी है। जिसके माध्यम से हम ग्राहको को पैसे निकालते हैं। मेरे पास 6 जून 24 के दोपहर करीब ग्यारह बीस पर मेरे फोन पर फोन आया और एक अज्ञात व्यक्ति बोला कि आपके पेनेवरवाय के बैनर आर्डर होना है और हम आपको एक लिंक भेज रहे हैं और फोन काट दिया। फिर मेरे मोबाइल नम्बर  पर उसने लिंक भेजी। इस लिंक को मैने खोला तो उसने कहा कि अपना पेनेवरवाय आईडी और पासवर्ड डालो तो मैने अपना पेनेवरवाय का आईडी और पासवर्ड डाला। फिर उसने बोला आपके फोन में ओटीपी नम्बर आया है आप ओटीपी पर क्लिक करो और लिंक में ओटीपी डालो तो मैने ओटीपी नम्बर डाल दिया था। फिर उस अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि अभी सर्वर में दिक्कत हो रही है और फोन काट दिया। करीब 4 पांच घंटे बाद मैने अपने  पेनेवरवाय वॉलेट का एकाउण्ट बैलेंस चैकि किया तो मेरे तीन लाख रुपये कट चुके थे।रिपोर्ट पर थाना चंदेरा में अपराध  पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा संज्ञान में लेते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदेरा उपनिरीक्षक नीतू खटीक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों क़ो गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।


पुलिस ने दौरान विवेचना साइबर सेल की सहायता उक्त ऑनलाइन फ्रॉड के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित कर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश पतारशी हेतु जिला भुवनेश्वर उडीसा रवाना कि गई जो प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करके लाई। आरोपियों के खाते की राशि सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।गिरफ्तार आरोपीयों में दिपुन पिता रविन्द्र बेहरा उम्र 24 साल निवासी निरंकारी नगर सलिया शाही जयदेव थाना मैत्रीबिहारी उड़ीसा तथा पिन्की सेट्टी पति बैदर सेट्टी उम्र 38 साल निवासी जाचपुर हाल सरिया सिली थाना नयापल्ली भुवनेश्वर उड़ीसा। तीसरा व्यक्ति सुरेन्द्र नायक पिता अनीठा नायक उम्र 48 साल निवासी तारनी बस्ती धमना थाना चन्द्रशेखरपुर भुवनेश्वऱ उड़ीसा। उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर  3 फरवरी 2025 को गिरफ्तार निकटतम न्यायालय सीजीएम  सत्र न्यायालय बैमेतरा छत्तीसगढ़ में पेश किया गया। पेश कर 6 फरवरी 2025 के शाम 15 बजे ट्रांजिस्ट वारंट प्राप्त किया। उक्त कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले  थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नीतू खटीक उपनिरीक्षक दयाराम चक्रवर्ती आरक्षक काशीराम कुशवाहा अरुण सेंगर योगेंद्र दांगी अंकिता शर्मा को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने प्रशंसा की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

 विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय जतारा में किया प्रदर्शन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ की इकाई जतारा के कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय जतारा में विभिन्न माँगो को लेकर महाविद्यालय जतारा के प्राचार्य रमेश अहिरवार को ज्ञापन दिया ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद के ज़िला सयोजक कपिल प्रजापति ने बताया कि कुछ दिनों से महाविद्यालय में कुछ असामाजिक तत्व माहौल विगाड़ने का काम कर रहे है और हमारी छात्रा बहनों और महाविद्यालय के स्टाफ़ के साथ अभद्र भाषा में बात करते है जिससे हमारी छात्रा बहने डर के माहौल में महाविद्यालय आना बंद कर देती है साथ ही जतारा के नगर मंत्री विनीत तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन इस विषय को जल्दी संज्ञान में ले और महाविद्यालय में पड़ने बाले समस्त छात्र छात्राओ के आइडेंटिटी कार्ड बनाय और ड्रेस कोड के अनुसार ही महाविद्यालय में प्रवेश करे अगर महाविद्यालय प्रशासन हमारी माँगो को नहीं सुनता है तो आने बाले समय में विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के बाध्य होगा। इस मोके पे विद्यार्थी परिषद की प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य नैन्सी नामदेव, पीयूष सोनी, सितिज साहू, साहिल ख़ान, विनय, प्रियंका साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे|

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

शहर की व्यवस्था सुधरे इसके लिए स्वप्निल तिवारी ने कलेक्टर से रखी तीन चिन्हित जगहों की मांग

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 टीकमगढ़। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर भाजपा भाजयुमो जिला पदाधिकारी मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने कलेक्टर विवेक श्रोतिय के नाम आवेदन सौंपकर उन्हें अवगत कराया, जिसमें शहर की व्यवस्था सुधरे इसके लिए तीन चिन्हित जगहों की व्यवस्था की जाए । स्वप्निल तिवारी ने बताया कि हमारे टीकमगढ़ नगरीय क्षेत्र में कलेक्ट्रेट मार्क से लेकर शहर के मुख्य चौराहों व पैदल फुटपाथ सरकारी मार्ग पर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के फल- सब्जी बेचने वाले, चाट- चाइनीज फास्ट फूड ठैलें व अंडे- मांस आदि की दुकान चलाकर गरीब ग्रामीण व्यक्ति जीवन यापन कर रहा है, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, आम व्यक्तियों के चलने का सरकारी मार्ग व शहरी सुंदरता का अभाव हो गया है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर महोदय के द्वारा  नगर पालिका के सहयोग- बातचीत कर तीन चिन्हित जगहों पर शहर के ही पास १. फल - सब्जी विक्रेता २. चाट- चाइनीज फास्ट फूड ३. अंडे- मांस- मदिरा की चीजें चिन्हित जगह पर ही संचालित हो व बेचें जाए तो शहर की व्यवस्था में बहुत सुधार हो सकेगा। इसके लिए तीन चिन्हित जगह की व्यवस्था के लिए आज कलेक्टर महोदय के नाम आवेदन कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपा गया व कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

वन विभाग जतारा ने पकड़ा रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और नवागत वन मंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन में चलाई जा रहीं मुहीम 

टीकमगढ़:- नवागत मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और नवागत वन मंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में सतत वन सुरक्षा और वन अपराधों के नियंत्रण के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत दिनांक 03/02/2025 को वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत बीट चंदेरा के वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी- 239 में अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन करने के जुर्म में एक लाल रंग का स्वराज ट्रेक्टर 841 एक्स एम मय ट्रॉली जप्त किया गया और वन क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के जुर्म में जप्त ट्रेक्टर और ट्रॉली के लिए वाहन मालिक और वाहन चालक के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 245/21 दिनांक 03/02/2025 पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र जतारा लाया गया।
उक्त जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में रियाज काजी वनपाल, लखन लाल कुशवाहा वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक,अशोक वर्मा वनरक्षक,यासीन खान वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक,शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाई कर्मी, और वाहन चालक शहीद खान सम्मिलित रहे।

वन विभाग जतारा ने रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली किया जप्त

 


apkedwar news–ajay ahirwar 

 टीकमगढ़ । नवागत मुख्य वन संरक्षक छतरपुर और नवागत वन मंडल अधिकारी एवं उपवनमंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में सतत वन सुरक्षा और वन अपराधों के नियंत्रण के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत दिनांक 03/02/2025 को वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत बीट चंदेरा के वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक पी- 239 में अवैध रूप से रेत उत्खनन और परिवहन करने के जुर्म में एक लाल रंग का स्वराज ट्रेक्टर 841 एक्स एम मय ट्रॉली जप्त किया गया और वन क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के जुर्म में जप्त ट्रेक्टर और ट्रॉली के लिए वाहन मालिक और वाहन चालक के विरुद्ध नामजद वन अपराध प्रकरण क्रमांक 245/21 दिनांक 03/02/2025 पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को सुरक्षित वन परिक्षेत्र जतारा लाया गया।

उक्त जप्ती की कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में रियाज काजी वनपाल, लखन लाल कुशवाहा वनरक्षक, प्रमोद अहिरवार वनरक्षक,अशोक वर्मा वनरक्षक,यासीन खान वनरक्षक, दिनेश रजक वनरक्षक,शिवशंकर अहिरवार वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, अनिल द्विवेदी स्थाई कर्मी, और वाहन चालक शहीद खान सम्मिलित रहे।

रविवार, 2 फ़रवरी 2025

साइबर जागरूकता अभियान “सेफ क्लिक , आयोजित हुई जागरूकता रैली व साइबर संवाद कार्यक्रम

     टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु “सेफ क्लिक “ अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर कार्ययोजना अनुसार दैनिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे

  टीकमगढ़ ।  पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.2.25 से 11.2.25 तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता  हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान *सेफ क्लिक* चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु आज से 11 दिवसीय संचालित “सेफ क्लिक अभियान” में कार्ययोजना अनुसार दिनांक 02/02/2025 को *पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई* के निर्देशन में टीकमगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों के साथ जागरूकता निकाली गई साथ ही स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक स्थानों पर आमजन/छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों से जागरूक करने हेतु साइबर संवाद ‘ कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें उन्हें विस्तार से साइबर अपराध क्या है एवं इनसे बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया साथ ही साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन 1930 पर सूचना देने हेतु बताया गया ।



संघ के गुणात्मक पथ संचलन में पुष्प वर्षा कर हरिशंकर खटीक व अन्य भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

             टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज टीकमगढ़ नगर में संघ का पथ संचलन हुआ, जिसमें विभिन्न जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत कार्यक्रम किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि स्वयंसेवक संघ  का टीकमगढ़ नगर में गुणात्मक पथ संचलन हुआ, जिसमें जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया गया, भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सिंधी धर्मशाला के पास बने नवीन नगर भाजपा कार्यालय के बाहर पुष्प वर्षा कर पथ संचलन कर रहे स्वयंसेवकों का स्वागत बंधन ,अभिनंदन किया,इस दौरान सभी में नई ऊर्जा उमंग की झलक दिखाई दी,बैंड की धुन व शब्दों के मंडल में एक ताल में सभी कदम आगे बढ़ते चले गए । इस दौरान भाजपा नेताओं में रोहित खटीक, आशुतोष भट्ट, प्रतेंद्र सिंघई, पूरनचंद्र, मनोज देवलिया, अंशुल व्यास,मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी,विभा श्रीवास्तव, इंजी अभय प्रताप सिंह यादव, रोहित वैसाखिया, अनीश खान, आकाश विश्वकर्मा, पंकज प्रजापति,शोभरन कुशवाहा, प्रवीण, पूनम अग्रवाल, पुष्पा यादव, संध्या सोनी, मीरा खरे, शिवचरण उटमालिया, संस्कार रजक,स्वप्निल तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

देश के स्वर्णिम अध्याय में गरीब तबके को बढ़ावा देता केंद्रीय बजट 2025 - सरोज राजपूत

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। आज भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने केंद्रीय बजट 2025 को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।  भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश का आम बजट ( 2025) शनिवार को पेश कर दिया है और इसमें किसानों, महिलाओं से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक को तोहफा दिया है. वित्त मंत्री के रूप में ये  निर्मला सीतारमण  का लगातार आठवां बजट भाषण था और इसमें तमाम सेक्टर्स के लिए सरकार ने खजाना खोला और 50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय बजट को गरीब तबके, किसानों, महिलाओं और मिडिल क्लास फैमिली को राहत देने के साथ उनके विकास के नए द्वार खोलने   वाला बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का जो पूर्ण बजट पेश किया, उसका साइज अनुमानित 50.65 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया. इससे पहले बीते वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार ने 47.16 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. डिफेंस से लेकर एग्रीकल्चर तक सरकार की ओर से विभिन्न सेक्टर्स के लिए अच्छा खासा बजट आवंटित किया गया ।सरकार ने 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर किया दिया है, इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ मिलेगा। किसानों को राहत देते हुए लोन की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है, वित्त वर्ष 2024-25 में किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या देश में 7.75 करोड़ तक पहुंच गई है। महिलाओं को टर्म लोन, टैक्निकल टैनिंग व मार्केटिंग टैनिंग की सुविधा दी गई है जिससे वह आत्मनिर्भर बनते हुए अपना व्यवसाय शुरू कर अच्छा जीवन यापन कर सके। अब हमारे मजदूर वर्ग के भाईयों को पीएम जन अरोग्य योजना का लाभ मिलेगा।अब सीनियर सिटीजन के लिए टैक्‍स डिडक्‍शन एट सोर्स (TDS) की लिमिट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है, इसका मतलब है कि इस प्रकार सीनियर सिटीजन टैक्स कटौती में नहीं आएगा।छोटी कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड जारी होगा, जिसकी लिमिट 5 लाख रुपये होगी. पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे,२० करोड़ तक क्रेडिट गारंटी कवर होगी।मेक इन इंडिया योजना को बढ़ावा देते हुए नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन को मजबूत किया जाएगा।MSME के लिए ऋण गारंटी कवर 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया गया है।केंद्र सरकार के 'विकसित भारत @2047' और 'आत्मनिर्भर' सशस्त्र बलों के विजन को साकार करने के लिए भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रक्षा मंत्रालय के लिए 681210.27 करोड़ रुपए किया गया। सेना को मजबूत सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। देश के स्वर्णिम अध्याय में गरीब तबके को बढ़ावा देता केंद्रीय बजट 2025 है।

बुजुर्ग के शव को दो भाई काट कर जलाने की जिद पर अड़े

 गांव में तनाव, पुलिस की समझाइश के बाद हुआ अंतिम संस्कार

     टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़. जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम ताल लिधौरा में पिता की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लेकर पुत्रों के बीच विवाद हो गया। विवाद इस कदर बड़ा कि बड़ा बेटा पिता को काट कर जलाने की जिद करने लगा। परिजनों एवं रिश्तेदारों के मनाने पर भी जब बात नहीं बनी तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अंतिम संस्कार के लिए राजी किया।

ताल लिधौरा निवासी ध्यानी सिंह घोष 85 वर्ष का निधन होने के बाद उसका छोटा पुत्र दामोदर उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां करने लगा। वहीं सूचना पर ग्रामीणों के साथ ही रिश्तेदार भी उसके घर पहुंच गए। वह अंतिम संस्कार की तैयारी कर रही रहा था कि तभी उसका भाई किशन सिंह घोष अपने पुत्र एवं परिजनों के साथ दामोदर के घर पहुंच गए और पिता का अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगा। इस पर दामोदर ने उसे अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। दामोदर का कहना था कि उसने ही पिता की सेवा की है और वही अब अंतिम संस्कार करेगा। परिजनों का कहना था कि अंतिम समय में ध्यानी की तबियत बिगड़ने पर बड़े बेटे किशन और उसके परिवार ने सुध नहीं ली। उन्हें अपने साथ रखा भी नहीं रखा ऐसे में सेवा करने वाले पुत्र दामोदर को ही अंतिम संस्कार करने की हक दिया जाए। इसी बात को लेकर दोनों पुत्रों के बीच विवाद होता रहा और पिता के शव को भी घर के बाहर रख दिया गया। इसे लेकर रिश्तेदार और परिजन हर प्रकार से दामोदर और किशन को समझाते रहे, लेकिन वह नहीं माने। आलम यह था कि किशन ने अपने पिता के शरीर के दो टुकड़े कर अलग-अलग संस्कार करने की बात कही। इस पर सभी विचलित हो उठे। वहीं मामला शांत होने न देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और ग्रामीणों एवं परिजनों के कहे अनुसार छोटे पुत्र दामोदर को अंतिम संस्कार करने की अनुमति दी। पुलिस की समझाइश के बाद ही मामला शांत हुआ और परिजनों ने दामोदर के साथ जाकर अंतिम संस्कार किया।

क्या कहते है अधिकारी

पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दोनों पुत्रों के बीच विवाद हो गया था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर रिश्तेदारों एवं परिजनों से पूरी जानकारी लेने के बाद छोटे पुत्र दामोदर से अंतिम संस्कार कराया गया है। बड़े पुत्र को सलाह दी गई है कि वह भी पिता के अंतिम संस्कार में जो मन करता है, उस हिसाब से सहयोग करे।- अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी, जतारा।

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025

बजट 2025: मोदी सरकार का संकल्प, विकसित भारत का लक्ष्य – डॉ अभय यादव

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 


टीकमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव ने केंद्रीय बजट 2025 को मोदी सरकार का एक संकल्प, एक ही लक्ष्य विकसित भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, स्टार्टअप, इनोवेशन और निवेश जैसे हर क्षेत्र को समाहित करता है।

डॉ. यादव ने बताया कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है, जिससे 7 करोड़ से अधिक किसानों को आसान और सुलभ लोन की सुविधा मिलेगी। यह कदम कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के साथ किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक होगा।

उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के रोडमैप को साकार करने वाला है। अब ₹12 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा, इससे हर वर्ग को आर्थिक मजबूती मिलेगी और देश के विकास को गति मिलेगी।

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला

 नारेबाजी कर जताया विरोध

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

 

टीकमगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा जाती सूचक शब्द एवं महाकुम्भ को लेकर की गई अभद्र  टिप्पणी को लेकर  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा टीकमगढ़ के साथ पूर्व विधायक राकेश गिरी ने मंगलवार को शहर के अस्पताल चौराहे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया एवं जमकर नारेबाजी की। 

पूर्व विधायक राकेश गिरी ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के द्वारा कुंभ को लेकर वक्तव्य दिया गया है उसको लेकर आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा टीकमगढ़ द्वारा पुतला दहन आयोजित किया गया। 

जिसको लेकर हम सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की एवं उनका विरोध जताया। 

उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही हिंदू विरोधी रही है और हमेशा हिंदुओं का विरोध किया है यदि अगर मल्लिकार्जुन खड़गे सभी हिंदुओं एवं जनता से माफी नहीं मांगते तब तक जनता उनको माफ करने वाली नहीं है। मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कुंभ को लेकर धर्म को लेकर जो बख़्तब दिया गया यह बहुत ही निंदनीय है, यह सनातन धर्म का अपमान है हिंदुओं का अपमान है। कुंभ का अपमान है। उन्होंने पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है। 

मैं मल्लिकार्जुन खड़गे से कहना चाहता हु कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हिंदुओं का विरोध किया है इसलिए वह कुंभ में जाकर स्नान कर ले तो उनके पूरे पाप समाप्त हो जाएंगे। 

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार, मंडल अध्यक्ष नरेश तिवारी,प्रतंद्र सिंघई, जनविजय तिवारी, रोहित वैशाकिया,हरप्रसाद कुशवाहा,आदित्य योगी,विनय सेन,प्रियंक चीकू यादव ,जैकी यादव,उत्कर्ष श्रीधर , मयंक चौबे,गुलशन यादव,विनायक रावत, देवेंद्र सेन,मनोहर अहिरवार,रानू नायक,कल्याण सिंह,शिवम विश्वकर्मा,आकाश नायक,सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में स्थायी प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़े जाने हेतु सर्वे प्रारम्भ

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

हितग्राही स्वयं कर सकेंगे सर्वे

आवास प्लस एप के माध्यम से ग्राम पंचायतों में किया जा रहा सर्वे


प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत केन्द्रीय मंत्री मण्डल द्वारा योजना को आगामी 5 वर्ष के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। उक्त संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने हेतु आवास प्लस 2024 सर्वे प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में स्थायी प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़ने की कार्यवाही की जानी है। उक्त सर्वे का कार्य 31 मार्च 2025 के पूर्व किया जाना है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि सर्वे का कार्य शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा में पारदर्शिता के साथ कराना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजनान्तर्गत लाभ से वंचित नहीं रहे।

हितग्राही स्वयं कर सकेंगे सर्वे

शासन द्वारा उक्त सर्वे को और प्रभावी बनाने हेतु हितग्राही द्वारा स्वयं के मोबाईल से अपना नाम जोड़ने की सुविधा दी गई है। हितग्राही द्वारा स्वयं के मोबाइल से अपने आधार नंबर को दर्ज करते हुए फेस अथेन्टिकेशन के माध्यम से अपना नाम जोड़ा जा सकेगा। उक्त सूची अलग से प्रदर्शित होगी, जिस पर भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही की जा सकेगी।

निम्न परिवार रहेंगे सर्वे से बाहर

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की स्थायी प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़े जाने हेतु निम्नानुसार परिवारों का सर्वे से बहिर्वेशन रहेगा।

पक्की छत या पक्की दीवार वाले मकानों में रहने वाले सभी परिवारों और दो से अधिक कमरों वाले मकानों में रहने वाले परिवारों को बाहर रखा जायेगा। शेष परिवारों मे से सूचीबद्ध 10 मापदण्डों में से किसी एक मापदण्डो को पूरा करने वाले सभी परिवार स्वतः ही बाहर हो जाते हैं, मोटर चालित तीन/चार पहिया वाहन, मशीनीकृत तीन/चार पहिया कृषि उपकरण, 50,000 रूपये या उससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड, किसी भी परविार में सरकारी कर्मचारी के रूप में सदस्यी, सरकार के साथ पंजीकृत गैर कृषि उद्यमों वाले परिवार,परिवार का कोई भी सदस्यै प्रतिमाह 15,000 रूपये से अधिक कमाता है, आयकर का भुगतान (इनकम टैक्स), व्यरवसायिक कर का भुगतान, 2.5 एकड़ से उससे अधिक सिंचित भूमि का मालिक हो, 5 एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि का मालिक हो।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को उपरोक्तानुसार बहिष्करण मापदण्डों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए समयसीमा में सर्वे पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये। सर्वेक्षित परिवारों का अनुमोदन ग्राम सभा द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाएगा।f

सोमवार, 27 जनवरी 2025

भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने दी पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि

            टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़। भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी ने बताया कि आज नगर में सेन समाज के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत ने पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। सरोज राजपूत ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बिहार के पूर्व प्रधानमंत्री कर्पूरी ठाकुर के जीवन में सरलता सदगी से भरपूर थी , उन्होंने बिना किसी भेदभाव किए सभी वर्गों को न्याय दिलाया, अंग्रेजों के विरुद्ध अभियान चलाए, ब्रिटिश शासन की यातनाएं झेली , स्वतंत्र भारत में गरीबों के लिए कार्य किए, जिससे उनके जीवन यापन में सकारात्मक बदलाव आया। भाजपा शासन में उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देकर उनके परिवार को सम्मानित किया।

शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

SP टीकमगढ़ ने थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 में देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर व म प्र में प्रथम स्थान चयनित किये जाने पर थाना स्टाफ को दी बधाईय

           टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़ :- गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला टीकमगढ़ के थाना बम्होरीकला को वर्ष 2024 देश में सर्वश्रेष्ठ थानों में 20वें स्थान पर एवं मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर चयनित किया गया है ।उक्त संबंध में आसूचना ब्यूरो, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रेषित Certificate of Excellence  पुलिस महानिदेशक  द्वारा दिनांक 07.02.2025 को 11:00 बजे Kushabhau Thakre International Convention सेंटर भोपाल में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एवं थाना प्रभारी बम्होरीकला को प्रदाय किया जायेगा ।

 थाना बम्होरी कला पुलिस द्वारा उक्त उपलब्धि प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना प्रभारी बम्होरी कला श्रीमती रश्मि जैन एवं थाना स्टाफ को आज दिनांक 24.1.25 को कण्ट्रोल रूम टीकमगढ़ में कार्यक्रम आयोजित कर केक, मिठाई खिलाकर फूल,माला पहनाकर बधाईया दी तथा थाना के समस्त स्टाफ को नगद इनाम से पुरुषकृत किया।

 *नोट* - भारत सरकार द्वारा एनजीओ के माध्यम से गुप्त सर्वेक्षण कराया जाता है।

सर्वेक्षण में थाना की साफ,सफाई, पेयजल, शौचालय व्यवस्था, जनता से व्यबहार, अपराध निकाल आदि के आधार पर चुना जाता है।

बम्होरीकलां थाने को मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ थाना सर्टिफिकेट

अपराधों पर अंकुश लगाने वाली थाना प्रभारी  रश्मि जैन को विधायक हरिशंकर खटीक व भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई  

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  

 टीकमगढ़।आज मध्यप्रदेश में बम्होरीकलां थाना को सर्वश्रेष्ठ थाना सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस में रखा गया, जहां टीकमगढ़ कप्तान मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना प्रभारी बम्होरीकलां रश्मि जैन व समस्त स्टाफ को शील्ड एंव फूलमालाओं सहित सम्मानित किया गया, वहीं उन्हें डीजीपी द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा, जिसमें  बम्होरीकलां थाने को देश में 20 वें तथा मध्य प्रदेश में पहले स्थान पर सर्वश्रेष्ठ थाना सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेंस में रहा।इस अवसर पर बम्होरीकलां थाना प्रभारी रश्मि जैन व समस्त थाना स्टाफ को भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत, रोहित खटीक, मनोज देवलिया, अंकित तोमर,स्वप्निल तिवारी, संध्या सोनी तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व शील्ड देकर बधाई दी।  गौरतलब है कि बमोरी कलां थाना में अपराधों व महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगा है, थाने में साफ-सफाई ,नाबालिक दस्तायाब जैसी चीजों में थाने को सफलता मिली है, रश्मि जैन के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में नियंत्रण हुआ है। हरिशंकर खटीक ने कहा कि  हमारे टीकमगढ़ जिले का पूरे मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ थाने में प्रथम स्थान आना पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व की बात है , इसके लिए हम भाजपा की ओर टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, बम्होरीकलां थाना प्रभारी रश्मि जैन व समस्त थाना स्टाफ को बधाई देते हैं। भाजपा सरकार,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अपराधों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस विभाग को निर्देशित कर टेक्निकल युक्त बनाते हुए आदर्श थानें के रूप में स्थापित कर रहे है जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। बम्होरीकलां थाना क्षेत्र के लोगों के साथ व्यावहारिक रूप से जुड़ा व उनकी समस्याओं को जड़ से समझ कर उसका निराकरण किया, जिसके कारण लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन पर मजबूत हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने बम्होरीकलां थाना प्रभारी रश्मि जैन व समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस जनता की रक्षक कहलाती है व उनकी परेशानी में सहयोग करती है जिसको चरितार्थ करने का कार्य बम्होरीकलां थाना कर रहा है,जो बधाई का पात्र है।

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

वार्ड वासियों की समस्याओं के निदान के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे :विधायक हरिशंकर खटीक

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

नगर पालिका भाजपा पार्षदों ने हरिशंकर खटीक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष सरोज राजपूत से की मुलाकात, शहर में चल रही अनियमितताओं के बारे में बताई पीड़ा

टीकमगढ़। आज स्थानीय सर्किट हाउस में नगर पालिका के 17 सभी भाजपा पाषर्दो ने प्रदेश महामंत्री भाजपा व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत से मुलाकात की।भाजपा मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी व प्रफुल्ल द्विवेदी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष बनी सरोज राजपूत का पार्षदों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा पार्षदों ने अपनी पीडा़ व्यक्त करते हुए बताया कि कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ रामस्वरूप पटेरिया अधिकारी की लापरवाही व उदासीनता के कारण शहर में सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था, सड़क व्यवस्था , प्रकाश व्यवस्था, नगर के विकास कार्य,शहर में पेयजल की सप्लाई व आम जनमानस की सुविधा दरकिनार कर शहर के खस्ता हालत बना दिए गए, वार्डों में हो रहे कामों पर नगर पालिका की ओर से स्वीकृति नहीं मिलती। पार्षदों की बैठक भी पिछले 7 महीनों से नहीं हुई है।  भाजपा पार्षदों ने हरिशंकर खटीक व भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत के नेतृत्व में नए सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद जताई। प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने भाजपा पार्षदों की पीड़ा सुन व शहर के वार्डों में गंदगी देख कर आक्रोश व्यक्त किया, हरिशंकर खटीक ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है जल्द ही सभी पार्षदों  व शहर के वार्ड वासियों की समस्याओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे व विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जाएगा, साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अवगत कराकर यहां चल रहे भ्रष्टाचार की जांच करवाई जाएगी जिसके कारण आज शहर की सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई है, सफाई व्यवस्था  सिर्फ नाम की रह गई है,शहर में सड़कों में सिर्फ गढ्ढे दिखाई पड़ते है वह नगर की विकास दर शून्य हो गई है, भ्रष्टाचारियों व दोषियों को निलंबित किया जाएगा व उन कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने कहा कि नगर पालिका में चल रही अनियमितताओं व भाजपा पार्षदों की समस्याओं को संगठन में बातचीत के द्वारा जल्द ही निदान किया जाएगा व वह सभी के सहयोग के लिए हमेशा संगठन के साथ खड़ी है । भाजपा पार्षदों द्वारा दिए सम्मान के लिए हृदय से धन्यवाद आभार। इस दौरान मुख्य रूप से रोहित खटीक, रीतेश भदौरा, भाजपा नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे रानू, पार्षद मुन्ना लाल साहू,संजू झा,मोना जैन, पंकज प्रजापति, हरगोविंद, चंद्रभान प्रजापति,अज्जू गाड़े,हबीब राइन आदि भाजपा पार्षद उपस्थित रहे।

Featured Post

अनुसूचित जाति वर्ग के वर्ष 2016 में बंद किए गए कन्या बालक आश्रम चालू कराने को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात कर मांग की

  ग्वालियर 26 अप्रैल । विभिन्न समस्याओं को लेकर आज ग्वालियर आगमन पर  ज्योतिरादित्य सिंधिया  केंद्रीय मंत्री को वर्ष 2016 में मध्य प्रदेश शास...