शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

चुनाव आयोग ने कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची से किया बाहर

 



 भोपाल l अपने भाषणों में बार-बार शब्दों की मर्यादा लांघ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने उनका स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया। मप्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं डबरा विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को 'आयटम' कहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री को  अपने भाषणों मे बार-बार शब्दों की मर्यादा लांघ रहे थे। निर्वाचन आयोग ने 'आयटम' शब्द को आपत्तिजनक मानते हुए उन्हें पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी भी दी थी। लेकिन वे नहीं माने, अंततः भाजपा की शिकायतों को आधार बनाते हुए चुनाव आयोग ने कमलनाथ को कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से ही बाहर कर दिया। अब वे प्रत्याशियों के लिए होने वाली सभाओं में स्टार प्रचारक के रूप में भाषण नहीं दे सकेंगे।


आयोग ने कहा है कि अब से कमलनाथ ने अगर किसी भी प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो पूरा खर्च वह उम्मीदवार वहन करेगा जिसके विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कार्यक्रम आयोजित हो रहा होगा। चुनाव आयोग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने आयोग के फैसले का स्वागत किया है। जबकि हितेष वाजपेयी ने तंज कसते हुए कहा है कि और अंत में कमलनाथ खुद कानून की चक्की में बारीक पिस गए।


इस बीच कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि अब जनता फैसला करेगी। मेरी आवाज को रोकने, दबाने का प्रयास है। कांग्रेस की आवाज कुचलने का प्रयास है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। जनता सच्चाई का साथ देगी। वहीं कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शिवराज जी, नरेंद्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, इमरती देवी के बयान कितने मर्यादित थे।


शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल की बैठक 3 नवम्बर को

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड     


निवाड़ी | कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में 3 नवम्बर 2020 को प्रात: 10:30 बजे से टीएल की बैठक आयोजित की गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों पर होगी रोशनी

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़


टीकमगढ़ |  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेश में स्थित सभी मुख्य शासकीय भवनों पर एक नवम्बर की रात्रि को रोशनी की जायेगी। राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
 


बंदियों के परिजन एक नवंबर से जेलों में मुलाकात कर सकेंगे

अजय कुमार  ब्यूरो चीफ AD news 24 टीकमगढ़


टीकमगढ़ |  राज्य शासन ने जेलों में परिरुद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात को एक नवंबर से प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है। अब जेलों में परिरूद्ध बंदियों के परिजन जेलों में जाकर उनसे मुलाकात कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने 21 अगस्त 2020 को जेलों में कोरोना वायरस बीमारी से बचाव हेतु बंदियों की परिजनों से मुलाकात को 31 अक्टूबर तक प्रतिबंधित किया था। शासन द्वारा जारी परिपत्र अनुसार बंदियों की परिजनों से मुलाकात के दौरान कोरोना वायरस से बचाव संबंधी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।


स्वास्थ्य अमले द्वारा लिए जा रहे घर-घर जाकर कोरोना सैंपल

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट


सागर |कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा शहर के कई वार्डों में घर-घर जाकर व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण का टेस्ट किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार नगर निगम, सागर तथा नगर पालिका परिषद मकरोनिया के कई वार्डों में भी व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए।


उम्मीदवारों का अंतिम व्यय लेखा परीक्षण आज

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट


सागर | सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले 3 नवंबर को उपचुनाव हेतु विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का अंतिम व्यय लेखा का परीक्षण 31 अक्टूबर को ई-दक्ष कार्यालय में प्रेक्षक विकास करोल एवं कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह की मौजूदगी में संपन्न होगा।
   नोडल अधिकारी नीलकमल नर्रे ने बताया कि जो उम्मीदवार दोनों परीक्षण में अनुपस्थित पाए गए हैं उनका अंतिम व्यय लेखा परीक्षण में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।


 कलेक्टर ने स्कूलों एवं गौशाला का किया निरीक्षण

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड 



निवाड़ी | कलेक्टर आशीष भार्गव ने संबंधित अधिकारियों के साथ ग्राम असाटी, कुलुआ तथा बरूआ खिरक में विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा गौशालाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।
      इसके तहत कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा शिक्षा विभाग के शासकीय विद्यालयों के स्मार्ट स्कूल का अवलोकन किया गया तथा स्मार्ट स्कूल में की जा रही रंगाई-पुताई का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय उमावि असाटी, शासकीय माध्यमिक शाला कुलुआ एवं प्राथमिक शाला बरुआ खिरक का अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि स्मार्ट स्कूलों में पढ़ाई से संबंधित दीवारों पर पेटिंग पेंट की जायें। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला बरुआ खिरक में संस्था प्रांगण की हरियाली एवं स्कूल की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा संबंधित शिक्षका श्रीमती जसोदा अहिरवार को प्रशस्ति पत्र देने के लिए निर्देशित किया। ज्ञातव्य है कि निवाड़ी जिले में चयनित शासकीय विद्यालयों में कक्षाओं को स्मार्ट क्लास के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। इसके तहत विद्यालय की कक्षाओं को पेंट कर दीवारों पर पढ़ाई से संबंधित चित्रों की पेटिंग की जा रही है, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता मिल सके।
    श्री भार्गव ने इस दौरान गौशाला एवं चारागाह का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा, बीआरसी राजेश पटैरिया, जनपद पंचायत निवाड़ी सीईओ आरजी अहिरवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 


राजेन्द्र शुक्ला ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ प्रदुम्न सिंह तोमर के समर्थन में किया जनसंपर्क


ग्वालियर । ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर के समर्थन में चुनाव प्रबंधन प्रभारी,राजेंद्र शुक्ला, ने श्री बिहार, विवेक विहार, मानस विहार मैं सघन जनसंपर्क किया । जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता  अशोक शर्मा  बसंत शर्मा  सत्येंद्र शर्मा, दिनेश मुदगल,सोनू राजपूत पार्षद वार्ड नंबर 3 ग्वालियर, शशि शर्मा,सुरेश सिकरवार तथा सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । 


युवा उद्यमियों के लिए सेमीनार का आयोजन कल चेम्बर भवन में 


ग्वालियर । युवा उद्यमियों के लिए “संभागीय व्यवसायिक एवं औद्योगिक संभावनाओं पर सरकार की योजनाओं” के संबंध में विस्तार से अवगत कराने के लिए एक सेमीनार का आयोजन शनिवार, 31 अक्टूबर को प्रातः 9.45 बजे, श्रीमंत माधवराव सिंधिया सभागार (चेम्बर भवन) में किया गया है ।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में केन्द्रीय कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री, नरेन्द्र सिंह तोमर  एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में एमएसएमई मंत्री, म. प्र. शासन  ओमप्रकाश सकलेचा  पधार रहे हैं ।
एमपीसीसीआई के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अंचल के युवा उद्यमियों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समय पर पधारकर, लाभांवित होने की अपील की है ।


31 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि


आपके जीवन में चल रहा कोई पुराना विवाद आज आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा जिससे रिश्ते दोबारा मधुर हो जाएंगे अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर वर्तमान को सुधारने हेतु मनन करें और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें l


 वृष राशि


 भाग्य के भरोसे रहने की अपेक्षा अपने कर्म पर अधिक विश्वास रखें कर्म से ही भाग्य का बनना अवश्यंभावी है किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक साबित होगी तथा लाभ के नए आयाम पाने में भी सक्षम रहेंगे l


मिथुन राशि


इस समय कुछ परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं इनका भरपूर सम्मान करें और लाभ ले राजनीतिक क्षेत्र में आपको विशेष लाभ प्राप्त होगा और विशिष्ट लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा इसलिए अपने कार्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा से समर्पित रहें l


कर्क राशि


किसी रिश्तेदार को मुश्किल समय में आपकी जरूरत पड़ सकती है उनका सहयोग करने से आपको भी हार्दिक खुशी प्राप्त होगी बच्चों की भी किसी समस्या का समाधान निकालने में आपका विशेष सहयोग रहेगा l


 सिंह राशि


आज आप अपने व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक कार्यो पर जितनी अधिक मेहनत करेंगे उसी के अनुकूल आपको उचित रिजल्ट भी हासिल होंगे विद्यार्थियों की भी अपनी शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होगी घर में कोई धार्मिक गतिविधि संबंधी योजना बनेगी l


कन्या राशि


 कहीं से रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है इसलिए अपना पूरा ध्यान इन गतिविधियों पर लगाएं आप जितनी मेहनत करेंगे भाग्य भी उतना ही आपका सहयोग करेगा घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह भी आपके भाग्य वृद्धि में सहयोग करेगा l


तुला राशि


सामाजिक व राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने के लिए समय उत्तम है इस समय ग्रह गोचर अत्यधिक शुभ है आपके व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे l घर के किसी अविवाहित सदस्य के विवाह संबंधी योजना भी बनेगी l


वृश्चिक राशि


 धार्मिक तथा सामाजिक संस्था के सहयोग में आपका अत्यधिक समय व्यतीत होगा इससे आपको आत्मिक व मानसिक शांति भी महसूस होगी तथा समाज में भी आपका मान सम्मान व रुतबा बना रहेगा l


 धनु राशि


 भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास रखें आपकी मेहनत ही आपके भाग्य का निर्माण करेगी आज संतान के शिक्षा या कैरियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से बहुत अधिक राहत महसूस होगी संपत्ति संबंधी भी कोई मसला चल रहा है तो आज किसी की मध्यस्थता से पूरा हो सकता है l


मकर राशि


घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा तथा आपसी मेल मिलाप घर में खुशियां और उत्सव भरा माहौल बनाएगा l किसी पारिवारिक व्यक्ति की बेहतरीन उपलब्धि खुशबू को और अधिक बढ़ाएगी और खर्चों की अधिकता भी परेशान नहीं करेगी l


कुम्भ राशि


समय अनुकूल है आप अपने कार्यों में जितनी अधिक मेहनत करेंगे उसके अनुरूप आपको ज्यादा उचित परिणाम हासिल होंगे विद्यार्थियों की भी अपनी शिक्षा संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलेगा और वे अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक अच्छी तरह ध्यान केंद्रित कर पाएंगे l


मीन राशि


आप अपनी मेहनत द्वारा समय को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहेंगे तथा अपनी बेहतर कार्यप्रणाली की वजह से लोगों के समक्ष प्रशंसा का पात्र भी बनेंगे सोशल मीडिया द्वारा भी आपका कोई विशेष कार्य संपन्न हो सकता है l


 


Highlights of Mann Ki Baat October 2020


महिला विकास मंच ने राष्ट्रपति के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन


ग्वालियर l देश में बढ़ रहे लव जिहाद एवं दुष्कर्म के मामलों को लेकर देश में इस समय आक्रोश है और लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में महिला विकास मंच ग्वालियर की महिला प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ऐसे प्रकरणों पर सख्ती से रोक लगाने व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की l ज्ञापन सौंपने के दौरान मनीषा शर्मा, शैलजा खांडेकर, कविता कौरव, यशोदा सेंगर, हेमलता सिंह, शैलजा झा, अल्का झा, शान्ति नरवरिया, ऋतु भार्गव, रजुलता शर्मा, मथुरा रावत, मीना सचान, सुनील पाल, योगिता शर्मा आदि उपस्थित रहीं।


युवाओं के लिए ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना है-तोमर


ग्वालियर l विधानसभा उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही वैसे वैसे प्रत्याशियों का जनसम्पर्क तेज होता जा रहा है। ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर भी कुछ इसी तरह से ग्वालियर विधानसभा में तूफानी जनसंपर्क कर रहे हैं, ताकि चुनाव में विजयश्री हासिल कर सकें। वे ग्वालियर विधानसभा के सभी वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। श्री तोमर ने गुरुवार को अपना जनसंपर्क वार्ड तीन के कोटेश्वर फोर्ट व्यू तिराहे से प्रारंभ कर गहोई कॉलोनी से न्यू फोर्ट व्यू कॉलोनी, विनय नगर सेक्टर चार, डॉ. नरेश शर्मा की गली, आरएस चौहान के स्कूल होते हुए, रामरती वाटिका के पीछे सिंघल नर्सिंग होम,  विनय नगर सेक्टर चार की विभिन्न गलियों से होते हुए गौरी शंकर स्कूल के बगल से सेक्टर- तीन माहेश्वरी कॉलोनी, शांति मैरिज के बगल से  शंकर स्कूल  पत्रकार कॉलोनी से होते हुए उवाई गेट पर समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मैंने आपके मान-सम्मान के लिए कुर्सी छोड़ी, क्योंकि आपके काम नहीं हो पा रहे थे। क्षेत्र में पार्क, सड़क, सीवर, बिजली की समस्या हल हो गई है, अब युवाओं के लिए ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाना हैl


 


ये मप्र की दशा और दिशा को तय करने वाला चुनाव है: गोयल


ग्वालियर l  ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल ने गुरुवार को वार्ड 20 में विभिन्न गली, मौहल्ला और कॉलोनियों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री गोयल का जगहजगह पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।


इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीनों के शासन में कोई एक भी ऐसा काम नहीं किया है, जिसे कांग्रेस के लोग इस चुनाव में जनता को गिना सकें। ये मध्यप्रदेश की दशा और दिशा को तय करने वाला चुनाव हैं, जिसमें फैसला आप को करना है। कमलनाथ सरकार के समय जो विकास कार्य रुके हुए थे, शिवराज सरकार ने उन विकास कार्यों का पूरा कराया है। जनता की ताकत ही एक नेता की ताकत होती है, जनता नेता को महाराज भी बना सकती है और सेवादार भी।


वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आयोग का गठन किया जाएगा

नई दिल्ली l दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है। इसके तहत दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 17 सदस्यीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का गठन किया जाएगा। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 5 साल तक की कैद और एक करोड़ रुपए तक के जुर्माना का प्रावधान है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा बनाए गए नियमों में बदलाव करने का अधिकार सिर्फ संसद के पास होगा।


देश के हर नागरिक को लगेगा कोरोना टीका,प्रधानमंत्री ने देश को किया आश्वस्त


नई दिल्ली l देश में कोरोना के मामले 80 लाख होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वस्त किया है कि कोरोना टीका बन जाने के बाद हर देशवासी का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कोरोना टीकाकरण को लेकर अपनी सरकार की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि देश के आखिरी छोर पर मौजूद व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने की लिए योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीके के भंडारण व टीकाकरण के लिए शीत श्रृंखला पर काम चल रहा है।


एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह पूरे देश को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि जब भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर देशवासी का टीकाकरण किया जाएगा। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री के इस आश्वासन से माना जा रहा है कि सरकार इसके लिए वृहद टीकाकरण अभियान चला सकती है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत में कोरोना के खतरे के सबसे नजदीक मौजूद लोगों को शामिल किया जाएगा। इसमें कोरोना से जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति में शामिल कार्यकर्ता और कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर बना राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह इस पर काम कर रहा है।


 


अरविंद कोठेकर का निधन


भोपाल l भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरविंद कोठेकर का गरूवार को निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि 30 अक्टूबर को भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर होगी। श्री कोठेकर विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।


कुशल संगठनकर्ता के रूप में पहचाने जाने वाले अरविंद कोठेकर वर्ष 1955 में जन्मे थे तथा वे मूलतः नागपुर के निवासी थे। वे युवा अवस्था में ही संघ विचार के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित हुए और वर्ष 1991 में मध्यप्रदेश के बैतूल में विस्तारक बने। श्री कोठेकर भोपाल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य भी रहे। तहसील प्रचारक का दायित्व निर्वहन करने के बाद वे विदिशा, दतिया और मुरैना के जिला प्रचारक रहे। उन्होंने मंदसौर विभाग के विभाग प्रचारक का दायित्व भी निर्वहन किया।


गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

 31 अक्टूबर को दिलाई जायेगी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ

भोपाल : उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में 31 अक्टूबर, 2020 को प्रात: 11 बजे “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।


कांग्रेस हताश हर सीट पर भाजपा का प्रभाव-संजय पाठक 


 

ग्वालियर। चुनाव प्रचार में खराब शब्दावली का इस्तेमाल कांग्रेस की हार की हताशा वाली मानसिकता को दर्शाता है। उपचुनाव में भी कांग्रेस ने हर सीट पर प्रत्याशी का मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन जनता समझदार है कि उसके क्षेत्र, प्रदेश और देश का भविष्य किसके हाथ में सुरक्षित है। उक्त बात गुरूवार को विधायक  संजय पाठक ने अटल सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। 

 पाठक ने कहा कि हार की हताशा में कांग्रेस प्रचार में खराब शब्दावली का उपयोग कर रही है। इस प्रकार की शब्दावली पहले प्रदेश में उपयोग में नहीं लाई गई। कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के लिए  अपशब्दों का इस्तेमाल किया और देश की जनता ने उन्हें जबाव दे दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाक मतपत्रों के दुरुपयोग पर भी कांग्रेस इसी प्रकार के आरोप लगा रही है, क्योंकि उन्हें हार का डर दिखाई दे रहा है। हार की हताशा में ही कांग्रेस पहले भी चुनाव आयोग में ईवीएम का बहाना लेकर आरोप लगाती आई है। जब 2018 में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो चुनाव आयोग और ईवीएम किसी पर आरोप नहीं लगाए। 

उन्होंने कहा कि वे पिछले कई दिनों से ग्वालियर-चंबल अंचल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और सभी सीटों पर भाजपा का प्रभाव देखा जा सकता है। कांग्रेस ने प्रयास किया कि चुनाव प्रचार प्रत्याशी के बीच हो, लेकिन प्रदेश की जनता समझती है कि उसके क्षेत्र के साथ प्रदेश और देश का भविष्य किसके हाथ में सुरक्षित है। 

इस अवसर पर प्रदेश के मीडिया प्रभारी  लोकेंद्र पाराशर, जिलाध्यक्ष  कमल माखीजानी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी  उदय अग्रवाल, वरिष्ठ नेता  जयप्रकाश राजौरिया, महामंत्रीगण  महेश उमरैया,  शरद गौतम,  उपस्थित थे।

 



पारुल साहू को प्रचंड बहुमत से जिताए - कमलनाथ

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट



सागर l  आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा गांव में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा सभा को संबोधित किया गया l कांग्रेसी प्रत्याशी पारुल साहू के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पारुल साहू योग्य प्रत्याशी हैंl मैं  सुर्खी की जनता से विनम्र आग्रह करता हूं की पारुल साहू को प्रचंड बहुमत से जिताए, साथ में उपस्थित बंडा विधायक तवर सिंह लोधी खुरई पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे एवं कांग्रेश की अनेकों कार्यकर्ता बहुत बड़ी संख्या में शामिल हुए l


 


Featured Post

खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली का वार्षिकोत्सव 28 से

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज ग्वालियर। खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली बाई साहब की परेड पर मंदिर का 14वां वार्षिक महोत्सव विभिन्...